सिंगापुर दक्षिण एशिया में मलेशिया तथा इंडोनेशिया के बीच स्थित एक देश है। इसे सिंघो का पुर तथा सिंघम का देश भी कहा जाता है। सिंगापुर की ऊँची – ऊँची इमारत तथा वास्तुकला को देखने लोग देश-विदेश से आते हैं।
सिंगापुर एक सपना की तरह दिखाई देता है, इसकी जगह तथा खूबसूरती मानो स्वर्ग जैसी है, तो आइये बात करते हैं Singapore Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !
यहाँ आने वाले पर्यटकों को सिंगापुर की खूबसूरती देखकर यहाँ से जाने का मन नहीं करता। आप भी एक बार इस देश की खूबसूरती में कैद हो जाए यहाँ पर आप अपनी फैमिली के साथ आ सकते हैं।
सिंगापुर जाने से पहले आप यह बात भी जानले की सिंगापुर जितना देखने में खूबसूरत है, वैसे ही यह महंगा देश भी है। यदि आप सिंगापुर जाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सिंगापुर से जुड़ी सभी बातों को बताएंगे तथा सिंगापुर आप कैसे जा सकते हैं? कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं? कहाँ रह सकते हैं, तथा सिंगापुर के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं? इन सभी बातों को हम डिटेल से इस आर्टिकल में बताएंगे।
सिंगापुर घूमने का खर्च | लगभग 40,000 से 50,000 रुपये (वीज़ा तथा फ्लाइट टिकट अलग से) |
सिंगापुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | फरवरी से अप्रेल के बीच |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Singapore Me Ghumne Ki Jagah-
❣ गार्डन बाय द वे – Gardens by the Bay ❣ सिंगापुर जू – Singapore Zoo ❣ बोटैनिकल गार्डन – Botanical Garden ❣ मरीना बे सैंड्स – Marina Bay Sands ❣ यूनिवर्सल स्टूडियो – Universal Studios ❣ सिंगापुर फ्लायर – Singapore Flyer ❣ सेंटोसा – Sentosa ❣ मेरलियन पार्क – Merlion Park ❣ आर्ट साइंस म्यूजियम – ArtScience Museum ❣ ज्वेल चांगी हवाई अड्डा – Jewel Changi Airport ❣ चाइना टाउन – China Town ❣ चंघी बीच – Cheeni Beach |
1. गार्डन बाय द वे – Gardens by the Bay
सिंगापुर में स्थित गार्डन बाय द वे एक प्रकृतिक पार्क। है यह 101 हैकटेयर में फैला हुआ है। इस पार्क में आपको तीन वाटरफ्रंट गार्डन देखने को मिलेंगे, बे साउथ गार्डन, बे ईस्ट गार्डन और बे सेंट्रल गार्डन। रात के समय में आंखों में चौंधियाने करने वाली यह जगह बिल्कुल सपना जैसे प्रतीत होती है।
इस पार्क का फ्लावर डोम और क्लाउड फॉरेस्ट इतना खूबसूरत बना हुआ है कि यदि आप इस जगह पर चले गए तो आप इसकी तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थकेंगे। इस जगह पर आपको खाने पीने की व्यवस्था भी मिल जाएगी।
यदि आप क्लाउड फ़ॉरेस्ट, फ़्लॉवर डोम और OCBC स्काईवे तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आपको टिकट की आवश्यकता पड़ेगी। यहाँ पर बच्चे तथा बड़ों का टिकट अलग-अलग कीमत पर मिलता है।
2. सिंगापुर जू – Singapore Zoo
सिंगापुर का जू एक पारिवारिक स्थल है। यदि आप परिवार के साथ घूमने आए हैं, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट प्लेस है। यहाँ पर आपको जानवरों की विलुप्त होने वाली 300 से अधिक प्रजातियाँ देखने को मिल जाएगी।
इस ज़ू के मुख्य आकर्षक जिराफ, जेबरा, कुआला, रकून डॉग, वाइट टाइगर, ध्रुवी भालू आदि जानवर है। इसके अलावा इस पार्क में आप फ्रोज़न टुुण्ड्रा में ध्रुवीय भालू और रैकोन डॉग, फ्रेजाइल फॉरेस्ट, कीड़े देखने को मिल जाएंगे।
आप इस जू में सफारी शो, एक्जीबिट और जंगल ब्रेकफास्ट भी कर सकते हैं। आप इस जू में सुबह के समय में ही आए, जिससे आपको यहाँ पर भीड़ कम मिले, वीकेंड में आपको यहाँ पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी।
3. बोटैनिकल गार्डन – Botanical Garden
सिंगापुर एक चमक धमक तथा रौनक वाला देश है, तथा इसी के बीच आप यदि शांत वातावरण चाहते हैं तो आप सिंगापुर के बोटैनिकल गार्डन में आ जाइए। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक बहुत अच्छा स्थान है। यहाँ का वातावरण बहुत शांत शांत तथा सुकून वाला होता है।
यहाँ पर आपको चारों तरफ हरियाली तथा पक्षियों की आवाज, पेड़ों से आई हुई शीतल हवाएं बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। इसी के साथ-साथ आपको इस गार्डन में एक झील भी देखने को मिल जाएगी।
झील के किनारे बैठकर आप अपना बहुत अच्छे तरीके से टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यह नजारे देखकर आपके मन को सुकून मिलेगा।
4. मरीना बे सैंड्स – Marina Bay Sands
मरीना बे सैंड्स सिंगापुर में एक लग्जरी कॉम्प्लेक्स है। यह एक होटल है। इसमें शॉपिंग करने वाले के लिए शॉपिंग मॉल, कला-कट्टरपंथियों के लिए एक कला-विज्ञान संग्रहालय तथा स्क्रीनिंग के लिए दो विशाल थिएटर बनाए हुए हैं।
यहाँ का मुख्य आकर्षण रूफटॉप इंफिनिटी पूल है, जो दुनिया का सबसे बड़ा ऊंचा स्विमिंग पूल है। यह 57 वे मंजिल पर बना हुआ है। होटल के 3 टावर के ऊपर जब इस स्विमिंग पूल में लोग स्विमिंग करते हैं, मानो ऐसा लगता है कि आप आसमान में स्विमिंग कर रहे हो तथा नीचे देखने वालों को ऐसा लगता है, कि यह कहीं नीचे ना गिर जाए।
यदि आप इस होटल में रात गुजारने के लिए जाते हैं तो यह काफी एक्सपेंसिव पड़ जाएगा, लेकिन जब आप इस होटल की फैसेलिटीज तथा सुंदरता देखोगे तो आपको यह महंगा नहीं लगेगा।
5. यूनिवर्सल स्टूडियो – Universal Studios
सिंगापुर में स्थित यूनिवर्सल स्टूडियो एक थीम पार्क है। यह थीम पार्क सेंटोसा में रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा एकीकृत रिसॉर्ट में बना हुआ है। 25 एकड़ जमीन में फैला हुआ यह थीम पार्क दुनिया के पांच थीम पार्क में से एक है। साथ ही यह एक फैमिली थीम पार्क है। यूनिवर्सल स्टूडियो एक हॉलीवुड फिल्मों का सेंटर भी है।
यहाँ आपको रेस्टोरेंट से लेकर शॉपिंग मॉल सभी चीजे देखने को मिल जाएंगी आप यहाँ पर शॉपिंग के साथ-साथ यहाँ के रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट खाना भी खा सकते हैं। यदि आप मनोरंजन के शौकीन है तो इस पार्क में साइंस फाई सिटी, प्राचीन मिस्र क्षेत्र, लॉस्ट वर्ल्ड ऑफ डायनासोर आदि मनोरंजन से भारी चीजे कर सकते हैं।
आप यहाँ पर ट्रांसफॉर्मर्स द राइड, सेसेम स्ट्रीट स्पेगेटी स्पेस चेस, ट्रेजर हंटर्स, स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा लाइट्स, कैमरा, एक्शन, बैटलस्टार गैलेक्टिका जैसी मजेदार चीजे देख सकते हैं।
राइट्स का शौक रखने वालों के लिए यहाँ पर विभिन्न प्रकार की राइड्स भी प्रोवाइड कराई जाती हैं। आप इस पार्क में बच्चों को भी लेकर आए बच्चों को यह ऐसी जगह बहुत पसंद आती है।
6. सिंगापुर फ्लायर – Singapore Flyer
यदि आप सिंगापुर को एक अलग ही नजरिए से देखना चाहते हैं, तो सिंगापुर फ्लायर आपके लिए बेस्ट जगह है। ऊंचे-ऊंचे झूलो का शौक रखने वालों के लिए यह अच्छा साबित हो सकता है।
सिंगापुर में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा ज्वाइंट व्हील है, इसकी ऊंचाई 165 मीटर है। इस व्हील से आप इंडोनेशिया तथा मलेशिया के भी कुछ दृश्य देख सकते हैं।
यह नजारा बहुत ही सुंदर नजर आता है, तथा शाम के समय में यहाँ पर पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ होती है। आप यदि इस व्हील में बैठे हैं तो यह आपकी पूरी यात्रा का सबसे बेस्ट पार्ट होगा।
7. सेंटोसा – Sentosa
सिंगापुर में स्थित सेंटोसा एक द्वीप है। विशेष रूप से इस द्वीप को मनोरंजन तथा गतिविधियों के लिए बनाया गया है। इस द्वीप पर आप बहुत सारे मनोरंजन एक साथ कर सकते हैं –
जैसे, रिसॉर्ट्स वर्ल्ड, मनोरंजक यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर, ऊंचा टाइगर स्काई टॉवर, रंगीन सिंगापुर बटरफ्लाई और कीट साम्राज्य, और दुनिया में समुद्री जीवन।
अपना टाइम एकांत तथा प्रकृति के बीच स्पेंड करने के लिए आपको यहाँ पर समुद्र तट भी मिल जाएंगे। समुद्री रेत पर कुछ वक्त गुजारना बहुत सुकून देता है। इसी के साथ साथ आप यहाँ पर मजेदार फूड भी इंजॉय कर सकते है
8. मेरलियन पार्क – Merlion Park
मेरलियन पार्क सिंगापुर का सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है। केंद्रीय व्यापर जिले के पास यह पार्क स्थित है। यह पार्क मछली के शरीर और शेर के सिर वाली पौराणिक संरचना है। इसी के साथ आप इस पार्क में मेरलियन की दो मूर्तियां देख सकते हैं।
इस पार्क के खूबसूरत नजारे का दृश्य आप फ्री में कर सकते हैं, क्योंकि यहाँ पर एंट्री बिल्कुल फ्री होती है। लाइट तथा संगीत से मनोरंजन करने वाली एशिया का सबसे बड़ा जल तथा लाइट शो भी आप यहीं पर देख सकते हैं। संगीत की धुन पर प्रक्रिया करने वाला पानी का फवारा पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।
पार्क में आते हुए आप अपना कैमरा जरूर लेकर आए, यहाँ की फोटोग्राफी भी काफी अच्छी होती है, तथा आप यहाँ की यादों को अपने साथ लेकर जा सकते हैं।
9. आर्ट साइंस म्यूजियम – ArtScience Museum
आर्ट साइंस म्यूजियम सिंगापुर में डाउनटाउन के भीतर एक संग्रहालय है। इस म्यूजियम की वास्तुकला कमल के फूल के जैसी दिखाई देती है। यह संग्रहालय बच्चों की जान है क्योंकि इस संग्रहालय में आप हैरी पॉटर के कुछ डिस्प्ले भी देख सकते हैं।
विज्ञान संग्रहालय में स्थित आप बच्चों को उनका विज्ञान से मार्गदर्शन करने के लिए लेकर आ सकते हैं। यह बच्चे तथा बड़े सभी के लिए एक बहुत अच्छा मार्गदर्शन का केंद्र है। इस म्यूजियम में 20 से अधिक गैलरी है। संग्रहालय के ऊपर एक्सप्रेशन जो विज्ञान और कला की उपलब्धियों पर एक सिनेमाई चीजों से मार्गदर्शन करता है।
बच्चों को लुभाने वाली कुछ चीजे जैसा टाइटैनिक के कालातीत टुकड़े, हैरी पॉटर फिल्म के सेट से ली गई वस्तुएं, और विंसेंट वान गॉग, साल्वाडोर डाली और एंडी वारहोल भी स्थित है। आपको यह संग्रहालय मरीना बे सैंड्स के पास मिल जाएगा ।
10. ज्वेल चांगी हवाई अड्डा – Jewel Changi Airport
प्रकृतिक थीम पर आधारित ज्वेल चांगी हवाई अड्डा एक शॉपिंग कंपलेक्स है। यह टर्मिनल 1, 2 और 3 से जुड़ा हुआ है। यहाँ पर आपको 300 से अधिक खुदरा दुकाने तथा भोजन के रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे।
इस जगह पर आपको एक सबसे बड़ा इंडोर झरना भी देखने को मिलेगा, यह इस एयरपोर्ट की सबसे ज्यादा खूबसूरत चीजों में से एक है। प्रकृति का अनुभव करने वालों के लिए यहाँ पर उपस्थित 1,00,000 पेड़ पौधों वाली एक फॉरेस्ट वैली है।
यहाँ पर आप कैनोपी ब्रिज पर जाकर जमीन से 23 मीटर ऊपर की सैर भी कर सकते हैं। ब्रिज का प्रयोग करने के लिए आपको अलग से शुल्क देना पड़ेगा। लेकिन यदि आप इस ब्रिज की सैर करते हैं, तो यह आपका बेस्ट पार्ट भी हो सकता है।
11. चाइना टाउन – China Town
यदि आप खरीदारी के शौकीन है, तथा आपको विदेश से चीजे लाने का शौक है। तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। यहाँ पर आप चीन की बहुत सारी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।
इसी टाउन के पास आप कोमरियम्मन हिंदू मंदिर, बुद्ध टूथ रोलिक मंदिर, धिआन हॉक केंग मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे। आप इन मंदिर में भी घूम कर आ सकते हैं।
12. चंघी बीच – Cheeni Beach
28 हेक्टेयर में फैला हुआ यह बीच सिंगापुर में सबसे प्राचीन बीच में से एक है। इस बीच में आपको 3.3 किलो मीटर लंबा पार्क भी देखने को मिलेगा, जहाँ पर आप बहुत ही आराम से टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
इस बीच पर सूर्यास्त का नजारा बहुत खूबसूरत नजर आता है। सूर्यास्त का सुंदर नजारे के लिए आप यहाँ पर ओवरनाइट कैंपिंग भी कर सकते हैं तथा इसी के साथ-साथ आपको इस बीच पर खाने पीने की व्यवस्था भी मिल जाती है।
“यदि आप भारत से बाहर घूमना चाहते हैं,और वो भी बहुत काम पैसों मे, तो भूटान इसके लिए बहुत सही रहेगा । भूटान देखने मे बहुत खूबसूरत है, और वहाँ का खर्च भी बहुत कम है, तो आइए विस्तार से जानते हैं – भूटान के बारे मे दिल चस्पबातें“
सिंगापुर कैसे जाएं–
भारत से सिंगापुर जाने का सबसे सीधा और आसान तरीका हवाई मार्ग के द्वारा है। तो यदि आपने सिंगापुर जाने का प्लान बनाया है तो सिंगापुर में स्थित हवाई अड्डा चांगी हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा काफी बड़ा है तथा इस हवाई हवाई अड्डे तक आपको भारत से डायरेक्ट फ्लाइट भी मिल जाएंगी।
आप अपने करीबी राज्य से सिंगापुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बुक कर सकते हैं। इस फ्लाइट का खर्चा आपकी दूरी पर निर्भर करेगा।
Google Map-
सिंगापुर में रुकने के लिए बेहतरीन होटल–
यदि आप सिंगापुर में अपनी वेकेशंस मना रहे हैं तो आपको यह जानकारी होगी कि सिंगापुर एक एक्सपेंसिव देश है। यहाँ पर आपको सभी चीजे लग्जरी तथा अच्छे दामों में मिलती है। इस तरह यहाँ के होटल में भी आपको सारी सुविधा मिलेगी पर उनका रेट थोड़ा हाई होता है। सिंगापुर में स्थित मरीना बे सैंड्स यहाँ का सबसे अच्छा तथा लग्जरी होटल माना जाता है।
यदि आपके पास इस होटल का बजट नहीं है, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे और सस्ते होटल लेकर आए हैं, जिन में आप आसानी से स्टे कर सकते हैं,
जैसे – एमराइज होटल, ब्लूवाटर्स पॉड्स, सिंगापुर क्रिस्टल, स्पेसपॉड, द हाइव सिंगापुर हॉस्टल, द रूम कैप्सूल होटल, बेरी बेस्ट! हॉस्टल चाइनाटाउन, सर्कुलर हाउस, सर्कुलर हाउस, रिवर सिटी इन, हूवर होटल, द ग्रेट मद्रास बाय होटल कैल्मो, द चेरीलॉफ्ट, होटल बॉस आदि सिंगापुर के अच्छे और सस्ते होटल हैं।
इन होटल में आपको व्यू के साथ लोकेशन भी अच्छी मिलती है। आप सिंगापुर में चाइनाटाउन, बुगिस क्षेत्र, लिटिल इंडिया या मलय गांव के गेलांग रोड क्षेत्र पर भी होटल में स्टे कर सकते हैं।
सिंगापुर का फेमस खाना–
सिंगापुर के स्ट्रीट फूड को यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया है। आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, कि सिंगापुर में कितने टेस्टी व्यंजन खाने को मिलेंगे।
सिंगापुर के कुछ प्रसिद्ध व्यंजन जैसे- डियान ज़िन, ओर लुआक, च्वी कुएह, करी पफ, वांटन मी, रोटी पराटा, गोमांस नूडल सूप, बनमियान, होकियेन मी आदि यहां के प्रसिद्ध स्टेट फूड व्यंजन है। इसी के साथ आप सिंगापुर में हैनानी चिकन चावल (सुगंधित पोच्ड चिकन), लक्सा (मसालेदार नारियल का सूप),
मिर्च केकड़ा (मीठा और नमकीन), चार केवे टीओ (कड़ाही में तले हुए नूडल्स), सत्य (ग्रील्ड कटार मांस), बक कुट ते (पोर्क बोन सूप), नासी लेमक (नारियल चावल की सब्जी), फिश हेड करी (मसालेदार मछली करी), बर्फ कचंग (मुंडा बर्फ मिठाई) हैं आप इन व्यंजन को जरूर ट्राई करें।
🌸🌸🌸
सिंगापुर से जुड़ा हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। यदि आपका सिंगापुर से जुड़ा कोई सवाल है तो आपको कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
जरूरी जानकारी !!
👉भारत से सिंगापुर घूमने का खर्च कितना लगता है?
सिंगापूर, भारत से लगभग 3440 किमी है। सिंगापूर जाने के सबसे आसान तरीका फ्लाइट का है। इस हिसाब से 3-4 दिन सिंगापूर घूमने के लिए लगभग 40,000 – 50,000 रुपये का खर्च हो सकता है, जिसमे आप का रहना, खाना, घूमना सब शामिल है।
👉सिंगापूर जाने मे कितना समय लगता है?
सिंगापूर जाने के लिए फ्लाइट का उपयोग किया जाता है, हवाई जहाज से दिल्ली से सिंगापूर जाने मे लगभग 6 घंटे का समय लग जाता है।
👉सिंगापुर घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?
सिंगापुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से जून तक है। क्युकी फरवरी से अप्रैल के महीने मे सिंगापुर का मौसम शुष्क रहता हैं और सबसे कम आर्द्रता और सबसे अधिक धूप होती है।
👉क्या सिंगापुर घूमने के लिए एक महंगी जगह है?
सिंगापूर को दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक माना जाता है, इसलिए सिंगापुर घूमने के लिए एक महंगा देश है।