Katni Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

कटनी भारत में स्थित मध्य प्रदेश राज्य का एक नगर है। कटनी को ‘मुड़वारा’ के नाम से भी जाना जाता है। कटनी जिले में चूना, बॉक्साइट और अन्य कई महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।

कटनी एक ऐसा जिला है, जहाँ आपको पाँच दिशाओं में रेलवे जंक्शन देखने को मिलेगें, जिसके लिए भी कटनी बहुत प्रसिद्ध है। कटनी में पिकनिक मनाने और घूमने के कई सारे शानदार स्थान है।

कटनी में आप ऐतिहासिक स्थल के साथ-साथ धार्मिक स्थल भी देख सकते हैं, तो चलिए बात करते हैं – Katni Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
कटनी घूमने का खर्चलगभग 10 ,000 से 15,000 रुपये
कटनी घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Katni Me Ghumne Ki Jagah-

❣ जागृति पार्क – Jagriti Park
❣ विजय राघवगढ़ किला – Vijay Raghavgarh Fort
❣ घोघरा नर्सरी जलप्रपात – Ghughra Nursery Falls
❣ वसुधा वॉटरफॉल – Vasudha Waterfall
❣ कैमोरी बाँध – Kaimori Dam

1. जागृति पार्क – Jagriti Park

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

कटनी के माधव नगर में स्थित जागृति पार्क एक प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल है। यह पार्क बच्चों तथा बड़ों सभी को काफी पसंद आता है। इस पार्क में बच्चों के झूले भी लगे हुए हैं। जागृति पार्क में आप सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और दोपहर में 12 बजे से 4 बजे तक आ सकते हैं।

पार्क में आने के लिए आपको प्रवेश शुल्क भी देना पड़ता है। दिन भर की भाग दौड़ भरी जिंदगी से पर्यटक यहाँ पर सुकून के पल बिताने आते हैं। आप कटनी घूमने आए तो यहाँ पर जरूर आए।

2. विजय राघवगढ़ किला – Vijay Raghavgarh Fort

Image Source – Google | Image By – Tripuntold

कटनी में स्थित विजयराघवगढ़ किला एक प्राचीन किला है। यह किला कटनी शहर के विजयराघवगढ़ तहसील में स्थित है। इस किले का आकार आयताकार है। विजयराघवगढ़ किले का निर्माण सन् 1826 में राजा बिशन सिंह के द्वारा कराया गया था।

यह महल बलुआ पत्थर से बना हुआ है। विजयराघवगढ़ किले में घूमने के लिए आपको बहुत सारे दर्शनीय स्थल देखने को मिल जाएंगे, जैसे- रंगमहल, ब्रह्म चबूतरा, समाधि स्थल आदि देख सकते हैं।

3. घोघरा नर्सरी जलप्रपात – Ghughra Nursery Falls

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

घोघरा नर्सरी जलप्रपात एक खूबसूरत जलप्रपात है। जो कटनी शहर में स्थित है। यह जलप्रपात छोटा है, लेकिन देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

यह झरना कटनी नदी पर बना हुआ है। यहाँ पर आकर आप पिकनिक मना सकते हैं। इस झरने के पास आपको एक शिव मंदिर भी देखने को मिल जाएगा।

यदि आप हिंदू धर्म में विश्वास रखते हैं, तो आप झरने के साथ-साथ मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। यदि आप कटनी घूमने जाए तो एक बार इस झरने का आनंद जरूर ले।

4. वसुधा वॉटरफॉल – Vasudha Waterfall

Image Source – Google | Image By – Medium

वसुधा वॉटरफॉल कटनी शहर का एक बेहद ही खूबसूरत दर्शनीय स्थल है। यह झरना वसुधा गाँव में स्थित है। यह कटनी शहर में घूमने वाली एक प्राकृतिक जगहों में शुमार है। यहाँ पर आकर आप प्रकृति और झरने का मजा एक साथ ले सकते हैं।

इस झरने पर पहुँचने के लिए आपको थोड़ी सी ट्रेकिंग भी करनी पड़ेगी, क्योंकि यह झरना घने जंगलों के बीच में स्थित है। झरने के साथ-साथ आप यहाँ पर एक कुंड भी देख सकते हैं।

5. कैमोरी बाँध – Kaimori Dam

Image Source – Google | Image By – Youtube

कैमोरी बाँध कटनी जिले में घूमने वाली एक बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है। यह छोटा सा बाँध देखने लायक है। कैमोरी बाँध पहाड़ों से घिरा हुआ एक मनोरम जलाशय है, जो कि देखने में काफी सुंदर लगता है।बरसात के समय में यह जलाशय पानी से पूरा भर जाता है,

और यहाँ का पानी ओवरफ्लो होने लगता है, जो कि देखने में काफी खूबसूरत लगता है। यहाँ से सूर्यास्त का नजारा भी बहुत ही खूबसूरत लगता है। कैमोरी बाँध पर लोग पिकनिक मनाने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

बताते चलें, यदि आप कटनी मे घूमने का प्लान बना रहे हैं, और आप के पास काम समय है, तो मध्य प्रदेश मे कटनी ले अलावा और भी बहुत सारे घूमने के पर्यटक स्थल हैं, जैसे रतलाम ! रतलाम मध्य प्रदेश का सबसे बहुत साफ सुथरा शहर हैं, तो चलिए बात करते हैं – रतलाम के बारे मे

कटनी कैसे जाएं-

हवाई मार्ग द्वारा – कटनी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर में स्थित है। जो कटनी से लगभग 107 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जबलपुर का यह हवाई अड्डा देश के सभी हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग द्वारा – कटनी जंक्शन भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन में से एक है। कटनी में स्थित रेलवे स्टेशन भारत के सभी रेलवे स्टेशन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप अपने करीबी रेलवे स्टेशन से कटनी से डायरेक्ट तथा इनडायरेक्ट ट्रेन के जरिए आ सकते हैं।

बस मार्ग द्वारा – कटनी सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश से कटने के लिए नियमित बसें चलती है। आप अपने करीबी राज्य से काटने के लिए डायरेक्ट या इनडायरेक्ट बस के जरिए आ सकते हैं।

Google Map-

कटनी में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

यदि आप कटनी घूमने आए हैं, तो आपका रात रुकने का प्लान भी होगा। आप सोचोगे कटनी में हम रात को कहाँ रुके, तो हम आपके लिए कटनी में कुछ ऐसे होटल लेकर आए हैं, जो आपको सस्ते दामों पर सारी फैसेलिटीज के साथ मिलते हैं।

ये होटल हैं-  RS गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन टू राधिका होटल, सूर्या होटल, राजस्थान माहेश्वरी भवन, होटल श्याम पैलेस, भारती लॉज, होटल श्रीकृष्ण, होटल वत्सल, होटल महलवार, होटल अभय, होटल पार्वती, होटल श्री लक्ष्मी विलास, होटल इंडिया, होटल मखीजा पैलेस, BM होटल श्री मोहन पैलेस आदि।

कटनी के प्रसिद्ध खाने-

Image Source – Google | Image By – Carrollgrown

कटनी मध्य प्रदेश में बसा एक ऐतिहासिक तथा धार्मिक शहर है। कटनी में आपको धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन भी खाने को मिलेगे। यहाँ पर आप स्ट्रीट फूड से लेकर मीठे पकवान तक सभी प्रकार के व्यंजन खा सकते हैं।

कटनी में मिलने वाले व्यंजन हैं, स्वीट कॉर्न, पोहा, साबूदाना खिचड़ी, शामी कबाब, रोगन जोश, कोरमा, बादाम का दूध, शिकंजी, लस्सी, गन्ने का रस, भेलपुरी, छोला बर्गर, पानी पुरी, टिक्की, गरोड़ा चाट, सैंडविच आदि।

🌸🌸🌸


कटनी घूमने का सही समय क्या है?

कटनी मे घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च का मौसम सही रहता रहता है।

कटनी घूमने के लिए कितने दिन जरूरी हैं?

कटनी, मध्य प्रदेश का एक छोटा सा शहर है। यहाँ पर घूमने के लिए 1 – 2 दिनों का समय काफी है।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! कटनी से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment