IRCTC Lucknow To Bhutan Tour Package | A Full Travel Guide

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC ने फिर से पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में आप भूटान की यात्रा करेंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC Lucknow To Bhutan Tour Package मे और क्या–क्या मिलेगा !!

Check on IRCTC Official Website

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC Lucknow To Bhutan Tour Package Details-

Package NameBHUTAN-THE LAND OF HAPPINESS
Total Seats35
DestinationParo – Thimphu – Punakha
AirlineIndigo & DRUK Air
Departure/Stationलखनऊ
ClassComfort Class
Meal PlanBreakfast, Lunch & Dinner
Date09.05.2024
IRCTC Tour Manager01

IRCTC Lucknow To Bhutan Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट से होगी। इस यात्रा में आपको भूटान के प्राचीन मंदिर, किले तथा बहुत से दार्शनिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। भूटान अपने आश्चर्यजनक परिदृश्यों, पौराणिक प्राचीन मंदिरों और किलों,

मसालेदार स्वादिष्ट भोजन, रंगीन त्योहारों और सबसे बढ़कर अपनी प्रामाणिकता के लिए जाना जाता है। इस यात्रा में आपको भूटान के मंत्रमुग्ध कर देने वाले आकर्षण मठों की यात्रा भी कराई जाएगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज में फ्लाइट में सारी सुविधाएं, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट, प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ वहाँ के प्राकृतिक नजारो को भी दिखाया जाएगा।

Check on IRCTC Official Website

IRCTC Lucknow To Bhutan Tour Package Flight Details –

DEPARTURE
 PROGRAM
ONWARD JOURNEY
 by Flight No.6E-2026/1155

 
AIRLINE

09.05.2024
     LUCKNOW
     (17:40 Hrs)
KOLKATA 
 (1900 Hrs)
INDIGO
10.05.2024KOLKATA
(0840 Hrs)
PARO(1020 Hrs)DRUK AIR
15.05.2024PARO(1130 Hrs)KOLKATA(1220 Hrs)DRUK AIR
15.05.2024KOLKATA(1535 Hrs)LUCKNOW
(1700 Hrs)
INDIGO

कितने दिन की होगी यात्रा –

इस टूर पैकेज में आपके 7 दिन और 6 रात लगेंगी। इस टूर पैकेज की तारीख 09.05.2024 है। टूर पैकेज के लिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।

IRCTC Lucknow To Bhutan Tour Package Price Details –

ClassSingleDoubleTripleChild With Bed
(5-11 Yrs)
Child Without
Bed (2-4 Yrs)
Comfort₹ 113,500₹ 85,300₹ 82,500₹ 78,500₹ 74,100

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन- लखनऊ हवाई अड्डे से 5:40 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कोलकाता में होटल के लिए आगे बढ़ेंगे तथा कोलकाता होटल में ही रात्रि में विश्राम करेंगे।

दूसरा दिन- नाश्ता करने के बाद 08:40 बजे कोलकाता से उड़ान भरेंगे तथा 10:20 बजे पारो पहुंचेंगे। थोड़ी देर पारो में आराम करने के बाद थिंपू के लिए आगे बढ़ेंगे। रास्ते में पहाड़ों तथा बहती हुई नदी के खूबसूरत नजारों को भी दिखाया जाएगा।

थिंपू पहुंचने के बाद अपने होटल में चेक-इन करेंगे तथा अपना बाकी का दिन आराम से गुजरेंगे। शाम में थिंपू होटल में खाना खाने के बाद वहीं पर विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन- थिंपू के होटल में सुबह का नाश्ता करने के बाद थिंपू के कुछ दार्शनिक स्थलों को देखने के लिए आगे बढ़ेंगे। थिंपू के कुछ दार्शनिक स्थल है, जैसे- सिम्टोखा दज़ोंग, मेमोरियल चोर्टेन तथा कुएन्सल फोडरंग आदि।

इन सब की यात्रा करने के बाद दोपहर का भोजन करेंगे तथा दोपहर का भोजन करने के बाद आप थिंपू की यात्रा स्वयं से कर सकते हैं। यदि आपको शॉपिंग का शौक है, तो आप अपने बचे हुए टाइम में शॉपिंग भी कर सकते हैं। शाम को होटल में आने के बाद रात्रि भोजन तथा विश्रम होटल में ही करेंगे।

चौथा दिन- होटल में सुबह का नाश्ता करने के बाद होटल से चेक आउट करेंगे तथा पुनाखा के लिए आगे बढ़ेंगे। रास्ते में यात्रियों को हिमालय श्रृंखला की झलक का अनुभव कराया जाएगा तथा वहाँ पर आप दोचुला व्यू पॉइंट पर अपनी एक फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

पुनाखा के रास्ते में चिमिलखांग (फर्टिलिटी टेम्पल), पुनाखा द्ज़ोंग और सस्पेंशन ब्रिज आदि दार्शनिक स्थलों की यात्रा भी करेंगे। रात्रि भोजन तथा रात्रि विश्राम पुनाखा होटल में करेंगे।

पांचवां दिन- पुनाखा होटल में नाश्ता करने के बाद होटल से चेक आउट करेंगे और पारो के लिए आगे बढ़ेंगे। पारो पहुंचने के बाद स्वयं दोपहर का भोजन स्थानीय होटल में करेंगे और बाद में पारो के राष्ट्रीय संग्रहालय, क्यिचुल्हाखांग “भूटान के सबसे पुराने मंदिरों में से एक” के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे। पारो होटल में रात्रि भोजन के बाद विश्राम करेंगे।

छठा दिन- होटल में नाश्ता करने के बाद भूटान के सबसे प्रसिद्ध ताकसांग मठ (टाइगर्स नेस्ट टेम्पल) देखने के लिए आगे बढ़ेंगे तथा बाद में चेले ला दर्रे का भ्रमण करेंगे। शाम को होटल पहुंचने के बाद होटल में खाना तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

सातवां दिन- सुबह का नाश्ता करने के बाद, पारो होटल से चेक आउट करेंगे और 11:30 बजे वापसी की उड़ान पकड़ने के लिए पारो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानांतरित करेंगे। 12:40 बजे कोलकाता में उतरने के बाद कोलकाता से लखनऊ के लिए अगली उड़ान भरेंगे। तथा यहीं पर आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

Check on IRCTC Official Website

पैकेज में क्या-क्या शामिल है-

  • 3 स्टार होटल में छह रातों का आवास [ कोलकाता में 01 रात, थिम्पू में 02 रातें, पुनाखा में 01 रात और पारो में 02 रातें शामिल हैं।]
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार भोजन (06 नाश्ता, 06 दोपहर का भोजन और 06 रात का खाना)।
  • आने जाने के लिए एसी बस की सुविधा।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दार्शनिक स्थानों पर जाने के लिए प्रवेश शुल्क (जहाँ भी लागू हो)।
  • पुरे टूर गाइड में अंग्रेजी/हिंदी भाषी की सुविधा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी लागू कर।
  • इंडिगो और ड्रुक एयरलाइंस (इकोनॉमी क्लास) में वापसी विमान किराया।
  • भूटान सतत विकास शुल्क पैकेज में शामिल है।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • हवाई किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
  • यात्रा कार्यक्रम भी में कोई भी मेनू से अलग भोजन नहीं।
  • ड्राइवरों, गाइडों, प्रतिनिधियों आदि को किसी भी प्रकार की टिप्स पैकेज में शामिल नहीं है।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
  • कोई भी सेवा जो पैकेज में शामिल नहीं है।

“बताते चलें की, IRCTC समय – समय पर अच्छे – अच्छे टूर पैकेज निकलता रहता है। यदि आप गोवा की खूबसूरत बीच को देखना चाहते हो, और गोवा की बीच मे मस्ती करना चाहते हो, तो IRCTC ने 11.03.2024 to 14.03.2024 से लखनऊ – गोवा के लिए एक टूर प्लान किया है। यदि आप गोवा घूमना चाहते हो तो, ये पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, चलिए विस्तार से जानते हैं – लखनऊ – गोवा पैकेज के बारे मे

🌸🌸🌸


IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Check on IRCTC Official Website

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! IRCTC Lucknow To Bhutan Tour Package के बारे मे हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment