Canada Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

हेलो दोस्तों, आज हम लेकर आए हैं कनाडा के लिए जानकारी। यदि आपको कनाडा जाने का शौक है, और आपको कनाडा से जुड़ी इनफार्मेशन चाहिए, तो हमारे इस आर्टिकल के जरिए आप कनाडा से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Canada Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा है। जो लगभग 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।
जहाँ आपको बड़ी बड़ी इमारतों के साथ प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलते हैं।

कनाडा की मुख्य भाषा अंग्रेजी और फारसी को माना जाता है। इसके इलावा कनाडा में स्पैनिश, पंजाबी तथा हिन्दी और चीनी भाषा का भी प्रयोग किया जाता है। कनाडा को मिनी पंजाब के रूप में भी जाना जाता है।

कनाडा घूमने का खर्चलगभग 300,000 से 400,000 रुपये
कनाडा घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअप्रेल से अक्टूबर के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Canada Me Ghumne Ki Jagah

❣ लुईस झील – Lake Louise
❣ टोरंटो शहर – Toronto
❣ वैंकूवर शहर – Vancouver
❣ विक्टोरिया – Victoria
❣ क्यूबेक शहर – Quebec City
❣ नियाग्रा फॉल्स – Niagara Falls
❣ मॉन्ट्रियल शहर – Montreal
❣ नहन्नी राष्ट्रीय उद्यान – Nahanni National Park
❣ लाडली सस्पेंशन ब्रिज – Ladli Suspension Bridge
❣ नेशनल पार्क – National Park

1. लुईस झील – Lake Louise

Image Source – Google | Image By – Adventures

लूसी झील 2.5 किलोमीटर लंबी और लगभग 90 मीटर गहरी झील है। यह नाहन्नी नेशनल पार्क में मैजूद है। जिसका पानी बिल्कुल नीले रंग का होता है, जो दिखने में बहुत ही ज्यादा अद्भुत और खूबसूरत है। सर्दियों के मौसम में आप यहाँ स्केटिंग भी कर सकते हैं।

लूसी झील को देखने के लिए देश विदेश से हर महीने हजारों लोग कैनेडा के लूसी झील का आनंद लेने के लिए आते हैं। यदि आप को झील पसंद है तो लूसी झील जाना बिल्कुल न भूलें।

2. टोरंटो शहर – Toronto

Image Source – Google | Image By – Expedia

टोरंटो कनाडा का सबसे बड़ा शहर है। टोरोंटो कैनेडियन प्रांत ओंटेरियो की राजधानी भी है। टोरंटो शहर दुनिया का सबसे आबादी वाला शहर है, तथा यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा आबादी वाला शहर है। टोरंटो शहर को विशेष रूप से थिएटर, संगीत, गगनचुंबी इमारतों, संग्रहालयों और त्योहारों के लिए जाना जाता है।

यहाँ का खाना भी विश्व में काफी प्रसिद्ध है। टोरंटो में आप सीएन टॉवर टोरंटो, टोरंटो आइलैंड, हॉकी हॉल ऑफ़ फेम, सेंट लॉरेंस मार्केट, रॉयल ओंटारियो म्यूजियम, रिप्ले एक्वेरियम आदि स्थानों पर घूम सकते हैं।

3. वैंकूवर शहर – Vancouver

Image Source – Google | Image By – Cntraveler

वैंकूवर शहर चारों तरफ से पहाड़ों और अपनी प्राकृतिक दृश्यों से घिरा हुआ है। यह शहर प्राकृतिक तौर से अनोखे तथा सांस्कृतिक तौर से जाना जाता है। यहाँ की पहाड़ियों की खूबसूरती तथा रात की हलचल बहुत ही मनमोहक होती है।

यह शहर सुंदर परिदृश्यों, हरे-भरे जंगलों, शांत द्वीपों और समुद्री तटों से घिरा हुआ है। यहाँ पर आप स्टेनली पार्क, ग्रैनविले द्वीप, कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज पार्क, ग्राउज़ माउंटेन, इंग्लिश खाड़ी, किट्सिलानो, वैंकूवर एक्वेरियम आदि जगहों पर घूम सकते हैं।

4. विक्टोरिया – Victoria

Image Source – Google | Image By – Continuingstudies

कनाडा के प्रमुख स्थान में शामिल विक्टोरिया अपने सुंदर जलवायु और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। विक्टोरिया में आप को ऐतिहासिक विरासत, प्राकृतिक दृश्य, म्यूजियम आदि देखने को मिलते हैं। यहाँ के पार्क का नजारा बहुत ही ज्यादा आकर्षक है।

यहाँ ज्यादातर लोग फोटोशूट के लिए आते हैं, और अपनी यादगार पल को कैमरे में कैद करके अपने जाती हैं। विक्टोरिया कनाडा में घूमने वाले प्रमुख जगहों में से एक है। आपको इसकी यात्रा एक बार जरूर करनी चाहिए।

5. क्यूबेक शहर – Quebec City

Image Source – Google | Image By – Nomadicmatt

अगर आप भी देश में भी पुरानी महलों या पुरानी चीजों को देखने का शौक रखते हैं, तो क्यूबिक शहर आपके लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है। क्योंकि कैनेडा का सबसे पुराना शहर क्यूबिक शहर को ही माना जाता है।

जहाँ पर फ्रांसीसी विरासत का अनुभव ले सकते हैं। यहाँ ज्यादातर बिल्डिंग फ्रांसीसी के आंतरिक भाग के हिसाब से बनी हुई हैं। जिसकी बनावट कैनेडा में घूमने वाले टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

6. नियाग्रा फॉल्स – Niagara Falls

Image Source – Google | Image By – Toniagara

नियाग्रा फॉल्स कनाडा और अमेरिका के सीमा पर स्थित है। नियाग्रा फॉल अमेरिका में लार्डस नदी पर स्थित है, तथा अमेरिका के राष्ट्रीय सीमा पर नियाग्रा नदी विस्तृत हैव नियाग्रा फॉल रात के समय में बेहद आकर्षक लगती है।

देखने को ऐसा प्रतीत होता है, मानो जैसे रेनबो के सारे रंगों को नियाग्रा फॉल के गिरते हुए झरनों में मिलाकर रंगा दिया हो। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है। पूरे कनाडा में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला यह पर्यटक स्थल है। तथा यहाँ की खूबसूरती लोगों को काफी पसंद आती हैं।

7. मॉन्ट्रियल शहर – Montreal

Image Source – Google | Image By – Handluggageonly

मॉन्ट्रियल शहर कनाडा का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह शहर बेस्ट आर्किटेक्चर ब्लीडिंग, रेस्टोरेंट, नाइट आउट लाइफ, स्वादिष्ट भोजन, स्काई लाइफ, भीड़ भाड़ वाले बेजार, अद्भुत म्यूजियम आदि के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है, तथा यहाँ की सुंदरता वास्तुकला और पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। अगर आप कनाडा की सैर करने जा रहे हैं, तो आप मॉन्ट्रियल शहर घूमना बिल्कुल न भूलें।

8. नहन्नी राष्ट्रीय उद्यान – Nahanni National Park

Image Source – Google | Image By – Audleytravel

नहन्नी नेशनल पार्क कनाडा का बहुत ही सुंदर और बहुत ही बड़ा एक पार्क है। जिसके अंदर बहुत बड़े-बड़े पहाड़, वाटर फॉल, गुफा आदि देख सकते हैं। साथ ही में इस पार्क के अंदर आप स्केटिंग, भी कर सकते हैं,

क्योंकि लूसी लेख नेशनल पार्क के अंदर ही मौजूद है। जो कनाडा शहर के प्रमुख शहरों में शामिल है। जो लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा है। यहाँ से आपको दूर-दूर तक प्रकृति का सुंदर नजारा दिखाई देगा।

9. लाडली सस्पेंशन ब्रिज – Ladli Suspension Bridge

Image Source – Google | Image By – Destinationvancouver

कनाडा में स्थित सस्पेंस ब्रिज एक प्रकार का पुल है। जिसे आमतौर पर सस्पेंस ब्रिज के नाम से जाना जाता है। इस ब्रिज की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी और बहुत आकर्षित करती है।

इसकी खूबसूरती देखते हुए टीवी के बहुत सारी फिल्मों में इस ब्रिज की शूटिंग भी की गई है। यह जगह बहुत ही ज्यादा अद्भुत है। इसलिए तो इस ब्रिज को यहाँ का प्रमुख स्थान माना जाता है। इसके चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलेगी।

10. नेशनल पार्क – National Park

Image Source – Google | Image By – MWG.AAA

कनाडा का नेशनल पार्क अपनी सुंदरता और पहाड़िया के लिए जाना जाता है। यह जगह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। यूनेस्को ने इसे खूबसूरत जगह वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित कर दिया है, क्योंकि यह जगह कनाडा की सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह भी है।

कनाडा का सबसे पहला नेशनल पार्क 1885 इसमें बनाया गया था। जो लगभग 26 किलोमीटर तक लंबा है। जहाँ हर महीने लाखों लोग इस पार्क का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। वैसे तो कनाडा में आपको बहुत सारे नेशनल पार्क घूमने के लिए मिलेंगे, जहाँ आप आराम से घूम सकते हैं।

“बताते चलें की, यूरोप महाद्वीप भी बहुत खूबसूरत है। यूरोप के लगभग सभी देश बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है, और यहाँ पर घूमने के लिए भी बहुत अच्छी-अच्छी जगह हैं। यूरोप का इटली देश भी खूबसूरती के मामले मे अपनी अच्छी पहचान बनाए हुए है। इटली को बिना सड़कों का शहर भी कहा जाता है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – इटली के बारे मे

कनाडा कैसे जाएं

दोस्तों यदि आपने कनाडा जाने का प्लान बनाया है, तो हम आपको बता दे कि यदि आप किसी ट्रैवल एजेंसी के द्वारा जाते हैं, तो यह आप के लिए सब से आसान रहेगा। बहुत सारी ऐसी एजेंसी हैं जो विदेश मे टूर ले जाने का काम करती हैं। आप किसी भी अच्छी एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।

एजेंसी से जाने पर यह फायदा होगा की, आप को सिर्फ पासपोर्ट बनवाना होगा, बाकी का काम जैसे – वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल, ट्रैवल गाइड आदि का प्रबंध एजेंसी खुद करेगी।

यदि अपने कनाडा घूमने का प्लान बना लिया है। तो आपको कनाडा जाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद आप कनाडा की टूरिस्ट वीजा खरीद सकते हैं। कनाडा पर्यटक वीजा की अवधि 6 महीने तक होती है।

वीजा खरीदने के बाद आप दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जरिए कनाडा तक की डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए जा सकते हैं। दिल्ली से कनाडा तक का किराया 50000 से 1 लाख तक होता है।

Google Map-

कनाडा में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

दोस्तों आप कनाडा में आनंद के लिए कोई होटल ढूंढ रहे हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा होटल चूज करें। हम आपके लिए कनाडा में स्थित कुछ होटल के नाम लेकर आए हैं।

इन होटल में आपके सारे फैसिलिटी प्रोवाइड कराए जाएंगी तथा इन होटल का बजट भी काफी हाई होता है। यह होटल आपको फोर स्टार से लेकर फाइव स्टार तक देखने को मिलेंगे यह होटल हैं-

Best Western Plus Saint John Hotel & Suites, Chateau des Tourelles, Gite du Survenant Montreal, Country Inn & Suites by Radisson, Niagara Falls, ON, The Stay Lounge, Gite du Survenant Montreal,

Hotel Toronto, DoubleTree by Hilton Hotel Toronto Downtown, Auberge Saintlo Montréal, Canmore Rocky Mountain Inn, Radisson Blu Toronto Downtown, Hinton Lodge, Northwinds Hotel Canmore.

आदि आप अपने बजट के अनुसार इन होटल में से चूस कर सकते हैं। इन होटल में आपको काफी अच्छा व्यू मिलेगा, तथा सारी फैसेलिटीज के साथ यह होटल आपको आपकी लोकेशन के करीब ही मिल जाएंगे।

कनाडा का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Unsplash

कनाडा घूमने जाने वाले पर्यटक कनाडा का खाना बहुत पसंद करते हैं। कनाडा विभिन्न खाद्य पदार्थ तथा सैकड़ो पारंपरिक भोज्य पदार्थों का घर है। कनाडा में हर प्रकार के व्यंजन दिखाई देते हैं।

शाकाहारी से लेकर मांसाहारी तक। आपको यहाँ पर इंडियन होटल भी देखने को मिल जाएंगे। आप कनाडा घूमने जाए तो कनाडा के प्रसिद्ध व्यंजन को जरुर खाए। कनाडा के प्रसिद्ध व्यंजन है-

बटर टार्ट, मॉन्ट्रियल स्मोक्ड मीट, केचप चिप्स, सामन, नानाइमो बार्स, पौटीन, टिम्बिट्स, टूरटायर, झील की मछली, पीमील बेकन, लॉबस्टर रोल, मुक्तुक, हवाईयन पिज़्ज़ा, मॉन्ट्रियल स्टाइल बैगेल्स, डोनेयर, फ्लिपर पाई, ऊदबिलाव पूंछ, चारायुक्त भोजन, सीज़र कॉकटेल, मेपल सिरप आदि।

🌸🌸🌸


कनाडा में क्या मशहूर है?

कनाडा क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत बड़ा देश है, वहीं क्षेत्रफल की तुलना मे कनाडा मे बहुत काम लोग रहते हैं। कनाडा के रहने वाले लोगों या वहाँ घूमने जाने वाले लोगों को मछली पकड़ना, रॉक क्लाइम्बिंग करना बहुत अच्छा लगता है, इसी वजह से यहाँ पर मछली पकड़ना बहुत मशहूर है।

कनाडा जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

भारत से कनाडा घूमने जाने मे बहुत खर्च होता है, क्युकी कनाडा बहुत दूर है और दूसरी बात यह एक महंगा देश है। इसलिए कनाडा घूमने का खर्च लगभग 2 लाख से 3 लाख रुपये तक आ सकता है।

इंडिया से कनाडा जाने के लिए कितने घंटे लगते हैं?

दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से कनाडा के टोरेंटों शहर जाने के लिए लगभग 15-16 घंटों का समय लगता है। यह समय तब लगता है, जब आपकी फ्लाइट डायरेक्ट हो, यदि आप की कनेक्टिंग फ्लाइट है तो आप को ज्यादा समय भी लग सकता है।

कनाडा घूमने का सबसे सस्ता समय क्या है?

कनाडा बहुत ठंडा देश है। लगभग यहाँ पर 8 महीनों तक कड़ाके वाली सर्दी होती है। इसलिए कनाडा घूमने जाने के लिए अप्रैल से जून का समय अच्छा माना जाता है।


तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! कनाडा से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment