Bhutan Me Ghumne Ki Jagah | A Full Travel Guide

5/5 - (2 votes)
WhatsApp Channel Join Now

भूटान दक्षिण एशिया का एक छोटा सा तथा महत्वपूर्ण देश है। भूटान एक पहाड़ी देश है। भूटान देश की तलभूमि थोड़ी उबड़ खाबड़ सी देखने को मिलती है। चीन और भारत के बीच स्थित यह एक रहस्यमय देश है, तो आइये बात करते हैं Bhutan Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !

प्रकृति प्रेमियों को भूटान काफी पसंद आता है, क्योंकि यहाँ का पहाड़ी इलाका यहाँ की खूबसूरती है, इसी के साथ भूटान की वास्तुकला तथा चित्रित कल भी काफी सौंदर्य पूर्ण है। भूटान का सबसे खूबसूरत शहर थिम्पू है, जो इसकी राजधानी भी है।

भूटान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण ही लोगों को अपनी तरफ बहुत आकर्षित करता है, तथा लोग यहाँ पर इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को ही देखने आते हैं। यदि आपको प्रकृति से प्रेम है तो आप भी भूटान को अपनी लिस्ट में शामिल करे।

इस आर्टिकल में हम आपको भूटान जाने से लेकर वहाँ पर कहाँ रहना है, इस सब की जानकारी डिटेल में देंगे, तो हमारे साथ अंत तक बन रहे।

भूटान घूमने का खर्चलगभग 35,000 से 40,000 रुपये
भूटान घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअप्रेल से नवंबर  के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Bhutan Me Ghumne Ki Jagah

❣ थिम्फू – Thimphu
❣ फुंटशोलिंग – Phuentsholing
❣ पारो – Paro
❣ ट्रॉन्गसा – Trongsa
❣ पुनाखा – Punakha
❣ त्राशिगांग – Trashigang
❣ दोचुला – Dochu La
❣ जिग्मे दोरजी राष्ट्रीय उद्यान – Jigme Dorji National Park
❣ लोक विरासत संग्रहालय – Lok Virasat Sangrahalaya
❣ चिमी लखांग – Chimi Lhakhang

1. थिम्फू – Thimphu

Image Source – Google | Image By – Hospitalitynet

हिमालय की सबसे ऊँची पर्वतमाला पर बसा यह शहर भूटान की राजधानी भी है। यह भूटान का सबसे बड़ा शहर है, इस शहर में आपको ऊंची ऊंची चोटियों, पहाड़ियों के साथ-साथ भूटान की संस्कृति भी देखने को मिलेगी। यह बहुत ही आरामदायक शहर माना जाता है। इस शहर में आपको कोई भी ट्रैफिक लाइट देखने को नहीं मिलेगी।

थिंपू शहर में आपको बहुत से पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे, जैसे – बुद्धा डोरडेन्मा, मेमोरियल चोर्टेन, डेचेनचोलिंग पैलेस, क्लॉक टॉवर स्क्वायर, मोतिथांग ताकिन प्रिजर्व, पारंपरिक वास्तुशिल्प स्मारक, शेष भूटान की तरह, मठों, डज़ोंग, चोर्टन, प्रवेश द्वार, लखांग।

2. फुंटशोलिंग – Phuentsholing

Image Source – Google | Image By – Enchantingtravels

हिमालय की पर्वतमाला की तलहटी में बसा फुंटशोलिंग शहर बहुत ही खूबसूरत शहर है। इस शहर में आप भूटान की पारंपरिक परंपरा को देख सकते हैं। इस शहर को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। इसी कारण यहाँ पर भीड़ भी ज्यादा मिलती है।

फुंटशोलिंग में घूमने लायक जगह भूटान गेट, अमो छू मगरमच्छ प्रजनन केंद्र, ज़ंगदो पेलरी लखांग, फुएंतशोलिंग दृष्टिकोण, टोर्सा रिवर साइड, ज़ंग्टो पेलरी पार्क, फुंटशोलिंग बाजार, करबंदी मठ आदि है। फुंटशोलिंग आपको भूटान की राजधानी थिम्फु से 150 किलोमीटर की दूरी पर मिल जाएगा।

3. पारो – Paro

Image Source – Google | Image By – Odynovotours

पारो भूटान में सबसे महत्वपूर्ण तथा खूबसूरत जगह में से एक है। आप को इस जगह पर चारों तरफ हरियाली तथा घने जंगल देखने को मिलेंगे। जंगलों के साथ आप इस शहर में इतिहास, प्राचीन तथा ऐतिहासिक इमारत को भी देख सकेंगे। इसकी खूबसूरती तथा ऐतिहासिक महत्व के कारण इस शहर को ऐतिहासिक शहर भी कहा जाता है।

आपको इस शहर में धार्मिक स्थल, संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, आधुनिक जीवन शैली का एक बहुत खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा। यहाँ के खेत पर्वत आपका मन मोह लेंगे। यहाँ पर छुज़ोम, पारो दाजोंग, राष्ट्रीय संग्रहालय, लाखांग मठ, टाइगर्स नेस्ट, पारो टाउन मार्केट, आदि जगहों पर आराम आदि जगहों पर घूम सकते हैं।

आपको इस शहर में घूमने के लिए केवल एक दिन चाहिए। इस शहर में आप अपना पूरा दिन प्रकृति के बीच बहुत ही आसानी से गुजर सकते हैं। यहाँ की वास्तुकला तथा चीजे आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगी।

4. ट्रॉन्गसा – Trongsa

Image Source – Google | Image By – Audleytravel

ऊंची पहाड़ की चोटी पर बना ट्रोंगसा शहर भूटान में एक लोकप्रिय स्थल है। अपने अद्भुत दृश्य तथा सौंदर्य की वजह से इस शहर को भूटान का अद्भुत शहर भी कहा जाता है। उड़ते हुए ड्रैगन के जैसा दिखाई देता ‘ट्रोंगसा द्ज़ोंग’ इस शहर का मुख्य आकर्षण है।

यह किला एक मानव निर्मित तथा विशाल किले के साथ-साथ यह भूटान का सबसे बड़ा किला भी है। किले के अंदर आप को भूलभुलैया तथा मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे।

यदि आप इस किले पर घूमने के बाद कहीं और जाना चाहते हैं, तो आप, चेंडेबजी चोर्टेन, ब्लैक माउंटेन राष्ट्रीय उद्यान, ता-द्ज़ोंग, रॉयल मानस राष्ट्रीय उद्यान, थर्मशिंगला राष्ट्रीय उद्यान, जैसे आकर्षण चीजे इस शहर में देख सकते हैं।

5. पुनाखा – Punakha

Image Source – Google | Image By – Tourmyindia

भूटान में स्थित पुनाखा शहर सबसे उपजाऊ शहर है। यह शहर ऊँचाई पर है इसलिए इस शहर में ज्यादा गर्मी देखने को मिलती है। पर्यटकों की दृष्टि से यह शहर देखने में काफी सुंदर है। इस शहर में आप कम समय में ज्यादा जगह घूम सकते हैं। यहाँ आपका भरपूर मनोरंजन हो जाएगा।

इस शहर में आप मनोरंजन के साथ-साथ खूब सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। आप यहाँ पर थिम्पू से पुनाखा के बीच दोचुला दर्रा, पुनाखा दज़ोंग, पुनाखा सस्पेंशन ब्रिज, चिमी लखांग, सांगचेन दोरजी लेहंड्रुप ननरी, खमसुम युल्ली नामग्याल चोर्टेन, पुनाखा में रिवर राफ्टिंग, आदि मनोरंजन चीजे कर सकते हैं।

6. त्राशिगांग – Trashigang

Image Source – Google | Image By – Audleytravel

भूटान के पूर्वी हिस्से में स्थित त्राशिगांग भूटान का सबसे प्रमुख तथा प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल है भूटान के सबसे बड़े जिलों में से एक त्राशिगांग जिसे पूर्व का गहना भी कहा जाता है।

यहां का शांत वातावरण ही इस शहर की खूबसूरती है इसकी ऊंचाई 600 से 4000 मीटर तक है यह भूटान का एक हिल स्टेशन भी है प्रकृति के बीच अपना समय गुजारने का यह बहुत अच्छा प्लेस है यहां पर आप मनोरंजन भी कर सकते हैं

7. दोचुला – Dochu La

Image Source – Google | Image By – Trip

दोचुला दर्रा भूटान में स्थित एक खूबसूरत पहाड़ी दर्रा है। आप हिमालय के सबसे सुंदर दृश्य को देखना चाहते हैं, तो आप दोचुला दर्रा देखने आ जाइए। यह खूबसूरत दर्रा आपको थिंपू से 20 किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिल जाएगा। 108 स्मारक स्तूपों का यह केंद्र ड्रुक वांग्याल चोरटेन्स के नाम से भी जाना जाता है।

यदि आप सर्दियों में इस जगह पर आते हैं, तो आपको इसकी ऊंचाई पर जाने पर 2 डिग्री सेल्सियस की सर्दी का एहसास होगा। दर्रा के सामने स्थित सुंदर ड्रुक वांग्याल लखांग मंदिर भी आप देख सकते हैं।

यहाँ पर आप अपना थोड़ा सा समय निकाल कर भी आ सकते हैं। फोटोग्राफी शौकीन के लिए भी यह जगह परफेक्ट है।

8. जिग्मे दोरजी राष्ट्रीय उद्यान – Jigme Dorji National Park

Image Source – Google | Image By – Swantour

भूटान आपके परिवार के साथ घूमने के लिए जिग्मे दोरजी राष्ट्रीय उद्यान पेश करता है। 4,316 किलोमीटर में फैला हुआ यह उद्यान भूटान का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। इस उद्यान में आपको विलुप्त हो रही प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी।

इस उद्यान में आप बंगाल टाइगर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, हिमालयी काला भालू, भारतीय तेंदुआ, गोरल और सांभर जैसे जानवरों को देख सकते हैं।

वन्य जीव प्रेमियों को यह जगह बहुत पसंद आती है। जानवरों के साथ-साथ आप यहाँ पर पक्षियों की भी बहुत सारी प्रजातियाँ देख सकते हैं। जो पक्षी तथा जानवर विलुप्त होने वाले हैं, आपको इस उद्यान में सुरक्षित देखने को मिल जाएंगे।

9. लोक विरासत संग्रहालय – Lok Virasat Sangrahalaya

Image Source – Google | Image By – Bhutanholidays

यदि आप भूटान जाने के बाद भूटान की पारंपरिक जीवन शैली तथा वहाँ की संस्कृति को देखना चाहते हैं, तो लोक विरासत संग्रहालय इसीलिए बनाया गया है, ताकि आने वाले पर्यटक में यहाँ का पारंपरिक जीवन देख सके।

इस संग्रहालय में भूटानी घरेलू वस्तुओं और उपकरणों के प्रभावशाली प्रदर्शन द्वारा ग्रामीण परिवेश को चित्रित किया गया है। इस संग्रहालय में ग्रामीण परंपराओं, कौशल और रीति-रिवाजों का प्रदर्शन भी किया जाता है।

यहाँ आने के बाद आपको भूटान की संस्कृति भी देखने को मिल जाएगी। भूटानी वस्तुओं के साथ-साथ आपको इस संग्रहालय में भूटानी व्यंजन भी मिल जाएंगे तो आप इन व्यंजनों का टेस्ट करना नहीं भूले।

10. चिमी लखांग – Chimi Lhakhang

Image Source – Google | Image By – Ravindrajoisa

हिमालय की थंडर ड्रैगन की भूमि पर स्थित चिमी लखांग एक मठ है। यह भूटान का सबसे प्रसिद्ध तथा अनोखा मठ है।

बाहर से देखने पर भी यह खूबसूरत बना हुआ है तथा इसके आसपास का माहौल तथा हरियाली देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। इस मठ को फर्टिलिटी मठ के नाम से भी जाना जाता है।

“बताते चलें, यदि आप को बीच पर घूमने का शोक है, और यदि आप गोवा घूम चुके हो तो, अब आप को सिंगापूर घूमना चाहिए। सिंगापूर अपनी खूबसूरती के साथ – साथ सफाई के लिए भी फेमस है, आप वहाँ पर चिंगम भी नहीं चबा सकते हैं, तो आइए विस्तार से जानते हैं – सिंगापूर के बारे मे दिल चस्पबातें“

भूटान कैसे जाएं

भारत से भूटान जाने का सबसे सीधा और आरामदायक रास्ता हवाई मार्ग है। इस मार्ग के द्वारा आप किसी भी परेशानी के बिना बहुत ही आसानी से भूटान पहुंच सकते हैं।

पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भूटान का एकमात्र हवाई अड्डा है। इस हवाई अड्डे पर आपको भारत की फ्लाइट्स भी देखने को मिल जाएंगी।

भारत के शहर दिल्ली, कोलकाता, बोधगया, गुवाहाटी और बागडोगरा आदि से भूटान के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाती है, तो आप अपने नजदीकी राज्य से भूटान के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बुक करके अपने सफ़र को बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Google Map-

भूटान का फेमस खाना

Image Source – Google | Image By – Ganeshtourandtravels

आमतौर पर भूटान आने वाले पर्यटक यहाँ की संस्कृति के साथ-साथ यहाँ के स्वादिष्ट खाने की भी तारीफ करते हैं। माना जाता है कि पहाड़ और घाटी की पटरियों की खाद्य संस्कृति दूसरों की तुलना में अद्वितीय है। भूटान में आपको नॉनवेज तथा वेस्ट दोनों प्रकार के व्यंजन देखने को मिल जाएंगे।

भूटानी व्यंजन, भोजन भूटानी, नेपाली, तिब्बती और भारतीय भोजन का एक अद्भुत मिश्रण है। फिर भी यह सब एक दूसरे से स्वाद में अलग ही होते हैं।

भूटान के कुछ प्रसिद्ध व्यंजन जैसा शकम एमा दत्शी, शामू दत्शी, केवा दत्शी, एमा दत्शी, शकं शुकं दत्शी, गोंडो दत्शी, शकम पा, फ़क्शा पा, सिकम पा, यक्ष शकम्, जुमा, जशा मारू, होन्ते, लोम, खतेम, जाजू, गोएन होगे, आदि व्यंजन है आप घूमने के साथ-साथ इन व्यंजनों को भी ट्राई करें।

भूटान में कहाँ ठहरे

भूटान घूमने के बाद आप भूटान में स्टे करने का सोच रहे हैं और आपको पता नहीं है कि भूटान में अच्छे और सस्ते होटल कहाँ मिलेंगे। हम आपको बता दे की भूटान ज्यादा एक्सपेंसिव देश नहीं है, इसलिए आपको यहाँ पर होटल आपके बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। तो आप बिना किसी टेंशन के भूटान में आराम से स्टे कर सकते हैं।

भूटान के कुछ होटल, पार्क होटल भूटान, सेंटेनियल होटल, पार्क होटल भूटान, होटल खमसुम, निर्वाण लॉज, पेमाको थिम्पू, होटल ताशिलिंग, होटल ड्रैगन पारो, अंबा पारो, होटल भूटान कुबेरा, होटल पारो, ताशी नामगे ग्रैंड रिज़ॉर्ट,

फुंटशोलिंग, होटल भूटान गा मी गा, हॉलिडे होम, गैंगटी लॉज भूटान, होटल ड्रुकचेन, पारो, होटल ओम तारा, मेरी पुएनसम रिज़ॉर्ट, फुंटशो गेस्ट हाउस है, जिनमें आप बहुत ही आसानी से अपनी रात गुजार सकते हैं।

🌸🌸🌸

भूटान से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको बता दी है आप हमें कमेंट सेक्शन करके बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी, यदि आपका भूटान से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं।


जरूरी जानकारी !!

👉भूटान घूमने के लिए सबसे अच्छा महीना कौन सा है?

भूटान घूमने के लिए अप्रैल से जुलाई और सितंबर से नवंबर का समय अच्छा रहता है, क्यूंकी इन दिनों में बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं, और इस दौरान भूटान में शेचू फेस्टिवल (Tsechu) जिसे फेस्टिवल ऑफ डांसेज भी कहते हैं का आयोजन किया जाता है।

👉भूटान में घूमने के लिए कितने पैसे की जरूरत है?

वैसे तो भूटान बहुत सस्ता है, लिकीन फिर भी 2 लोगो के लिए भूटान मे घूमने, खाने और रहने के लिए, कम से कम 35,000 – 40,000 रुपए तक का खर्चा आ सकता है।

👉भूटान जाने के लिए हमें क्या करना होगा?

हम भारतीयों के लिए भूटान जाना बहुत आसान है। भूटान जाने के लिए हम भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती, बस भूटान पहुंचकर पारो या फुएन्त्शोलिंग के इमिग्रेशन ऑफिस में रुकना पड़ता है, फिर से भूटान के लिए एंट्री परमिट आसानी से मिल जाता है।

👉भूटान में क्या अनुमति नहीं है?

भूटान में तम्बाकू की बिक्री और सेवन करना सख्ती के साथ माना है, लेकिन पर्यटकों को तम्बाकू उत्पाद ले जाने की अनुमति है। इसकिए आप उन्हें केवल कुछ ही स्थानों पर उपयोग कर सकते हैं।


Leave a Comment