Sitapur Me Ghumne Ki Jagah | A Full Travel Guide

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

सीतापुर उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख जिला है। शहर का नाम सीतापुर भगवान राम की पत्नी सीता से प्राप्त किया गया है। ऐसा माना जाता है, सीतापुर के दर्शनीय स्थल में ऐतिहासिक इमारतें, विशाल पार्क और अनेक धार्मिक स्थल है। सीतापुर में सराय नदी बहती है, सराय नदी सीतापुर की मुख्य नदी है, तो चलिए बात करते हैं – Sitapur Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे!!

हेलो दोस्तों, आज हम बात करते हैं, सीतापुर की। यदि आप सीतापुर में घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल के जरिए सीतापुर से जुड़ी सारी बातों का पता चल जाएगा।

इस आर्टिकल में हम आपको सीतापुर के बेहतरीन पर्यटन स्थल के बारे में बताएंगे। तथा इसी के साथ-साथ हम आपको सीतापुर से जुड़ी सभी बातों को डिटेल से बताएंगे, तो हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

सीतापुर घूमने का खर्चलगभग 8,000 से 10,000 रुपये
सीतापुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से अप्रेल के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Sitapur Me Ghumne Ki Jagah

1. नैमिषारण्य धाम – Naimisharanya Dham

Image Source – Google | Image By – Jagran

गोमती नदी के तट पर स्थित सीतापुर जिले के बाई और नैमिषारण्य धाम बसा हुआ है। इस स्थान को सीतापुर के दर्शनीय स्थलों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। साथ ही यहाँ एक मध्य का भाग गोलाकार के रूप में बना हुआ सरोवर भी है, जिससे निरंतर जल निकलता रहता है।

2. साईं बाबा मंदिर – Sai Baba Temple

साई बाबा का मंदिर सीतापुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में साई बाबा जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यह मंदिर सराय नदी के किनारे बना हुआ है। यहाँ सराय नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है।

3. राजा महमूदाबाद का किला – Raja Mahmudabad Fort

Image Source – Google | Image By – WMF

सीतापुर से लगभग 63 किलोमीटर की दूरी पर महमूदाबाद में महमूदाबाद का किला स्थित है। इस किले की स्थापना 1677 में इस्लाम के पहले खालिफ के वंशज राजा मोहम्मद खान ने महमूदाबाद राज्य में की थी। आज यह किला एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र और धार्मिक केंद्र के रूप में कार्य करता है।

4. शिव मंदिर खैराबाद – Shiv Mandir Khairabad

शिव मंदिर सीतापुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर सीतापुर जिले में खैराबाद में स्थित है। यहाँ पर एक तालाब देखने के लिए मिलता है। यह तालाब चौकोर आकार में बना है। तालाब के चारों तरफ सीढ़ियाँ बनी हुई है, और तालाब के किनारे शिव भगवान जी का मंदिर बना हुआ है।

5. बाबा श्याम नाथ जी मंदिर – Baba Shyam Nath Ji Temple

बाबा श्याम नाथ जी का मंदिर सीतापुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह प्राचीन शिव मंदिर है। मंदिर में शिव भगवान जी के शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। मंदिर के पास एक कुंड भी बना हुआ है। कुंड के बीच में शंकर जी की प्रतिमा को रखा गया है। यह मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है।

“बताते चलें की, सीतापुर से मात्र 90 किमी की दूरी पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर स्थित है। हम सब जानते हैं, लखनऊ बहुत खूबसूरत है और यहाँ पर घुमने – फिरने के लिए भी बहुत सारी जगह हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – लखनऊ शहर के बारे मे

सीतापुर कैसे जाएं

हवाई मार्ग द्वारा – सीतापुर के सबसे निकटतम हवाई अड्डा लखनऊ में स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के सभी हवाई अड्डो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। लखनऊ के इस हवाई अड्डे से सीतापुर तक की दूरी 110 किलोमीटर है। आप यहाँ से हवाई मार्ग के द्वारा पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा – नैमिषारण्य रेलवे स्टेशन सीतापुर से 25 किमी दूर है। यह रेलवे स्टेशन बालामऊ जंक्शन और जिला हरदोई से ट्रेन से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग द्वारा – उत्तर प्रदेश के सभी शहरों से नियमित बसें उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिला या शहर से सीतापुर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Google Map-

सीतापुर में कहाँ ठहरे

उत्तर प्रदेश में स्थित सीतापुर एक टूरिस्ट प्लेस है। यहाँ पर बहुत सारे धार्मिक स्थल होने के कारण काफी पर्यटक सीतापुर में घूमने के लिए आते हैं, तथा यहाँ पर रुकते भी हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे होटल लेकर आए हैं, जिनमें अब आप बहुत ही आसानी से रुक सकते हैं, जैसे-

होटल निमिषा, होटल डायमंड प्लाजा, अवध पैलेस होटल वा बैंक्वेट, रंजीत होटल, विराट गेस्ट हाउस, होटल सोपान, होटल संजय पैलेस, RAJ होटल, होटल एप्पल, गगन होटल, एरों कबीला रिसॉर्ट, होटल सुखदेई आदि। इन होटल में आपके सारे फैसेलिटीज भी प्रोवाइड कराई जाती है। तथा यह होटल आपको आपकी लोकेशन के कर भी मिल जाएंगे।

सीतापुर का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Businesstoday

वैसे तो उत्तर प्रदेश में सभी जगह का खाना बहुत ही फेमस है। वहीं पर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह के प्रसिद्ध व्यंजन भी मशहूर है। सीतापुर में यदि आप घूमने जाएंगे तो आपको वहाँ पर फेमस स्ट्रीट फूड देखने को मिलेंगे, जिन पर हजारों की तादाद में भीड़ लगी रहती है।

लेकिन ‘गुड्डू की पूड़िया’ सीतापुर के व्यंजन की पहली पसंद है। यही आपको रसगुल्ला से लेकर फास्ट फूड की सभी वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी।

🌸🌸🌸

यदि आप सीतापुर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल की मदद से बहुत ही आसानी से घूम सकते हैं। यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है, या फिर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन के जरिए हमसे अपना सवाल भी पूछ सकते हैं।


कुछ जरूरी सवाल !!

👉सीतापुर का फेमस चीज क्या है?

सीतापुर की सबसे फेमस चीज ऐतिहासिक पवित्र तीर्थ स्थल नैमिषारण्य है, जो भारत के साथ – साथ पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस तीर्थ स्थल को नीमसार के नाम से जाना जाता है।

👉सीतापुर मे घूमने का खर्च?

सीतापुर एक छोटा सा जिला है, जिसमे कुछ ही ऐसी जगह हैं, जो घूमने के लायक हैं। इसलिए सीतापुर मे घूमने के लिए मात्र 5,000 रुपये ही काफी होंगे।


Leave a Comment