मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। मिर्जापुर भारत की धार्मिक नगरी काशी से करीब 61 किमी की दूर स्थित है। मिर्जापुर शहर उत्तर प्रदेश का एक बहुत महत्वपूर्ण शहर है। यह शहर प्राकृतिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी एक अच्छा शहर है।
मिर्जापुर में आपको दार्शनिक स्थल के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल भी देखने को मिल जाएंगे। यहाँ पर हर साल हजारों पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। चलिए विस्तार से जानते हैं – Mirzapur Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!
मिर्जापुर घूमने का खर्च | लगभग 15,000 से 20,000 रुपये |
मिर्जापुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | अक्टूबर से मार्च के बीच |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Mirzapur Me Ghumne Ki Jagah-
❣ चुनार का किला – Chunar Fort ❣ इफ्तिखार खान मकबरा – Iftikhar Khan Tomb ❣ विंढम फॉल्स – Wyndham Falls ❣ अलोपी दरी – Apoli Dari ❣ विंध्यवासिनी मंदिर – Vindhyavasini Temple |
1. चुनार का किला – Chunar Fort
मिर्जापुर में स्थित चुनार का किला पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यह किला मिर्जापुर में गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर बना हुआ है। चुनार का किला मिर्जापुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
यह एक ऐतिहासिक किला है। मिर्जापुर आने वाले सभी पर्यटक इस किले को देखने जरूर आते हैं। यह किला सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है।
2. इफ्तिखार खान मकबरा – Iftikhar Khan Tomb
इफ्तिखार खान मकबरा मिर्जापुर का एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है। यह मकबरा मिर्जापुर के चुनार में स्थित है। इफ्तिखार खान मुगल सम्राट जहांगीर का एक पदाधिकारी था। इस मकबरे का निर्माण लगभग
1613 ईस्वी में चुनार के बलुआ पत्थर द्वारा किया गया है।
गोल गुम्मदनुमा ईमारत पर कि गयी नक्क्शियाँ इस मकबरे की भव्यता को दर्शाती हैं। यहाँ आपको आराम करने के लिए एक सुंदर बगीचा भी देखने को मिल जाएगा।
3. विंढम फॉल्स – Wyndham Falls
मिर्जापुर में स्थित विंढम झरना एक प्राकृतिक तथा पिकनिक स्थल है। विंढम जलप्रपात को मिर्जापुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। पर्यटकों को लुभाने के लिए झरना के पास एक छोटा सा चिड़ियाघर भी बनाया गया है।
आप यहाँ पर अपनी फैमिली तथा दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं। छुट्टियों में तथा सप्ताह के दिन यहाँ पर हजार पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
4. अलोपी दरी – Apoli Dari
अलोपी दरी मिर्जापुर का एक सुंदर झरना है। यह झरना घने जंगल के अंदर स्थित है। यहाँ पर आकर आपको प्राकृति का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है।
पहाड़ियों के बीच से बहता हुआ यह झरना खूबसूरती के साथ-साथ कानों में मधुर आवाज भी देता है। शहर की भागदौड से दूर दिन भर की सारी थकान मिटाने के लिए यह मिर्जापुर में एक परफेक्ट प्लेस है।
5. विंध्यवासिनी मंदिर – Vindhyavasini Temple
विंध्यवासिनी मंदिर को मां विंध्यवासिनी धाम शक्तिपीठ भी कहा जाता है। यह शक्तिपीठ हिंदू धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र धार्मिक स्थल है। कहा जाता है, कि यहाँ पर देवी सती के शरीर के अंग गिरे थे। यहाँ पर नवरात्रि के समय बहुत ज्यादा भीड़ रहती है,
और साथ ही देशभर के श्रद्धालु भी इस मंदिर में अपने मनोकामना पूरी कराने के लिए आते हैं। यदि आप हिंदू धर्म में विश्वास रखते हैं, तो एक बार इस मंदिर का दौरा जरूर करें।
बताते चलें, “बताते चलें की, मिर्जापुर से लगभग 100 किमी की दूरी पर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत शहर प्रयागराज स्थित है। प्रयागराज, इलाहाबाद शहर का नया नाम है, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने बदल है। प्रयागराज बहुत खूबसूरत है, यहाँ पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है। इसके अलावा भी प्रयागराज मे बहुत सारी जगह हैं, घूमने के लिए तो चलिए विस्तार से जानते हैं – प्रयागराज मे घूमने की जगह के बारे मे“
मिर्जापुर कैसे जाएं–
हवाई मार्ग द्वारा – मिर्जापुर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी में स्थित है। यह हवाई अड्डा मिर्जापुर से लगभग 72 किलोमीटर दूर है।
रेल मार्ग द्वारा – मिर्जापुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन विंध्याचल रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन नजदीकी रेलवे स्टेशन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप मिर्जापुर बस से जाना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश के सभी शहरों से आपको मिर्जापुर तक के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा मिल जाएगी।
Google Map-
मिर्जापुर में कहाँ ठहरे-
यदि आप मिर्जापुर घूमने आए हैं, तो आपका रात रुकने का प्लान भी होगा। आप सोचोगे मिर्जापुर में हम रात को कहाँ रुके, तो हम आपके लिए मिर्जापुर में कुछ ऐसे होटल लेकर आए हैं, जो आपको सस्ते दामों पर सारी फैसेलिटीज के साथ मिलते हैं।
ये होटल हैं – होटल विंध्य रेजीडेंसी, गुंजन रिज़ॉर्ट, होटल द श्री जी पैलेस, FabHotel स्वर्ण बैंक्वेट, पैलेस होटल, होटल ओके डीलक्स , मिर्ज़ापुर, होटल द स्प्रिंग्स, होटल A वन पैलेस, होटल आदि शक्ति पैलेस, होटल रामायण, होटल आदर्श इंटरनेशनल, बी॰आर पैलेस आदि।
मिर्जापुर का फेमस खाना-
मिर्जापुर, मिर्जापुर आने वाले सभी पर्यटकों को स्वाद के मामले में निराश नहीं करता है। मिर्जापुर में आपको सुबह से लेकर शाम तक स्वादिष्ट व्यंजनों का भंडार देखने को मिलेगा। मिर्जापुर के कुछ फेमस व्यंजन है, जैसे- कचौरी जलेबी, बाटी चोखा, चाट – समोसा, फुल्की, लस्सी – ठंडाई आदि। मिर्जापुर घूमने के साथ-साथ आप इन व्यंजनों को भी जरूर ट्राई करें।
🌸🌸🌸
मिर्जापुर में कौन सा मंदिर प्रसिद्ध है?
वैसे तो मिर्जापुर मे घूमने के लिए बहुत सारी जगह हैं, लेकिन मिर्जापुर का विंध्यवासिनी धाम मंदिर बहुत ज्यादा फेमस हैं।
क्या मिर्जापुर सुरक्षित है?
मिर्जापुर के स्थानीय लोग आम तौर पर बहुत ज्यादा मिलनसार और मददगार हैं, इसलिए मिर्जापुर एक सुरक्षित जगह है।
तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! मिर्जापुर से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇