IRCTC Temple Tour Of PURI | Tour Package (NLA89A)

5/5 - (2 votes)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC ने पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में आप लखनऊ के ऐतिहासिक स्थल तथा धार्मिक स्थल को देखते हुए, उड़ीसा की सैर करेंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC Temple Tour Of PURI मे और क्या – क्या मिलेगा !!

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC Temple Tour Of PURI Package Details-

Package NameTemple Tour Of Puri
Total Seats30
Destinationभुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का, कोणार्क
AirlineIndigo
Departure/Stationलखनऊ
ClassComfort Class
Meal Plan Breakfast and Dinner
Date03..02.2024

Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

इस यात्रा में आपके 5 दिन और 4 रातें लगेंगी। टूर पैकेज के अनुसार आपको उड़ीसा के प्रसिद्ध स्थल पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर और चिल्का आदि की यात्रा कराई जाएगी।

यात्रा में आपको पुरी के विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर, चिल्का, तथा एशिया का सबसे बड़ा खारे पानी का लैगून के साथ साथ पक्षियों और इरावदी डॉल्फ़िन का घर देखने को मिलेगा।

इसी के साथ कोणार्क का सूर्य मंदिर तथा भुवनेश्वर के मंदिर के भी दर्शन होंगे। IRCTC के इस टूर पैकेज में फ्लाइट में सारी सुविधाएं, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट,

प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ वहाँ के प्राकृतिक नजारो को भी दिखाया जाएगा।

IRCTC Temple Tour Of PURI Package Flight Details-

DateFlight No.यात्राजाने का समयपहुँचने का समय
जाने का दिन 03.02.20246E-6521लखनऊ – भुवनेश्वर 08:20 सुबह11:30 दोपहर
आने का दिन 07.02.20246E-6522भुवनेश्वर – लखनऊ12:00 दोपहर15:00 दोपहर

कितने दिन की होगी यात्रा-

यदि आप इस टूर पैकेज के अनुसार जाना चाहते हैं, तो टूर पैकेज की तारीख 03-02-24 है। टूर पैकेज के लिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।

IRCTC Temple Tour Of PURI Package Price Details-

ClassSingleDoubleTripleChild With Bed
(5-11 Yrs)
Child Without Bed
(5-11 Yrs)
Child
(Below 5 Year)
Comfort₹ 50,500₹ 39,400 ₹ 37,100₹ 32,200₹ 30,400₹ 16,600

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन- सुबह 8:20 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 11:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। भुवनेश्वर के होटल में चेकिंग करने के बाद वहीं पर थोड़ी देर आराम करेंगे।

दोपहर का भोजन करने के बाद खंडगिरि, उदयगीर और लिंगराज मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। तथा रात्रि भोजन के बाद भुवनेश्वर होटल में विश्राम करेंगे।

दूसरा दिन – सुबह में नाश्ता करने के बाद होटल से निकलेंगे तथा इसके बाद धौली स्तूप देखने जाएंगे। तथा बाद में सड़क मार्ग के लिए पुरी के लिए आगे बढ़ेंगे।

पुरी पहुंचने के बाद वहीं के होटल में थोड़ी देर आराम करेंगे। तथा शाम में गोल्डन बीच पर थोड़ा सा समय बिताने के बाद रात्रि भोजन पुरी में ही करेंगे। तथा पुरी के होटल में विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन – सुबह का नाश्ता करने के बाद जगन्नाथ मंदिर के लिए आगे बढ़ेंगे। उसके बाद में सतापाड़ा एशिया की सबसे बड़ी झील खारे पानी की झील चिल्का (झील) तक ड्राइव करेंगे।

द्वीप पर जाने के बाद पक्षियों तथा इरावाडी डॉल्फ़िन के दर्शन करेंगे। रास्ते में आलोक नाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद रात्रि भोजन करेंगे तथा बाद में पूरी के होटल में विश्राम करेंगे।

चौथा दिन – सुबह का नाश्ता करने के बाद चंद्रभागा समुद्र तट के लिए आगे बढ़ेंगे। उसके बाद सूर्य मंदिर के दर्शन करने के बाद भुवनेश्वर में उतरेंगे।

भुवनेश्वर में नंदन कानन प्राणी उद्यान देखने के लिए जाएंगे। सभी दर्शनीय स्थल देखने के बाद भुवनेश्वर के होटल में पहुंचेंगे। रात्रि भोजन के बाद वहीं पर विश्राम करेंगे।

पांचवां दिन – होटल में सुबह का नाश्ता करने के बाद होटल से निकलने की तैयारी करेंगे। 12:00 हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के लिए पहुंचेंगे, तथा इसी के साथ आपकी यात्रा यहीं पर समाप्त हो जाएंगे।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है-

  • इंडिगो एयर पर वापसी का हवाई किराया (एलकेओ-बीबीआई – एलकेओ)
  • टूरिस्ट प्लेस में जाने के लिए एसी बस की सुविधा।
  • होटल में सारे फैसेलिटीज के साथ कमरों की व्यवस्था (पुरी-02 रात और भुवनेश्वर- 02 रात)
  • यात्रा खाने कार्यक्रम के अनुसार भोजन ( 4 नाश्ता और 4 रात का भोजन)
  • यात्रा का बीमा।
  • सभी झील का प्रवेश शुल्क और स्मारक शुल्क ( चिल्का झील को छोड़कर)
  • टूर गाइड की सुविधा।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • पैकेज के अनुसार लखनऊ में कोई हवाई अड्डा स्थानांतरण नहीं है यात्रियों को हवाई अड्डे की सुविधा स्वयं करनी होगी।
  • दोपहर का भोजन, शाम की चाय तथा नाश्ता पैकेज में शामिल नहीं है।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
  • यात्रियों के लिए कोई भी कैमरा तथा फोटोग्राफी से रिलेटेड कोई भी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
  • यात्रा कार्यक्रम भी में कोई भी मेनू से अलग भोजन।
  • चिल्का झील में नौकायन और अन्य शुल्क पैकेज में शामिल नहीं है।

यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now

“बताते चलें की, IRCTC समय – समय पर अच्छे – अच्छे टूर पैकेज निकलता रहता है। यदि आप नेपाल की खूबसूरती को देखना चाहते हो, नेपाल मे माउंट एवरेस्ट को देखना चाहते हो, तो IRCTC ने 23/02/2024 से भारत – नेपाल के लिए एक टूर प्लान किया है। यदि आप नेपाल घूमना चाहते हो तो, ये पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, चलिए विस्तार से जानते हैं – भारत नेपाल टूर के बारे मे

🌸🌸🌸


जरूरी जानकारी !!

👉IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Leave a Comment