IRCTC Lucknow To Goa Tour Package | A Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC ने फिर से पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में आप गोवा की यात्रा करेंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC Lucknow To Goa Tour Package मे और क्या – क्या मिलेगा !!

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC Lucknow To Goa Tour Package Details-

Package NameGLORIOUS GOA
Total Seats29
Destinationनॉर्थ गोवा और साउथ गोवा
AirlineIndigo
Departure/Stationलखनऊ
ClassComfort Class
Meal PlanMAPAI
Date11.03.2024 to 14.03.2024

IRCTC Lucknow To Goa Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। इस यात्रा में आपको गोवा के सुंदर समुद्र तटों, उदार संस्कृति और गोवा के खूबसूरत नजारों की सैर करायी जायेगी । गोवा के दार्शनिक स्थलों को देखने विदेश से भी लोग यहाँ आते हैं।

गोवा में आपको कई खूबसूरत तट देखने को मिलेंगे, जैसे- कोलवा कैंडोलिम, मीरामार, मोबोर, माजोर्डा, अंजुना और वर्का समुद्र तट आदि। समुद्र तट के अलावा आप गोवा में अर्वलेम गुफाएं और झरने, इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च और रीस मैगोस किला,

बोंडला वन्यजीव अभयारण्य और मंगेशी मंदिर आदि चीजें भी देख सकते हैं। यदि आपको एक्टिविटीज का शौक है, तो आप गोवा के बीच पर खूब सारी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज में फ्लाइट में सारी सुविधाएं, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट, प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ वहाँ के प्राकृतिक नजारो को भी दिखाया जाएगा।

IRCTC Lucknow To Goa Tour Package Flight Details-

DateFlight No.यात्राजाने का समयपहुँचने का समय
जाने का दिन-
11.03.2024
6E-399लखनऊ से गोवा03:30 दोपहर06:00 शाम
आने का दिन-
14.03.2024
6E-6811गोवा से लखनऊ06:30 शाम08:50 रात

कितने दिन की होगी यात्रा-

इस टूर पैकेज में आपके 4 दिन और 3 रात लगेंगी। इस टूर पैकेज की तारीख 11.03.2024 से 14.03.2024 तक है। टूर पैकेज के लिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।

IRCTC Lucknow To Goa Tour Package Price Details-

ClassSingleDoubleTripleChild With Bed
(5-11 Yrs)
Child Without Bed
(5-11 Yrs)
Child
Without Bed (2-4 Yrs)
Comfort₹ 43,300₹ 35,600₹34,800₹ 30,800₹ 30,400₹ 21,500

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन –  लखनऊ हवाई अड्डे पर इकट्ठा होकर, फ्लाइट 6E-6809 में सवार होंगे। शाम 06:00 बजे दाम्बोलिम हवाई अड्डा गोवा पहुँचेंगे। गोवा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वहाँ से पिकअप करेंगे, तथा उसके बाद होटल में स्थानांतरण करेंगे। होटल में रात्रि भोजन के बाद वहीं पर विश्राम करेंगे।

दूसरा दिन – सुबह का नाश्ता करने के बाद दक्षिण गोवा के दार्शनिक स्थल को देखने के लिए आगे बढ़ेंग जिसमें मंगेशी मंदिर, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च ओल्ड गोवा,

कैथोलिक चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी, मीरामार बीच और मांडोवी रिवर क्रूज़ शामिल हैं। गोवा के बीच तथा चर्च में घूमने के बाद रात को होटल में खाना खाएंगे तथा होटल में विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन – तीसरे दिन में आपको उत्तरी गोवा के दार्शनिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। नाश्ता करने के बाद होटल से रवाना होंगे। उतरी गोवा में आपको अगुआड़ा किला, बागा बीच,

अंजुना बीच, कैंडोलिम बीच आदि जगहों पर घुमाया जाएगा। उत्तरी गोवा के दार्शनिक स्थल देखने के बाद रात्रि भोजन तथा विश्रम होटल में ही करेंगें।

चौथा दिन – सुबह का नाश्ता करने के बाद होटल से चेक आउट करेंगे तथा उसके बाद बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम देखने के लिए आगे बढ़ेंगे। म्यूजियम देखने के बाद यात्रियों को स्नो पार्क की सैर कराई जाएगी।

दोपहर का भोजन करने के बाद लखनऊ की यात्रा के लिए उड़ान भरेंगे। शाम में लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तथा यहीं पर आपकी यह यात्रा समाप्त हो जाएगी।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है-

  • हवाई टिकट [लखनऊ से गोवा से लखनऊ, राउंड ट्रिप]
  • डीलक्स होटल में रुकने की सुविधा।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार भोजन (3 नाश्ता और 3 रात्रि भोजन)
  • धार्मिक तथा दार्शनिक स्थलों पर जाने के लिए वाहन की सुविधा।
  • यात्रा पर बीमा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी लागू कर।
  • मोंडोवी रिवर बोट क्रूज़ शुल्क पैकेज में शामिल है
  • यात्रा कार्यक्रम पर 01 टूर मैनेजर की सुविधा।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • हवाई किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
  • हैदराबाद में कोई हवाई अड्डा स्थानांतरण नहीं।  ग्राहकों को हैदराबाद हवाईअड्डा स्थानांतरण की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  • यात्रा के दौरान दोपहर का भोजन पैकेज में शामिल नहीं है
  • फ्लाइट में किसी प्रकार का भोजन भी पैकेज में शामिल नहीं ह
  • हवाई अड्डे के करों, ईंधन अधिभार आदि में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
  • यात्रा कार्यक्रम भी में कोई भी मेनू से अलग भोजन।
  • ड्राइवरों, गाइडों, प्रतिनिधियों आदि को किसी भी प्रकार की टिप्स पैकेज में शामिल नहीं है।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
  • कोई भी सेवा जो पैकेज में शामिल नहीं है।
  • कमरे में भोजन और पेय उपलब्ध है।

“बताते चलें की, IRCTC समय – समय पर अच्छे – अच्छे टूर पैकेज निकलता रहता है। यदि आप नेपाल की खूबसूरती को देखना चाहते हो, नेपाल मे माउंट एवरेस्ट को देखना चाहते हो, तो IRCTC ने 23/02/2024 से भारत – नेपाल के लिए एक टूर प्लान किया है। यदि आप नेपाल घूमना चाहते हो तो, ये पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, चलिए विस्तार से जानते हैं – भारत नेपाल टूर के बारे मे

🌸🌸🌸


IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! IRCTC Lucknow To Goa Tour Package के बारे मे हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment