IRCTC DUBAI Tour Package | FUTURE MUSEUM (NLO12)

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC ने पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में आप दुबई तथा आबू धाबी में कम खर्चे में आसानी से घूम सकते हैं।

यह यात्रा आपको दुबई अबू धाबी के साथ-साथ फ्यूचर म्यूजियम के भी सैर भी करावाएगी, चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC DUBAI Tour Package मे और क्या – क्या मिलेगा !

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC DUBAI Tour Package Details –

Package NameDUBAI & ABU DHABI DELIGHTS WITH FUTURE MUSEUM (NLO12)
Destinationदुबई और आबू – धाबी
AirlineIndigo – Flight (Direct)
Departure/Stationलखनऊ
ClassEconomy Class
Date24.01.2024 to 29.01.2024

IRCTC DUBAI Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं –

इस यात्रा में आपके 6 दिन और 5 रातें लगेंगी। इस यात्रा के अंतर्गत यात्रियों को दुबई अबू धाबी की सैर करवाई जाएगी। साथ में दुबई के फ्यूचर म्यूजियम के साथ-साथ मिरेकल गार्डन, बुर्ज खलीफा, डिजर्ट सफारी, के भी मजे ले सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज में फ्लाइट में सारी सुविधाएं, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट, प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ वहाँ के प्राकृतिक नजारो को भी दिखाया जाएगा-

कितने दिन की होगी यात्रा –

यदि आप इस टूर पैकेज के अनुसार जाना चाहते हैं, तो टूर पैकेज की तारीख 24.01.2024 से 29.01.2024 तक है। टूर पैकेज के लिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।

IRCTC DUBAI Tour Package Price Details-

Single SharingDouble SharingTriple SharingChild with Bed
(05-11)
Child Without Bed
(05-11)
Package Cost per Person₹ 129,300₹ 107,500₹ 106,800₹ 101,500₹ 90,500

टूर यात्रा का कार्यक्रम –

पहला दिन- दुबई हवाई अड्डे पर पहुँचने के बाद अपने होटल में चेक इन करेंगे। शाम को आराम करने के बाद असीमित बुफ़े डिनर के साथ मरीना क्रूज़ पर जाएंगे। मरीना क्रूज़ से आने के बाद दुबई होटल में रात में विश्राम करेंगे।

दूसरा दिन – सुबह के नाश्ते के बाद दुबई शहर के दौरे के लिए निकलेंगे। जिसमें क्रीक, अल शिंदगाडा सुरंग, क्लॉक टॉवर, फ्लोटिंग ब्रिज से होते हुए जुमेराह मस्जिद पर जाएंगे। जुमेराह बीच पर पहुँचने के बाद फोटो शॉप के लिए अटलांटिस होटल के सामने का दौरा करेंगे।

दोपहर का भोजन इंडियन होटल में कराया जाएगा। शाम में कई मनोरंजन चीजे कराई जाएंगी जिसमें डेजर्ट सफारी, बेली डांस, तनुरा शो, ड्यून बैशिंग आदि शामिल है। कैंप में बीबीक्यू डिनर कराया जाएगा। यह सब करने के बाद आप अपने होटल में चले जाएंगे, तथा वहीं पर रात में आराम करेंगे।

तीसरा दिन – सुबह के नाश्ते के बाद मिरेकल गार्डन को देखने जाएंगे, तथा उसके बाद रेस्टोरेंट में लंच कराया जाएगा। दोपहर के भोजन के बाद दुबई की सबसे आकर्षक चीज बुर्ज खलीफा देखने जाएंगे। इसी के साथ-साथ दुबई मॉल, म्यूजिकल फाउंटेन भी देखेंगे। रात्रि भोजन के बाद दुबई होटल में विश्राम करेंगे।

चौथा दिन – सुबह के नाश्ते के बाद अबू धाबी के लिए निकलेंगे। अबू धाबी के साथ-साथ फेरारी वर्ल्ड का भी दौरा करेंगे। दोपहर के भोजन के लिए इंडियन रेस्टोरेंट में खाना खाएंगे। तथा फिर कुछ देर घूमने के बाद रात्रि के भोजन के बाद दुबई होटल में आराम करेंगे।

पांचवां दिन – सुबह के नाश्ते के बाद दुबई फ्यूचर म्यूजियम देखने जाएंगे, तथा दोपहर का भोजन इंडियन रेस्टोरेंट में करने के बाद शाम में भव्य हिंदू मंदिर की यात्रा करेंगे। रात्रि भोजन करने के बाद दुबई होटल में आराम करेंगे।

छठा दिन – सुबह के नाश्ते के बाद थोड़ी देर शॉपिंग करेंगे। दोपहर का भोजन करने के बाद फ्लाइट के लिए हवाई अड्डे पर पहुँचेंगे, तथा इसी के साथ आपकी यात्रा यहीं पर समाप्त हो जाएगी।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है –

  • वापसी विमान किराया (इकोनॉमी क्लास) (लखनऊ-दुबई-लखनऊ)।
  • 4 स्टार होटल में रुकने की सुविधा।
  • यात्रा खाने कार्यक्रम के अनुसार भोजन ( 5 नाश्ता, 5 दोपहर का भोजन, 5 रात का भोजन)
  • वीज़ा शुल्क और प्रसंस्करण शुल्क पैकेज में शामिल है।
  • पुरी यात्रा में आईआरसीटीसी टूर मैनेजर।
  • दौरे की पूरी अवधि के दौरान स्थानीय टूर गाइड एक्स-दुबई की सेवा पैकेज में शामिल है।
  • 5% जीएसटी
  • 5% टीसीएस
  • यात्रा का बीमा

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है –

  • एयरपोर्ट टैक्स, फ्यूल सरचार्ज में कोई बढ़ोतरी पैकेज में शामिल नहीं है।
  • यात्रा पैकेज के अनुसार भोजन निश्चित है आप उसको बदल नहीं सकते।
  • ड्राइवरों, गाइडों, प्रतिनिधियों आदि को सभी प्रकार की युक्तियाँ पैकेज में शामिल नहीं।
  • व्यक्तिगत प्रकृति का कोई भी खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, भोजन और पेय आदि पैकेज में शामिल नहीं है।
  • किसी भी प्रकार की समावेशन गतिविधियों में निर्दिष्ट नहीं की गई किसी भी सेवा को पैकेज में शामिल नहीं किया गया है।

यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now

“बताते चलें की, IRCTC समय – समय पर अच्छे – अच्छे टूर पैकेज निकलता रहता है। यदि आप नेपाल की खूबसूरती को देखना चाहते हो, नेपाल मे माउंट एवरेस्ट को देखना चाहते हो, तो IRCTC ने 23/02/2024 से भारत – नेपाल के लिए एक टूर प्लान किया है। यदि आप नेपाल घूमना चाहते हो तो, ये पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, चलिए विस्तार से जानते हैं – भारत नेपाल टूर के बारे मे

🌸🌸🌸


FAQs

👉IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Leave a Comment