Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Kyu Itni Femas Hai | A Full Travel Guide in Hindi

4.3/5 - (3 votes)
WhatsApp Channel Join Now

कहते हैं, अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो कश्मीर में है। कश्मीर भारत की सबे लोकप्रिय जगह है, जो बर्फ से ढके हुए पहाड़ों और चमचमाती झीलों से घिरा हुआ है।

कश्मीर की खूबसूरती तीन जगह – जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बिखरी हुई है। इसकी खूबसूरती के कारण ही इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, तो चलिय आज जानते हैं, Kashmir Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे!!

कश्मीर पूरे भारत में सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है। कश्मीर में बहुत सी तीर्थ यात्राएं भी होती हैं, जिसके कारण हजारों पर्यटक हर साल यहाँ पर आते हैं। कश्मीर में घूमने जा चुके लोगो से इसकी इसकी खूबसूरती के बारे मे सुन है,

यहाँ पर हरे-भरे पेड़, चारो तरफ हरियाली, शांत वातावरण और शुद्ध पानी की झीले हैं, और अच्छी बात कश्मीर मे खुशमिजाजी लोग अक्सर देखने को मिलते हैं।

यदि आप कभी कश्मीर घूमने नहीं गए तो एक बार यहाँ पर जरूर घूम कर आए। हमने इस आर्टिकल मे कश्मीर के बारे मे इतनी खूबसूरती से बताया है की, हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपका कश्मीर जाने को मन करने लगेगा।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको कश्मीर कैसे जाना है? कहाँ ठहरना है? कहाँ-कहाँ घूमना है? और क्या खाना है? सब बातों का पता चल जाएगा।

कश्मीर घूमने का खर्च-लगभग 30,000 से 40,000 रुपये
कश्मीर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय-मार्च से जुलाई के बीच (बर्फ बारी – नवंबर से फरवरी)

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा प्लान की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान), होटल और अन्य बुकिंग की पर्ची।

Kashmir Me Ghumne Ki Jagah-

श्रीनगर – Shri Nagar
❣गुलमार्ग – Gul Marg
सोनमार्ग – Sona Marg
पहलगाम – PahalGam
युसमर्ग – Yus Marg
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान – Dachigaam National Park
पुलवामा – Pulvama
लेह लद्दाख – Leh Laddakh
शालीमार बाग़ – Shalimaar Baag
कुपवाड़ा – Kupwara

1. श्रीनगरShri Nagar

Image Source – Google | Image By – Liamtra

श्रीनगर कश्मीर की सबसे आकर्षक जगह है, श्रीनगर को ‘हेवन ऑन अर्थ’ के रूप में भी जाना जाता है। इसी लिए ही इसे कश्मीर का सबसे आकर्षक स्थान माना गया है। श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की राजधानी भी है, श्रीनगर झेलम नदी के तट पर स्थित एक प्राकृतिक स्थलों का बहुत ही सुंदर और आकर्षित नज़ारा पेश करता है।

श्रीनगर घूमने जाने वाले पर्यटक हाउस बोट मे बहुत इंजॉय करते हैं, यहाँ पर पर्यटक हाउस बोट को किराए पर लेते हैं और पूरी डल झील का नजारा देखते हैं। यहाँ आने वाले लगभग हर पर्यटक की इच्छा होती है की वो शिकारा की भी सवारी करे! ज्यादातर पर्यटक शिकारा की सवारी का आनंद जरूर लेते हैं।

2. गुलमर्ग Gul Marg

Image Source – Google | Image By – Skiasia

गुलमर्ग समुद्र तल से लगभग 2,730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे घास के बहुत ही खूबसूरत मैदान देखने को मिलते हैं। गुलमर्ग ऊंची-ऊंची पहाड़ियों और गहरी घाटियों से घिरा हुआ है।

गुलमर्ग को भी कश्मीर की आकर्षक जगह में शुमार किया जाता है। इसकी सुंदरता इतनी है की, बॉलीवुड की काफी सारी फिल्मों की शूटिंग भी यहां पर हुई है।

गुलमर्ग पूरे एशिया में एक फेमस हनीमून डेस्टिनेशन होने के साथ-साथ एक सबसे ऊंचा केबल डेस्टिनेशन भी है। गुलमर्ग में ट्रैकिंग, स्कीइंग (स्कीबाज़ी) जैसी बहुत सारी यक्तिविटी उचित मूल्य पर कराई जाती है। गुलमर्ग अपनी खूबसूरती के कारण ही हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

3. सोनमार्गSona Marg

Image Source – Google | Image By – Risingkashmir

सोनमार्ग श्रीनगर से लगभग 80 किमी की दूरी पर है, यह समुद्र तल से 2,800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सोनमर्ग बर्फ से भरे मैदानों से घिरा हुआ तो रहता ही है, साथ मे यह ग्लेशियरों और शांत झीलों से भी घिरा हुआ है।

सोनमार्ग को इसकी खूबसूरती के कारण जम्मू कश्मीर के सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है। प्राकृतिक सुंदरता, लुभावनी ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरा सोनमर्ग पर्यटकों को अपनी और बहुत आकर्षित करता है।

4. पहलगामPahalGam

Image Source – Google | Image By – Moxtain

पहलगाम प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ रहता है। पहलगाम का नजारा देखने मे किसी पेंटिंग से कम नहीं दिखता है। छोटे-छोटे हरे भरे पौधे, हरा भरा घना जंगल और पीछे ऊँचे ऊँचे पहाड़!

देखने वालों को लगता है, मानो जैसे हम कोई पेंटिंग देख रहे हो। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। अरु घाटी और बेताब घाटी पहलगाम मे पर्यटकों को अपनी ओर बहुत आकर्षित करती है।

5. युसमर्गYus Marg

Image Source – Google | Image By – Wikipedia

युसमर्ग एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कश्मीर की घाटी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। कश्मीर की सुंदरता में युसमर्ग को भी शामिल किया जाता है। छोटे-छोटे हरे भरे घास के मैदान और सुंदर पेड़ पौधे इसको स्विट्जरलैंड जैसा सुंदर बनाते हैं।

यहाँ पर सबसे खूबसूरत नजारा शाम का होता है, शाम के समय आसमान में बादल और सूरज की किरणें एक साथ इतनी खूबसूरत दिखाई देती हैं, की मानो स्वर्ग का नज़ारा देख रहे हों। युसमर्ग ट्रैकिंग और घुड़सवारी के लिए भी मशहूर है, अक्सर पर्यटक यहाँ पर घुड़सवारी और ट्रैकिंग करते मिलते हैं।

6. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यानDachigaam National Park

Image Source – Google | Image By – Junglenews

दाचीगाम समुद्र तल से लगभग 1,700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित भारत का सबसे ऊँचा आरक्षित वन है। इस पार्क में हरे भरे वातावरण और सुंदर वनस्पतियों के साथ-साथ पशुओं की दुर्लभ प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं।

वन्य जीव प्रेमियों को यह जगह अपनी ओर बहुत आकर्षित करती है। अपने दोस्त या परिवार के साथ यहाँ पर बिताया हुआ समय आप को हमेशा याद रहेगा।

7. पुलवामाPulvama

Image Source – Google | Image By – Holidify

कश्मीर की बात करते हुए, और सेबों (Apple) की बात ना हो यह तो हो ही नहीं सकता। पुलवामा श्रीनगर में एक छोटा सा शहर है, जो सेब के बागों के लिए बहुत फेमस है।

प्राकृतिक झरने एवं प्राकृतिक घाटियां पुलवामा की इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं। गर्मियों में ट्रैकिंग और सर्दियों में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग करने के कारण यह पर्यटकों में चर्चा का विषय बना रहता है।

8. लेह लद्दाखLeh Laddakh

Image Source – Google | Image By – Holidify

लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर का एक ऐसा स्थान है, जहाँ पर हर भारतीय को आने की ख्वाहिश होती है। आज के युवाओं में घूमने के लिए लेह लद्दाख का स्थान नंबर 1 पर है। दोस्तों के साथ बाइक राइडिंग करने का यह बहुत ही अच्छा स्थान है।

बाइक राइडिंग करते हुए, यहाँ पर आप सुंदर वादियों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। हिमालय और काराकोरम से घिरा हुआ लेह लद्दाख वास्तव में पृथ्वी को स्वर्ग जैसा महसूस करता है। यहाँ का खूबसूरत नजारा आपको स्वर्ग के नजारे के जैसा दिखाई देगा।

9. शालीमार बाग़Shalimaar Baag

Image Source – Google | Image By – Holidayshunt

श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित शालीमार बाग एक बहुत ही खूबसूरत गार्डन है, जो 31 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। शालीमार बाग चारों तरफ से चीड़ के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ है। शालीमार बाग का निर्माण मुगल बादशाह जहाँगीर ने करवाया था।

शालीमार बाग का मुख्य आकर्षण केंद्र ‘चीनी खाना’ है। पुराने जमाने में  इन ‘चीनी खानों’ में रात में तेल के दीपक जलाए जाते थे, जिससे चकाचौंध कर देने वाला नज़ारा होता था।

इन दीपकों से पूरा बाग रोशनी से ऐसे खिल उठाता था, जैसे आसमान के तारे चमचमाते हैं। उस व्यक्त यह नजारा बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप भी कश्मीर आएं, तो एक बार शालीमार बाग जरूर घूमने आइएगा।

10. कुपवाड़ाKupwara

Image Source – Google | Image By – Outlookindia

कुपवाड़ा, श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह अपनी खूबसूरत घटीओं की वजह से मशहूर है। कुपवाड़ा मे लोलब घाटी प्रकृति का एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत रूप दिखाती है। जब आप कश्मीर घूमने आएं, तो कुपवाड़ा को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करिएगा।

कश्मीर कैसे जाएं

जम्मू कश्मीर पहुंचना बहुत ही आसान है। जम्मू कश्मीर जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन बस, सभी साधन मौजूद हैं, आप किसी भी रास्ते से जम्मू कश्मीर बहुत आसानी से जा सकते हैं।

फ्लाइट द्वारा – यदि आप जम्मू कश्मीर फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो आप को श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़नी होगी। श्रीनगर मे ही जम्मू कश्मीर का केवल एकमात्र हवाई अड्डा है। श्रीनगर तक पहुंचाने के लिए आपको दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जैसे शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाती है। आप आसानी से फ्लाइट के जरिए जम्मू कश्मीर पहुँच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा – यदि आप ट्रेन से जम्मू कश्मीर जाना चाहते हैं, तो श्रीनगर से सबसे करीब रेलवे स्टेशन जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशन है। यहाँ तक पहुंचाने के लिए आप दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ट्रेन पकड़ सकते हैं, उसके बाद आप को कस से सफर करना होगा।

बस द्वारा – यदि आप बस से जम्मू कश्मीर जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए बहुत सी बसें चलती हैं, जो सीधा दिल्ली से श्रीनगर में ही उतारती हैं। बस का सफर काफी लंबा हो जाता है, जिसकी वजह से थकान बहुत हो जाती है, जिस वजह से घूमने में भी मज़ा नहीं आता है, तो इसलिए आप बस से ना जाएं।

लेकिन यदि आप जम्मू कश्मीर बस से ही जाना चाहते हैं, तो पहले जम्मू, कटरा या उधमपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से चले जाए उससे आगे का सफर आप आसानी से बस से कर सकते हैं। इसमें आप बस के मजें भी ले सकते हैं, और आपको थकान भी काम होगी।

Google Map-

जम्मू कश्मीर में कहाँ पर ठहरे

जम्मू कश्मीर में जगह-जगह पर बहुत से ऐसे होटल हैं, बहुत ही कम खर्च आपको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। आप इन होटलों मे अपना समय गुजार सकते हैं। यह होटल जम्मू कश्मीर के सभी शहरों में स्थित हैं।

आप अगर चाहें तो अनलाइन होटल बुक कर सकते हो या फिर जम्मू कश्मीर पहुँच कर भी आप होटल ले सकते हो। वहाँ पर आपको होटल ढूँढने मे कोई परेशानी नहीं होगी।

जम्मू कश्मीर का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Seema

जम्मू कश्मीर में घूमने जाए तो वहाँ पर खाने के लिए क्या मिलेगा? आप इस बात की भी टेंशन छोड़ दीजिए! क्योंकि जम्मू कश्मीर मे आपको खाने के लिए तरह-तरह के स्वादिस्ट व्यंजन मिल जाएंगे।

जम्मू कश्मीर के कुछ फेमस पकवान हैं – रोगन जोश, गोश्तबा, कश्मीरी गाद, मोदक पुलाव, थुक्पा, खंबीर आदि। ये सब पकवान जम्मू कश्मीर के स्पेशल डिश मे शुमार होते हैं। आपने ये सब चीज़े ओर कहीं भी खाई होंगी, लेकिन जम्मू कश्मीर में आपको इनका स्वाद अलग ही लगेगा।

🌸🌸🌸

जम्मू कश्मीर बतटने से ज्यादा देखने मे सुंदर है। इसकी सुंदरता को लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता। सिर्फ हम बता सकते हैं, कि कश्मीर मे क्या-क्या है। आप एक बार कश्मीर में जरूर जाएं और उसकी सुंदरता का नजारा आप अपनी आँखों से देखिए।

इसके अलावा यदि आपको कश्मीर से जुड़े किसी भी बात के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव करना है, तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सवाल या सुझाव छोड़ सकते हैं। हम आपको जरूर जवाब दे देंगे।


जरूरी जानकारी !!

👉कश्मीर में सबसे सुंदर जगह कौन सी है?

वैसे तो पूरा कश्मीर ही बहुत खूबसूरत है, लेकिन खूबसूरत कश्मीर मे कुछ जगह ऐसी है जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं, जिसकी वजह से कश्मीर को ज़मीन की जन्नत कहा जाता है । यहाँ ये बात गौर करने वाली है की, सभी की पसंद अलग – अलग होती है। यदि आप हमारी बात करोगे तो हम को सबसे ज्यादा खूबसूरत गुलमार्ग लगता है।

👉कश्मीर में क्या क्या फेमस है?

हम सब जानते हैं की, पूरा कश्मीर ही फेमस है, लेकिन फिर भी कश्मीर मे गुलमार्ग बहुत ज्यादा फेमस जगह है । इसके साथ ही कश्मीरी पुलाव, कश्मीरी कहवा तथा यहाँ की वेश भूषा बहुत फेमस है ।

👉कश्मीर घूमने में कितना खर्चा आएगा?

कश्मीर बहुत खूबशूरत और साथ ही बहुत फेमस भी है, यहाँ पर विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं, इस वजह से कश्मीर मे घूमना थोड़ा महंगा होता है । मन कर चले तो दो लोगो के लिय, 1 हफ्ते का खर्च 30,000 से 40,000 तक या सकता है ।

👉कश्मीर घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

यह तो हमारे ऊपर निर्भर करता है की हम को कितने दिन कश्मीर मे रुकना है । लेकिन माना जाए तो, लगभग 1 हफ्ता बहुत है, कश्मीर घूमने के लिए ।

👉कश्मीर घूमने के लिए सबसे अच्छा महीना कौन सा है?

क्युकी, कश्मीर बहुत ठंडा इलाका है, इसलिय लोग यहाँ गर्मी के मौसम मे जाना पसंद करते हैं । कश्मीर घूमने के लिय मार्च से जुलाई का समय अच्छा होता है । इस मौसम मे न ज्यादा सर्दी होती है और ना ज्यादा गर्मी ।

👉श्रीनगर में बर्फबारी कब होती है?

कश्मीर मे अक्सर बर्फ बारी जनवरी से मार्च के महीने मे देखने को मिलती है । कई बार यह मौसम पर भी निर्भर करता है, कभी – कभी जल्दी ही बर्फ बारी शुरू हो जाती है ।


Leave a Comment