10+ Nainital Me Ghumne Ki Jagah | नैनीताल घूमने मे कितना खर्च आता है?

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ एक फेमस पर्यटक स्थल भी है। साथ ही यह ज़िले का मुख्यालय भी है। जब आप उत्तराखंड का कुमाऊँ क्षेत्र घूमने के निकलोगे तो आपको नैनीताल में चारों तरफ बर्फ से ढके हुए पहाड़ देखने को मिलेंगे, जो नैनीताल की सुंदरता को बढ़ाते हैं, चलिय बात करते हैं, 10+ Nainital Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे!!

बर्फ से ढके हुए पहाड़ तो हैं ही, नैनीताल में झील भी बहुत आकर्षक और सुंदर हैं, जो नैनीताल की खूबसूरती में चार चांद लगती हैं। इसी वजह से नैनीताल पर्यटकों का लोकप्रिय हिलस्टेशन बन गया है। यहाँ के खूबसूरत नज़ारे और प्राकृतिक सौंदर्य यहाँ आने वाले पर्यटकों का मनमोहन लेते हैं।

यदि बर्फ बारी के समय कोई यहां पर पहली बार घूमने आता है, तो उसे ऐसा महसूस होता है मानो जैसे वो स्विट्जरलेंड मे हो ! यहाँ के ऊँचे-ऊँचे बर्फ से ढके हुए पहाड़ मानो एक स्विट्ज़रलैंड का नजारा है। यहाँ पर प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ कई प्रकार के एडवेंचर का भी आनंद लिया जा सकता है, जैसे – पर्यटक झीलों में बोटिंग कर सकते हैं, साथ ही पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।

यदि आप इन सब का आनंद लेना चाहते हैं तो एक बार नैनीताल घूमने जरूर आएं। आज हम आपको नैनीताल की ट्रिप से जुड़ी आवश्यक जानकारी के साथ-साथ नैनीताल के रोचक तथ्य भी बताएंगे जिनको पढ़ते हुए आपके वहाँ होने का एहसास होगा।

इन सबके साथ-साथ नैनीताल कैसे जाएं, नैनीताल का लोकप्रिय भोजन, नैनीताल जाते समय किन चीजों को अपने साथ रखें, वहां कहाँ ठहरे और साथ-साथ यह भी बताएंगे कि नैनीताल जाने का सबसे अच्छा महीना कौन सा है, तो इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

नैनीताल घूमने का खर्चलगभग 20,000 से 25,000 रुपये
नैनीताल घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअप्रेल से अक्टूबर के बीच (बर्फ बारी दिसंबर से फरवरी)

Table of Contents

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

10+ Nainital Me Ghumne Ki Jagah, Jo Sabse Jyada Khubsurat Hain!!

इको केव गार्डन – Eco Cave Park
❣मॉल रोड – Mall Road
नैनी झील – Naini Lake
ज्योलिकोट – Jeolikote
जिम कार्बेट नेशनल पार्क – Jim Corbett National Park
नैना पीक – Naina Peak
टिफिन टॉप – Tiffin Top
सेंट जॉन चर्च – St John’s Church
स्नो व्यू पॉइंट – Snow view point
गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर – Pt. Govind Ballabh Pant Zoo
नैना चोटी – Naina High
केबल कार – Cable Car
पैराग्लाइडिंग – Paragliding
रानीखेत – Ranikhet 

1. इको केव गार्डनEco Cave Park

Image Source – Google | Image By – Mayadeep

ये एक तरह की गुफ़ाएं हैं, जिन्हें जानवर के आकार में बनाया गया है। यहाँ पर कुल छः छोटी-बड़ी गुफाएं हैं। इस गुफा में आपको झूलते हुए बगीचे तथा संगीत की धुन पर चलने वाला फव्वारा देखने को मिलेगा।

इन गुफाओं को देखने से एहसास होता है की, हिमालय के वन्य जीव किस तरह से अपना जीवन व्यतीत करते थे। टाइगर केव, पैंथर केव, ऐप्स केव, बैठ केव और फ्लाइंग फॉक्स केव यहाँ की फेमस गुफाएं हैं।

इन गुफाओं मे जाना किसी एडवेंचर से काम नाही है, क्यूंकी इन गुफाओं के अंदर जाने पर आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन ये गुफ़ाएं आपको आकर्षित करेंगी।

2. मॉल रोडMall Road

Image Source – Google | Image By – Flickr

मॉल रोड नैनीताल की एक खूबसूरत रोड है जो, मल्लीताल को तल्लीताल से जोड़ते हुए निकलती है। मॉल रोड के एक तरफ खूबसूरत नैनी झील तथा दूसरी तरफ होटल, रस्टोरेंट एवं दुकाने हैं।

यहां पर आपको उत्तराखंड का स्वादिष्ट खाना व उत्तराखंड की संस्कृति की वस्तुएं देखने को मिलेगीं। इस खूबसूरत मार्केट ली वजह से यहाँ पर हर वक्त चहल-पहल का माहौल बना रहता है।

पर्यटकों के लिए खरीदारी करने का यह एक अच्छा स्थान है। यहाँ पर गर्म कपड़े, गरम शॉल के साथ-साथ ओर भी बहुत अच्छी-अच्छी चीजे मिलती हैं।

3. नैनी झीलNaini Lake

Image Source – Google | Image By – Stampedmoments

नैनी झील नैनीताल की भी सबसे फेमस झील होने के साथ-साथ, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की भी सबसे फेमस झील है। यह सात अलग-अलग पर्वत चोटियों से घिरी हुई है।

नैनी झील नैनीताल के केंद्र में एक प्राकृतिक ताजा पानी की झील है। यह झील अपने खूबसूरत नजारों के लिए बहुत मशहूर है। नैनी झील के किनारे बैठकर ढलते सूरज को देखना बहुत ही अच्छा लगता है।

लगभग सभी पर्यटक इस झील मे बोटिंग करते हैं। बोटिंग करते हुए, चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी झील, ठंडी हवा तथा पानी मे तैरती हुई बत्तखें पर्यटकों का मन मोह लेती हैं।

4. ज्योलिकोटJeolikote

Image Source – Google | Image By – Adotrip

ज्योलिकोट को नैनी झील का प्रवेश द्वार कहा जाता है। ज्योलिकोट इतना खूबसूरत है, की किसी का भी मन मोहित हो जाता है। इस जगह पर आपको कई तरह के फल-फूल व कई तरह की तितलियों देखने को मिलेंगी।

प्रकृति से प्रेम करने वालों को यह जगह बहुत भाति है। यहाँ पर रंग बिरंगी कई तरह की तितलियाँ देखने को मिलती है, जिससे यह जगह बच्चों को बहुत पसंद आती है।

5. जिम कार्बेट नेशनल पार्क Jim Corbett National Park

Image Source – Google | Image By – Exoticmiles

जिम कार्बेट नेशनल पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है। यहाँ पर आपको विलुप्त होने वाले पशु-पक्षी भी देखने को मिलते हैं, साथ ही यदि आप यहाँ पर अक्टूबर से फरवरी के बीच आते हैं, तो आपको यहाँ कुछ ऐसा पक्षी भी देखने को मिलेंगे जो यहाँ के अलावा कहीं ओर देखने को नहीं मिलते।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में खूबसूरत हरियाली तथा पशु-पक्षी के साथ-साथ यहाँ का शांत वातावरण, पेड़ों से गुजरती हुई ताजी एवं ठंडी हवा आप को अलग ही तरह का सुख देती है।

6. नैना पीकNaina Peak

Image Source – Google | Image By – Euttaranchal

नैनी पीक नैनीताल की सबसे ऊँची चोटी है, इसकी ऊँचाई लगभग 2,615 मीटर है। नैनी पीक एक बहुत खूबसूरत सेल्फ़ी पॉइंट भी है। यदि आप फ़ोटो खींचने का शौक रखते हैं, तो आपको यह जगह बहुत पसंद आने वाली है, क्युकी यहाँ पर खिचीं गई फ़ोटो बहुत खूबसूरत आती हैं।

नैनी पीक पहाड़ों के हरियालीनुमा पेड़ों से घिरी हुई है। बर्फ बारी के समय नैनी पीक पूरी तरह बर्फ की चादर से ढकी जाती है, जो देखने मे ओर भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। यहाँ पर ज्यादातर पर्यटक उगते हुए तथा ढलते हुए सूरज का खूबसूरत नजरा देखने के लिए आते हैं।

7. टिफिन टॉपTiffin Top

Image Source – Google | Image By – Nainitaltourism

नैनीताल घूमने जाने वालों का कहना है, यदि आपने टिफिन टॉप का खूबसूरत नजारा नहीं देखा तो आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी। यह जगह आपको पूरे नैनीताल का नजर दिखती है। यहाँ पर आपको चारों तरफ चीड़, ओक व देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़ देखने को मिलेंगे, जिससे एक अलग ही तरह की शांति मिलती है।

8. सेंट जॉन चर्चSt John’s Church

Image Source – Google | Image By – Nainitaltourism

सेंट जॉन एक खूबसूरत चर्च है, जो मॉल रोड से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर है। सेंट जॉन चर्च नैनीताल के पहाड़ों के खूबसूरत जंगल के बीच मे स्थित है। यह चर्च पारंपरिक में डिजाइन बना हुआ है, जो देखने मे बहुत ही खूबसूरत लगता है।

9. स्नो व्यू पॉइंट Snow view point

Image Source – Google | Image By – Nainitaltourism

जैसा की नाम से ही पता चलता है, इस जगह पर आप को सिर्फ बर्फ ही देखने को मिलेगी। ये जगह बर्फ से इस तरह से ढक जाती है की, देखने मे लगता है जैसे पूरी जगह दूध की चादर से ढकी हुई है। पर्यटकों को इस जगह को देखने पर एक अलग ही तरह की खुशी मिलती है।

नैनीताल मे घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए यह जगह बेहद लोकप्रिय है। स्नो व्यू पॉइंट समुद्र तल से लगभग 2,270 मीटर की ऊंचाई पर है। बर्फ बारी के समय यहाँ का नजारा देखने पर ऐसा लगता है की मानो हम स्विट्जरलैंड हों।

आंखों के सामने बर्फ से ढके हुए पहाड़ तथा हाथ उठाते ही बादल हाथ में आ जाए ऐसा सिर्फ फिल्मों या सपने मे होता है, लेकिन यकीन मानो स्नो व्यू पॉइंट पर यह नजारा आप अपनी आँखों के सामने होता हुआ देखोगे।

अधिक ऊँचाई पर होने के कारण स्नो व्यू पॉइंट पर बादल बहुत नीचे होते हैं, इसलिए ऐसा लगता है जैसे हाथ में ही आ जाएंगे।

10. गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघरPt. Govind Ballabh Pant Zoo

Image Source – Google | Image By – Hindustantimes

गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर मे भी आपको दूसरे चिड़ियाघर की तरह बहुत से पशु-पक्षी देखने को मिलेंगे। इस चिड़ियाघर मे आपको तेंदुआ, पहाड़ी लोमड़ी, भेड़िया, हिरन, काला भालू, सफेद मोर जैसे जानवर घूमते-फिरते दिखाई देंगे।

जिन पशु-पक्षियों की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है, यहाँ पर उन्हें अच्छी देखभाल के साथ रखा गया है। इस चिड़ियाघर मे ऊंचे-ऊंचे तथा घने पेड़ पौधे हैं, जिस वजह से यहाँ पशु-पक्षी रहते हुए खुश नजर आते हैं।

11. नैना चोटीNaina High

Image Source – Google | Image By – Tourtravelworld

नैना चोटी ट्रैकिंग का शौक रखने वालो के लिए एक बेहतरीन जगह है। ट्रैकिंग करने के साथ-साथ इस चोटी से आप हिमालय का बेहतरीन नजारा देखने का लुफ्त उठा सकते हैं, क्योंकि यह चोटी नैनीताल के सबसे ऊँचा पर्वत पर है। ट्रैकिंग करने के लिए तो यह जगह नैनीताल की सबसे अच्छी जगह मानी जाती है।

जब आप इस जगह पर जाए तो अपने साथ खाने पीने की चीजें साथ रख लें, क्योंकि यहाँ पर आपको आस पास कहीं भी खाने पीने की कोई भी चीज नहीं मिलेगी। साथ ही इस चीज का जरूर ध्यान रखें कि, यहाँ पर जाते समय हल्के जूते पहनकर जाएं।

12. केबल कारCable Car

Image Source – Google | Image By – Devbhumiropeways

कुछ लोग तो कहते हैं की, यदि आप नैनीताल जाएं और केबल कार मे ना बैठे तो नैनीताल आना ही बेकार है, लेकिन वहीं कुछ लोगों को केबल कार मे बैठने से दर लगता है। लेकिन यदि आप पूरे नैनीताल के खूबसूरत नजरों को एक ही बार में देखना चाहते हो, तो केबल कार मे बैठ कर देख सकते हो।

नैनीताल घूमने जाने वाले सैकड़ों पर्यटक हर दिन केबल कार से नैनीताल और नैनी झील का खूबसूरत नजर देखते हैं। यह केबल कार मल्लीताल से शुरू होकर स्नो पॉइंट तक जाती है।

13. पैराग्लाइडिंगParagliding 

Image Source – Google | Image By – Triptouttarakhand

घूमने के साथ-साथ कुछ लोग वहाँ पर पैराग्लाइडिंग करने भी जाते हैं। नैनीताल में सबसे लोकप्रिय और रोमांचक ऐक्टिविटी पैराग्लाइडिंग है। जब आसमान साफ होता है, तब ही पैराग्लाइडिंग की जाती है।

इसलिए मार्च से जून और अक्टूबर से दिसंबर के महीनों के बीच में ही पैराग्लाइडिंग करने का सबसे अच्छा समय माना जाता है। पैराग्लाइडिंग पेशेवर ट्रेनर की मौजूदगी में, नौकुचियाताल और भीमताल मे कराई जाती है।

14. रानीखेतRanikhet 

Image Source – Google | Image By – Tourmyindia

रानीखेत नैनीताल से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है। नैनीताल घूमने जाने वाले लगभग सभी पर्यटक रानीखेत घूमने भी जाते हैं। रानीखेत मे भी पर्यटन की बहुत सारी जगह हैं, जैसे – भालू बाँध, हैदाखान बाबाजी मंदिर, झूला देवी राम मंदिर, गोल्फ ग्राउंडऔर मनकामेश्वर !

रानीखेत ट्रैकिंग करने वालों, तथा गोल्फ खेलने वालों के लिए बहुत मशहूर है। रानीखेत मे आप को खूबसूरत वादियों के साथ-साथ सेब के बाग भी देखने को मिलेंगे।

खरीदारी नैनीताल में

Image Source – Google | Image By – Traveltriangle

यदि आप नैनीताल मे घूमने के साथ-साथ खरीदारी भी करना चाहते हो तो कर सकते हो, लेकिन यहाँ पर चीज़े थोड़ी महंगी मिलती हैं। नैनीताल मे आपको गर्म कपड़ो की दुकाने ज्यादा देखने को मिलेंगी। यहाँ पर लगभग सभी तरह के गरम कपड़े, जुते, शॉल आदि चीज़े मिलती हैं।

नैनीताल के भोटिया बाजार से आप रंगीन ऊन और स्कार्फ आदि खरीद सकते हैं। नैनीताल में घर का बना जैम, बांस के कपड़े और पाइन कोन की सजावटी चीज़े भी मिलती हैं।

“बताते चलें, यदि आप को हिल स्टेशन पर घूमने का शोक है, या आप किसी हिल स्टेशन पर जाने की सोच रहें हैं, तो नैनीताल के अलावा कश्मीर भी एक अच्छा हिल स्टेशन हो सकता है, जहाँ पर आप को नैनीताल से ज्यादा वर्फ़ देखने को मिलेगी, तो आइए विस्तार से जानते हैं – कश्मीर के बारे मे

नैनीताल कैसे पहुंचे

फ्लाइट द्वारा – नैनीताल के सबसे करीब हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा नैनीताल से लगभग 55 किलोमीटर दूर है। नई दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से आप को इस हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट मिल जाती है।

दूसरा हवाई अड्डा देहरादून का हवाई अड्डा है, जो नैनीताल से लगभग 283 किलोमीटर दूर है। इन दोनों हवाई अड्डों के जरिए आप नैनीताल पहुँच सकते हो। हवाई अड्डों पर पर आने के बाद आप को दोनों ही शहरों (पंतनगर तथा देहरादून) से नैनीताल के लिए बस या टेक्सी मिल जाती है।

ट्रेन द्वारा – नैनीताल मे कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। नैनीताल के सबसे मजदीक रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है, जो नैनीताल से लगभग 23 किलोमीटर दूर है।

इस रेलवे स्टेशन पर हर रोज से दिल्ली, कोलकाता, आगरा, लखनऊ जैसे शहरों से ट्रेन चलती है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है।

Google Map-

नैनीताल में कहाँ पर ठहरे

नैनीताल मे रुकने के लिए कोई परेशानी नहीं होती है, क्युकी नैनीताल में जगह-जगह पर बहुत से ऐसे होटल है, जहाँ पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। नैनीताल मे इकोनोमी तथा लगज़री दोनों ही तरह के होटल आसानी से मिल जाते हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी होटल ले सकते हैं।

आप चाहें तो ये होटल घर से ही इंटरनेट की मदद से बुक कर सकते हैं, लेकिन हमारी सलाह है की आप नैनीताल पहुँच कर, अपनी आँखों से देख कर ही होटल बुक करें।

नैनीताल में घूमने का अच्छा समय

वैसे तो नैनीताल 12 महीने ही बहुत खूबसूरत दिखाई देता है, लेकिन यदि आप बर्फ बारी का मज़ा लेना चाहते हैं, तो आप दिसंबर से फरवरी के महीनों मे नैनीताल घूमने जाएं। इन महीनों मे आपको बर्फ बारी देखने को मिलेगी।

लेकिन यदि आपको ज्यादा सर्दी पसंद नहीं है, तो आप मार्च से जून के महीनों मे घूमने जाएं। इन महीनों मे नैनीताल का मौसम बहुत सुहाना होता है। इन महीनों मे ही ज्यादातर पर्यटक यहाँ पर घूमने आते हैं, जिस वजह से इन महीनों मे यहाँ पर थोड़ी महंगाई बढ़ जाती है।

नैनीताल में क्या खाएं

Image Source – Google | Image By – Unsplash

नैनीताल में दिल्ली के जैसा एक चांदनी चौक रेस्टोरेंट है, यदि आप खाने मे दिल्ली का स्वाद लेना चाहते हैं, तो आप इस रेस्टोरेंट में खा सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में गोलगप्पे से लेकर चाट सब कुछ खाने को मिलता है।

इसके अलावा कैफे लेक साइड रेस्टोरेंट में भी जा सकते हैं, यहाँ पर झील के खूबसूरत नजारे देखने के साथ-साथ आपको बेहद स्वादिष्ट खाना खाने को मिलेगा।

नैनीताल के स्ट्रीट फूड भी बहुत मशहूर है। आपको जगह-जगह पर स्ट्रीट स्टॉल भी मिल जायेंगे, जहाँ पर आप खूबसूरत नजारे के साथ साथ स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के जायके का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

🌸🌸🌸

तो ये थी नैनीताल से जुड़ी कुछ जानकारी । यहाँ पर आपको खाने से लेकर कैसे जाना है? कहाँ घूमना है? क्या खरीदना है? सभी बातों की जानकारी दी गई है। लेकिन फिर भी,यदि आपका कोई सवाल है ! तो आप कमेंट सेक्शन में हम से अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपको उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।


जरूरी जानकारी !!

👉नैनीताल की सबसे फेमस चीज क्या है?

नैनीताल मे लगभग सभी जगह खूबसूरत हैं, लेकिन नैनीताल की झील सबसे ज्यादा फेमस है । झील के बाद लोग सब से ज्यादा स्नो व्यू पॉइंट पर जाना पसंद करते हैं, क्यूंकी वह से हिमालय दिखाई देता है ।

👉नैनीताल घूमने में कितना खर्चा आता है?

नैनीताल एक हिल स्टेशन है, और जैसा की हम सब जानते हैं की पहाड़ों पर थोड़ी जायद महंगाई होती है, लेकिन फिर भी 2 लोगो का 2 – 3 दिन रुकने का खर्च लगभग 10,000 तक या सकता है।

👉नैनीताल में कब घूमने जाना चाहिए?

नैनीताल एक ठंडी जगह है, इसलिए यहाँ पर गर्मी के मौसम मे जाना अच्छा रहता है । लेकिन यदि आप को नैनीताल की वर्फ़ बारी देखनी हो तो, आप को दिसंबर या जनवरी के महीने मे जाना चाहिय ।

👉नैनीताल में बर्फबारी कब होती है?

नैनीताल मे वर्फ़ बारी दिसंबर के महीने मे शुरू हो जाती है, फिर जैसे – जैसे सर्दी बढ़ती है, वैसे – वासे वर्फ़ बारी भी बढ़ने लगती है ।

👉नैनीताल के पास कौन सा रेलवे स्टेशन है?

नैनीताल में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है, नैनीताल के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। काठगोदाम, हल्द्वानी शहर का रेलवे स्टेशन है, जो नैनीताल से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है।


Leave a Comment