Katra Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

कटरा भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के रियासी जिले में स्थित एक शहर है। यह छोटा सा शहर त्रिकूट पर्वत पर स्थित है। कटरा मूल रूप से वैष्णो देवी के लिए प्रसिद्ध है। हिंदू धर्म के लोगों में वैष्णो देवी का बहुत स्थान है।

कटरा धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ एक खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है। यदि आप जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बनाए, तो एक बार कटरा में जरूर घुमे, तो चलिए बात करते हैं – Katra Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
कटरा घूमने का खर्चलगभग 20,000 से 25,000 रुपये
कटरा घूमने के लिए सबसे अच्छा समयमई से जुलाई के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Katra Me Ghumne Ki Jagah-

❣ बाबा धनसर – Baba Dhansar
❣ सीआर वाटरफॉल – CR Waterfall
❣ झज्जर कोटली – Jhajjar Kotli
❣ वैष्णो देवी – Vaishno Devi
❣ पटनीटॉप हिल स्टेशन – Patnitop Hill Station

1. बाबा धनसर – Baba Dhansar

Image Source – Google | Image By – Theroyalbhumeshkatra

कटरा में स्थित बाबा धनसर एक प्रसिद्ध मंदिर है। बाबा धनसर मंदिर कटरा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर बेहता नीले पानी का झरना यहाँ की खूबसूरती है। बहुत से लोग झरने के पास फोटोग्राफी करने के लिए आते हैं,

और और तो बहुत से लोग यहाँ पर पिकनिक मनाने भी आते हैं। यदि आप हिंदू धर्म में विश्वास नहीं रखते हैं, तो भी आप यहाँ पर आ सकते हैं, क्योंकि आपको यहाँ पर आस-पास घूमने की बहुत अच्छी जगह मिल जाएगी।

2. सीआर वाटरफॉल – CR Waterfall

Image Source – Google | Image By – Lockyourtrip

कटरा में स्थित सीआर वॉटरफॉल एक बहुत ही प्यारा और बहुत ही आकर्षक झरना है। जो कटरा से लगभग 29.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झरना लगभग 29 मीटर ऊँचा है, जो बहुत ही ऊंचे पहाड़ से नीचे गिरता है।

यहाँ का नजारा काफी खूबसूरत होता है। यहाँ पर बहुत से लोग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए आते हैं अगर आप कटरा आते हैं, तो इस जगह पर जरूर विजिट करें।

3. झज्जर कोटली – Jhajjar Kotli

Image Source – Google | Image By – Trinayanipalace

झज्जर कोटली कटरा में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत गाँव है। यह जगह कटरा से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो पिकनिक मनाने के लिए काफी अच्छा प्लेस है। यहाँ पर आपको समय बिताने के लिए एक पार्क और बहुत ही खूबसूरत व्यू मिल जाएंगे।

यहाँ पर एक नदी भी है, जहाँ पर गर्मियों में बहुत से लोग आते हैं, और गर्मियों का मजा उठाते हैं।यहाँ पर सर्दियों में भी टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। यदि आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक है, तो आप यहाँ पर आकर अपनी फोटोग्राफी जरूर करें।

4. वैष्णो देवी – Vaishno Devi

Image Source – Google | Image By – Thomascook

कटरा में स्थित वैष्णो देवी एक मंदिर है। यह मंदिर अपने आस-पास की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह मंदिर पहाड़ों की ऊँचाइयों पर स्थित है। यदि आपको ट्रैकिंग का शौक है, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट होने वाली है।

इस मंदिर तक जाने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जिसका रास्ता बहुत ही खूबसूरत वादियों से होते हुए इस मंदिर तक पहुंचता है। यहाँ पर आपको एक नीले पानी का झरना भी देखने को मिल जाएगा, जो इस जगह की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।

5. पटनीटॉप हिल स्टेशन – Patnitop Hill Station

Image Source – Google | Image By – Travelsetu

दोस्तों यदि आप कटरा में किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते है, तो यह कटरा का सबसे नजदीकी हिल स्टेशन है। पटनीटॉप एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कटरा से लगभग 87.1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर सर्दियों में बहुत ही ज्यादा बर्फबारी होती है,

जिसे देखने दूर-दूर से टूरिस्ट यहाँ पर आते हैं। गर्मियों में भी यह जगह पूरी तरीके से हरी-भरी हो जाती है। आप इस हिल स्टेशन पर गर्मी तथा सर्दी किसी भी मौसम में आ सकते हैं, यह हिल स्टेशन दोनों मौसम में खूबसूरत ही रहता है।

“बताते चलें की, जम्मू का कटरा शहर वैष्णो देवी के कारण बहुत फेमस है। यदि आप जम्मू कश्मीर मे कटरा के अलावा भी कहीं और घूमना चाहते हैं, तो आप को जम्मू की खूबसूरत झीलों को जरूर देखना चाहिए। इन झीलों तथा पहाड़ों की वजह से ही जम्मू – कश्मीर को जन्नत कहा जाता है, चलिए विस्तार से जानते हैं – जम्मू – कश्मीर की खूबसूरत झीलों के बारे मे

कटरा कैसे जाएं-

हवाई मार्ग द्वारा – कटरा का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जम्मू में सतवारी हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा 51 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा देश के सभी हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग द्वारा – कटरा का सबसे निकटतम रेल्वे स्टेशन जम्मू उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल्वे स्टेशन है। आप अपने करीबी रेल्वे स्टेशन से जम्मू उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल्वे स्टेशन पहुँचे सकते हैं।

बस मार्ग द्वारा – जम्मू के सभी शहरों तक के लिए कटरा के लिए नियमित बसें चलती हैं। आप अपने नजदीकी शहर से कटरा तक के लिए बस के द्वारा जा सकते हैं।

Google Map-

कटरा में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप कटरा में घूमने आए हैं, और आप सोचेंगे होंगे कि हम कटरा में कहाँ ठहरे। तो हम आपके लिए कटरा के कुछ अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। इन होटल की मदद से आप कटरा में आसानी से रुक सकते हैं।

यह होटल है- RS गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन टू राधिका होटल, राधिका होटल एंड रेस्टोरेंट, भारती लॉज, OYO 48533 होटल आर्न पैलेस, सूर्या होटल, होटल श्रीकृष्ण, होटल श्री उत्तम पैलेस कटनी, होटल श्री लक्ष्मी विलास, होटल इंडिया, होटल वत्सल, होटल मखीजा पैलेस, होटल लोटस इन्न कटनी आदि।

कटरा का प्रसिद्ध खाना-

Image Source – Google | Image By – Ranveerbrar

आप कटरा में घूमने जाए तो वहाँ पर खाने के लिए क्या मिलेगा? आप इस बात की भी टेंशन छोड़ दीजिए! क्योंकि कटरा मे आपको खाने के लिए तरह-तरह के स्वादिस्ट व्यंजन मिल जाएंगे। कटरा के कुछ फेमस पकवान हैं –

राजमा चावल, आलू डैम, पनीर बटर मसाला, छोले भटूरे, दाल मखनी, कश्मीरी पुलाव, गुलाब जामुन, नवरतन कोरमा, कचालू चाट, पोहा, रोगन जोश, कश्मीरी गाद, मोदक पुलाव, थुक्पा, खंबीर आदि। ये सब पकवान कटरा के स्पेशल डिश मे शुमार होते हैं।

🌸🌸🌸


कटरा में क्या प्रसिद्ध है?

कटरा जम्मू का एक खूबसूरत शहर तो है ही, लेकिन उस से भी ज्यादा कटरा शहर वैष्णो देवी के लिए प्रसिद्ध है।

वैष्णो देवी के पास कौन सा हिल स्टेशन है?

 कटरा मे वैष्णो देवी के पास घूमने के लिए खूबसूरत हिल स्टेशन सनासर है। यहाँ पर भी पर्यटक जाना पसंद करते हैं।

कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई कितनी है?

कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई लगभग 12 किलोमीटर है।

वैष्णो देवी की चढ़ाई में कितने घंटे लगते हैं?

वैष्णो देवी की चढ़ाई चढ़ना अपनी हिम्मत और ताकत पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी औसतन 12 घंटों का समय लग जाता है, इस चढ़ाई को चढ़ने मे।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! कटरा से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment