IRCTC India to Nepal Tour Package | Delhi – Lumbini

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC ने पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में आप भारत से लेकर नेपाल तक कम खर्चे में आसानी से घूम सकते हैं। यह यात्रा आपको भारत और नेपाल के प्राचीन बौद्ध स्मारकों की यात्रा प्रदान करती है, चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC India to Nepal Tour Package मे और क्या – क्या मिलेगा !

आप इस यात्रा के अंतर्गत अपने जीवन का सबसे सुखद अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों तथा फैमिली के साथ घूमने का यह एक सुनहरा मौका है। कम खर्चे में आपको भारत से लेकर नेपाल की खूबसूरत चीजों के दृश्य हो जाएंगे।

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC India to Nepal Tour Package Details-

Package NameBUDDHIST CIRCUIT
Destinationदिल्ली , बोधगया, राजगीर और नालन्दा, वाराणसी, लुम्बिनी, सरस्वती, आगरा
AirlineIndian Railway
Departure/StationDelhi
ClassAC- First Class/AC-2 Tier/AC- First Coupe
Date16.12.2023/27.01.2024/24.02.2024/23.03.2024

Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

इस यात्रा में आपके 8 दिन और 7 रातें लगेंगी। इस यात्रा में यात्री को बोधगया, राजगीर, नालंदा, सारनाथ, कुशीनगर, और श्रावस्ती जैसी जगह पर घुमाया जाएगा, साथ ही आप भगवान बुद्ध का जन्म स्थान (लुम्बिनी) को भी देख लेंगे।

IRCTC के इस टूर पैकेज में वातानुकूलित ट्रेन, एसी कोच द्वारा सड़क परिवहन, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट, प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको धार्मिक स्थल के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल तथा प्राकृतिक दृश्य का भरपूर आनंद दिलाया जाएगा।

कितने दिन की होगी यात्रा-

यदि आप इस टूर पैकेज पर जाना चाहते हैं, तो इस यात्रा की चार प्रमुख तारीख हैं- 16-12-2023, 27-01-2024, 24-02-2024 तथा 23-03-2024. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इन तारीख पर जा सकते हैं, तथा ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।

किन-किन स्थानों पर घुमाया जाएगा-

इस टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को 8 खूबसूरत जगह दिल्ली , बोधगया, राजगीर और नालन्दा, वाराणसी, लुम्बिनी, सरस्वती, आगरा की यात्रा कराई जाएगी इस यात्रा के दौरान आपको इन शहरों के प्रमुख पर्यटन स्थल के शासक खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे।

IRCTC India to Nepal Tour Package Price Details-

ClassAC- First ClassAC-2 TierAC- First Coupe
Per Day$ 171$ 143$ 171
Full Tour$ 1368$ 1144$ 1518

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन: दिल्ली सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से गया के लिए प्रस्थान करेंगे !

दूसरा दिन: सुबह नाश्ते के बाद बोधगया के लिए जाएंगे, और महाबोधि मंदिर, निरंजना नदी, थाई मंदिर, जापानी मंदिर, बुध की मूर्ति आदि देखेंगे !

तीसरा दिन: होटल में नाश्ता करने के बाद बिम्बिमसारा जेल, ग्रिडकुट पहाड़ी और वेणुवन सहित राजगीर पर घूमने जायेंगे। दोपहर का खाना होटल में खाने के बाद, विश्व प्रसिद्ध नालन्दा विश्वविद्यालय और नालन्दा संग्रहालय के खंडहरों को देखने के लिए नालन्दा जायेंगे, उसके बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे !

चौथा दिन: इस दिन धमेख स्तूप, सारनाथ संग्रहालय, अशोकन स्तंभ और मूलगंध कुटी विहार के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए सारनाथ (10 किलोमीटर) की यात्रा करेंगे। दोपहर का खाना और थोड़ी रिफ्रेशमेंट के बाद शाम को गंगा नदी घाट पर जाएंगे। रात के खाने के बाद नेपाल के लिए प्रस्थान करेंगे !

पांचवा दिन: इस दिन नेपाल पहुँच कर माया देवी मंदिर और अशोक स्तंभ सहित लुंबिनी के खूबसूरत जगह की सैर करंगे और रात का खाना होटल मे खा कर होटल मे ही आराम करेंगे !

छठा दिन: होटल में नाश्ता करने के बाद कुशीनगर के लिए निकलेंगे। कुशीनगर पहुँच कर होटल में दोपहर का खाना खाने के बाद महापरिनिर्वाण मंदिर, रामभर स्तूप, माता कुटीर मंदिर आदि घूमने के बाद गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सातवां दिन: बलरामपुर आने के बाद होटल में नाश्ता करेंगे और फिर जेतवना विहार, पक्की कुटी और सेहत महेत के लिए घूमने जाएंगे।

आठवां दिन: इस दिन आगरा पहुँच कर विश्व प्रसिद्ध ताज महल देखने जाएंगे। ताज महल घूमने के बाद आगरा केंट से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ेंगे और फिर दिल्ली आ जाएंगे !

पैकेज में क्या-क्या शामिल है

  • AC वातानुकूलित ट्रेन से यात्रा।
  • सड़क यात्रा के लिए एसी कोच।
  • दर्शनीय स्थलो की सैर ।
  • होटल, खाना।
  • अंग्रेजी/हिन्दी भाषी टूर एस्कॉर्ट।
  • स्मारकों/दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए प्रवेश शुल्क।
  • यात्रा बीमा।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • भारत और नेपाल वीज़ा शुल्क।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, बीमा, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं।
  • दिल्ली-सफदरजंग रेलवे स्टेशन तक सड़क परिवहन का किराया।
  • यात्रा से पहले और बाद में दिल्ली में होटल में ठहरना, हवाई टिकट, वीज़ा शुल्क आदि।
  • कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क।
  • कोई भी सेवा जो पैकेज में शामिल नहीं है।

यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now


FAQs

IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Leave a Comment