आज हम बात करेंगे भारत के पूर्वी छोर पर स्थित सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जिलिंग के बारे में। दार्जिलिंग भारत के राज्य पश्चिम बंगाल का एक प्रमुख नगर है। दार्जिलिंग अपनी प्राकृतिक सुंदरता से बहुत से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
इसके अलावा आप यहाँ पर सुरम्य दृश्यों, प्राकृतिक सुंदरता, आश्चर्यजनक वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत आदि चीजों को भी देख सकते हैं, तो चलिए बात करते हैं – Darjeeling Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे!!
हेलो दोस्तों, आज हम लेकर आए हैं दार्जिलिंग के लिए जानकारी। यदि आपको दार्जिलिंग जाने की इच्छा है, और आपको दार्जिलिंग से जुड़ी इनफार्मेशन चाहिए, तो हमारे इस आर्टिकल के जरिए आप दार्जिलिंग से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
दार्जिलिंग घूमने का खर्च | लगभग 15,000 से 20,000 रुपये |
दार्जिलिंग घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | नवंबर से अप्रेल के बीच |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Darjeeling Me Ghumne Ki Jagah–
1. रॉक गार्डन – Rock Garden
यह गार्डन पत्थर की बड़ी चट्टानों को काटकर बनवाया गया है। और इसी कारण इस जगह को रॉक गार्डन के नाम से जाना जाता है। दार्जिलिंग से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह एक खूबसूरत और लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। यहाँ पर एक छोटा सा वॉटरफॉल भी मौजूद है। जो इस जगह की खूबसूरती में और बढ़ावा करता है।
2. ऑबसर्वेट्री हिल व्यू पॉइंट – Observatory Hill View Point
समुद्र तल से तकरीबन 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह दार्जिलिंग का एक सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है जहां पर खड़े रहकर सुंदर वादियों का नजारा देखा जा सकता है,
यह पॉइंट मॉल रोड से 15 मिनट की चढ़ाई पर मौजूद है यहां पर एक काफी लोकप्रिय मंदिर भी मौजूद है जो महाकाल मंदिर के नाम से जाना जाता है
3. हैप्पी वैली टी एस्टेट – Happy Valley Tea Estate
दार्जिलिंग से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चाय की यह वैली 437 एकड़ की बड़े क्षेत्र में फैली हुई है। यह वैली चाय के उत्पादन और बागान के रूप में काफी पुरानी है। यहाँ पर लोकल गाइड भी मौजूद रहते हैं।
जो आपको चाय के बागान और कारखाने में घूमकर उसके बारे में इनफार्मेशन देते हैं। साथ ही साथ आप यहाँ से हैप्पी वैली चाय को भी खरीद सकते हैं।
4. बतासिया लूप – Batasia Loop
इस जगह का निर्माण आजादी से पहले विभिन्न लड़ाईया में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था। इसके अलावा दार्जिलिंग की मशहूर टॉय ट्रेन यहाँ पर हेयर पिन टन लेती है।
यहाँ पर खड़े रहकर पूरे कंचनजंगा पर्वतमाला का शानदार परिदृश्य देखा जा सकता है। साथ ही साथ यह स्थान स्थानीय चीजों की खरीदने के लिए काफी मशहूर है। फोटोग्राफी के लिए यह एक आदर्श का मानी जाती है।
5. सिंगलीला नेशनल पार्क – Singalila National Park
दार्जिलिंग से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह रेड पांडा और हिमालय ब्लैक बियर का घर है। जो तकरीबन 80 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह नेशनल पार्क वनस्पति और प्राणियों की विविधता से भरा हुआ है। खास तौर पर यह नेशनल पार्क अनेक प्रजातियों का घर है।
6. पीस पैगोडा, दार्जीलिंग – Peace Pagoda, Darjeeling
शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह एक खूबसूरत बौद्ध मंदिर और एक मठ है। यह मंदिर जापानी मंदिरों की तरह सफेद पत्थर और गोलाकार आकृति में बनवाया गया है। यह मंदिर विश्व शांति के उद्देश्य से बनवाया गया था जहाँ पर खड़े रहकर पूरे दार्जिलिंग का शानदार परिदृश्य देखा जा सकता है।
7. रोपवे दार्जिलिंग – Ropeway Darjeeling
चौक बाजार से सिंगापुर तक 3 किलोमीटर की यह एक विश्वकारी राइड है। 45 मिनट की इस साइड में आप 7000 फीट की ऊँचाई से 800 फीट की ऊँचाई तक यात्रा करते हैं।
दार्जिलिंग का यह रोपवे इंडिया की सबसे पुरानी केवल कार सिस्टम है। इस केवल कार में बैठकर पर्यटक यहाँ पर मौजूद चाय के बागानों वॉटरफॉल और पहाड़ियों के सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं।
8. पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क – Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park
दार्जिलिंग से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जु तकरीबन 70 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह जु अपने रेड पांडा, साइबेरियन टाइगर और हिम तेंदुए जैसे विश्व के कई दुर्लभ प्राणियों का घर माना जाता है।
दार्जिलिंग में बहुत सारे पर्यटक खास तौर पर इन प्राणियों को देखने के लिए भी आते हैं। इस जु के निर्माण का मुख्य उद्देश्य इन प्राणियों का संरक्षण है।
9. टाइगर हिल – Tiger Hill
समुद्र तल से तकरीबन 2800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह जगह दार्जिलिंग से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर सूर्योदय का शानदार दृश्य देखा जा सकता है। इसके साथ-साथ आप यहाँ से कंचनजंगा पर्वतमाला और विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट की चोटी को भी देख सकते हैं।
10. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे – Darjeeling Himalayan Railway
जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक की 78 किलोमीटर की यह यात्रा 18वीं शताब्दी में शुरू की गई थी जो आज भारत की एकमात्र मिनी रेलवे सुविधा है। साथ ही साथ यह यात्रा यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल हैं।
इस टॉय ट्रेन में बैठकर पर्यटक दार्जिलिंग के सुंदर वादियों का नजारा देख सकते हैं, और इसीलिए यह जगह दार्जिलिंग की सबसे लोकप्रिय जगह है।
“बताते चलें की, यदि आप हिल स्टेशन पर घूमने के शोकीन हैं तो, भारत का मशहूर हिल स्टेशन मसूरी आप के लिए सबसे बेस्ट जगह हो सकती है। मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी देखने मे बहुत ही खूबसूरत है। यहाँ पर भारत की सबसे फेमस नौकरी IAS की ट्रेनिंग भी करारी जाती है, चलिए विस्तार से जानते हैं – मसूरी की बारे मे“
दार्जिलिंग कैसे पहुँचे-
हवाई मार्ग द्वारा – दार्जिलिंग का निकटतम बागडोगरा हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा दार्जिलिंग से लगभग 80 किलोमीटर दूर है, तथा यह हवाई अड्डा देश के सभी छोटे-बड़े हवाई अड्डा से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। दार्जिलिंग के हवाई अड्डे में पहुंचने के बाद आप टैक्स या बस की सुविधा भी ले सकते हैं।
रेल मार्ग द्वारा – दार्जिलिंग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है। यह दार्जिलिंग से 90 किलोमीटर दूर है। आप इस रेलवे स्टेशन की मदद से बहुत ही आसानी से दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा – दार्जिलिंग में पश्चिम बंगाल तथा पड़ोसी शहरों के बीच काफी बसें चलती है। जिसकी मदद से आप डार्लिंग पहुंच सकते है दार्जिलिंग की सड़के आपको थोड़ी घुमावदार मिलेंगी। इसलिए बस का रास्ता सोच समझ कर चुने।
Google Map-
दार्जिलिंग में कहाँ ठहरे-
यदि आप दार्जिलिंग घूमने आए हैं, तो आपका रात रुकने का प्लान भी होगा आप सोचोगे दार्जिलिंग में हम रात को कहाँ रुके, तो हम आपके लिए दार्जिलिंग में कुछ ऐसे होटल लेकर आए हैं,
जो आपको सस्ते दामों पर सारी फैसेलिटीज के साथ मिलते हैं। इन होटल में आपको रुकने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी मिलती है, तथा यह आपके बजट के हिसाब से होते हैं।
ये होटल हैं- होटल टावर व्यू, OYO होम 91057 गुरुंग निवास, होटल अरिस्तोक्रेत दार्जीलिंग, बबल बेड्स दार्जिलिंग, माइन हिल टॉप हेवन, नमो होमस्टे| कमरे और देखभालकर्ता, विकीज़ होमस्टे, बेनस – बजट डबल रूम, ऑरेंज गार्डन होमस्टे, बैकपैकर्स हॉस्टल, बेनस होमस्टे आदि।
दार्जिलिंग का फेमस खाना-
डार्लिंग पश्चिम बंगाल का एक भव्य शहर है। आप यहाँ पर घूमने के साथ-साथ यहाँ के सभी व्यंजनों को जरूर ट्राई करें। दार्जिलिंग में आपको अच्छी कीमत पर बहुत अच्छे व्यंजन देखने को मिल जाएंगे। दार्जिलिंग में आप स्ट्रीट फूड को भी खा सकते हैं।
दार्जिलिंग के कुछ प्रसिद्ध व्यंजन हैं, जैसे- क्वाति, आलू अचार, सेल रोटी, पोर्क करी, तिब्बती थुकपा, गुंड्रुक, आलू तमा, दाल भात, सेकुवा, गोबी, खीर, कीमा, नूडल्स, फांबी, वचीपा, आलू दम, सॉसेज, चुर्पी के साथ निंगुरो, मोमो आदि।
🌸🌸🌸
तो यह थी! दार्जिलिंग से जुड़ी सारी बातें हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, कि दार्जिलिंग कैसे जाना है कहाँ जाना है, तथा कहाँ रहना है, तथा दार्जिलिंग के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं।आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
जरूरी जानकारी !!
👉दार्जिलिंग में बर्फबारी कब होती है?
दार्जिलिंग भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। हिल स्टेशन होने के कारण यहाँ पर सर्दी के दिनों मे अच्छी खासी बर्फबारी होती है। आमतौर पर दार्जिलिंग मे नवंबर से फरवरी के महीनों मे बर्फबारी देखने को मिलती है।
👉दार्जिलिंग जाने में कितना पैसा लगता है?
दार्जिलिंग एक फेमस हिल स्टेशन है, इसलिए यह थोड़ा महंगा भी है। दार्जिलिंग मे रहने, खाने तथा घूमने मे 3-5 दिनों का खर्च लगभग 15,000 से 20,000 रूपीर के बीच आ सकता है।
👉क्या हम मई में दार्जिलिंग में बर्फ देख सकते हैं?
आमतौर पर दार्जिलिंग मे नवंबर से फरवरी के महीनों मे बर्फबारी होती है, इसलिए मई में बर्फबारी देख पान बहुत मुशकिल है।
👉दार्जिलिंग घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?
दार्जिलिंग भारत का एक मशहूर हिल स्टेशन है, यहाँ पर घूमने-फिरने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगह हैं, लेकिन फिर भी दार्जिलिंग घूमने के लिए 3-5 दिनों का समय काफी हो सकता है।