5+ Delhi Me Bacho Ke Sath Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

दिल्ली में बच्चों के साथ घूमने के लिए बहुत सारी और अद्भुत जगह है, जिन्हें आप अपने बच्चों के साथ घूम कर उनकी छुट्टियों को एंजॉय करा सकते हैं। वैसे तो ऐसी जगहो की कमी नहीं जहाँ आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं, लेकिन जहाँ सवाल बच्चों का आता है, तो काफी सोचना पड़ता है।

दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगह है, जहाँ आप अपने बच्चे के साथ मस्ती भरा टाइम स्पेंड कर सकते हैं, तो चलिए हम आपको Delhi Me Bacho Ke Sath Ghumne Ki Jagah के बारे में बताते हैं, जहाँ आप बच्चों के साथ फुल मस्ती कर सकते हैं, वो भी उन्हीं के अंदाज में !!

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
घूमने का खर्चलगभग 15,000 से 20,000 रुपये
घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Delhi Me Bacho Ke Sath Ghumne Ki Jagah-

❣ नेशनल डॉल म्यूजियम – National Doll Museum
❣ नैशनल रेल म्यूजियम – National Rail Museum
❣ फन एंड फूड विलेज – Fun and Food Village
❣ मेट्रो वॉक – Metro Walk
❣ चिल्ड्रन पार्क – Children’s Park
❣ नेशनल चिड़ियाघर – National Zoo
❣ एडवेंचर आइलैंड – Adventure Island

1. नेशनल डॉल म्यूजियम – National Doll Museum

Image Source – Google | Image By – Delhitourism

फेमस राजनीतिक कार्टूनिस्ट शंकर पिल्लई ने नेशनल डॉल म्यूज़ियम की स्थापना की थी। यह म्यूजियम नई दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर चिल्ड्रेंस बुक ट्रस्ट के भवन में स्थित है। इस म्यूजियम के दो भाग हैं, एक में यूरोपीय देशों और,

दूसरे में एशियाई देशों की गुड़ियाओ का प्रदर्शन किया गया है। यहाँ लगभग मुख्य आकर्षण के तौर पर 150 से ज्यादा भारतीय गुड़ियाओ का प्रदर्शन भी किया गया है। यह डॉल म्यूजियम बच्चों को काफी पसंद आता है

2. नैशनल रेल म्यूजियम – National Rail Museum

Image Source – Google | Image By – lbb

रेल में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों के लिए नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित नेशनल म्यूजियम देखने लायक जगह है। यह म्यूजियम लगभग 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है,

और साथ ही यहाँ चलित और स्थिर दोनों प्रकार के रेल मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा यहाँ रेल के इतिहास को दिखाती हुई बेहद पुरानी तस्वीरें भी मौजूद है। इस म्यूजियम में आने के बाद रेल की राइड्स से बच्चे बहुत इंजॉय करते हैं।

3. फन एंड फूड विलेज – Fun and Food Village

Image Source – Google | Image By – Delhitourism

दिल्ली गुड़गांव सीमा पर फन एंड फूड विलेज स्थित हैं, और यहाँ आप अपने बच्चों के साथ उन्हीं के अंदाज में फुल मस्ती कर सकते है। यहाँ वॉटर पार्क होने की वजह से ये जगह और ज्यादा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाती है,

साथ ही इस वाटर पार्क में इंडिया के सबसे लंबी और एशिया की सबसे तेज पानी की स्लाइड है। यहाँ पर बच्चों के साथ वॉटर एक्टिविटीज करके बहुत अच्छा लगता है।

4. मेट्रो वॉक – Metro Walk

Image Source – Google | Image By – Metrowalk

दिल्ली के रोहिणी में स्थित मेट्रो वॉक में बच्चों के लिए कई राइड्स मौजूद हैं, और साथ ही यहाँ बच्चों के लिए शॉपिंग भी की जा सकती है। यहाँ आसानी से आप अपने बच्चों के साथ 7 से 8 घंटे बिता सकते हैं।

खासतौर पर पांच साल से छोटे बच्चों को यहाँ के मिनी फाउंटेन बहुत पसंद आते हैं। अपने वीकेंड में घूमने की लिस्ट में मेट्रो वॉक को भी जरूर शामिल करें।

5. चिल्ड्रन पार्क – Children’s Park

Image Source – Google | Image By – Pipldelhi

चिल्ड्रन पार्क दिल्ली में इंडिया गेट के पास ही स्थित है। यह पार्क लगभग 10 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस पार्क का डिजाइन विशेष तौर पर बच्चों के लिए ही तैयार किया गया है।

पार्क में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, राइड्स बहुत सारी एक्टिविटीज मौजूद हैं। बच्चें बड़े खेल के मैदान के साथ-साथ मैदान में फिसलने, झूलने और घूमने का आनंद ले सकते हैं।

6. नेशनल चिड़ियाघर – National Zoo

Image Source – Google | Image By – Millenniumpost

दिल्ली का चिड़ियाघर बच्चों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। इस चिड़ियाघर में जाकर बच्चों को जानवरों तथा पक्षियों की नयी-नयी की प्रजातियों को दिखाई जा सकता है। दिल्ली के चिड़ियाघर में देश-विदेश के जानवर भी देखने को मिल जाते हैं, जिनमे –

जिराफ , अफ्रीकन हांथी , ऊंट , टाइगर , भालू , याक, गोरिल्ला ,शेर, भालू , बाघ जैसे बहुत से जानवर शामिल हैं। यहाँ पर बच्चे जानवरों को चलते-फिरते आसानी से देख सकते हैं।

7. एडवेंचर आइलैंड – Adventure Island

Image Source – Google | Image By – Worldorgs

दिल्ली में सभी एडवेंचर पार्क में से सबसे प्रसिद्ध पार्क एडवेंचर आइलैंड है। यह बच्चों के लिए परफेक्ट लोकेशन है। इस पार्क में बच्चें सभी तरह के एडवेंचर कर सकते हैं। इस पार्क में एम्यूजमेंट राइड्स और कुछ वाटर एक्टिविटीज के साथ-साथ,

खाने पीने की भी बहुत अच्छी और सस्ती चीजें मिलती हैं। पार्क में विभिन्न प्रकार के झूले, वाटर स्लाइड्स, ट्विस्टर की सवारी के लिए एड्रेनालाईन पंपिंग जैसी चीजों मजा एक साथ लिया जा सकता है।

“यदि आप इन जगहों के अलावा भी दिल्ली मे घूमना चाहते हैं, तो आप को बात दें की दिल्ली मे घूमने, खाने-पीने तथा इन्जॉय करने के लिए बहुत सारी जगह हैं। इसके साथ ही दिल्ली मे ऐतिहासिक इमरते भी हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – दिल्ली के बारे मे

कैसे पहुँचे दिल्ली-

“दिल्ली हमारे देश की राजधानी है। हम किसी भी जगह पर रहते हुए भी दिल्ली में आसानी से पहुंच सकते हैं“

फ्लाइट द्वारा – हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए इंडिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट राजधानी दिल्ली में ही स्थित है जो इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नाम से मौजूद हैl यहाँ पर सभी देश के यात्री आते हैं।

ट्रेन द्वारा – यदि आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो भी आप दिल्ली में आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली में मुख्य रूप से दो-तीन नहीं बल्कि 15-16 बड़े रेलवे स्टेशन मौजूद है। जिसमें प्रतिदिन देश के कोने-कोने से रेलगाड़ी आती है। इसलिए दिल्ली में रेल से पहुंचना भी बहुत ही आसान है।

बस द्वारा – यदि आप बस से यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको बहुत आसानी से भारत के हर स्टेट से दिल्ली के लिए बस मिल जाएगी।

Google Map-

This image has an empty alt attribute; its file name is Afzan-Travels-1024x284.webp
आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! मिर्जापुर से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment