IRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package | Full Travel Guide

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC ने फिर से पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में पर्यटकों को अहमदाबाद शहर के साथ-साथ Statue of Unity & Vadodara की यात्रा भी कराई जाएगी। चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package में और क्या–क्या मिलेगा !!

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package Details-

Package NameIRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package
DestinationAhmedabad, Statue of Unity & Vadodara
AirlineBy Gorakhpur-Ahmedabad Exp. (Train No – 19410)
Class2 AC & 3 AC
Duration6 nights & 7 days
DateEvery Saturday from Gorakhpur

IRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

इस टूर पैकेज की शुरुआत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से होगी। इस टूर पैकेज में पर्यटकों को गुजरात का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद की यात्रा कराई जाएगी। साबरमती नदी, अहमदाबाद के बीच से होकर गुजरती है। आप इस यात्रा में साबरमती आश्रम भी देख सकते हैं।

साबरमती आश्रम में गांधी जी के रहने के कमरे तथा उनकी कुछ कलाकृतियाँ आज भी मौजूद हैं। इसी के साथ-साथ आप इस यात्रा के दौरान स्टैचू ऑफ यूनिटी भी देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज में फ्लाइट में सारी सुविधाएं, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट, प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ वहाँ के प्राकृतिक नजारो को भी दिखाया जाएगा।

IRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package Travels Details–

MonthsDate
March 202416, 23, 30
April 202406, 13, 20, 27
May 202404, 11,1 8, 25
June 202401, 08, 15, 22

कितने दिन की होगी यात्रा-

इस टूर पैकेज में आपके 7 दिन और 6 रात लगेंगी। टूर पैकेज के लिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।

IRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package Price Details

ClassSingleDoubleTripleChild (5-11 with Bed)Child (5-11 without Bed)
2 AC₹ 47,715₹ 27,620₹ 22,780₹ 16,560₹ 14,210
3 AC₹ 45,580₹ 25,485₹ 20,645₹ 14,425₹ 12,070

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन- इस टूर पैकेज की शुरुआत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से होगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से भी कर सकते हैं, जैसे-

(बस्ती से 06.02 बजे, गोंडा से 07.25 बजे, बाराबंकी से 08.58 बजे, लखनऊ (एनआर) से 10.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 1215 बजे, अनवरगंज से 12.38 बजे, बिल्हौर से 13.37 बजे, कन्नौज से 13.58 बजे और फर्रुखाबाद से 15.05 बजे) ये मुख्य ट्रेन है।

दूसरा दिन- अहमदाबाद पहुँचने के बाद अहमदाबाद होटल में चेक-इन करेंगे तथा शाम में अक्षरधाम मंदिर का आनंद लेंगे (अक्षरधाम मंदिर रविवार को बंद रहता है।) मंदिर से आने के बाद अहमदाबाद होटल में रात्रि भोजन तथा विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन- सुबह का नाश्ता होटल में करने के बाद होटल से चेक-आउट करेंगे तथा बड़ौदा के लिए आगे बढ़ेंगे। बड़ौदा पहुँचने के बाद बड़ौदा होटल में चेक-इन पर करेंगे तथा उसके बाद संग्रहालय देखने के लिए आगे बढ़ेंगे। रात्रि भोजन तथा विश्राम बड़ौदा होटल में करेंगे।

चौथा दिन- सुबह का नाश्ता होटल में करने के बाद लक्ष्मी विलास पैलेस, स्टैचू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध और सेल्फी प्वाइंट को देखने जाएंगे। रात का खाना तथा विश्राम बड़ौदा होटल में ही करेंगे।

पांचवां दिन- होटल में नाश्ता करने के बाद होटल से चेक-आउट करेंगे तथा अहमदाबाद के लिए आगे बढ़ेंगे। अहमदाबाद पहुंचने के बाद अहमदाबाद में साबरमती आश्रम तथा रिवर फ्रंट को देखने जाएंगे। रात्रि भोजन तथा विश्राम अहमदाबाद होटल में करेंगे।

छठा दिन- सुबह 8:00 बजे होटल से चेक-आउट करेंगे। अहमदाबाद से 09.50 बजे ट्रेन संख्या 19409 पर आगे की यात्रा के लिए रवाना होंगे। रात भर ट्रेन में यात्रा करेंगे।

सातवां दिन- रात भर ट्रेन में चलने के बाद यात्री अपने स्थान पर वापस पहुंच जाएंगे। फर्रुखाबाद में 5.20 बजे, कन्नौज में 06.38 बजे, बिल्हौर में 07.16 बजे, कानपुर अनवरगंज में 08.28 बजे, कानपुर सेंट्रल में 09.00 बजे,

लखनऊ/एनआर में 11.00 बजे, बाराबंकी में 12.16 बजे, गोंडा में 14.00 बजे, बस्ती में 15.17 बजे और गोरखपुर में 16.50 बजे आगमन होगा। यहीं पर आओ आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है-

  • ट्रेन में 2AC / 3AC क्लास की सुविधा।
  • अहमदाबाद में 02 रातों का आवास और बड़ौदा में 02 रातों का प्रवास पैकेज में शामिल है।
  • यात्रा कार्यक्रम के दौरान छोटे वाहन द्वारा सड़क परिवहन और पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन काम नहीं करेगा।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों की यात्रा और भ्रमण।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार भोजन (04 नाश्ता और 04 रात्रिभोजन)।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • किसी भी तरह का हवाई किराया।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
  • भोजन यात्रा के अनुसार ही है। मेनू का कोई विकल्प नहीं है।
  • यात्रा कार्यक्रम में उल्लिखित के अलावा कोई अतिरिक्त भोजन / रास्ते में भोजन, दर्शनीय स्थल और गतिविधियाँ पैकेज में शामिल नहीं है।
  • कोई भी सेवा जो पैकेज में शामिल नहीं है।
  • कोई भी प्रवेस्टिगा टिकट पैकेज में शामिल नहीं है।

IRCTC Cancellation Policy-

No. of days before commencement of TripTotal Deductions
Up to 15 days (excluding departure date)
Rs. 250 /- per passenger
100 % of the package cost
Up to 8-14 days (excluding departure date)25 % of the package cost
Up to 4-7 days (excluding departure date)50 % of the package cost
Less than 4 days100 % of the package cost

Terms and Conditions-

यात्रियों को आगमन/प्रस्थान करने के लिए, स्टेशन पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है।

Contact Details-

Mr. Abhay Kant Mishra+91 – 8287930908
Mr Navneet Goyal+91 – 8287930902

“बताते चलें की, IRCTC समय – समय पर अच्छे – अच्छे टूर पैकेज निकलता रहता है। यदि आप भूटान के खूबसूरत को देखना चाहते हो, और भूटान की वादियों मे मस्ती करना चाहते हो, तो IRCTC ने दिल्ली – भूटान के लिए एक टूर प्लान किया है। यदि आप भूटान घूमना चाहते हो तो, ये पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, चलिए विस्तार से जानते हैं – दिल्ली–भूटान पैकेज के बारे मे

🌸🌸🌸


IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! IRCTC Ahmedabad To Statue of Unity & Vadodara Tour Package के बारे मे हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment