Udaipur Me Ghumne Ki Jagah | A Full Travel Guide

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

उदयपुर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है। यह राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल है। उदयपुर अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक स्थल तथा आकर्षक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। उदयपुर के महल तथा झील पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं।

उदयपुर में हर वर्ष लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उदयपुर की खूबसूरती की काफी चर्चा हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Udaipur Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे!!

हैलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे ‘द लेक सिटी आफ इंडिया’ उदयपुर के बारे में। तो चलिए जानते हैं, यदि आपने उदयपुर घूमने का प्लान बनाया है, तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उदयपुर से जुड़ी बातों को बताएंगे।

उदयपुर में घूमने की जगह से लेकर उदयपुर में आप कहाँ रुक सकते हैं, इन सभी बातों की जानकारी डिटेल से आपको इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएगी। यदि आप उदयपुर जाना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

उदयपुर घूमने का खर्चलगभग 10 ,000 से 15,000 रुपये
उदयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Udaipur Me Ghumne Ki Jagah

1. सिटी पैलेस – City Palace

Image Source – Google | Image By – Udaipurtourism

सिटी पैलेस उदयपुर की सबसे खूबसूरत और सबसे लोकप्रिय जगह है। यह राजस्थान सबसे बड़ी जगह है। जिसका निर्माण महाराणा उदय सिंह राजपूत कवियों की राजधानी के रूप में करवाया था। यह पैलेस झील के किनारे स्थित है, जिसके परिसर में कुल 11 महल शामिल है।

पैलेस एक पहाड़ी की चोटी पर बनवाया गया है, जो पूरे शहर का पहाड़ी दृश्य प्रदान करता है। इस महल में कई द्वार मौजूद है। लेकिन द ग्रेट गेट इस महल का मुख्य द्वार है। एंटीक फर्नीचर, सुंदर पेंटिंग्स और शाही वस्तुएं इस महल की आंतरिक सुंदरता को बढ़ावा देती है।

2. जगदीश टेंपल – Jagdish Temple

इस मंदिर का निर्माण सन 1651 में उदयपुर के महाराणा जगत सिंह ने करवाया था। जो पहले जगन्नाथ राय के मंदिर के रूप में जाना जाता था। हिंदू भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर उदयपुर का सबसे बड़ा मंदिर है,

जो सिटी पैलेस के परिसर में स्थित है। तीन मंजिला यह संरचना शानदार और चित्रित दीवारों से सुसज्जित है। यहाँ पर गरुड़ की एक शानदार छवि भी मौजूद है, जो भगवान विष्णु के द्वार की रक्षा करती है।

3. विंटेज कार म्यूजियम – Vintage Car Museum

Image Source – Google | Image By – Udaipurtourism

महलों और झीलों के अलावा पर्यटक उदयपुर में विंटेज कार म्यूजियम को भी देख सकते हैं। इस म्यूजियम की खास बात यह है, कि यह म्यूजियम महाराणा प्रताप की वंशज द्वारा चलाया जाता है। यहाँ पर मौजूद बहुत सारी गाड़ियाँ आज भी वर्किंग कंडीशन में है।

मेवाड़ राजघराने के इस कलेक्शन में रोल्स-रॉयस, ओपन कन्वर्टिबल और मर्सिडीज़ के कई सारे मॉडल मौजूद है। यह म्यूजियम सुबह 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है।

4. बागोर की हवेली – Bagore Ki Haveli

Image Source – Google | Image By – Getyourguide

बागोर की हवेली पिछोला झील के पास में स्थित है। जिसका निर्माण अमरचंद बड़वा ने करवाया था। बारीक नक्काशी और सुंदर कांच का काम इस 18वीं शताब्दी के हवेली का प्रमुख आकर्षण है। यहाँ एक संग्रहालय भी मौजूद है।

जो चित्रों और शाही वस्तुओं के माध्यम से मेवाड़ की संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करता है, पर इन सब में सुंदर रंगीन चित्रों से बना मोर इस संग्रहालय का मुख्य आकर्षण है।

5. सहेलियों की बाड़ी – Saheliyon ki Bari

Image Source – Google | Image By – Udaipurtourism

इस जगह का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराज संग्राम सिंह ने करवाया था। ऐसा माना जाता है कि राजा ने इस स्थान का निर्माण अपनी रानी के साथ आई हुई 50 रानियों के लिए करवाया था।

यह फतेहसागर झील के किनारे स्थित है। सहेलियों की बाड़ी में  के हाथी, फव्वारे, कियोस्क और कमल पूल, हरे-भरे लॉन, कैनोपिड वॉकिग लेन आदि यहाँ के मुख्य आकर्षण है,

जो इंग्लैंड से आयात किए गए थे। यहाँ पर एक छोटा सा संग्रहालय भी मौजूद है, जहाँ पर शाही परिवारों की वस्तुओं को देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर मौजूद गुलाब का बगीचा और कमल के तालाब को भी देख सकते हैं।

6. गुलाब बाग – Gulab Baag

Image Source – Google | Image By – Udaipurtourism

इस खूबसूरत जगह का निर्माण महाराणा सज्जन सिंह ने करवाया था। और इसीलिए इस जगह को सज्जन निवास को दान के रूप में भी जाना जाता है। यह उद्यान उदयपुर का सबसे बड़ा उद्यान है। यहाँ पर मौजूद विक्टोरिया हॉल में प्राचीन कलाकृतियों और शाही वस्तुओं का संग्रह देखने को मिल जाएगा।

इसके अलावा आप यहाँ पर मौजूद जू को भी देख सकते हैं। आप यहाँ पर सरस्वती भवन पुस्तकालय को भी देख सकते हैं। जहाँ पर इतिहास और पुरातत्व से संबंधित कई सारी पुस्तक देखने को मिल जाएगी।

7. सज्जनगढ़ – Sajjangarh

Image Source – Google | Image By – Tripoto

सज्जनगढ़ जिसे ‘मॉनसून पैलेस’ के रूप में भी जाना जाता है। उदयपुर की एक अद्भुत महलनुमा इमारत है। इस महल का निर्माण 1884 में महाराणा सज्जन सिंह ने करवाया था। जो पूरी तरीके से सफेद संगमरमर से बना हुआ है।

यह महल समुद्र तल से तकरीबन 950 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, जिसका इस्तेमाल बरसात के बादल को देखने के लिए किया जाता था। यहाँ पर खड़े होकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को देखा जा सकता है।

 8. पिछोला झील – Lake Pichola

Image Source – Google | Image By – Abplive

पिछोला झील एक उत्तरी झील है, जिसका नाम पिछोला। झील पीने और सिंचाई की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी, जिसके चलते इस झील का निर्माण हुआ था। महाराणा उदय को जिसके परिवेश में अत्यधिक प्रभावित किया जिसके चलते उन्होंने इस झील के किनारे उदयपुर शहर का निर्माण करवाया था।

यह झील एक बड़े क्षेत्र में फैली हुई है। इनके बीच में चार पैलेस भी मौजूद है। जहाँ पर लेक पैलेस, जग मंदिर पैलेस और मोहन मंदिर को देख सकते हैं।

9. जग मंदिर पैलेस – Jag Mandir Palace

जग मंदिर पिछोला झील के चार द्वीपो में से एक द्वीप पर स्थित है। जिसका निर्माण मेवाड़ राजवंश के तीन राजपूत राजाओं ने करवाया था। इसका निर्माण महाराणा अमर सिंह ने शुरू करवाया था, और महाराणा जगत सिंह ने पूर्ण करवाया था,

और इसीलिए उनके नाम से इसका नाम जग मंदिर रख दिया गया। इस इमारत में हाल, स्वागत चित्र, अदालत और आवासीय स्थान भी मौजूद है। यहाँ पर एक फूलों का बगीचा भी है, जहाँ पर आप चमेली और गुलाब जैसी अन्य कई प्रजातियाँ देख सकते हैं।

10. फतेहसागर झील – Fateh Sagar Lake

Image Source – Google | Image By – Bhaskar

फतेहसागर झील एक सुंदर और नाशपाती के आकार में बनी कृत्रिम झील है। जिसका निर्माण महाराणा फतेह सिंह ने करवाया था। यह उदयपुर के चार प्रमुख झीलो में से एक है,

और इस झील को उदयपुर का गौरव माना जाता है। अपने नीले रंग के पानी और हरे-भरे परिवेश के कारण इस जगह को दूसरा कश्मीर भी कहा जाता है। इस झील के बीच में तीन द्वीप मौजूद है।

“बताते चलें की, उदयपुर से लगभग 400 किमी की दूरी पर राजस्थान का खूबसूरत शहर जयपुर है। जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत सिटी है। जयपुर मे बहुत सारी ऐसी जगह हैं, जहाँ पर आप घूम फिर सकते हैं। हर साल लाखों की तदात मे पर्यटक यहाँ पर घूमने आते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – जयपुर के बारे मे

उदयपुर कैसे पहुँचे

हवाई मार्ग द्वारा – वायु द्वारा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर का निकटतम हवाई अड्डा है, जो शहर के केंद्र से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित है। हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों जैसे- दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग द्वारा – उदयपुर का अपना रेलवे स्टेशन है, जिसे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन कहा जाता है। जो दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों से उदयपुर के लिए नियमित ट्रेन है।

सड़क मार्ग द्वारा – उदयपुर सड़क मार्ग द्वारा राजस्थान और अन्य पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहरों से उदयपुर के लिए नियमित बस सेवाएं हैं। उदयपुर पहुंचने के लिए आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार परिवहन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Map-

उदयपुर में कहां ठहरे

दोस्तों यदि आप उदयपुर में घूमने आए हैं, और आप सोचेंगे होंगे कि हम उदयपुर में कपहां ठहरे। तो हम आपके लिए उदयपुर के कुछ अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। इन होटल की मदद से आप उदयपुर में आसानी से रुक सकते हैं। यह होटल है-

राजपाल पैलेस, होटल गोकुल पैलेस, राम निवास होटल, होटल ऑल सीज़न्स, अतिथि पेइंग गेस्ट हाउस, उदयपुर डॉर्मिटरी, उदयपुर डॉर्मिटरी, होटल यूनिक, पुष्पा नंद गेस्ट हाउस, होटल मंगल निवास, जगत विला गेस्ट हाउस आदि। यह उदयपुर के अच्छे और सस्ते होटल है।

आप अपने बजट के हिसाब के अनुसार इन होटल में रुक रसकते हैं। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी प्रोवाइड कराई जाती है, तथा इनका व्यू भी आपको काफी अच्छा मिलेगा। यह होटल आपको आपकी लोकेशन के करीब मिल जाएंगे।

उदयपुर का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Medium

उदयपुर के प्रसिद्ध व्यंजनों की बात करें तो उदयपुर जितना देखने में खूबसूरत है, उतने ही लजीज आपके यहाँ के व्यंजन मिलेंगे। उदयपुर अपने महलों, झीलों के साथ-साथ अपने फेमस स्ट्रीट फूड के लिए भी जाना जाता है। जब भी आप उदयपुर घूमने जाए तो यहाँ के स्ट्रीट फूड को जरूर ट्राई करें।

उदयपुर के फेमस व्यंजन की बात करें तो, उदयपुर की उबला अंडा भुर्जी, उदयपुर की कचौरी, उदयपुर की दाबेली, उदयपुर की मिनी मिर्ची वड़ा, उदयपुर की फालूदा, दाल बाटी चूरमा, कुल्हड़ कॉफी और हरी मिर्च चाय आदि उदयपुर के प्रसिद्ध व्यंजन है। आप महलो और झीलों के साथ-साथ उदयपुर के इन व्यंजनों को का भी आनंद जरूर लें।

🌸🌸🌸

यह थी, उदयपुर से जुड़े सारी बातें। हमने इस आर्टिकल में बताया है – उदयपुर कैसे जाना है, उदयपुर जाना है, उदयपुर रहना है, तथा क्या-क्या खाना है। यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सवाल पूछ सकते हैं।


कुछ जरूरी सवाल !!

👉उदयपुर कितने दिन में घूम सकते हैं?

उदयपुर मे कई सारी खूबसूरत जगह हैं, जहाँ पर लगभग सभी पर्यटक जाना पसंद करते हैं। लेकिन फिर भी आप को उदयपुर मे घूमने के लिए लगभग 2 से 3 दिनों का समय काफी होगा।

👉उदयपुर में क्या खाना चाहिए?

उदयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान मे दाल बाटी चूरमा बहुत फेमस हैं। यह राजस्थान की बेहतरीन डिश मानी जाती है। जब आप उदयपुर घूमने जाओ तो डाल बाटी चूरमा जरूर टेस्ट करिएगा। यह आप को बहुत पसंद आएगा।

👉हमें उदयपुर कब जाना चाहिए?

पूरे ही राजस्थान के साथ-साथ उदयपुर भी बहुत गरम सिटी है। अप्रेल से अगस्त के महीनों मे तापमान बहुत अधिक होता है, इसलिए घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के महीनों का समय बहुत अच्छा होता है। इन दिनों तापमान बहुत अधिक नहीं होता, और मौसम सुहाना होता है।

👉उदयपुर मे घूमने का खर्च?

उदयपुर एक पर्यटक सिटी है, इसलिए यह थोड़ा महंगा भी है, लेकिन फिर भी उदयपुर घूमने के लिए 10,000-15,000 रुपये का बजट काफी होगा।


Leave a Comment