Masuri Me Ghumne Ki Jagah | A Full Travel Guide

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

मसूरी भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह एक पर्वतीय नगर है। मसूरी को ‘पर्वतों की रानी’ भी कहा जाता है। मसूरी एक ऐसी जगह है, जहाँ पर घूमने फिरने के लिए लोग बार-बार आना पसंद करते हैं। मसूरी में प्रकृति का परिदृश्य पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है, तो चलिए बात करते हैं – Masuri Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

गर्मियों की छुट्टी मनाने का यह एक बहुत ही अच्छा हिल स्टेशन है। पहाड़ियों के बीच बसा यह शहर चारों ओर से देवदार के घने जंगल से घिरा हुआ है, नदिया और ऊंचाई पर बहने वाले झरने यहाँ की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। आप यहाँ पर प्रकृति नजरों के साथ-साथ है धार्मिक स्थल को भी देख सकते हैं।

हेलो दोस्तों, यदि आपने मसूरी घूमने का प्लान बनाया है, तो आप सही पेज पर आए हैं। इस आर्टिकल के अंदर हम आपको मसूरी से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे। कि आप मसूरी में कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं? मसूरी कैसे जा सकते हैं? मसूरी के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं? तथा मसूरी में रुकने के लिए अच्छी और सस्ती जगह कौन-कौन सी हैं।

मसूरी घूमने का खर्चलगभग 25,000 से 30,000 रुपये
मसूरी घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से जून के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Masuri Me Ghumne Ki Jagah

1. माल रोड – Mall Road

Image Source – Google | Image By – Mussoorie

मॉल रोड को “मसूरी का प्रवेश द्वार” कहा जाता है। मसूरी में अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को देखने के लिए माल रोड को पार करना पड़ता है। माल रोड मसूरी में पैदल घूमने और यहाँ के बाजार को देखने के लिए अच्छी जगह है। यहाँ लोग अक्सर पैदल घूमते आपको नजर आ जाएंगे।

यहाँ से दूर तक पहाड़ियों के नजारे भी दिखाई देते हैं। यहाँ रोड पर ही आपको होटल, रेस्टोरेंट और जरूरत के सभी सामान मिल जाएंगे। यह रोड फोटोग्राफी के लिए भी काफी अच्छी है। मॉल रोड के पार कई बजट, डीलक्स और लक्जरी होटल मिल सकते हैं।

2. लाल टिब्बा – Lal Tibba

Image Source – Google | Image By – Pinterest

लाल टिब्बा मसूरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। इस जगह का ऊंचे स्थान पर होने के कारण यह बेहद ही खास है। यह 2275 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत जगह है।

जहाँ से आप हिमालय की सफेद चोटियों के दर्शन भी कर सकते हैं। यहाँ पर पहले ब्रिटिशर्स रहते थे, उनके मकान आज भी आपके यहाँ देखने को मिल जाएंगे।

लाल टिब्बा से हिमालय, बद्रीनाथ, केदारनाथ, नीलकंठ, श्री हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री और गंगोत्री के पहाड़ों का एक अद्भुत ही नजारा देखने को मिलता है, जो देखने में काफी खूबसूरत होता है।

3. केम्पटी फॉल्स – Kempty Falls

Image Source – Google | Image By – Kemptyfalls

मसूरी से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद ही खूबसूरत झरना है। गर्मियों के दौरान पर्यटकों की यहाँ पर भारी भीड़ रहती है। यह 40 फीट की ऊँचाई से गिरता हुआ प्राकृतिक झरना है।

इसके नीचे लोग नहाते हैं, और इंजॉय करते हैं। यह जगह मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे फेमस जगह है। केम्पटी फाल्स का नाम “शिविर और चाय” से लिया गया है।

केम्पटी फॉल्स उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध झरनों में से एक हैं। मसूरी आने वाले सभी पर्यटक इस फॉल पर नहाने जरूर आते हैं। यदि आप भी मसूरी घूमने आए तो एक बार यहाँ का दौरा जरूर करें।

4. मसूरी लेक – Mussorie Lake

Image Source – Google | Image By – Mussoorie

देहरादून से मसूरी जाते समय मसूरी से लगभग 5 किलोमीटर पहले छोटी और एक खूबसूरत झील है, मसूरी झील। यहाँ पर आप हरे भरे जंगलों के बीच वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी होती है, उन सबको भी आप इंजॉय कर सकते हैं।

यह जगह कम भीड़भाव वाली है, इसलिए शांति में प्रकृति के बीच वक्त बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है। बरसात के मौसम में झील का नज़ारा और भी शानदार हो जाता है। झील में आपको बहुत सारे बत्तख भी तैरती हुई दिख जाएगी।

5. भट्टा फॉल – Bhatta Falls

Image Source – Google | Image By – Mussoorie

मसूरी से लगभग 7 किलोमीटर पहले देहरादून मसूरी वाली रोड पर एक फॉल है, भट्टा फॉल। यह भी मसूरी की प्रसिद्ध जगह है, जहां पर लोग प्रकृति के बीच अपना समय बिताते हैं।

यहाँ पर कुछ रेस्टोरेंट और ढाबे हैं, जहाँ आप सूप, नूडल्स, चाय और कॉफी आदि आपको यहाँ पर मिल जाएगी। प्रकृति के बीच शांति में वक्त बिताने के लिए यह एक खास जगह है।

भट्टा फॉल में बच्चों के लिए एक पार्क भी है, जिसमें उनके खेलने के लिए ढलान और झूले भी उपलब्ध हैं। यहाँ पर आपको खाने पीने के लिए कुछ रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे। कुल मिलकर यह एक बहुत अच्छा पिकनिक स्पॉट है।

6. गन हिल – Gun Hill

Image Source – Google | Image By – Firstrek

गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है, जो की 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ से दूर तक फैली पहाड़ियाँ, कोहरे से ढके पहाड़, हिमालय की सफेद चोटियाँ और आकाश में चलते बदल ऐसे दिखते हैं, मानो आप कोई अलग ही दुनिया में आ गए हो।

यहाँ पर खान-पान की कुछ छोटी दुकानें भी है, और यहाँ पर दूरबीन से दूर तक के नजारे भी आप यहाँ से देख सकते हैं। गन हिल पर आपको पर्वत श्रृंखला भी देखने को मिल जाएंगी। यहाँ मैजिक शॉप और हॉन्टेड हाउस के अलावा कुछ शॉप्स भी हैं, जहाँ पर आप अपने मनपसंद की चीजें खरीद सकते हैं।

7. क्लाउड एंड – Cloud End

Image Source – Google | Image By – Youtube

क्लाउड्स एंड मसूरी लाइब्रेरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह उत्तराखंड में प्रकृति की गोद में बसे मसूरी के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। क्लाउड्स एंड जगह चीड़ और देवदार के घने जंगलों से घिरी है। यहाँ से कुछ दूरी पर विनोद वन्य जीव अभ्यारण में भी हैं।

यहाँ से मसूरी के शानदार नजारे दिखाई देते हैं। इसके अलावा यहाँ से चलते हुए बादल और हिमालय के दृश्य भी देखे जा सकते हैं। बादलों के पीछे छुपी यह जगह खूबसूरती का एक अच्छा उदाहरण है। यहाँ आने के बाद पहाड़ी, हवा, खूबसूरत नजारे और ट्रेकिंग प्वाइंट आपको जन्नत में होने का एहसास कराएंगे।

8. धनोल्टी – Dhanaulti

Image Source – Google | Image By – Tourmyindia

धनोल्टी मसूरी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक जगह है, यह छोटा टूरिस्ट प्लेस है। और सर्दियों में यहाँ बर्फ भी गिरती है। यह जगह देवदार के घने जंगलों से घिरी है, इसलिए यह जगह बेहद ही सुंदर नजर आती है। यहाँ पर कुछ खूबसूरत पार्क भी है।

इसके अलावा कुछ एडवेंचर एक्टिविटी भी यहाँ पर कराई जाती है। सर्दियों में स्नो फॉल का मजा लेना चाहते हैं, तो यहाँ जरूर जाएं। एप्पल गार्डन, व्यूपाइंट, घुड़सवारी का आप यहां आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर आप ईको-पार्क, सुरकंडा देवी, मन्दिर, हिमालयन वीवर्स, आदि  चीजों को देख सकते हैं।

9. कंपनी गार्डन – Company Garden

Image Source – Google | Image By – Mussoorie

इसे “म्यूनिसिपल गार्डन” या “कंपनी बाग” के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी का कंपनी गार्डन मुख्य शहर मसूरी से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कंपनी गार्डन मसूरी का एक प्रसिद्ध पार्क है, फूलों और हरियाली से भरा यह गार्डन अंग्रेजों के समय बनाया गया था।

मसूरी में स्थित यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है। इसके अलावा यहाँ झरने हैं, म्यूजियम है, बच्चों के खेलने के लिए झूले हैं, और रेस्टोरेंट भी हैं।

गार्डन के अंदर आपको एक बाजार भी मिल जाएगा। जहाँ पर आप मनचाही शॉपिंग भी कर सकते हैं। मसूरी में एक दिन में घूमने के लिए यह एक अच्छा स्थान है। स्थानीय लोग यहाँ पर आते जाते रहते हैं।

10. जॉर्ज हिल – George Hill

Image Source – Google | Image By – Indiahikes

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी में गांधी चौक से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ पर बर्फ से ढ़की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं। जॉर्ज एवरेस्ट हिल मसूरी में घूमने की खास जगह है। यहाँ लोग ट्रैकिंग करते हुए जॉर्ज एवरेस्ट हिल नाम की चोटी तक जाते हैं।

इसके अलावा रास्ते में जोड़ एवरेस्ट हाउस है, यह उन्हीं जॉर्ज एवरेस्ट का निवास स्थान है जिन्होंने माउंट एवरेस्ट चोटी की हाइट नापी थी। वैसे यहाँ पर घूमने को कम ही लोग आते हैं, क्योंकि यहाँ का रास्ता थोड़ा सा कठिन है, लेकिन शांति की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छी जगह है।

“बताते चले की, मसूरी जाने के लिए सबसे पहले देहरादून हो कर जाना पड़ता है, क्युकी मसूरी का रास्ता देहरादून से ही होकर जाता है। देहरादून को भी एक हिल स्टेशन कहा जा सकता है। यदि आप मसूरी घूमने जा रहे हैं, तो पहले देहरादून घूम कर भी मसूरी जा सकते हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – देहरादून के बारे मे

मसूरी कैसे पहुँचे

हवाई मार्ग द्वारा – यदि आप मसूरी हवाई मार्ग के द्वारा जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे मसूरी में अपना कोई भी एयरपोर्ट नहीं है। मसूरी का सबसे नजदीक एयरपोर्ट देहरादून का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट की दूरी मसूरी से लगभग 59 किलोमीटर है।

यह एयरपोर्ट देश के छोटे तथा बड़े सभी एयरपोर्ट से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप अपने करीबी राज्य के लिए देहरादून एयरपोर्ट के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा – यदि आपने रेल मार्ग के द्वारा आना सोचा है, तो हम आपको बता दें कि मसूरी में अपना कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। आप देहरादून के रेलवे स्टेशन से ही मसूरी में आ सकते हैं, तथा उससे आगे का सफर आपको सड़क से तय करना पड़ेगा।

रेलवे स्टेशन के बाहर आपको मसूरी के लिए कैब तथा बस की सुविधा मिल जाएगी। आपको देहरादून के लिए दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों से ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।

बस मार्ग द्वारा – यदि आपको मसूरी सीधे रास्ते से जाना है, तो आप केवल सड़क के रास्ते से ही जा सकते हैं। मसूरी एक पर्यटन स्थल है जिसकी वजह से आपको यहाँ पर बसें भी मिल जाएंगी। अगर आप दिल्ली से मसूरी रोड के रास्ते जा रहे हैं,

तो नेशनल हाईवे पर 58 पर तथा फिर देहरादून तक नेशनल हाईवे 72 एक को पकड़ लीजिए। लखनऊ से मसूरी के लिए भी सीधी बस सेवा उपलब्ध है। आप अपने करीब भी राज्य पहुंच कर आसानी से मसूरी जा सकते हैं।

कार या बाइक द्वारा – यदि आप मसूरी अपनी कार या बाइक के द्वारा जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट डिसीजन होने वाला है, क्योंकि आप अपनी कार के जरिए बहुत ही आरामदायक मसूरी पहुंच सकते हैं।

आपको रास्ते में पेट्रोल पंप तथा रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे, जिससे आपके सफर में कोई भी परेशानी नहीं होगी। आप गूगल मैप को फॉलो करते हुए भी मसूरी जा सकते हैं।

Google Map-

मसूरी में कहाँ ठहरे –

दोस्तों, यदि आपने मसूरी घूमने का प्लान बना ही लिया है, तो अब आप यह सोचोगे कि मसूरी में अच्छे और सस्ते होटल कहाँ मिलेंगे? मसूरी एक बहुत खास पर्यटन स्थल है। यहाँ पर देश तथा विदेश से लोग रहने के लिए आते रहते हैं। तो आपके यहाँ पर आपको अच्छे से अच्छे होटल देखने को मिल जाएंगे।

यदि आप अपने बजट के हिसाब से होटल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इन होटल में से अपने बजट के हिसाब से होटल को चूस कर सकते हैं,

ये होटल हैं- होटल नटराज पैलेस, होटल तेजस रेसिडेंसी और रेस्तरां, द हॉस्टलर मसूरी, मॉल रोड, होटल सवेरा, दून व्यू होम स्टे, कसाना क्लब मसूरी,

टेंट और कमरे, भंडारी होमस्टे और रेस्तरां, कलेक्शन ओ किशन होम स्टे, हेवन कम्फर्टेबल होम स्टे – बजट डबल रूम, द हैप्पीटेल, मसूरी, होटल ब्रॉडवे, पृथ्वी वॉलनट रिसॉर्ट्स, प्रिंस होटल, राधा कृष्ण होम स्टे, होटल सफायर्स,

होटल श्री बद्रीश रेसिडेंसी, होटल लक्समाउंट मॉल रोड मसूरी, होटल रॉक स्टोन, होटल ग्रैंड वैली, कुल्री, मसूरी बाय शाकुंभरी ग्रुप, होटल सूर्या किरण, होटल सिटी स्टूडियो, पैनारोमिक होम स्टे303 आदि।

इस लिस्ट की मदद से आप मसूरी में बहुत ही आसानी से रुक सकते हैं। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज मिलेगी, तथा यह होटल आपको आपकी लोकेशन के करीब ही मिल जाएंगे। इन होटल के बाहर का व्यू काफी खूबसूरत दिखाई देता है।

मसूरी का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Myhealthybreakfast

मसूरी के खाने में आपको बेहद रंग देखने को मिलेंगे। मसूरी के व्यंजनों की बात करें तो पहाड़ों के व्यंजन काफी स्वादिष्ट होते हैं, तथा पर्यटन स्थल की होने की वजह से यहाँ पर काफी अच्छे स्वादिष्ट व्यंजन देखने को मिलते हैं।

मसूरी में आपको पर्यटन स्थल के साथ स्ट्रीट फूड के स्टॉल भी देखने को मिल जाएंगे, जिनका खान काफी स्वादिष्ट होता है। मसूरी में आपको शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन मिल जाएंगे। मसूरी के प्रसिद्ध व्यंजन की बात करें तो-

आलू के गुटके, थेचवानी, सिसुनक साग, काफुली/कपा, फानु, चैनसू, भांग की चटनी, गढ़वाल का फ़नाह, कबाब, चिली चिकन, चिकन, चाट, केक, आमलेट, कफौली, सानी हुई मूली आदि।

आप मसूरी में घूमने जाते जाते हैं, तो को एक बार जरूर ट्राई करें। इनका स्वाद काफी स्वादिष्ट होता है। आप मसूरी में पर्यटन स्थल के साथ-साथ मसूरी के व्यंजन की भी यादों को अपने साथ संजोकर ला सकते हैं।

🌸🌸🌸

दोस्तों, आपको हमारी मसूरी से जुड़ी सारी जानकारी कैसी लगी? इस आर्टिकल में हमने आपको मसूरी कैसे जाना है, कहाँ जाना है, मसूरी में कहाँ-कहाँ पर रहना है, तथा मसूरी के फेमस व्यंजन कौन-कौन से हैं, इन सभी के बारे में डिटेल से बताया है।


कुछ जरूरी सवाल !!

👉मसूरी कितने दिन में घूम सकते हैं?

मसूरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। रात के समय मे देहरादून से मसूरी को देखने पर ऐसा लगता है, की जैसे आकाश के तारे चम चमा रहे हों। मसूरी घूमने के लिए 2 – 3 दिनों का समय काफी है। 

👉सबसे अच्छा नैनीताल या मसूरी कौन सा है?

नैनीताल एक झीलों वाला हिल स्टेशन है, यदि आप को पहाड़ों के साथ – साथ झीलों को देखना है तो आप नैनीताल जा सकते हैं। एडवेंचर्स से प्यार करने वालों को भी नैनीताल बहुत पसंद आता है।

👉मसूरी में बर्फबारी कब होती है?

वैसे तो मसूरी लगभग पूरे साल ही ठंडा रहता है, लेकिन मसूरी मे बर्फबारी दिसंबर से फरवरी के महीनों मे होती है, वहीं कभी – कभी जल्दी भी शुरू हो जाती है।


Leave a Comment