IRCTC South India Tour Package | NDA 30

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC लाया है, 7 दिनों का साउथ इंडिया टूर पैकेज। 7 दिनों की इस टूर की यात्रा 9 दिसंबर से दिल्ली से शुरू होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम “ Jewels of South India ” है। इस टूर पैकेज मे आप को साउथ इंडिया की फेमस जगह जैसे – बेंगलोर, मैसूर, ऊटी तथा कुर्ग पर घुमाया जाएगा।

इस पैकेज मे आप को फ्लाइट टिकेट, बस, होटल, खाना तथा इनश्योरेंस की सुविधा दि जाएगी, चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC South India Tour Package मे और क्या – क्या मिलेगा !

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC South India Tour Package Details

Package NameJewels of South India
Destinationबेंगलोर, मैसूर, ऊटी तथा कुर्ग
AirlineIndigo Airline
Departure/StationDelhi Airport
ClassComfort
Date09 Dec 2023
Group Size30 Candidates
Meal PlanBreakfast & Dinner
Book Now

IRCTC South India Tour Package मे कहाँ – कहाँ घूम सकते हैं-

यदि आपने इन सर्दियों में घूमने का प्लान बनाया है, तो आप IRCTC टूर पैकेज के जरिए बहुत ही आसानी से घूम सकते हैं, तथा आप इस टूर का लाभ उठा कर देश की खूबसूरत जगह को भी देख सकते हैं। IRCTC समय-समय पर यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार के टूर पैकेज निकलती रहती है।

जिसके द्वारा यात्री देश – विदेश में बहुत काम खर्च मे आसानी से घूम सकते हैं। यदि आपने भी घूमने का प्लान बनाया है, तो आप IRCTC की मदद से आसानी से घूम सकते हैं।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, की IRCTC ने दिल्ली स्पेशल (NDA30) नमक टूर की घोषणा की है, इस यात्रा में आपको बेंगलुरु, कूर्ग, मैसूर, ऊटी जैसा खूबसूरत शहरों में घुमाया जाएगा। इस पैकेज का नाम “Jewels of South India” है।

Book Now

कितने दिन की होगी यात्रा

इस टूर पैकेज के मे आपके 6 दिन और 7 रातें मिलेंगी। इस यात्रा में यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन के द्वारा लाया जाता है, तथा यात्रियों को कंफर्ट क्लास की सुविधा प्रोवाइड कराई जाती है।

इस टूर की शुरुआत 09-12-2023 से होने वाली है। इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति के लिए 40,380 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

किन-किन स्थानों पर घुमाया जाएगा-

इस यात्रा के दौरान यात्रियों को चार खूबसूरत शहर बेंगलुरु, कूर्ग, मैसूर, ऊटी की यात्रा कराई जाएगी।
यात्रा के दौरान इन शहर के खूबसूरत नजारे तथा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के दर्शन भी कराए जाएंगे।

बेंगलुरु की बात करें तो बेंगलुरु शहर कर्नाटक राज्य की राजधानी है, तथा इसको ‘बागों का शहर’ भी कहा जाता है। बेंगलुरु में आप वाटर पार्क, पार्क, झील, ऐतिहासिक पैलेस आदि चीजों को देख सकते हैं।

मैसूर भारत का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। मैसूर में शानदार महल, राजसी इमारते, सुंदर उद्यान, पेड़ों से घिरी सड़के जैसे आकर्षक चीजे देख सकते हैं। मैसूर के खूबसूरत नजारे पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं।

Image Source – Google | Image By – Lifeawayfromlife

कूर्ग भारत के दक्षिण में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस शहर में आपको अनोखे रीति रिवाज, संस्कृति आदि देखने को मिलेगी। कूर्ग में आपको पहाड़ियाँ, हरी-भरी घाटियाँ, सदाबहार जंगल देखने को मिल जाएंगे।

ऊटी भी एक हिल स्टेशन है। ऊटी किसी स्वर्ग से काम नहीं है। यहाँ पर देखने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा। यह हिल स्टेशन पूरा खूबसूरती से भरा हुआ है। ऊटी में ऊंची ऊंची पहाड़ियाँ, चाय के बागान, शांत झीलें जैसे आकर्षक चीजें आपको देखने के लिए मिल जाएंगी।

Image Source – Google | Image By – Tamilnadutourism

कुल मिलाकर यह पूरा ट्रिप आपके लिए यादगार बन सकता है। इस ट्रिप में आप सभी खूबसूरत जगह में घूमने के साथ-साथ उनकी जानकारी को भी प्राप्त कर सकते हैं।

IRCTC South India Tour Package Cost Details-

PackagePrice per Person
Single₹ 52,610
Double₹ 42,690
Triple₹ 41,090
Child With Bed (5-11 Yrs)₹ 37,890
Child Without Bed (5-11 Yrs)₹ 35,270
Child (2-4 year)₹ 27,410
Book Now

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन: सुबह बेंगलुरु हवाई अड्डे से श्रीरंगपट्टनम की यात्रा करते हुए, मैसूर के लिए जाएंगे। रात मे मैसूर के होटल में आराम करेंगे।

दूसरा दिन: सुबह नाश्ते के बाद मैसूर पैलेस, सेंट फिलोमेना चर्च और मैसूर चिड़ियाघर घूमने जाएंगे। इस सब जगह को घूमने के बाद शाम को 150 एकड़ में फैले विश्व प्रसिद्ध बृंदावन गार्डन मे संगीतमय फव्वारा और लाइट शो देखते हुए गार्डन की सैर करेंगे। इस रात भी मैसूर के होटल में ही आराम करेंगे।

तीसरा दिन: सुबह-सुबह चामुंडी हिल्स की यात्रा करके, नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करेंगे और कूर्ग के लिए रवाना होंगे। कूर्ग जाते हुए रास्ते में स्वर्ण मंदिर, कावेरी निसर्गधाम और दुबेरे हाथी शिविर का दौरा करते हुए जाएंगे। उसके बाद रात मे कूर्ग के होटल मे आराम करेंगे।

चौथा दिन: चौथे दिन ताला कावेरी, बाहागमंडला, एबी फॉल्स, राजा की सीट और ओंकारेश्वर मंदिर मे घूम कर रात को कूर्ग में आराम करेंगे।

पाँचवा दिन: ऊटी जाने के लिए रवाना होंगे, साथ ही ऊटी जाते हुए रास्ते में पायकारा झरना, देवदार के जंगल का दौरा करते हुए जाएंगे। इसी दिन बॉटनिकल गार्डन भी देखने जाएंगे, उसके बाद ऊटी में ही रात रुकेंगे।

छटा दिन: छटे दिन की सुबह ऊटी झील, रोज़ गार्डन, चाय संग्रहालय का दौरा करके, शाम को डोड्डाबेट्टा पीक घूमने जाएंगे और रात को ऊटी में आराम करेंगे।

सातवा दिन: सुबह नाश्ते के बाद, कुन्नूर के लिए निकलेंगे, साथ ही कोयंबटूर के रास्ते में स्थानांतरण, आदियोगी शिव प्रतिमा के दर्शन भी करेंगे। कोयंबटूर हवाई अड्डे से शाम को दिल्ली वापसी की उड़ान पकड़ कर दिल्ली वापस आएंगे।

Book Now

पैकेज में क्या-क्या शामिल है-

  • इंडिगो एयर की आने – जाने का टिकेट (DEL- BLR – CJB- DEL)
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए साझा आधार पर AC वाहन।
  • मैसूर, ऊटी और कूर्ग में अच्छी तरह से सुसज्जित कमरे (ऊटी और कूर्ग में बिना AC वाले कमरे)।
  • पैकेज के अनुसार भोजन (6 नाश्ता और 6 रात्रि भोजन)
  • हर दिन, हर व्यक्ति को 1 पानी की बोतल (ऊटी मे पानी की बोतल नहीं दि जाएगी, क्युकी ऊटी प्लास्टिक मुक्त शहर है)
  • यात्रा का बीमा।
  • पैकेज पर जीएसटी.

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • दिल्ली में हवाई अड्डे पर स्थानान्तरण की सविधा शामिल नहीं। पर्यटकों को दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थानांतरण की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  • किसी भी प्रकार का स्मारक शुल्क और प्रवेश शुल्क।
  • सुबह की चाय, शाम की चाय और दोपहर का खाना।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं।
  • कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क, स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क और यात्रा कार्यक्रम में सुझाई गई कोई भी गतिविधि सीधे प्रभार्य है।
  • यात्रा कार्यक्रम में उल्लिखित के अलावा कोई अतिरिक्त भोजन/उड़ान में भोजन/रास्ते में भोजन, दर्शनीय स्थल और गतिविधियाँ।
  • कोई भी सेवा जो पैकेज में शामिल नहीं है।
  • स्थानीय स्थानान्तरण जैसे ऑटो/रिक्शा आदि।

IRCTC South India Tour Package Hotel Details-

S.N.NightsPlaceHotels Name
1.2मैसूरHOTEL LE RUCHI / SIMILAR
2.2ऊटी HOTEL PREETHI CLASSIC TOWER / SIMILAR
3.2कुर्ग HOTEL LE COORG / SIMILAR

यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now

🌸🌸🌸


FAQs

आईआरसीटीसी टूर पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Book Now

Leave a Comment