Dharamshala Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगड़ा ज़िले में स्थित एक खूबसूरत शहर है। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी है।

धर्मशाला दलाई लामा के पवित्र निवास के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। धर्मशाला की खूबसूरती को दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। यहाँ की खूबसूरत वादियाँ, ऊँचे-ऊँचे देवदार के पेड़ तथा,

यहाँ का सुंदर वातावरण आने वाले पर्यटकों को काफी पसंद आता है। धर्मशाला पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ एक तीर्थ स्थल भी है, तो चलिए बात करते हैं, Dharamshala Me Ghumne Ki Jagah के बारे में!!

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
धर्मशाला घूमने का खर्चलगभग 25,000 से 30,000 रुपये
धर्मशाला घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से जून के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Dharamshala Me Ghumne Ki Jagah-

❣ डल झील – Dal Lake
❣ नामग्याल मठ – Namgyal Monastery
❣ त्रियुंड धर्मशाला – Triund
❣ दलाई लामा मंदिर – Dalai Lama Temple
❣ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम – Dharamshala Cricket Stadium
❣ भागसू फॉल झरना – Bhagsunag Waterfall
❣ युद्ध स्मारक – War Memorial
❣ कांगड़ा कला संग्रहालय – Kangra Art Museum

1. डल झील – Dal Lake

Image Source – Google | Image By – Trawell

समुद्र तल से 1800 मीटर की उँचाई पर, तथा धर्मशाला से 11 किलोमीटर की दूरी पर डल झील है। ये झील चारों तरफ से देवदार के पेड़ों से घिरी हुई है। डल झील ट्रैकिंग का स्टार्टिंग पॉइंट है। झील के आस-पास आप वॉकिंग भी कर सकते हैं। झील के पास में स्थित एक शानदार शिव मंदिर है, जहाँ पर हर साल मेले का आयोजन होता है।

2. नामग्याल मठ – Namgyal Monastery

Image Source – Google | Image By – Indianvisit

इस सुंदर मठ की स्थापना सोलहवीं सदी में दलाई लामा के द्वारा हुई थी। यह मठ पहले तिब्बत में था। 1959 के विद्रोह के बाद यह मठ धर्मशाला में स्थानांतरित हो गया। इस मठ में 200 से भी ज्यादा भिक्षु है।

धर्मशाला में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह नामग्याल मठ है। नामग्याल मठ के आस-पास आपको मंदिर, किताबों की दुकान आदि चीजें देखने को मिल जाएंगी।

3. त्रियुंड धर्मशाला – Triund

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

मैकलोडगंज से 9 किलोमीटर की दूरी पर त्रियुंड स्थित है। धर्मशाला में स्थित त्रियुंड इतनी ऊँचाई पर है, कि आप वहाँ से मून पीक-इंदेरा का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

यहाँ पर आप ट्रैकिंग तथा कैंपिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं। धर्मशाला में स्थित यह जगह पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट जगह है। यहाँ की खूबसूरत वादियाँ र्यटकों को काफी पसंद आती हैं।

4. दलाई लामा मंदिर – Dalai Lama Temple

Image Source – Google | Image By – Thewanderingquinn

दलाई लामा मंदिर को त्सुगलाखंग मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर तिब्बती संस्कृति से परिपूर्ण है। यह मंदिर इतना सुंदर है, कि दुनिया भर के लोग यहाँ आते हैं। मंदिर सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुला रहता है।

इस मंदिर की सुबह की प्रार्थना को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। मंदिर का शांत वातावरण तथा यहाँ का माहौल पर्यटकों को अपनी और बहुत आकर्षित करता है।

5. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम – Dharamshala Cricket Stadium

Image Source – Google | Image By – Business-Standard

धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम राजसी हिमालय पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा है। यह स्टेडियम समुद्र तल से लगभग 1457 मीटर की उँचाई पर स्थित है, तथा यह स्टेडियम दुनिया का सबसे ज्यादा ऊँचाई वाला इकलौता स्टेडियम है।

इस स्टेडियम में सबसे पहला वनडे मैच 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था। बर्फ की चोटियों के बीच बना यह स्टेडियम बहुत ही सुंदर लगता है।

6. भागसू फॉल झरना – Bhagsunag Waterfall

Image Source – Google | Image By – Myholidayhappiness

भागसू फॉल मैक्लोडगंज से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भागसू फॉल भी धर्मशाला में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है। देवदार के ऊंचे पेड़ों तथा खूबसूरत वादियों के बीच बहता हुआ यह झरना बहुत खूबसूरत लगता है। इस वॉटरफॉल के पास भागसू मंदिर भी है, जो भगवान शिव को समर्पित है।

7. युद्ध स्मारक – War Memorial

Image Source – Google | Image By – Thrillophilia

यह युद्ध स्मारक शहर के पास देवदार के जंगलों में स्थित है। वॉर मेमोरियल को ट्रैकिंग पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है। यह स्मारक तथा बिंदु उन लोगों की याद में बनाया गया है, जिन लोगों ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी।

वॉर मेमोरियल के पास ब्रिटिश काल के दौरान का एक जीपीजी कॉलेज भी है। धर्मशाला में देश प्रेमियों के लिए घूमने की यह एक बहुत खास जगह है।

8. कांगड़ा कला संग्रहालय – Kangra Art Museum

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

धर्मशाला के कोतवाली बाजार में स्थित कांगड़ा कला एक म्यूजियम है। इस म्यूजियम में आप पांचवी शताब्दी की वस्तुओं को देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ पर मिट्टी के बर्तनों, नृविज्ञान और सुंदर मूर्तियों के सुंदर संग्रह देख सकते हैं। इस म्यूजियम में तिब्बती तथा हिमाचल संस्कृति की झलक दिखाई देती है।

बताते चलें, यदि आप ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे घूमने का प्लान बनाया है, तो आप को धर्मशाला से भी ज्यादा फेमस ज्यादा खूबसूरत हिल स्टेशन शिमला मे घूमना चाहिए। शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है। हर साल यहाँ पर लाखों की तदात मे पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – शिमला के बारे मे

धर्मशाला कैसे जाएं

हवाई मार्ग द्वारा – धर्मशाला का सबसे निकटतम हवाई अड्डा गग्गल हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा धर्मशाला से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और हैदराबाद जैसे मुख्य शहर से आपको धर्मशाला हवाई अड्डे तक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी।

रेल मार्ग द्वारा – धर्मशाला में स्थित कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। धर्मशाला का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट रेलवे स्टेशन पंजाब में स्थित है। पठानकोट रेलवे स्टेशन लगभग सभी रेलवे स्टेशन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

बस मार्ग द्वारा – धर्मशाला एक परफेक्ट डेस्टिनेशन होने के कारण यह अपने नजदीकी शहरों से बसों के माध्यम से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप धर्मशाला के नजदीकी एरिया से चंडीगढ़ तथा पठानकोट जैसे बड़े शहरों से यहाँ तक के लिए डायरेक्ट बस से ले सकते हैं।

Google Map-

धर्मशाला में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

यदि आप धर्मशाला घूमने आए हैं, तो आपका रात रुकने का प्लान भी होगा आप सोचोगे धर्मशाला में हम रात को कहाँ रुके, तो हम आपके लिए धर्मशाला में कुछ ऐसे होटल लेकर आए हैं, जो आपको सस्ते दामों पर सारी फैसेलिटीज के साथ मिलते हैं।

इन होटल में आपको रुकने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी मिलती है, तथा यह आपके बजट के हिसाब से होते हैं।

ये होटल हैं- होटल हिमालयन पैराडाईस, मित्रा हॉस्टल 2.0 मैकलोडगंज, होटल वरुणी मैकलोडगंज, सूर्योदय टूर होम, सुरभि गेस्ट हाउस, अगस्त्य रेसिडेंसी, धौलाधार हिल्स रिज़ॉर्ट एंड स्पा, व्यू ग्रैंड लॉज एंड रेस्तरां, अलबेला हाउस होटल, होटल होलीडे हिल, ओयो शेन विला, ज़ोस्टेल मैकलोडगंज आदि।

धर्मशाला का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Sugarwithspiceblog

धर्मशाला, प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर के साथ-साथ अपने बेहद लजीज खानों के लिए भी प्रसिद्ध है। धर्मशाला की यात्रा करते हुए आप यहाँ के सुंदर नजारों के साथ-साथ स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं।

धर्मशाला में आपको बहुत से ऐसे स्ट्रीट फूड देखने को मिलेंगे जहाँ का भोजन काफी स्वादिष्ट होता है।धर्मशाला के प्रसिद्ध व्यंजन की बात करें तो, धर्मशाला के प्रसिद्ध व्यंजन- धाम, मद्र, बबरू, कुल्लू ट्राउट मछली, सिद्धू,

एक्टोरी, भेय, छ गोश्त, काले चने का खट्टा, तिब्बती थुकपा, मिट्ठा, तुड़किया भाठ, चिकन अनारदाना, आलू पलड़ा, औरिया आदि है। आप धर्मशाला घूमने आए तो धर्मशाला के प्रसिद्ध इन व्यंजनों का एक बार जरूर ट्राई करें।

🌸🌸🌸


धर्मशाला में क्या प्रसिद्ध है?

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहाँ पर घूमने-फिरने के बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं। पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ धर्मशाला मे दुनिया का सबसे ऊंचा किर्केट स्टेडियम भी है।

धर्मशाला के पास कौन सा स्टेशन है?

धर्मशाला के सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन कांगड़ा है, धर्मशाला घूमने जाने वाले ज्यादातर पर्यटक इसी रेलवे स्टेशन से जाते हैं।

धर्मशाला में बर्फ पड़ती है क्या?

शिमला या कुल्लू मनाली की तरह धर्मशाला मे बर्फ-बारी नहीं होती है, लेकिन काभी-काभी ज्यादा सर्दी पड़ने पर सर्दियों के मौसम मे बर्फ-बारी देखने को मिलते है।

धर्मशाला में कितने दिन रहना है?

धर्मशाला अपने आप मे बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है, यह शिमला या कुल्लू मनाली की तरह तो फेमस नहीं है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या मे पर्यटक यहाँ भी घूमने जाते हैं। धर्मशाला मे घूमने के लिए आपको 2-3 दिनों का समय काफी होगा।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! धर्मशाला से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment