IRCTC ने फिर से पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में पर्यटकों को हाउसबोट स्टे के साथ अलेप्पी, कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कडी शहरों की यात्रा कराई जाएगी। चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC HOUSEBOAT STAY in KERALA Tour Package मे और क्या – क्या शामिल है !!
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
IRCTC HOUSEBOAT STAY in KERALA Tour Package Details-
Package Name | Ravishing Kerala with Houseboat stay |
Destination | Cochin – Munnar -Thekkady – Kumarakom – Cochin |
Airline | No Airline, Road Trip |
Class | Comfort Class |
Date | Daily |
IRCTC HOUSEBOAT STAY in KERALA Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-
इस टूर पैकेज की शुरुआत एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से होगी। टूर पैकेज में पर्यटकों को अलेप्पी, कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कडी के सभी दार्शनिक स्थलों को दिखाया जाएगा। आप यहाँ के प्राकृतिक सुंदर वातावरण का भी आनंद ले सकते हैं,
तथा टूर पैकेज के दौरान आपको हाउसबोट स्टे में भी काफी आनंद मिलेगा। इस टूर पैकेज में पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता को भी दिखाया जाएगा।
IRCTC के इस टूर पैकेज में सारी सुविधाएं, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट, प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ वहाँ के प्राकृतिक नजारो को भी दिखाया जाएगा।
कितने दिन की होगी यात्रा-
इस टूर पैकेज में आपके 6 दिन और 5 रात लगेंगी। टूर पैकेज के लिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।
IRCTC HOUSEBOAT STAY in KERALA Tour Package Price Details-
Single | ₹ 54,110 |
Double | ₹ 27,760 |
Triple | ₹ 20,930 |
Child With Bed (5-11 Yrs) | ₹ 8,795 |
Child Without Bed (2-4 Yrs) | ₹ 4,960 |
टूर यात्रा का कार्यक्रम-
पहला दिन – इस यात्रा की शुरुआत एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से होगी। एर्नाकुलम पहुंचने के बाद एर्नाकुलम में होटल के लिए आगे बढ़ेंगे। आधे दिन में कोचीन के दार्शनिक स्थलों की यात्रा करेंगे, जिसमें- डच पैलेस, यहूदी आराधनालय, फोर्ट कोचीन आदि स्थल शामिल है।
शाम को मरीन ड्राइव की यात्रा पर निकलेंगे, जहाँ का मौसम काफी सुहावना होता है। मरीन ड्राइव की यात्रा के बाद कोचीन होटल पहुंचकर वहाँ पर रात का भोजन करने के बाद विश्राम करेंगे।
दूसरा दिन – सुबह में होटल से चेक-आउट करेंगे, तथा सड़क मार्ग से मुन्नार जाएंगे। रास्ते में चेयापारा झरने को भी दिखाया जाएगा। मुन्नार पहुंचने के बाद होटल में चेक-इन करेंगे,
तथा शाम को चाय संग्रहालय का दौरा करेंगे। उसके बाद पुनर्जनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाएंगे, तथा मुन्नार होटल में जाने के बाद रात्रि भोजन तथा विश्राम मुन्नार होटल में करेंगे।
तीसरा दिन – सुबह का नाश्ता करने के बाद एराविकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, इको पॉइंट, मट्टुपेट्टी बांध आदि दार्शनिक स्थलों का दौरा करेंगे। आप अपने बचे हुए टाइम में शॉपिंग भी कर सकते हैं। रात को मुन्नार होटल में भोजन तथा विश्राम करेंगे।
चौथा दिन – सुबह का नाश्ता करने के बाद सड़क मार्ग से थेक्कडी के लिए आगे बढ़ेंगे। थेक्कडी पहुंचने पर होटल में चेक-इन करेंगे। दोपहर को पेरियार वन्यजीव अभयारण्य की झील में नौकायन, स्पाइस प्लांटेशन यात्रा करेंगे। रात्रि विश्राम थेक्कडी होटल में करेंगे ।
पांचवां दिन – सुबह का नाश्ता करने के बाद कुमारकोम/अलेप्पी के लिए आगे बढ़ेंगे। रुकने के लिए हाउसबोट में चेक-इन करेंगे। दोपहर का भोजन जहाज पर ही कराया जाएगा। हाउसबोट से थोड़ा घूमने के बाद रात्रि भोजन तथा विश्राम हाउसबोट में ही करेंगे।
क्रूज़ का समय 12:00 बजे से 13.30 बजे तक है। फिर दोपहर के भोजन के लिए 30 मिनट का ब्रेक, फिर 15.00 बजे से 17:30 बजे तक यात्रा। इसके बाद नाव को झील के किनारे एक निर्दिष्ट क्षेत्र में खींचा जाएगा।
कानून के अनुसार 17:30 बजे के बाद यात्रा की अनुमति नहीं है। अगले दिन सुबह 08:00 बजे से 09:00 बजे तक यात्रा, उसके बाद हाउसबोट से चेक-आउट और नाश्ते के बाद कुमारकोम/अलेप्पी बोट जेट्टी पर उतरेंगे ।]
छठा दिन – हाउसबोट से चेक-आउट करने के बाद सड़क मार्ग से कोचीन जाएंगे, दोपहर के भोजन के बाद लुलु मॉल जाएं और बाद में शाम तक एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन/कोचीन हवाई अड्डे पर पहुंचेंगें। तथा यहीं पर आपकी यह यात्रा समाप्त हो जाएगी।
पैकेज में क्या-क्या शामिल है-
- पूरी यात्रा में आने जाने के लिए एसी बस की सुविधा।
- सीपीएआई भोजन योजना के तहत कोचीन में होटल में 1 रात रुकना (कमरे का किराया + नाश्ता) पैकेज में शामिल है।
- सीपीएआई भोजन योजना के तहत मुन्नार के होटल में 2 रात रुकना (कमरे का किराया + नाश्ता)
- सीपीएआई भोजन योजना (कमरे का किराया + नाश्ता) के तहत थेक्कडी में होटल में 1 रात रुकना।
- एपीएआई भोजन योजना में कुमारकोम/अलेप्पी में हाउसबोट में 1 रात रुकना (कमरे का किराया + नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना)
- मुन्नार और थेक्कडी में नॉन एसी कमरे की सुविधा उपलब्ध है।
- उपरोक्त सेवाओं के लिए टोल, पार्किंग और सभी लागू कर पैकेज में शामिल है।
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण।
- यात्रा का बीमा।
पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-
- होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
- कोई भी व्यक्तिगत खर्च/अतिरिक्त जैसे टेलीफोन, लॉन्ड्री, पेय पदार्थ, कुली की आयु आदि।
- फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी की सुविधा पैकेज में शामिल नहीं है।
- टूर गाइड की सुविधा।
- कोई भी रेल टिकट/हवाई टिकट के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
- स्मारकों, संग्रहालयों और वन्यजीव जीवन अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, पक्षी अभयारण्य आदि में प्रवेश शुल्क, स्पाइस गार्डन और टूर गाइड की सेवाएं पैकेज में शामिल नहीं है।
- किसी भी प्रकार की बोटिंग [यदि आपको वोटिंग का शौक है तो आप अपनी तरफ से उसका शुल्क देखकर वोटिंग का आनंद उठा सकते हैं]
- कोई भी सेवा जो पैकेज में शामिल नहीं है।
यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now
“बताते चलें की, IRCTC समय – समय पर अच्छे – अच्छे टूर पैकेज निकलता रहता है। यदि आप गोवा की खूबसूरत बीच को देखना चाहते हो, और गोवा की बीच मे मस्ती करना चाहते हो, तो IRCTC ने 11.03.2024 to 14.03.2024 से लखनऊ – गोवा के लिए एक टूर प्लान किया है। यदि आप गोवा घूमना चाहते हो तो, ये पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, चलिए विस्तार से जानते हैं – लखनऊ – गोवा पैकेज के बारे मे“
🌸🌸🌸
IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?
हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।
तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! IRCTC HOUSEBOAT STAY in KERALA Tour Package के बारे मे हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇