Muzaffarnagar Me Ghumne Ki Jagah | A Full Travel Guide

Rate this post
WhatsApp Channel Join Now

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है । मुजफ्फरनगर में गन्ने की पैदावार सबसे ज्यादा होती है। गन्ना के साथ अनाज यहाँ के प्रमुख उत्पाद है। यहाँ पर चीनी उद्योग मिले बहुत सारे हैं। मुजफ्फरनगर में चीनी और गुड़ मुख्य उद्योग है।

इन्हीं कारणों की वजह से मुजफ्फरनगर को ‘भारत का चीनी बाउल’ भी कहा जाता है। मुजफ्फरनगर में आपको बहुत सारे धार्मिक स्थल भी देखने को मिलेंगे, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Muzaffarnagar Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

हेलो दोस्तों, यदि आपने मुजफ्फरनगर घूमने का प्लान बनाया है, तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए मुजफ्फरनगर से जुड़ी बातों को बताएंगे। मुजफ्फरनगर में घूमने की जगह से लेकर मुजफ्फरनगर में आप कहाँ रुक सकते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

मुजफ्फरनगर घूमने का खर्चलगभग 7,000 से 10,000 रुपये
मुजफ्फरनगर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से अप्रेल के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Muzaffarnagar Me Ghumne Ki Jagah

1. नक्षत्र वाटिका – Nakshatra Vatika

Image Source – Google | Image By – Muzaffarnagar

नक्षत्र वाटिका शुक्रताल एक बहुत सुंदर बगीचा है। इस बगीचे में मानव, जानवर तथा देवी देवताओं की बहुत सारी प्रतिमा बनी हुई है। जो देखने में भी काफी खूबसूरत लगती हैं। इसी के साथ-साथ इसे पार्क में शेर, हाथी, जिराफ, कछुआ आदि के भी स्टैचू बनी हुई है।

यह फोटोग्राफी का एक अच्छा स्थल है। यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है, तो यहाँ पर आकर अपनी फोटोग्राफी कर सकते हैं। नक्षत्र वाटिका में अलग-अलग औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं।

2. ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर – Gyaneshwar Mahadev Mandir 

श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर मुजफ्फरनगर का एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है, कि यह मंदिर प्राचीन है। इस मंदिर का संबंध पांडवों से रहा है।

यह मंदिर मुजफ्फरनगर के जानसठ टाउन में स्थित है। मंदिर के पास आपको एक तालाब भी देखने को मिल जाएगा। तालाब के चारों तरफ सीढ़ियां भी बनी हुई है। आप तालाब में मछलियों को भी तैरता हुआ देख सकते हैं, यह भी काफी सुंदर नजर आता है।

3. शुक्रताल तीर्थ – Shukratal Tirtha

शुक्रताल मुजफ्फरनगर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। शुक्रताल तीर्थ का संबंध महाभारत काल से है। इस स्थल को शुक्रताल इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहाँ पर महान संत श्री सुखदेव जी ने भागवत कथा को एक बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर राजा परीक्षित को सुनाया था। यह शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर है। शुक्रताल तीर्थ गंगा किनारे स्थित है।

4. कमला नेहरू वाटिका – Kamla Nehru Garden

Image Source – Google | Image By – Youtube

कमला नेहरू वाटिका मुजफ्फरनगर का एक मुख्य स्थल है। यह गार्डन मुजफ्फरनगर में सबसे अच्छे पर्यटन स्थल में से एक है, जो बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है। गार्डन में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगे हुए हैं।

यहाँ पर आपको फलों वाले प्लांट भी देखने के लिए मिलते हैं। गार्डन के बीच में फाउंटेन भी बना हुआ है, जो बहुत सुंदर लगता है। यहाँ पर आप जॉगिंग व वॉकिंग भी कर सकते हैं। यह पार्क मुजफ्फरनगर में शहर के बीचों-बीच स्थित है।

5. हैदरपुर वेटलैंड – Haiderpur Wetland

Image Source – Google | Image By – wwfindia

हैदरपुर वेटलैंड मुजफ्फरनगर का एक मुख्य आकर्षण स्थल है। यहाँ आपको बहुत सारी पक्षियों की प्रजातियाँ देखने के लिए मिल जाती है। यहाँ पर आकर आपको गंगा किनारे प्राकृतिक दृश्य देखने के लिए मिलता है।

यहाँ पर वॉच टावर बना हुआ है, जहाँ से आप दूर-दूर तक का दृश्य देख सकते हैं। यहाँ आप फैमिली तथा दोस्तों के साथ प्रकृति के बीच अपना बहुत अच्छे से टाइम स्पेंड करने के लिए आ सकते हैं।

6. गणेश धाम – Ganesh Dham

गणेश धाम शुक्रताल का एक प्रमुख मंदिर है। यह मंदिर शुक्रताल का एक दर्शनीय स्थल है। इस मंदिर में गणेश जी की बहुत बड़ी प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं।

यहाँ पर गणेश जी की 42 फीट ऊंची प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यदि आप शुक्रताल में हनुमत मंदिर देखने के लिए आए तो आप इस मंदिर को भी देखना जा सकते हैं। यह मंदिर हनुमत मंदिर के ही पास स्थित है।

7. हनुमत धाम – Hanumant Dham

हनुमत धाम मुजफ्फरनगर का एक मुख्य धार्मिक स्थल है। हनुमत धाम मुजफ्फरनगर में शुक्रताल में स्थित एक मंदिर है। इस मंदिर में हनुमान जी की 72 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं।

इस प्रतिमा का निर्माण श्री सुदर्शन सिंह चक्र और इंद्र कुमार जी ने करवाया है। यहाँ पर राम जी, कृष्ण जी, मां दुर्गा और भगवान शिव के दर्शन करने को मिलते हैं।

8. गंगा घाट – Ganga Ghat

Image Source – Google | Image By – Muzaffarnagar

गंगा घाट शुक्रताल का एक सुंदर स्थल है। यहाँ पर घाट बना हुआ है। यह घाट गंगा नदी के किनारे बना हुआ है। यह घाट बहुत ही सुंदर और पूरा पक्का घाट बना हुआ है। आप यहाँ पर जाकर गंगा नदी में स्नान कर सकते हैं।

आप इस नदी में नहाने के साथ-साथ वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहाँ पर घाट के किनारे मंदिर बने हुए हैं। जहाँ पर जाकर आप दर्शन कर सकते हैं

9. श्री विश्वनाथ मंदिर – Shri Vishwanath Temple

श्री विश्वनाथ शिव मंदिर मुजफ्फरनगर का एक धार्मिक स्थल है। इस मंदिर में शिव भगवान जी की बहुत सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यहाँ पर जो गर्भ ग्रह हैं, वह बहुत ही सुंदर है।

पूरा गर्भ ग्रह में कांच का सुंदर काम किया गया है। जो बहुत ही आकर्षक लगता है। यह मुजफ्फरनगर में छपार में स्थित है। पास ही आपको बहुत सारे मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे।

10. गंगा नहर घाट – Ganga Nahar Ghat

Image Source – Google | Image By – Jagran

गंगा नहर घाट मुजफ्फरनगर का एक बहुत ही सुंदर स्थल है। यहाँ पर गंगा नहर पर एक सुंदर घाट बनाया गया है। यह घाट मुजफ्फरनगर में खतौली में स्थित है। यहाँ पर मकर संक्रांति में मेला लगता है।

शाम के समय में इस घाट पर गंगा नदी की आरती होती है। हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले लाखों पर्यटक के इस घाट में घूमने के लिए आते हैं। शाम के समय में यहाँ का नजारा और भी ज्यादा पवित्र माना जाता है।

“बताते चलें की, मुजफ्फरनगर से सटा हुआ एक और जिला है, जिसका नाम है – सहारनपुर !! सहारनपुर मे घूमने – फिरने के लिए अच्छी – अच्छी जगह हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – सहारनपुर के बारे मे

मुजफ्फरनगर कैसे पहुंचे

हवाई मार्ग द्वारा – यदि आप मुजफ्फरनगर हवाई मार्ग के द्वारा जाना चाहते हैं, तो मुजफ्फरनगर में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है। मुजफ्फरनगर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा देहरादून हवाई अड्डा है, तथा दूसरा हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली में है।

रेल मार्ग द्वारा – मुजफ्फरनगर का रेलवे स्टेशन नियमित ट्रेनों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। मुजफ्फरनगर के प्रमुख रेलवे स्टेशन- मुजफ्फरनगर (एमओजेड), खतौली, मंसूरपुर, जडोदा नारा, रोहाना, बामन हेरी हैं।

सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप बस से मुजफ्फरनगर जाना चाहते हैं, तो आप प्रमुख देश के किसी भी अन्य प्रमुख शहर से मुजफ्फरनगर के लिए नियमित बस से जा सकते हैं। मुजफ्फरनगर के करीबी शहरों से आपको डायरेक्ट बस आसानी से मिल जाएगी।

Google Map –

मुजफ्फरनगर में कहाँ ठहरे –

दोस्तों यदि आप मुजफ्फरनगर घूमने आए हैं, और मुजफ्फरनगर में रुकने के लिए होटल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप मुजफ्फरनगर में इन होटल में आसानी से रुक सकते हैं।

ये होटल हैं, OYO होटल वेलकम इन्न एरा, OYO रेड लायन इन्न, OYO होटल रिलैक्स इन्न, होटल वैलेंटाइन, कमल गेस्ट हाउस, ओमेगा होटल और रेस्टोरेंट, होटल कृष्णा पैलेस, होटल गैलेक्सी टॉवर, होटल शेरेटन, पलासा होटल & रिसॉर्ट, देवराना, होटल नटराज आदि इन होटल का बजट भी ज्यादा नहीं है। आप अपने बजट के हिसाब से इन होटल में से चुन सकते हैं। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी प्रोवाइड कराई जाती है।

मुजफ्फरनगर का फेमस खाना

Image Source – Google | Image By – Youtube

आप मुजफ्फरनगर घूमने जाएं तो आपको मुजफ्फरनगर के खान को जरूर ट्राई करना चाहिए। वैसे तो मुजफ्फरनगर में काफी स्टॉल पर सभी प्रकार के व्यंजन मिल जाते हैं, परंतु मुजफ्फरनगर के निवासियों की भोजन शैली और खान-पीन की आदतें कम मसाले के साथ काफी सरल खाने की है।

यहाँ के अधिकांश आबादी शाकाहारी व्यंजन खाना पसंद करती है, और उनका मुख्य भोजन गेहूं के उत्पाद दालें, चावल और सब्जी है। यह काफी पौष्टिक खाना होता है। वहीं अगर मुजफ्फरनगर के फेमस खाने की बात करें तो, मुजफ्फरनगर की ताहरी बहुत फेमस है। यह ताहरी चिकन या मटन से बनाई जाती है।

मुजफ्फरनगर के पारंपरिक भोजन की बात करें तो हरी चटनी, मसाला हुआ पनीर, नट्स के मिश्रण से बना पनीर, पसंदीदा शलजम, मटन बॉल्स, पनीर पकोड़ा, मीठी रोटी, मुजफ्फरनगर बिरयानी और छोले भटूरे आदि हैं।

मुजफ्फरनगर में आपको छोले चावल भी अधिक मात्रा में देखने को मिल जाएंगे। चाट की बात करें तो मुजफ्फरनगर में पापड़ी चाट, आलू चाट, आलू टिक्की, और बटाटा पुरी या पकोड़े आदि काफी स्वादिष्ट मिलते हैं।

🌸🌸🌸

दोस्तों, आपको हमारी मुजफ्फरनगर से जुड़ी जानकारी कैसी लगी? इस आर्टिकल में हमने बताया है, मुजफ्फरनगर की फेमस जगह कौन-कौन सी है, मुजफ्फरनगर कैसे जाना है, मुजफ्फरनगर में कहाँ रुकना है, तथा मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं।


जरूरी जानकारी !!

👉शुक्रताल क्यों प्रसिद्ध है?

माना जाता है की, शुक्रताल वो स्थान है, जहां शुकदेव गोस्वामी ने लगभग 5000 साल पहले महाराज परीक्षित को श्रीमद-भागवतम की कथा सुनाई थी । 

👉शुक्रताल में कौन सी नदी बहती है?

शुक्रताल गंगा नदी से निकली एक शाखा के किनारे पर बसा है।

👉मुजफ्फरनगर घूमने का खर्च ?

मुजफ्फरनगर मे घूमने के लिए आप को मात्र 1-2 दिन का समय काफी है। यदि खर्च की बात करें तो, आप 5,000 रुपये मे पूरा मुजफ्फरनगर घूम सकते हो।


Leave a Comment