IRCTC Rajasthan Tour Package From Hyderabad (SHA20)

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC लाया है, 6 दिनों का राजस्थान टूर पैकेज। 6 दिनों की यह यात्रा 4 दिसंबर से हैदराबाद से शुरू होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम – GOLDEN SANDS OF RAJASTHAN है। इस टूर पैकेज मे आप को राजस्थान के चार खूबसूरत शहरों – जैसलमेर, जोधपुर, माउंट आबू, उदयपुर में घूमाया जाएगा।

इस पैकेज मे आप को फ्लाइट टिकेट, बस, होटल, खाना तथा इनश्योरेंस की सुविधा दि जाएगी, चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC Rajasthan Tour Package From Hyderabad मे और क्या – क्या मिलेगा !

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC Rajasthan Tour Package From Hyderabad Details-

Package NameGOLDEN SANDS OF RAJASTHAN (SHA20)
Destinationजैसलमेर, जोधपुर, माउंट आबू और उदयपुर
AirlineIndigo Airline
Departure/StationHyderabad Airport
ClassComfort
Date04.12.2023 & 31.01.2024
Meal PlanBreakfast & Dinner

Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

यदि आपने भी इन सर्दियों में घूमने का प्लान बना लिया है, तो आप IRCTC टूर पैकेज के जरिए बहुत ही आसानी से अच्छी – अच्छी जगह पर घूम सकते हैं । इस टूर का लाभ उठाकर आपको देश की खूबसूरत जगह भी देखने को मिलेगी।

IRCTC समय-समय पर यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार के टूर पैकेज निकलती रहती है। जिसके द्वारा यात्री कम खर्च में देश तथा विदेश की खूबसूरत जगह को देख सकते हैं। यदि आपके मन में भी सर्दियाँ आते ही घूमने का प्लान बना है, तो आप इस प्लान के जरिए बहुत ही आसानी से घूम सकते हैं।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की IRCTC ने राजस्थान टूर पैकेज (SHA20) की घोषणा की है। इस यात्रा में आपको राजस्थान की फेमस जगह जैसलमेर, जोधपुर, माउंट आबू, उदयपुर में घुमाया जाएगा। राजस्थान के इस टूर पैकेज का नाम ‘GOLDEN SANDS OF RAJASTHAN (SHA20)‘ है।

कितने दिन की होगी यात्रा-

इस टूर पैकेज में आपको 6 दिन तथा 5 रातें मिलेंगी। इस यात्रा में यात्री को हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट के द्वारा लाया जाएगा। इस पैकेज मे यात्रियों को कंफर्ट क्लास की सुविधा प्रोवाइड कराई जाएगी।

इस टूर की शुरुआत 04.12.2023 & 31.01.2024 से होने वाली है। इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति के लिए लगभग 40,000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

किन-किन स्थानों पर घुमाया जाएगा-

इस टूर पैकेज में यात्रियों को चार खूबसूरत शहर जैसलमेर, जोधपुर, माउंट आबू तथा उदयपुर में घुमाया जाएगा। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को इन शहरों के खूबसूरत नजारे तथा प्रमुख पर्यटन स्थल भी देखने को मिलेंगे।

जैसलमेर की बात करें तो जैसलमेर का इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। जैसलमेर में आप किले, हवेली, मंदिर तथा शांत वातावरण के साथ-साथ रेगिस्तानी टूर का भी मजा ले सकते हैं। जैसलमेर का वातावरण भी पर्यटकों को काफी पसंद आता है।

जोधपुर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। जोधपुर के दृश्य देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर है। यहाँ से पर्यटक विदेश से भी देखने के लिए आते हैं। जोधपुर में आप नीले रंग से रंगे मकान भी देख सकते हैं। जो यहाँ की खूबसूरती का हिस्सा है। जोधपुर में मध्यकालीन इमारतों और घुमावदार गलियों को देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा।

माउंट आबू राजस्थान में स्थित अरावली पहाड़ियों में स्थित एक हिल स्टेशन है। पूरा माउंट आबू हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। माउंट आबू अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है। माउंट आबू जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। तथा माउंट आबू राजस्थान का शिमला भी कहा जाता है।

उदयपुर राजस्थान में स्थित अपने इतिहास, संस्कृति तथा ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। उदयपुर अपनी खूबसूरत जिलों तथा महलों के लिए अधिक प्रसिद्ध है। उदयपुर में आपको एक राजपूतानी माहौल देखने को मिलेगा। उदयपुर घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगह की लिस्ट में भी शामिल है।

IRCTC Rajasthan Tour Package From Hyderabad Price Details-

PackagePrice/Person(04.12.2023)Price/Person(31.01.2024)
Single₹ 54,550₹ 53,900
Double₹ 41,900₹ 41,250
Triple₹ 40,000₹ 39,300
Child With Bed (5-11 Yrs)₹ 33,150₹ 32,450
Child Without Bed (5-11 Yrs)₹ 31,400₹ 30,750
Child (2-4 year)₹ 21,000₹ 20,300

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन: सुबह को हैदराबाद से प्रस्थान करके दोपहर तक उदयपुर पहुंचेंगे। उदयपुर पहुँचने के बाद होटल में चेक इन करके दोपहर का खाना खाएंगे। लंच करने के बाद नाथद्वारा मे श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। शाम को स्टैच्यू ऑफ बिलीफ देखने के बाद वापस उदयपुर को लोटेंगे। डिनर और रात मे आराम उदयपुर मे करेंगे।

दूसरा दिन: सुबह का नाश्ता होटल मे करने के बाद, सिटी पैलेस और पिछोला लेक पर घूमने जाएंगे। दोपहर को उदयपुर से लगभग 165 किलोमीटर माउंट आबू के लिए प्रस्थान करेंगे। रात का खाना और आराम माउंट आबू मे करेंगे।

तीसरा दिन: सुबह का नाश्ता होटल मे करने के बाद, दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, दत्तात्रेय स्वामी मंदिर के लिए निकलेंगे। यहाँ पर जाने के लिए बड़ी बसों की अनुमति नहीं है, इसलिए पर्यटकों को माउंट आबू में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए अपने खर्च पर ही स्थानीय वैन या जीप किराए पर लेनी होगी। डिनर और रात मे स्टे माउंट आबू मे करेंगे।

चौथा दिन: माउंट आबू मे सुबह का नाश्ता होटल मे करने के बाद, जैसलमेर (लगभग 430 किलोमीटर) के लिए निकलेंगे। इस दिन शाम तक जैसलमेर पहुँचने के बाद होटल मे चेक इन करके, रात का खाना और आराम जैसलमेर मे करेंगे।

पाँचवा दिन: सुबह का नाश्ता होटल मे करने के बाद, जैसलमेर किला, गड़ीसर झील देखने के लिए जाएंगे। उसके बाद सैम सैंड ड्यून्स के लिए जाएंगे, जो जैसलमेर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। शाम तक यहाँ पहुचने पर सूर्यास्त और यहाँ की सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लें। डिनर और रात का स्टे जैसलमेर डेजर्ट कैम्प मे रहेगा।

छटा दिन: सुबह-सुबह होटल मे नाश्ता करने के बाद, जैसलमेर डेजर्ट कैम्प से लगभग 290 किलोमीटर दूर जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जोधपुर पहुँचने के बाद सबसे पहले मेहरानगढ़ किला देखने जाएंगे, उसके बाद होटल में चेक इन करके रात का खाना और आराम जोधपुर मे ही करेंगे।

सातवा दिन: सुबह का नाश्ता होटल मे करने के बाद, उम्मेद भवन पैलेस देखेंगे, उसके बाद जोधपुर हवाई अड्डे पर जा कर वापसी की फ्लाइट पकड़ेंगे।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है

  • आने जाने का हवाई टिकट (हैदराबाद-उदयपुर/जोधपुर-हैदराबाद)।
  • 1 रात उदयपुर में, 2 रात माउंट आबू में, 2 रात जैसलमेर में और 1 रात जोधपुर में।
  • पैकेज के अनुसार भोजन (6 नाश्ता, 6 रात्रि भोजन और 1 दोपहर भोजन) ।
  • यात्रा के दौरान दार्शनिक स्थलों में आने जाने के लिए AC बस की सुविधा।
  • यात्रा पर बीमा।
  • यात्रा के दौरान IRCTC की टूर एस्कॉर्ट सेवाएं।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी लागू कर।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • सुबह तथा शाम की चाय और दोपहर का खाना।
  • फ्लाइट में भोजन की सुविधा स्वयं करनी होगी।
  • प्रवेश टिकट, दर्शनीय स्थलों या मंदिरों में दर्शन टिकट पैकेज में शामिल नहीं है।
  • ड्राइवर, गाइड, प्रतिनिधियों जैसे युक्तियाँ पैकेज में शामिल नहीं है।
  • भोजन के मेनू के अलावा व्यक्तिगत प्रकृति का कोई भी खर्च जैसे- कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन और पेय की सुविधा भी पैकेज में शामिल नहीं है।
  • टूर गाइड की सेवा।

IRCTC Rajasthan Tour Package From Hyderabad Hotel Details-

S.N.PlaceHotels Name
1.उदयपुरHotel Raghumahal / Similar
2.माउंट आबूHotel Hilltone / Similar
3.जैसलमेरHotel Saira Resort / Similar
4.जैसलमेरSeven Palms Desert Camp
5.जोधपुरHotel Chandra Imperial / Similar

यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now

“बताते चलें की, IRCTC ने 09 Dec 2023 से 7 दिनों के South India Tour Package की घोषणा की है , यदि आप South India घूमने की इच्छा रखते हैं, तो यह पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC South India Tour Package के बारे मे”

FAQs

IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Leave a Comment