अजमेर भारत में स्थित राजस्थान राज्य का एक प्रमुख व ऐतिहासिक नगर है। अजमेर अरावली पर्वत श्रेणी की तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित है। अजमेर को पहले ‘अजयमेरु’ के नाम से जाना जाता था। कहा जाता है, कि चौहान वंश ने ही तारागढ़ किले का निर्माण कराया था, जिसे भारत का पहला ‘पहाड़ी किला’ भी कहा जाता है, तो चलिए बात करते हैं – Ajmer Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे!!
आज के समय में अजमेर एक बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल बन चुका है। अजमेर में आपको ऐतिहासिक तथा तीर्थ स्थल देखने को मिलेंगे। अजमेर में मुख्य रूप से “उर्स त्यौहार” मनाया जाता है। जिसे देखने भी दुनिया भर से पर्यटक भारी संख्या में आते हैं।
अजमेर में आपको हिंदू तथा मुस्लिम दोनों धर्म के तीर्थ स्थल देखने को मिलेंगे। अजमेर में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। यदि विदेशी लोग भारत आने का प्लान बनाते हैं, तो अजमेर को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करते हैं।
यदि आपने अजमेर आने का प्लान बनाया है, तो यह आपके लिए परफेक्ट वेकेशन हो सकता है। अजमेर से जुड़ी सारी जानकारी के लिए आप एक परफेक्ट पेज पर आए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अजमेर से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
हम आपको बताएंगे कि अजमेर आप कैसे जा सकते हैं? अजमेर में आप कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं? अजमेर के प्रसिद्ध व्यंजन कौन से हैं? तथा अजमेर के अच्छे और सस्ते होटल कहाँ मिलेंगे? इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएगी, तो हमारे साथ अंत तक बन रहे।
अजमेर घूमने का खर्च | लगभग 15,000 से 20,000 रुपये |
अजमेर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | अक्टूबर से अप्रेल के बीच/उर्स के समय |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Ajmer Me Ghumne Ki Jagah–
1. अजमेर शरीफ दरगाह – Ajmer Dargah Sharif
अजमेर में बनी मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार देश-विदेश में काफी मशहूर है। यहाँ पर लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। यह न केवल मुसलमान के लिए बल्कि सभी धर्म के लिए पवित्र स्थान माना जाता है। यहाँ आने वाले यात्रियों के लिए एक सुगंध की लहर हर समय दौड़ती रहती है, जो पर्यटकों को अपने और आकर्षित करती है।
अजमेर शरीफ की दरगाह पूरे राजस्थान में सबसे लोकप्रिय स्थल माना जाता है। यह दरगाह महान सूफी संत ख्वाजा मोइन-उद-दीन चिश्ती का विश्राम स्थल था, तथा अब वहाँ पर उनका मकबरा बनाया हुआ है। अजमेर शरीफ को मुगलों के द्वारा बनाया गया है, इसलिए इसमें मुगलों की वास्तुकला दिखाई देती है।
देखने में यह दरगाह बहुत खूबसूरत नजर आती हैं। दरगाह में आपको कब्रें, आंगन और दावानल भी देखने को मिलेंगे। यहाँ पर मुख्य आकर्षण निजाम गेट, औलिया मस्जिद, दरगाह श्राइन, बुलंद दरवाजा, जामा मस्जिद, महफिलखाना और लगभग एक दर्जन अन्य प्रमुख प्रतिष्ठान हैं।
2. तारागढ़ किला – Taragarh Fort
तारागढ़ किला अजमेर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की लिस्ट में आता है। तारागढ़ किला पर्यटकों के लिए राजस्थान का एक अद्भुत किला है। यह किला राजस्थान की वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश करता है।
यह किला दरगाह के पीछे एक पहाड़ी पर स्थित है। किले के अंदर एक प्रसिद्ध दरगाह तथा 7 पानी के झालरे भी बनी हुई है। किले के पास एक मीठे नीम का पेड़ भी है, जिसको लोग बहुत मानते हैं। कहा जाता है कि जिन लोगों की मन्नत पूरी नहीं होती वह इस पेड़ का फल खा ले तो उसकी मन्नत पूरी हो जाती है।
लोगों के आकर्षण का यह भी एक मुख्य केंद्र है। यदि आप अजमेर घूमने जाएं तो तारागढ़ किला यहाँ का प्रसिद्ध जिला है, यहाँ पर भी एक बार जरूर आए। पुराने समय की वास्तुकला तथा इतिहास को देखकर आपको अच्छा महसूस होगा।
3. अढ़ाई दिन का झोपड़ा – Adhai Din Ka Jhopra
अजमेर में स्थित अढ़ाई दिन का झोपड़ा एक मस्जिद है। जो कुतुब-उद-दीन-ऐबक ने बनवाई थी। यह माना जाता है कि यह मस्जिद ढाई दिन में तैयार की गई थी। इस मस्जिद की वास्तुकला देखने लोग दूर-दूर से आते हैं।
क्योंकि यह ढाई दिन में तैयार की जाने वाली सबसे बड़ी मस्जिद की लिस्ट में आती है। अजमेर में स्थित यह मस्जिद अजमेर की सबसे पुरानी स्मारक है। मस्जिद में कुल 17 स्तंभ है, हर स्तंभ पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।
अजमेर आने वाले इस मस्जिद को देखने जरूर आते हैं। इस मस्जिद की वास्तुकला को देखकर आप यकीन नहीं कर सकते क्या यह मस्जिद वाकई ढाई दिन में बनी हुई है।
4. किशनगढ़ किला – Kishan Garh Fort
किशनगढ़ किला अजमेर से 27 किलोमीटर दूर है। यह किला राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इस जगह को ‘संगमरमर का शहर’ भी कहा जाता है। पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा स्थान है, जहाँ पर नौ ग्रहों का मंदिर हैं।
किशनगढ़ किले के अंदर बहुत सारे महल बने हुए हैं, जो राजस्थान की ऐतिहासिक वास्तुकला को दर्शाते हैं। किले के पास आपको प्राकृतिक दृश्य के तौर पर एक नहर भी देखने को मिल जाएगी। जहाँ पर बैठकर आप इसके खूबसूरत नजारो को देख सकते हैं। यह नहर बहुत सारे पक्षियों का घर भी है।
जहाँ पर देसी तथा विदेशी दोनों प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं। अजमेर आने वाले यदि इस महल को देखने आते हैं, तो वह कभी निराश नहीं हो कर जाते। इस महल की भव्यता सभी पर्यटकों का मन छू लेती है।
5. नारेली जैन मंदिर – Nareli Jain Temple
नारेली जैन मंदिर अजमेर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। नारेली जैन मंदिर दिगंबर जैनों का पवित्र स्थल है। यह पूरा मंदिर संगमरमर के पत्थर से बना हुआ है। जो सुंदर वास्तुकला और जटिल पत्थर की नक्काशी के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
मंदिर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मंदिर के चारों ओर बगीचे बने हुए हैं। जहाँ बैठकर आप आराम भी कर सकते हैं। मंदिर की पहली मंजिल पर आदिनाथ जी की 22 फीट ऊंची विशाल मूर्ति बनी हुई है। ऊपर की पहाड़ियों पर लघु 24 मंदिर बने हुए हैं।
शहर से दूर बेहतरीन वास्तुकला का यह एक बहुत अच्छा उदाहरण है। प्राकृतिक सौंदर्य के शौकीन पर्यटकों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। प्रकृति के साथ-साथ आप ऐतिहासिक वास्तुकला को भी एक साथ देख सकते हैं।
6. फॉय सागर झील – Foy Sagar Lake
फॉय सागर झील अजमेर शहर के पश्चिम में स्थित है। अजमेर में स्थित है। यह लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। इस नदी का निर्माण अजमेर में सुखे के दौरान पानी की कमी को दूर करने के लिए किया गया था।
इस झील का पानी 14,000,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। अब यह झील पानी का प्रमुख स्रोत के साथ एक बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट भी बन चुकी है।
यहाँ पर पर्यटक अपना पिकनिक मनाने आते हैं, तथा शाम के समय पर यहाँ पर पर्यटकों की काफी भीड़ दिखाई देती है। प्रकृति के बीच समय गुजारने का यह एक बहुत ही अच्छा स्पॉट है। पर्यटक यहाँ पर अपने फ्रेंड्स तथा दोस्तों के साथ जाकर खूब मनोरंजन करते हैं।
7. आना सागर झील – Aana Sagar Jheel
अजमेर में स्थित आनासागर झील एक कृत्रिम झील है। इस झील का दृश्य काफी लुभावनी और शानदार है। यह सागर हर साल गर्मियों के मौसम में सूख जाती है। यदि आप इस झील के दृश्य करना चाहते हैं,
तो आपको सर्दियों के मौसम में आना पड़ेगा। शाम के समय में यहाँ का नजारा वाकई देखने लायक होता है। देखने में प्रतीत होता है कि सूरज पानी में ही डूब रहा है। घूमने वाले सभी पर्यटक इस झील पर जरूर आते हैं।
झील के आसपास आपको मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे। झील के किनारे बैठकर आप सुंदर नजारों के साथ-साथ अपना एक छोटा सा पिकनिक भी मना सकते हैं।
8. पृथ्वीराज चौहान स्मारक – PrithviRaj Chauhan Statue
अजमेर में पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ रोड पर स्थित है। यह स्मारक काले संगमरमर पत्थर से तराशी गई है। पृथ्वीराज चौहान की यह स्मारक महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई गई है। स्मारक में पृथ्वीराज चौहान एक घोड़े पर बैठे हुए, अपने हाथ में हथियार लिए हुए दिखाई देते हैं।
स्मारक के आसपास आपको बाग बगीचे भी देखने को मिल जाएंगे। जहाँ पर बैठकर आप अपना बहुत सारा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यह स्थान अजमेर में एक ऐतिहासिक स्मारक के साथ-साथ मनोरंजन करने के लिए भी बेस्ट जगह है।
9. अकबर किला और संग्रहालय – Akbar Fort & Museum
अजमेर में स्थित अकबर का किला एक संग्रहालय के रूप में स्थित है। इस किले का निर्माण मुगल सम्राट अकबर ने सूफी संत ख्वाजा मोइन-उद-दीन चिश्ती के सम्मान में कराया था। अजमेर में स्थित इस किले को “अकबर का दौलतखाना”, ‘मैग्जीन किला” के नाम से भी जाना जाता है।
इस किले में चार बड़े बुर्ज और कई विशाल दरवाजे लगे हुए हैं। मुख्य द्वार को जहांगीर दरवाजा कहा जाता है। किले की पश्चिम दिशा में एक सुंदर दरवाजा भी लगा हुआ है।
यदि आप इतिहास के शौकीन है, और आपको इतिहास के बारे में जानकारी करनी है, तो आप इस संग्रहालय को देखने आ सकते हैं। यहाँ पर आपको इतिहास से जुड़ी सभी बातों का पता चल जाएगा।
10. बिरला सिटी वाटर पार्क – Birla City Water Park
यदि आप अजमेर में धार्मिक स्थल तथा ऐतिहासिक स्थल को देखते-देखते बोर हो गए हैं, तो आ जाइए अजमेर के सबसे वंडरफुल वाटर पार्क बिरला सिटी वाटर पार्क में। यह वाटर पार्क राजस्थान के सबसे बड़े वाटर पार्क में से एक है।
इस वाटर पार्क में आप पानी से जुड़ी बहुत सारी एक्टिविटीज को कर सकते हैं। साथ यहाँ पर बच्चों के लिए अलग से राइड रखी हुई है। जिन पर बच्चे अपनी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।
इस पार्क में बड़ा स्विमिंग पूल, रेन डांस के साथ झरना, बच्चों के लिए चलने वाली मिनी ट्रेन, एक रंगीन स्लाइडिंग पाथवे, जंबो सवारी, पूल के चारों ओर मौज-मस्ती, इनडोर-आउटडोर गेम, स्पेस शटल और भी बहुत कुछ है।
पार्क को बहुत अच्छी तरह से विकसित किया हुआ है। पार्क में आपको सभी तरह की सुविधा तथा सेवाएं मिल जाएगी। पार्क के आसपास आपको बहुत सारे पेड़ पौधे भी देखने को मिल जाएंगे, जो यहाँ के वातावरण को मेंटेन रखते हैं।
आप अजमेर घूमने जाए तो इस पार्क में आना ना भूले। यहाँ पर आप तथा बच्चे पूरी मौज मस्ती के साथ अपना टाइम बहुत ही अच्छे से स्पेंड कर सकते हैं, तथा यहाँ की सारी वॉटर एक्टिविटीज बहुत ही अच्छी हैं।
“बताते चलें की, जयपुर भी राजस्थान का एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर अजमेर से मात्र 130 किमी की दूरी पर है। जयपुर मे घूमने – फिरने के लिए बहुत अच्छी – अच्छी जगह हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – जयपुर मे घूमने की जगह के बारे मे“
अजमेर कैसे जाएं–
हवाई मार्ग द्वारा – यदि आपने अजमेर फ्लाइट से जाने का प्लान बनाया है, तो हम आपको बता दें कि अजमेर में स्थित अपना कोई भी हवाई अड्डा नहीं है। अजमेर का सबसे करीबी हवाई अड्डा 135 किलोमीटर दूर जयपुर में सांगानेर हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा देश के सभी छोटे तथा बड़े हवाई अड्डो से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
रेल मार्ग द्वारा – यदि आप अजमेर ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो यह आपका बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि अजमेर में खुद का रेलवे स्टेशन है, जो अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से है। यह रेलवे स्टेशन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई जैसे बड़े शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग द्वारा – यदि आपने बस से जाने का प्लान बनाया है, तो हम आपको बता दें कि राजस्थान सड़क परिवहन निगम के द्वारा दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे, बड़े शहरों से अजमेर के लिए डायरेक्ट बस मिल जाती है।
कार या बाइक द्वारा – यदि आप अजमेर अपनी कार या बाइक से जाना चाहते हैं। तो यह आपके लिए सबसे आरामदायक सफर रहेगा। क्योंकि अजमेर में ऐतिहासिक स्थल के कारण अजमेर की सड़कों की स्थिति काफी अच्छी हो गई है।
जिससे आपको जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, तथा रास्ते में आपको खाने-पीने की चीजें तथा पेट्रोल पंप भी देखने को मिलेंगे। जिससे आप बिना किसी रूकावट के अपने अजमेर तक के सफर को बहुत ही अच्छे से पूरा कर सकते हैं।
Google Map–
अजमेर में कहाँ ठहरे–
यदि आपने अजमेर घूमने का प्लान बनाया है, तो आप सोच रहे होंगे कि अजमेर में कहाँ रुके?अजमेर में बहुत सारे धार्मिक स्थल तथा ऐतिहासिक स्थल है, जिसके कारण अजमेर में लाखों पर्यटक यहाँ पर आते हैं, तथा यहाँ पर रुकते भी हैं।
हम आपके लिए कुछ होटल की लिस्ट लेकर आए हैं, जैसे – होटल यश पैराडाइस, होटल जिंदल पैराडाइस, होटल सुरभि अजमेर, नटराज गेस्ट हाउस, होटल अर्श पैलेस, होटल ए-वन स्टार, होटल चौहान पैराडाइस अजमेर, होटल कोहिनूर इन,
गेस्ट हाउस कुमकुम पैलेस अजमेर, लक्ष्मी होटल, बाबा गेस्ट हाउस, होटल यश पैराडाइस, होटल सनस्टेस, होटल आलीशान पैलेस और स्वाद रेस्तरां, होटल अलीजा पैलेस अजमेर, होटल अजमेर हेरिटेज, होटल अलीजा पैलेस, ओयो होटल रेस्तरां, होटल कादरी, होटल बानी हाशिम, सनसेट होमस्टे, आदि। यह होटल आपको अजमेर में बहुत ही अच्छे दामों पर मिल जाएंगे।
आप अपने बजट के हिसाब से इन होटल को चुन सकते हैं। इन होटल में आपको सारे फैसेलिटीज के साथ एक अच्छा व्यू भी मिलेगा, तथा यह सभी होटल आपको आपकी लोकेशन के करीब ही मिल जाएंगे। यदि आप अजमेर में रुके तो हमारे बताए हुए होटल को एक बार जरूर ट्राई करें।
अजमेर का फेमस खाना–
यदि आप खाने पीने के शौकीन है, और अजमेर की यात्रा का प्लान बना लिया है , तो आपको यहाँ पर बहुत स्वादिष्ट व्यंजन मिलने वाले हैं। अजमेर के व्यंजनों में आपको राजस्थानी स्वाद देखने को मिलेगा। अजमेर में आपको शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों ही प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन देखने को मिलेंगे।
अजमेर में आपको स्ट्रीट फूड से लेकर कैफे तथा रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे, जहाँ का भोजन काफी स्वादिष्ट होता है। अजमेर में आपको काफी स्वादिष्ट व्यंजन देखने को मिलेंगे, जैसे- मटन, करी, लाल मास, चिकन बिरयानी, दाल बाटी चूरमा, लहसुन की चटनी, केर सांगरी,
बाजरे की रोटी, मूंग दाल का हलवा, घेवर, रबड़ी, समोसा, कचौरी, कड़ी-भुज्जे, चाट, भेल, पानीपुरी, पाव भाजी, मैंगो मसाला, मदीना रेस्तरां, हनीड्यू, आदि। इनका स्वाद काफी स्वादिष्ट होता है, आप अजमेर की गलियों में घूमे तो इन व्यंजन को एक बार जरूर ट्राई करें।
🌸🌸🌸
दोस्तों, आपको हमारी अजमेर से जुड़ी जानकारी कैसी लगी? इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको अजमेर से जुड़ी सभी बातों को बताया है। यदि आप अजमेर घूमने जाना चाहते हैं, तो हमारे आर्टिकल की मदद से बहुत ही आसानी से घूम सकते हैं।
यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है, या फिर आप इस आर्टिकल के जरिए हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप कमेंट सेक्शन के जरिए हमसे पूछ सकते हैं।
जरूरी जानकारी !!
👉अजमेर की सबसे फेमस चीज क्या है?
अजमेर मे सब से फेमस ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार तथा यहाँ की गजक है।
👉अजमेर दरगाह में किसकी कब्र है?
अजमेर मे हज़रत मोइनुद्दीन चिश्ती जिन्हे ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है की कब्र मुबारक है।
👉अजमेर को देखने के लिए कितने दिन चाहिए?
अजमेर ज्यादा बड़ा शहर नहीं है, अजमेर मे दरगाह के अलावा 2-4 जगह ही हैं, जहाँ पर ज्यादातर पर्यटक जाना पसंद करते है, इसलिए अजमेर घूमने के लिए 2-3 दिनों का समय काफी है।
👉अजमेर की प्रसिद्ध मिठाई कौन सी है?
तिल से बनाई हुई गजक, अजमेर की सबसे फेमस मिठाई मानी जाती है। अजमेर घूमने वाले लगभग सभी पर्यटक अजमेर की गजक को खाना और साथ ले जाना पसंद करते हैं।