Bijnor Me Ghumne Ki Jagah | Sultana Daku Ka Qila

4/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

बिजनौर उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है। यह गंगा नदी के समीप बसा हुआ है। बिजनौर जिले में हर धर्म के लोग रहते हैं, तथा हर धर्म के लोगों के लिए धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं। बिजनौर में हिंदू, इस्लाम, ईसाई, बौद्ध, जैन और सिख आदि सभी धर्म के लोग रहते हैं। ज्यादातर पर्यटक यहाँ पर धार्मिक सद्भाव, सहिष्णुता की भावना को देखने आते हैं, to आइए जानते हैं – Bijnor Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !

बिजनौर शहर में आपको बहुत सारे पर्यटक स्थल भी मिल जाएंगे, तथा इसी के साथ-साथ यहाँ पर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा तथा चर्च भी देखने को मिल जाएगा। यदि आप बिजनौर घूमना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।

इस आर्टिकल में हम बिजनौर से जुड़ी सारी बातों को अंत तक बता देंगे। आपको बिजनौर में कैसे जाना है, कहाँ जाना है, तथा बिजनौर का फेमस व्यंजन कौन सा है। इन सभी बातों का जवाब हम इस आर्टिकल के अंत तक दे देंगे, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

बिजनौर घूमने का खर्चलगभग 5,000 से 7,000 रुपये
बिजनौर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से अप्रैल के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Bijnor Me Ghumne Ki Jagah

1. इंदिरा पार्क – Indira Park

Image Source – Google | Image By – Mappls

बिजनौर में स्थित यह पार्क इंदिरा पार्क के नाम से जाना जाता है। यदि आप शांत वातावरण में आना चाहते हैं, तो इस पार्क में घूमने आ सकते हैं। यह पार्क काफी हरा – भरा है,

तथा इस पार्क में बहुत से पेड़ पौधे लगे हुए हैं, जो देखने में भी खूबसूरत नजर आते हैं। इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए भी बहुत सारी चीजें हैं, इसलिए आप अपने बच्चों के साथ भी इस पार्क में आ सकते हैं।

यह पार्क आपको शुद्ध वायु तथा शांत वातावरण देता है। पार्क के पास में ही आपको छोले भटूरे के स्टॉल्स भी मिल जाएंगे। पार्क में बैठकर आप छोले भटूरे के साथ-साथ ताजी हवा का भी आनंद ले सकते हैं।

यदि आपको डूबता हुआ सूरज देखना पसंद है, तो इस पार्क में घूमने आ सकते हैं। शाम के समय में इस पार्क में डूबता हुआ सूरज बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है।

2. सुल्ताना डाकू का किला – Sulatana Daku Ka Qila

Image Source – Google | Image By – Kafaltree

सुल्ताना डाकू का किला बिजनौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर नजीबाबाद में स्थित है। बचपन में हम जिस डाकू सुल्ताना की कहानी सुनते थे, यह किला उसी सुल्ताना का है। पहले समय में पूरे बिजनौर तथा नजीबाबाद में डाकू सुल्ताना का डंका बजता था।

यह किला नवाब नजीब उद दौला ने बनवाया था। नजीब उद दौला के नाम पर ही नजीबाबाद का नाम रखा गया था। यह किला लखौरी और मोरध्वज से लाये गये बड़े-बड़े पत्थरों से बनाया गया है।

इसी वजह से इस किलो को पत्थरगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। यह किला 40 एकड़ जमीन में बना हुआ है। किले के चारों तरफ बहुत ही चौड़ी दीवारें हैं।

ये दीवारें समय के साथ-साथ कमजोर होती जा रही है। यदि आप इस किले में घूमना चाहते हैं, तो आपको अंदर एक तालाब भी मिलेगा जिसकी गहराई का पता आज तक नहीं लग पाया है। बिजनौर घूमने वाले इस किलो को देखना भी जरूर पसंद करते हैं।

यदि आप बिजनौर आएं, तो एक बार इस किले को भी जरूर देखें। डाकू सुल्ताना से जुड़ी आपको ओर भी बहुत सारी बातों का पता भी लगेगा।

3. गंगा बैराज – Gang Barrage

Image Source – Google | Image By – Pinterest

गंगा बैराज बिजनौर से 9 किलोमीटर दूर स्थित है। बिजनौर मे गंगा का पानी कृषि के लिए बहुत काम आता है। यह बैराज बहुत ही सुंदर बना हुआ है।

यहाँ पर आप अपना टाइम स्पेंड करने आ सकते हैं। दोस्तों के साथ आने में यहाँ और भी मजा आता है। यहाँ पर इस बैराज में आप स्नान भी कर सकते हैं।

शाम के समय में यहाँ पर वॉकिंग भी कर सकते हैं, और फोटोग्राफी का शोक रखने वालों को यह जगह बहुत पसंद आती है। इस जगह पर फोटो बहुत अच्छे आते हैं। इसी के साथ-साथ इस गंगा नदी पर एक पूल भी बना हुआ है।

आप कभी बिजनौर घूमने आयें तो एक बार यहाँ पर भी आएं। इस बैराज पर एक घाट भी बना हुआ है, जहाँ पर लोग अंतिम संस्कार करने भी आते हैं।

4. राजा का ताजपुर का गिरजाघर – Church, Raja Ka Tajpur

Image Source – Google | Image By – TV9hindi

यह गिरजाघर राजा का ताजपुर में बना हुआ है। ताजपुर में पहले राजाओं का निवास हुआ करता था। इसी वजह से इसको राजा का ताजपुर कहते हैं। यह बिजनौर से 44 किलोमीटर दूर स्थित है।

राजा का ताजपुर अपने ऐतिहासिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस गिरजाघर को देखने लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं। यह गिरजाघर बहुत ही सुंदर तरीके से बना हुआ है।

क्रिसमस डे पर इस गिरजाघर में मेला भी लगता है, जहाँ पर लोग बहुत बड़ी तादाद में आते हैं। इस गिरजाघर में शिवनाथ सिंह और उनकी पत्नी की कब्र आज भी मौजूद है। यह गिरजाघर बाहर तथा अंदर से बहुत ही खूबसूरत है।

गिरजाघर में बहुत सी मूर्तियां भी बनी हुई हैं, जो आपको जाते हुए प्रवेश द्वार में ही मिल जाती हैं। यदि आप बिजनौर के आसपास कहीं घूमने आयें तो एक बार इस गिरजाघर में भी जरूर आए।

5. धामपुर शुगर मिल – Dhampur Sugar Mill

Image Source – Google | Image By – Udaipurkiran

चीनी उत्पादन की बात करें तो भारत का मुख्य शहर बिजनौर है। बिजनौर में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन किया जाता है। बिजनौर के अंतर्गत आने वाले सभी शहरों में ज्यादातर चीनी की मील है।

इसमें से मुख्य बिजनौर शुगर मील, धामपुर शुगर मील, स्योहारा शुगर मील, अफजलगढ़ शुगर मील, बिलाई शुगर मील, बूंदकी शुगर मील, चांदपुर शुगर मील है।

नवंबर से मार्च तक यह प्रक्रिया चलती रहती है। यदि आप चीनी बनने की प्रक्रिया को देखना चाहते हैं, तो एक बार इस शुगर मिल इंडस्ट्री में आ सकते हैं।

आप यहाँ पर मिल प्रशासन से अनुमति लेकर अंदर जा सकते हैं, तथा इसी के साथ-साथ आप यहाँ पर गान्नों का स्वाद भी ले सकते हैं।

6. आम के बागान – Mango Rrchards

Image Source – Google | Image By – Tv9hindi

अब बात करते हैं, बिजनौर के प्रसिद्ध आमों की ! आम तो सभी का फेवरेट होता है, सभी इसको खाना चाहते हैं। बिजनौर आने पर आपको यह भाग्य प्राप्त हो सकता है। बिजनौर में आपको बहुत जगह पर आम के बाग देखने को मिल जाते हैं, जिसमें से सहसपुर का बाग प्रसिद्ध है।

यदि आप पेड़ों पर लगे आमों को देखना चाहते हैं, या फिर आमों को अपने हाथ से तोड़कर खाना चाहते हैं, तो एक बार इन बागों में आ जाइए। यहाँ पर आप मलिक की अनुमति से इन बागों के अंदर घूम सकते हैं।

यह बाग बहुत बड़े होते हैं, तथा इनको देखने में भी बहुत मजा आता है। यदि आप आम खाने का शौक रखते हैं, तो एक बार इन बागों में जरूर आइये। अपने हाथ से आम तोड़कर खाने में बहुत मजा आएगा।

7. हैंडीक्राफ्ट – Handicraft

Image Source – Google | Image By – Nagina

बिजनौर जिले में स्थित एक तहसील नगीना है। यह बिजनौर से 30 किलोमीटर दूर है। नगीना को मुख्य रूप से वुड हैंडीक्राफ्ट उद्योग के रूप में जाना जाता है। यहाँ पर लकड़ी के छोटे-छोटे आइटम्स बनाए जाते हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं। इनमें फिनिशिंग भी बहुत अच्छी होती है।

यदि आप वुड के आइटम्स लेना या देखना चाहते हैं, तो नगीना में आ सकता है। यह आइटम खूबसूरत होने के साथ-साथ टिकाऊ भी होते हैं, तथा मजबूत भी। नगीना में यह काम पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी करती हैं, साथ ही वे अपने घरों में रहकर बहुत पैसे भी कमा लेती हैं। यदि आप नगीना की संस्कृति को देखना चाहते हैं, तो एक बार नगीना का दौरा कर सकते हैं।

8. दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द – Dargah e Aaliya Najaf Hind

Image Source – Google | Image By – Google

यह दरगाह जौगीरम्पुरी मैं स्थित है। नजीबाबाद से 11 किलोमीटर दूर रायपुर सादात में एक गांव जौगीरम्पुरी है, उसी में यह दरगाह है। इस दरगाह के बारे में कहा जाता है, कि बहुत साल पहले सैयद राजू जौगीरम्पुरी घने जंगल में छुपते हुए खुदा की इबादत करते थे। औरंगजेब के जमाने में वह छुप कर नमाज पढ़ते थे।

इस दरगाह पर सैयद राजू की कब्र बनी हुई है। इस दरगाह में आने वाले लोग मानते हैं, कि इस दरगाह के चश्मा का पानी बहुत सी बीमारियाँ दूर करता है। बहुत से लोग मानते हैं, कि यहाँ पर बहुत चमत्कार भी होते हैं। इसलिए यहाँ आने वाले व्यक्ति यहाँ पर स्नान भी करते हैं। जिससे उनकी सारी बीमारियाँ खत्म हो जाएंगी।

9. विदुर कुटी आश्रम – Vidur Kuti Ashram

Image Source – Google | Image By – Zeenews

यह आश्रम दारानगर गंज में स्थित है। यह बिजनौर शहर से 11 किलोमीटर दूर है। विदुर कुटी आश्रम एक धार्मिक स्थल है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले इस आश्रम को बहुत महत्व देते हैं। इस आश्रम को भी देखने लोग हर साल आते हैं। हर साल इस आश्रम में एक मेला भी लगता है।

इस आश्रम में भगवान की बहुत सी मूर्ति रखी हुई हैं। इस आश्रम के पीछे छिपी एक कहानी है, जो लोगों को आश्रम में आने के बाद सुनाई जाती है। आप इस आश्रम के बारे में जानना चाहते हैं, तथा इस के इतिहास को जानने की इच्छा रखते हैं, तो आप एक बार इस आश्रम में आ सकते हैं।

आप को बताते चलें, बिजनौर से मात्र 130 किमी दूर देहरादून शहर है, जो एक मिनी हिल स्टेशन भी है। देहरादून को मॉर्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है, यदि आप एक लम्बी छुट्टी पर घूमने के लिए निकले हैं, तो बिजनौर के पास देहरादून भी घूमने के लिए एक अच्छी जगह हो सकती है, आइए विस्तार से जानते हैं – देहरादून के बारे मे !

बिजनौर कैसे पहुँचे

बिजनौर, उत्तर प्रदेश का एक जिला है। यह दिल्ली मुंबई जितना जाना पहचाना तो नहीं है, लेकिन अपने – आप में यह एक काफी बड़ा जिला है। यदि आप बिजनौर आने का सोच रहें है, और आपको पता नहीं है, कि बिजनौर कैसा आना है, तो हम आपको बताते हैं, कि बिजनौर आप कैसे आ सकते हैं।

फ्लाइट द्वारा – यदि आप बिजनौर फ्लाइट से आना चाहते हैं, तो आप बिजनौर फ्लाइट से नहीं आ सकते हैं, क्योंकि बिजनौर एरिया में कोई एयरपोर्ट नहीं है।

बिजनौर का सबसे करीबी एयरपोर्ट दिल्ली का एयरपोर्ट है। इसलिए आप के लिए एक ही रास्ता है। आप पहले फ्लाइट से दिल्ली जाएँ, तथा दिल्ली से आप ट्रेन तथा बस से बिजनौर आ सकते हैं।

ट्रेन द्वारा – यदि आप ट्रेन से बिजनौर जाना चाहते हैं, तो बिजनौर में स्थित रेलवे स्टेशन दिल्ली, लखनऊ, हरिद्वार, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। जहाँ से आपको बिजनौर के लिए डायरेक्ट ट्रेन मिल सकती है। यदि आप ट्रेन से बिजनौर जाना चाहते हैं,

तो आप बहुत ही आसानी से ट्रेन से बिजनौर जा सकते हैं। यदि आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन से बिजनौर के लिए ट्रेन नहीं मिलती है, तो आप दिल्ली लखनऊ हरिद्वार चंडीगढ़ आकर भी बिजनौर के लिए डायरेक्ट ट्रेन पकड़ सकते हैं।

बस द्वारा – यदि आप बस के द्वारा बिजनौर जाना चाहते हैं, तो आपको बता दें, आपको पहले दिल्ली तक ट्रेन से या बस से आना पड़ेगा तथा दिल्ली से आपको बिजनौर के लिए डायरेक्ट बस मिल जाती है।

बिजनौर के आसपास सभी शहरों से बिजनौर के लिए डायरेक्ट बस मिल जाती है। यदि आप बिजनौर के आसपास तथा दिल्ली के आसपास हैं, तो आप डायरेक्ट बस आ सकते हैं।

कार या बाइक द्वारा – यदि आप अपनी कार या बाइक से बिजनौर आने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा तरीका है। रोड पर लगे बैनर आपको बिजनौर का रास्ता दिखा देंगे तथा गूगल मैप भी आपको सीधा रास्ता बताता है।

बिजनौर एक स्वच्छ जिला है, जिसकी सड़के भी बहुत अच्छी बनी हुई हैं। इस वजह से आपको बिजनौर आने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। आप अपने दोस्तों के साथ भी बिजनौर आ सकते हैं।

Google Map

बिजनौर में कहाँ ठहरे

बिजनौर एक जाना – माना जिला है, तथा यह ज्यादा एक्सपेंसिव भी नहीं है। यदि आप बिजनौर घूमने आए हैं, या बिजनौर में रुकने का सोच रहे हैं, तो आप सोचोगे कि बिजनौर में रात कहाँ रुके!

तो हम आपको बता दें, कि बिजनौर में बहुत सारे ऐसे होटल से जहाँ आप रात में रुक सकते हैं। ये होटल आपको कम दाम में मिल जाएंगे तथा आप यहाँ पर आसानी से अपनी रात गुजार सकते हैं।

Sidhi Royal Castle, Hotel Alveera, Hotel park residency bijnor, Hotel Anmol, Hotel Viraj, HOTEL RAJAT RESIDENCY BIJNOR, Sidhi Royal Castle, OYO Home Aarav Guest House, Hotel Kanha & Resort, Hotel Chetali,

OYO Hotel Hastinapur Palace, SPOT ON 700110 Ganga Darshan Hotel, OYO Jsb Sunrise Hotel, Hotel Rohit Residency. ये कुछ होटल हैं, जो आपको बिजनौर में मिल जाएंगे। इन होटलों में कम बजट के साथ-साथ आपको सारी फैसेलिटीज भी मिल जाती है। यदि आप बिजनौर जाएं, तो एक बार इन होटल को जरूर ट्राई करें।

बिजनौर का फेमस खाना

Image Source – Google | Image By – Cookpad

बिजनौर में घूमने की जगह के साथ-साथ बिजनौर के कुछ व्यंजन भी बहुत प्रसिद्ध है। बिजनौर का खान – पीन बहुत अलग तरीके से होता है। बिजनौर के खाने – पीने में लोग गेहूं का मुख्य उपयोग करते हैं,

इसलिए यहाँ के भोजन में चपाती तथा पुरियाँ शामिल रहती हैं। बिजनौर का प्रसिद्ध व्यंजन की बात करें तो बिजनौर का प्रसिद्ध व्यंजन उड़द – चावल है।

यह बिजनौर की शान को बढ़ाता है। बिजनौर के जैसे उड़ा – चावल आपको और कहीं नहीं मिल सकते। बिजनौर के पूरे एरिया में आपको सबसे स्वादिष्ट उड़द – चावल मिलते हैं। इसी के साथ-साथ बिजनौर के लोग लस्सी, शरबत और छाछ जैसे पदार्थों का आनंद भी लेते हैं।

यदि आप बिजनौर में घूमने जाते हैं, और आपको पता नहीं है कि हमें क्या खाना है, तो हम आपको कुछ रेस्टोरेंट के नाम लेकर आए हैं, जिनका खाना बहुत स्वादिष्ट है।

पूजा घंटेवाला बिजनौर, एके चिकन कॉर्नर, चौधरी होटल बिजनौर, व्यंजन वाटिका, ईट वेल रेस्टोरेंट इन बिजनौर, हॉट स्पाइसी फूड बिजनौर, जोशी भोजनालय, पंजाबी प्रथा हाउस और चाइनीस फूड, सेंटर पॉइंट फास्ट फूड भोज, सिटी चॉइस, अग्रवाल भोजनालय, ढाबा,

राधा ग्रैंड इंदिरा पार्क ढाबा, सैनी सुध शाकाहारी भोजनालय, होटल पाम ग्रैनी, आर एंड आर फैमिली रेस्टोरेंट, अरशद आबिद होटल, क्लासिक बर रेस्टोरेंट, नदीम भाई मुगलई कॉर्नर, आदि कुछ ऐसे होटल से जो आपको बिजनौर में मिल जाएंगे। यह फैमिली रेस्टोरेंट हैं, इनमें आप फैमिली के साथ जाकर भरपूर खाना खा सकते हैं, तथा इनका बिल भी ज्यादा नहीं होता है।

यदि आप केक तथा बेकरी के आइटम्स को भी खाना चाहते हैं, तो बिजनौर में बहुत जगह ऐसी हैं, जहाँ पर यह बहुत ही स्वादिष्ट मिलते हैं। रुड़की बेकरी, मेरठ बेकरी, पेस्ट्री शॉप, कृष्ण बेकरी, इंडियन बेकरी, बिजनौर बेकरी, प्रिया फूड प्रोडक्ट, यहाँ पर आपको केक की बहुत सारी वैराइटीज मिल जाती हैं।

यदि आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो बिजनौर में कुछ ऐसी मिठाई की दुकान हैं, जहाँ पर एक से एक मिठाइयाँ मिलती हैं, तथा यह बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं। तो चलिए जानते हैं, वे दुकान कौन-कौन सी हैं – बीकानेर स्वीट्स इन बिजनौर, जैन स्वीट्स,

नंदी स्वीट्स बेकर्स, नंदी स्वीट्स कन्फेक्शनरीज इन बिजनौर, गजरौला स्वीट्स बिजनौर, लल्लू स्वीट्स इन बिजनौर, साईं कन्फेक्शनरीज डेली नीड्स, बालाजी कन्फेक्शनरी, इस ओम कन्फेक्शनरीज बिजनौर, यहाँ पर आपको मिठाई की बहुत सारी वैराइटीज मिल जाएंगी, यदि आप बिजनौर आए तो एक बार इन जगहों पर जरूर ट्राई करें।

इसी के साथ-साथ आपको बिजनौर के एरिया में भी बहुत स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं – जैसा कि चांदपुर में फेमस खीर नूरपुर की फेमस मूंगफली आदि। यदि आप बिजनौर घूमने रहे हैं, तो इन चीजों को भी एक बार जरूर ट्राई करें।

🌸🌸🌸

यह थी बिजनौर से जुड़े सारी बातें। हमने इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों का जवाब दे दिया है – बिजनौर कैसे जाना है, कहाँ जाना है, कहाँ रहना है, तथा क्या-क्या खाना है। यदि आप बिजनौर घूमना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल की मदद से जा सकते हैं।


जरूरी जानकारी !!


👉बिजनौर की सबसे फेमस चीज क्या है?

वैसे तो बिजनौर ज्यादा फेमस शहर नहीं है, लेकिन फिर भी बिजनौर मे बहुत सी जगह बहुत फेमस है, जैसे की – नजीबाबाद मे सुलताना डाकू का किला, राजा के ताजपुर का गिरजाघर, बिजनौर की बैराज आदि। यदि खाने की बात करें, तो बिजनौर के उड़द – चावल बहुत फेमस हैं।

👉बिजनौर में क्या खास है?

बिजनौर, उत्तर प्रदेश का एक जिला है, जो गन्ना उत्पादन के लिए फेमस है। बिजनौर मे कर सारी चीनी मिल भी हैं, जिसके कारण बिजनौर दूर – दूर तक बहुत फेमस है।


Leave a Comment