कन्याकुमारी तमिलनाडु राज्य का एक शांत और खूबसूरत शहर है। कन्याकुमारी में घूमने के लिहाज से बहुत कुछ है। यह एक ऐसा शहर है, जहाँ पर तीन समुद्र तट आपस में मिलते हैं। कन्याकुमारी में आने के बाद आप खूबसूरत धार्मिक स्थल जैसे-
मंदिर तथा चर्च को भी देख सकते हैं। यह शहर अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक स्थल के साथ सूर्योदय तथा सूर्यास्त के लिए काफी प्रसिद्ध है, तो चलिए बात करते हैं – Kanyakumari Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!
यदि आप कन्याकुमारी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हमने इस आर्टिकल में कन्याकुमारी के दार्शनिक स्थलों के बारे में बताया है। इसी के साथ हमने इस लिस्ट में कन्याकुमारी से जुड़ी और भी जानकारी दि है। इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े !
कन्याकुमारी घूमने का खर्च | लगभग 15,000 से 20,000 रुपये |
कन्याकुमारी घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | अक्टूबर से अप्रेल के बीच |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Kanyakumari Me Ghumne Ki Jagah-
❣ विवेकानंद रॉक मेमोरियल – Vivekananda Rock Memorial ❣ व्यू टावर – View Tower ❣ मायापुरी वंडर बॉक्स – Mayapuri Wonder Wax ❣ तिरपरप्पु फॉल्स – Thirparappu Falls ❣ अवर लेडी ऑफ़ रैंसम चर्च – Our Lady of Ransom Shrine ❣ गांधी मंडपम – Gandhi Mandapam ❣ वट्टकोट्टाई किला – Vattakottai Fort ❣ कुमारी अम्मन मंदिर – Kumari Amman Temple ❣ पद्मनाभपुरम पैलेस – Padmanabhapuram Palace ❣ सनसेट पॉइंट – Sunset Point |
1. विवेकानंद रॉक मेमोरियल – Vivekananda Rock Memorial
कन्याकुमारी की यह प्रसिद्ध जगह रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानंद को समर्पित है। विवेकानंद रॉक मेमोरियल तकरीबन 6 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। ऐसा माना जाता है,
कि जब विवेकानंद जी कन्याकुमारी आए थे, तब उन्होंने इसी पत्थर पर ध्यान मुद्रा में रात बिताई थी। पर्यटक यहाँ पर विवेकानंद जी की लगभग 8 फीट ऊँची कांस्य से बनी सुंदर प्रतिमा को भी देख सकते हैं।
2. व्यू टावर – View Tower
व्यू टावर कन्याकुमारी में सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए सबसे आदर्श जगह मानी जाती है। यहाँ से अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के शानदार नजारे देखे जा सकते हैं।
कन्याकुमारी की यह शानदार जगह विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास में स्थित है। कन्याकुमारी आने वाले सभी पर्यटक व्यू टावर के खूबसूरत नजारे को देखने जरूर आते हैं।
3. मायापुरी वंडर बॉक्स – Mayapuri Wonder Wax
मायापुरी वंडर वाक्स कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन के पास में स्थित है। जहाँ पर कई बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के स्टैच्यू बने हुए हैं। बच्चों के लिए यह एक खास जगह है।
जहाँ पर मनोरंजन के साथ साथ-साथ इम्पोर्टेन्ट नॉलेज भी मिलती है। यह जगह पर्यटकों के लिए सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुली रहती है। साथ ही साथ हर रविवार को यहाँ पर छुट्टी रहती है।
4. तिरपरप्पु फॉल्स – Thirparappu Falls
कन्याकुमारी में मौजूद तिरपरप्पु फॉल्स प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खास जगह है। साथ ही साथ कन्याकुमारी का सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है।
तिरपरप्पु फॉल्स कोडियर रिवर पर बना एक खूबसूरत झरना है, जो तकरीबन 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है। आने वाले सभी पर्यटक यहाँ पर फोटोग्राफी भी करना पसंद करते हैं।
5. अवर लेडी ऑफ़ रैंसम चर्च – Our Lady of Ransom Shrine
कन्याकुमारी में मौजूद अवर लेडी ऑफ़ रैंसम चर्च ईसाई धर्म के लोगों का काफी पवित्र धार्मिक स्थल है। यह चर्च अपनी बेमिसाल गोथिक वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है। चर्च के अंदर एक गोल्डन बेडी मौजूद है,
जहाँ पर माँ मरियम की शानदार प्रतिमा स्थित है। साथ ही साथ लकड़ी पर की गई बारीक नक्काशी और रंगीन ग्लास से बनी सुंदर खिड़कियाँ यहाँ की खूबसूरती को बढ़ाती हैं।
6. गांधी मंडपम – Gandhi Mandapam
कन्याकुमारी में स्थित गांधी मंडपम एक गांधी मेमोरियल है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है। इस मेमोरियल की ऊंचाई 89 फीट है, जो महात्मा गांधी के जीवन आयु को दर्शाती है। इस स्मारक को ऐसी तकनीक के साथ बनाया गया है,
कि हर साल 2 अक्टूबर को दोपहर के समय सूर्य की किरण उसी स्थान पर पड़ती है, जहाँ पर महात्मा गांधी की अस्थियों को विसर्जित करने से पूर्व रखा गया था। यह जगह अपने पुस्तकालय के लिए भी काफी प्रसिद्ध है, जहाँ पर स्वतंत्रता के समय की बहुत सारी किताबें और पत्रिकाएं रखी हुई हैं।
7. वट्टकोट्टाई किला – Vattakottai Fort
17 वीं शताब्दी में निर्मित यह शानदार किला कन्याकुमारी शहर के उत्तर पूर्वी छोर पर स्थित है। वट्टकोट्टाई किला शहर के मध्य से तकरीबन 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पत्थरों से बना हुआ यह किला समुन्दर के किनारे मौजूद है। जो चारों तरफ से 25 फीट ऊँची दीवारों से घिरा हुआ है। किले के ऊपर बने परेड ग्राउंड से एक तरफ बंगाल की खाड़ी और दूसरी तरफ अरब सागर दिखाई देता है।
8. कुमारी अम्मन मंदिर – Kumari Amman Temple
कुमारी अम्मन मंदिर कन्याकुमारी के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक गिना जाता है। साथ ही साथ यह मंदिर भारत में मौजूद सबसे पवित्र 108 शक्तिपीठों में शामिल है।
यह मंदिर हिंदू देवी माँ कन्याकुमारी को समर्पित है, जो माँ पार्वती का एक अवतार माना जाता है, और इसीलिए यह पर्यटकों के बीच में कन्याकुमारी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
9. पद्मनाभपुरम पैलेस – Padmanabhapuram Palace
कन्याकुमारी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह पैलेस पद्मिनी पुर गांव में स्थित है, जो कन्याकुमारी आने वाले पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है।
सत्रहवीं शताब्दी में निर्मित यह महल तकरीबन 6 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है, जो दुनिया के सबसे बेहतरीन महलों में शुमार है। यहाँ पर रखी गई 300 साल पुरानी घड़ी यहाँ का मुख्य आकर्षण माना जाता है।
10. सनसेट पॉइंट – Sunset Point
यदि आप कन्याकुमारी घूमने जाए और दिन भर की थकान को अच्छे से मिटाना चाहते हैं, तो शाम के समय में आप कन्याकुमारी के सनसेट पॉइंट पर आ सकते हैं। कन्याकुमारी में स्थित सनसेट पॉइंट भी एक पर्यटक आकर्षण है। यहाँ का नजारा पर्यटकों की सारी थकान को दूर कर देता हैं।
“बताते चले की, कन्याकुमारी से सटा हुआ केरल राज्य दक्षिण भारत का सबसे खूबसूरत राज्य माना जाता है। यहाँ पर आपको पर्वत, झरनों के साथ-साथ हाथी की सवारी भी करने का मौका मिलता है। केरल गरम मसालों के लिए बहुत फेमस है, यहाँ पर गरम मसालों की खेती की जाती है। केरल मे बहुत सारी हिन्दी फिल्मों को शूटिंग भी हुई है, चलिए विस्तार से जानते हैं – केरल के बारे मे“
कन्याकुमारी कैसे जाएं-
हवाई मार्ग द्वारा – कन्याकुमारी का सबसे निकटतम एयरपोर्ट त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट कन्याकुमारी शहर से लगभग 90-95 किलोमीटर दूर है। त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट देश के छोटे तथा बड़े सभी एयरपोर्ट से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
रेल मार्ग द्वारा – कन्याकुमारी में स्थित रेलवे स्टेशन कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन है। कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन से आपको सभी जगह से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा नहीं मिलती है। तमिलनाडु के कुछ ही शहरों से कन्याकुमारी तक के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है।
बस मार्ग द्वारा – कन्याकुमारी दक्षिण के अधिकांश शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। कन्याकुमारी के आस-पास के शहरों तथा तमिलनाडु के आसपास के शहरों से आपको कन्याकुमारी के लिए नियमित बस मिल जाएगी।
Google Map-
कन्याकुमारी में कहाँ ठहरे-
दोस्तों यदि आप कन्याकुमारी में घूमने आए हैं, और आप सोचेंगे होंगे कि हम कन्याकुमारी में कहाँ ठहरे। तो हम आपके लिए कन्याकुमारी के कुछ अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। इन होटल की मदद से आप कन्याकुमारी में आसानी से रुक सकते हैं।
यह होटल है- होटल सनव्यू, होटल रेहोबोथ, होटल किंग पैलेस, होटल गंगा, होटल जॉन, होटल स्काई आर्क, बूपथी लॉज, रघवी टूरिस्ट होम, होटल सी व्यू, होटल सनराइज़, होटल गणेश लॉज, होटल श्री देवी, होटल सिवामुरुगन कन्याकुमारी, न्यू केप होटल, स्पर्स कन्याकुमारी आदि।
कन्याकुमारी का फेमस खाना-
दोस्तों यदि आप कन्याकुमारी में घूमने के साथ-साथ कन्याकुमारी के लजीज व्यंजनों को ट्राई करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ कन्याकुमारी के प्रसिद्ध व्यंजन की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें आप कन्याकुमारी जाकर टेस्ट कर सकते हैं।
कन्याकुमारी के स्ट्रीट फूड भी काफी मात्रा तक अच्छे होते हैं। कन्याकुमारी में आप को परोटा, सरबत, पारंपरिक नाश्ता, समुद्री भोजन, साध्य, कप्पा, केले, पुत्त, रस वदाई, जिलेबी जैसे व्यंजन देखने को मिलेंगे।
🌸🌸🌸
कन्याकुमारी में कौन सा तीर्थ स्थल है?
कन्याकुमारी में सबसे फेमस तीर्थ स्थल कन्याकुमारी मंदिर है, जिसे देखने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं।
कन्याकुमारी में कौन सी चीज प्रसिद्ध है?
कन्याकुमारी में सबसे फेमस चीज यहाँ का सूर्योदय और सूर्यास्त बिंदु है। सुबह और शाम के व्यक्त इस नजारे को देखने का अपना अलग ही मज़ा होता है।
कन्याकुमारी कितने दिन तक देखना है?
कन्याकुमारी मे बहुत सारी जगह हैं, जो पर्यटकों के घूमने के लिए हैं, इसलिए कन्याकुमारी घूमने के लिए कम से कम 2-3 दिनों का समय होना चाहिए।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक दूरी कितना है?
कश्मीर से कन्याकुमारी लगभग 3,997 किमी के दूरी पर है।
तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! कन्याकुमारी से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇