उत्तर प्रदेश राज्य का एक फेमस शहर बरेली, रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। बरेली को हम सुरमा नगरी, नाथ नगरी, झुमका नगरी, बांस बरेली और जरी नगरी आदि नामों से भी जानते हैं।
बरेली में ऐतिहासिक स्थल के साथ-साथ फन सिटी भी है, जहाँ आप बहुत मजा कर सकते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – Bareilly Me Ghumne Ki Jagah कौन-कौन सी हैं !!
यदि आपने बरेली आने का प्लान बनाया है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको बरेली से जुड़ी लगभग सभी बातों को बतायेंगे जैसे – बरेली में आपको कहाँ-कहाँ घूमना है, क्या खाना है, तथा कहाँ रहना है आदि।
बरेली घूमने का खर्च | लगभग 7,000 से 10,000 रुपये |
बरेली घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | अक्टूबर से मार्च के बीच |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Bareilly Me Ghumne Ki Jagah–
❣ अक्षर विहार पार्क – AKSHAR VIHAR PARK ❣ फनसिटी वाटर पार्क – Fun City Water Park ❣ बरेली का झुमका – Bareilly Ka Jhumka ❣ तुलसी मठ – Tulshi Math ❣ पांचाल म्यूजियम – Panchal Museum ❣ रामगंगा पुल – Ram Ganga Bridge ❣ गांधी उद्यान – Gandhi Park ❣ श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर – Shri Dhopeshwar Nath Temple ❣ दरगाह आला हजरत – Dargah-E-Aala Hazrat ❣ PVR मॉल – PVR Mall |
1. अक्षर विहार पार्क – AKSHAR VIHAR PARK
बरेली में स्थित अक्षर बिहार पार्क बहुत बड़ा पार्क है। इस पार्क का वातावरण बहुत ही शांत रहता है, तथा चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है। आप यहाँ पर फैमिली के साथ अपना टाइम बिताने आ सकते हैं।
इस पार्क में एक झील भी है, जिसमें आप नाव चलाने का भी मजा ले सकते हैं। यदि आप शाम के समय में इस पार्क में आते हैं, तो आपको एक म्यूजिकल फाउंटेन भी चलता हुआ मिलता है।
इस पार्क मे शाम से रात तक का माहौल बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है। इसी के साथ-साथ यदि इस पार्क में आप कुछ खाना चाहते हैं, तो पार्क में बनी कैंटीन मे स्वादिष्ट खाना मिलता है।
2. फनसिटी वाटर पार्क – Fun City Water Park
फन सिटी वाटर पार्क बरेली में पीलीभीत बायपास रोड पर है। यहाँ पर आप बच्चों, फैमिली, तथा दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं। यहाँ पर आप रेन डांस, अफ्रीका जंगल, वॉटर स्लाइड्स, स्विमिंग, समुद्री लहरें, भूत बंगला आदि का मज़ा ले सकते हैं।
गर्मी के मौसम का भरपूर मजा लेने के लिए आप इस पार्क में आ सकते हैं। बरेली का यह पार्क भारत का सबसे बड़ा पार्क है। इस पार्क में आपको झूले तथा वाटर की बहुत सारी राइड्स भी मिलती हैं।
बच्चों के लिए भी इस पार्क में अलग से झूले लगाए गए हैं। बरेली के इस पार्क में 250 फीट ऊँची वॉटर स्लाइड लगी हुई है, जो सीधे पुल में जाकर गिरती है।
यह सिटी पार्क बच्चों को भी बहुत पसंद आता है। इस पार्क में जाने के लिए आपको टिकट की जरूरत पड़ती है। इस पार्क मे एंट्री टिकट की कीमत लगभग 600 रुपये है।
3. बरेली का झुमका – Bareilly Ka Jhumka
बरेली का नाम सुनते ही हमारे सबके दिमाग में सिर्फ झुमके का नाम ही आता है। क्युकी बरेली की पहचान ही सुरमा और झुमके से होती है। बॉलीवुड के गाने ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में‘ से प्रेरित होकर इस झुमके गार्डन को बनाया गया है ।
यह टूरिस्ट प्लेस बरेली से 16 मीटर दूर रामपुर जाने वाले रास्ते पर है । यह एक हरा भरा गार्डन है, इस गार्डन में तिराहे पर एक खंभे पर 14 फीट ऊँचा आर्टिफिशियल झुमका लगा हुआ है।
इसी वजह से इसका नाम बरेली का झुमका है, तथा झुमके की वजह से ही लोग इस पार्क में टहलने आते हैं। यह झुमका लगभग दो क्विंटल का बना हुआ है।
4. तुलसी मठ – Tulshi Math
तुलसी मठ बरेली से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। तुलसी मठ को गोस्वामी तुलसीदास का घर माना जाता है। प्राचीन काल से ही तुलसी मठ में ऋषि मुनियों, साधु संतों, और तपसी आते रहते हैं।
तुलसी मठ में बहुत श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने आते हैं, उनका ऐसा मानना है, कि यहाँ मांगी हुई मुराद पूरी हो जाती है। इसी वजह से हजारों पर्यटक तुलसी मठ में भी घूमने आते हैं।
यदि आप हिंदू धर्म में विश्वास रखते हैं, तो तुलसी मठ में जा सकते हैं, तथा गोस्वामी तुलसीदास का घर भी देख सकते हैं। इसी के साथ-साथ यहाँ पर आपको बहुत सारे ऋषि मुनियों साधु संतों से भी परिचय कर सकते हैं।
5. पांचाल म्यूजियम – Panchal Museum
यदि आप महाभारत काल से जुड़े रहस्यमई औजार, पाषाण कालीन वस्तुओं के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, तो आप पांचाल म्यूजियम में आ सकते हैं। यहाँ पर भारत की प्राचीन सभ्यता को जानने का मौका मिलता है।
इस म्यूजियम में आपको लगभग 4000 साल पुरानी गुप्तकालीन और कुषाण कालीन मूर्तियाँ भी देखने को मिलेंगी। इस जगह पर आप बच्चों के साथ भी आ सकते हैं, क्योंकि बच्चों को इतिहास के बारे में जानने की इच्छा बहुत रहती है।
आप अपने बच्चों को महाभारत काल से जुड़ी बहुत सारी बातों को बता सकते हो, तथा यहाँ की प्राचीन मूर्तियों को भी दिखा सकते हो यदि आप बरेली घूमे तो एक बार यहाँ पर जरूर आएं।
6. रामगंगा पुल – Ram Ganga Bridge
यह पुल रामगंगा नदी पर बना हुआ है,जो की एक बहुत अच्छा पिकनिक पॉइंट है। शाम के समय में डूबता हुआ सूरज यहाँ बहुत खूबसूरत लगता है। यहाँ का शुद्ध वातावरण तथा ठंडी हवा दूर तक फैला नदी का पानी लोगों को बहुत भाता है।
बरेली में लगने वाला चावड़ी मेला भी रामगंगा ब्रिज पर ही लगता है। यह मेला हर कार्तिक पूर्णिमा की रात को लगता है। इस मेले में लोग दूर-दूर से आते हैं।
7. गांधी उद्यान – Gandhi Park
गांधी उद्यान बरेली में पर्यटकों को पसंद आने वाला पहला उद्यान है। यहाँ पर आप विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों को देख सकते हैं। हरा भरा मैदान देखने में बहुत खूबसूरत लगता है।
यहाँ पर आप अपने कुछ पलों को बहुत ही शांति के साथ गुजार सकते हैं। ज्यादातर लोगों को यह पार्क वॉकिंग करने के लिए भी पसंद आता है ।
यहाँ पर बहुत से लोग सुबह तथा शाम को वॉकिंग करने के लिए भी आते हैं। इस बाग में बच्चों के खेलने के झूले आदि भी हैं। इसी पार्क के पास आपको नाश्ते तथा खाने के बहुत सारे स्टॉल्स भी मिल जाते हैं, जिससे आप वहीं पर खाना भी खा सकते हैं।
गांधी उद्यान में एक भूल भुलैया भी है, जो लोगों को बहुत पसंद आती है। इसी के साथ आप यहाँ पर लेजर फाउंटेन शो एवं साउंड शो भी देख सकते हैं। रात के समय में ये फाउंटेन बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।
8. श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर – Shri Dhopeshwar Nath Temple
हिंदू धर्म में अवस्था रखने वाले लोगों के लिए, यह मंदिर बहुत मायने रखता है, क्युकी उनका मानना है, कि इस मंदिर का इतिहास लगभग 5000 साल पुराना है।
इस जगह पर पांडवों के गुरु ने तपस्या की थी, इसलिए बरेली घूमने वाले पर्यटक इस मंदिर को जरूर देखने आते हैं। इस मंदिर का प्रवेश द्वार काफी खुला खुला है।
इस प्रवेश द्वार के आस पास सभी दुकाने सजी हुई मिलती हैं। इन दुकानों पर आपको धार्मिक वस्तुओं के साथ-साथ अन्य वस्तु भी मिल जाएंगी।
9. दरगाह आला हजरत – Dargah-E-Aala Hazrat
दरगाह आला हजरत में अहमद राज खां साहब की कब्र है। इस दरगाह पर भी लोग काफी मात्रा में आते हैं। दरगाह के इतिहास को जानने तथा इसमें रुचि रखने वालों की यहाँ पर भीड़ लगी रहती है। इस दरगाह पर लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं, तथा यहाँ पर शिया और सुन्नी लोग काफी मात्रा में मिलते हैं।
10. PVR मॉल – PVR Mall
Phoenix Mall बरेली में स्थित काफी बड़ा मॉल है। यह मॉल देखने में बहुत ही खूबसूरत है, इसी वजह से लोग इसको अंदर देखने जाते हैं। आप इसको फ्री में भी देख सकते हैं। इस मॉल मे बहुत सी खाने – पीने की चीजें भी मिलती हैं, और साथ मे PVR सिनेमा भी है।
“शायद आप जानते होंगे की संतरों के लिय नागपुर शहर फेमस है । लेकिन नागपुर मे संतरों के अलावा भी और बहुत सि चीजें है देखने के लिए । यदि लम्बी छुट्टियों पर निकले हो तो, नागपुर भी घूमने के लिए अच्छा शहर हो सकता है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – नागपुर के बारे मे”
बरेली कैसे पहुँचे–
बरेली उत्तर प्रदेश राज्य का एक फेमस शहर है। आपके यहाँ पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आप बरेली में किसी भी मार्ग से जाएं आप बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं।
फ्लाइट द्वारा – यदि आप बरेली फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो बरेली में कोई हवाई अड्डा नहीं है। बरेली से सबसे निकटतम हवाई अड्डा उत्तराखंड पंतनगर में है। बरेली से इसकी दूरी इसकी दूरी 40 किलोमीटर है।
इस हवाई अड्डे पर रोज नियमित रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई जैसे बड़े शहरों के लिए फ्लाइट आती जाती रहतीं हैं। यदि आप बरेली प्लेन से आना चाहते हैं,
तो आप अपने नजदीकी एयरपोर्ट से पंतनगर तक फ्लाइट पकड़ कर आ सकते हैं, तथा यहाँ पहुंचने के बाद आपको बस की सुविधा मिल जाएगी, जिससे आप आसानी से बरेली में अपने होटल तक पहुँच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा – यदि आप बरेली ट्रेन से आने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें, कि बरेली के रेलवे स्टेशन का नाम बरेली जंक्शन है। यह रेलवे स्टेशन भारत के सभी छोटे-बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से बरेली के लिए डायरेक्ट ट्रेन भी पकड़ सकते हैं।
बस द्वारा – यदि आप बरेली बस से आना चाहते हैं। तो आपको बता दे की बरेली तक बड़े-बड़े शहरों से आपको डायरेक्ट बस मिल जाती है । आप अपने नजदीकी शहर से भी बरेली के लिए डायरेक्ट बस में आ सकते हैं।
बाइक द्वारा – यदि आप बरेली अपने कार या बाइक से जाना चाहते हैं, तो यह रास्ता आपके लिए सबसे आरामदायक रहेगा। बरेली का रास्ता बहुत ही सीधा तथा साफ है। यहाँ आने के लिए आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी, तथा रास्ते में आपको पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे।
Google Map-
बरेली में कहाँ ठहरे–
यदि आप बरेली घूमने आए हैं, तो आपका रात रुकने का प्लान भी होगा। आप सोचोगे बरेली में हम रात को कहाँ रुके, तो हम आपके लिए बरेली में कुछ ऐसे होटल के नाम बात देते हैं, जो आपको किफायती दामों पर अच्छी सुविधा के साथ मिलते हैं।
होटल रेडियंस, OYO होटल द पेरिसों, होटल ऐरो 19, होटल अरहन, वेदान्त होटल, हेवन होटल, जगराज गेस्ट हाउस बरेली, होटल शिव गंगा, गृह सज्जा, होटल स्वर्ण टावर्स, सोबती कॉन्टिनेंटल,होटल कार्लटन, वसुंधरा होटल, युवराज लॉज यह कुछ होटल के नाम हैं, जिनमे आप रुक सकते हो।
बरेली का फेमस खाना–
बरेली के फेमस व्यंजन की बात करें तो स्वाल-आलू और दही-जलेबी या जलेबी-आइस क्रीम बरेली के प्रसिद्ध व्यंजन है। इसी के साथ-साथ बरेली में समोसा, कचौड़ी, मिठाइयाँ, केक और पेस्ट्रीज, आलू पेटीज,
टिक्की, गोलगप्पे, मोमोज, फास्ट फूड, कुल्फी, फालूदा, लस्सी, गजक, मीठा पान आदि बरेली में बहुत स्वादिष्ट मिलते हैं। बरेली मे स्ट्रीट फूड के स्टॉल्स भी बहुत मिल जाएंगे, जिन पर आप पेट भरकर खाना खा सकते हैं।
🌸🌸🌸
तो ये थी, बरेली से जुड़ी कुछ बातें ! हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, कि बरेली कैसे जाना है, कहाँ घूमना है, कहाँ रहना है, तथा बरेली के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं।
जरूरी जानकारी !!
👉बरेली का फेमस क्या है?
बरेली शहर मे सुन्नी बरेलवी मुसलमानों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत है। इसलिए बरेली को “बरेली शरीफ” भी कहा जाता है।
👉बरेली का झुमका क्यों प्रसिद्ध है?
अभिनेत्री साधाना पर सन् 1966 मे फिल्माया गया गाना ”झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में” के कारण बरेली का झुमका प्रसिद्ध हुआ।
👉बरेली के पास कौन सा हिल स्टेशन है?
बरेली के सबसे पास नैनीताल हिल स्टेशन है, जो बरेली से मात्र 131 किमी की दूरी पर है। बरेली से नैनीताल पहुचना बहुत आसान है। आप नैनीताल के लिए बरेली से बस से बड़ी आसानी से जा सकते हैं ।
👉बरेली का दूसरा नाम क्या है?
बरेली शहर ओर भी कई नामो से जाना जाता है जैसे की, नाथ नागरी या बरेली शरीफ।