Gorakhpur Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

गोरखपुर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक शहर है। गोरखपुर का नाम गोरखनाथ जी के नाम पर रखा गया है। गोरखपुर क्षेत्रफल की दृष्टि से तो छोटा शहर है,

लेकिन यहाँ के पर्यटन स्थल काफी मशहूर हैं। गोरखपुर में आपको धार्मिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक स्थल देखने को मिलेंगे, चलिए विस्तार से जानते हैं – Gorakhpur Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

दोस्तों बिना किसी देरी के आपको गोरखपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे में बताते हैं, तथा इसी के साथ-साथ हम आपको वहाँ के व्यंजन तथा गोरखपुर कैसे जाएं इन बातों को भी बताएंगे, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढे।

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
गोरखपुर घूमने का खर्चलगभग 15,000 से 20,000 रुपये
गोरखपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से अप्रेल के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Gorakhpur Me Ghumne Ki Jagah-

❣ वीर बहादुर सिंह तारामंडल – Veer Bahadur Singh Taramandal
❣ नेहरू पार्क – Nehru Park
❣ कुसमी फॉरेस्ट – Kushmi Forest
❣ अंबेडकर पार्क – Ambedkar Park
❣ रेल म्यूजियम – Rail Museum
❣ विंध्यवासिनी पार्क – Vindhyavasini Park
❣ नीर निकुंज वाटर पार्क – Neer Nikunj Water Park
❣ शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान – Shaheed Ashfaq Ullah Khan Zoological Park
❣ रामगढ ताल झील – Ramgarh Tal Lake
❣ गोरखनाथ टेम्पल – Gorakhnath Temple

1. वीर बहादुर सिंह तारामंडल – Veer Bahadur Singh Taramandal

Image Source – Google | Image By – Jagran

गोरखपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह प्लैनेटेरियम काफी पॉपुलर टूरिस्ट अट्रैक्शन है। वीर बहादुर प्लेनेटोरियम एक डिजिटल प्लेनेटोरियम है,

जहाँ पर बच्चों को शो के माध्यम से ब्राह्मण से जुड़ी सभी बातों को बताया जाता है। इस प्लैनेटेरियम के अंदर एक एस्ट्रोनॉमी गैलरी भी है। प्लैनेटेरियम की एंट्री फीस 22 रुपये है।

2. नेहरू पार्क – Nehru Park

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

नेहरू पार्क गोरखपुर का बहुत सुन्दर पार्क है। इस पार्क को ‘लालडिग्गी पार्क’ तथा ‘इस्माइल पार्क’ आदि नामों से भी जाना जाता है। गोरखपुर में स्थित यह पार्क आजादी के दिनों की याद दिलाता है।

शाम के समय में पार्क में वाटर फाउंटेन भी देखने को मिलता है। यह पार्क सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। यहाँ पर आप अपनी फैमिली के साथ आकर टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

3. कुसमी फॉरेस्ट – Kushmi Forest

Image Source – Google | Image By – Hilly-View

कुश्मी फॉरेस्ट गोरखपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर है। यहाँ पर आपको काफी सारे जंगली जानवर देखने को मिलेंगे, जैसे- हिरण, बंदर, लोमड़ी आदि। पार्क में घूमने वालों पर्यटकों के लिए पार्क में ट्री हाउस, सोलर लाइट के साथ-साथ खाने पीने की सुविधा भी मिलती हैं। अगर आप नेचर लवर है, तो आप यहाँ पर जरूर आये।

4. अंबेडकर पार्क – Ambedkar Park

Image Source – Google | Image By – Bharattaxi

अंबेडकर पार्क गोरखपुर में स्थित एक पर्यटक आकर्षण है। यह पार्क बच्चों को बहुत आकर्षित करता है। यहाँ पर बच्चों के खेलने के लिए झूले तथा एक बड़ा प्लेग्राउंड भी है। नेहरू पार्क सुबह 5:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है। फैमिली तथा दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का गोरखपुर में यह बेस्ट प्लेस है।

5. रेल म्यूजियम – Rail Museum

Image Source – Google | Image By – Mappls

गोरखपुर में स्थित रेल म्यूजियम एक पर्यटक आकर्षण है। यह रेल म्यूजियम बच्चे तथा बड़े सभी को बहुत पसंद आता है। रेल म्यूजियम में बच्चों के झूले, टॉय ट्रेन, इंजन के मॉडल, रोलर, क्रेन और वॉटर कॉलम आदि चीजें मौजूद है।

रेल म्यूजियम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए म्यूजियम में एलईडी लाइट लगाई गई है। यदि आप गोरखपुर घूमने आए तो रेल म्यूजियम में भी जरूर जाएं।

6. विंध्यवासिनी पार्क – Vindhyavasini Park

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

गोरखपुर में पर्यटकों को आकर्षित करने वाले बहुत से पार्क है, उनमें से ही एक पार्क विंध्यवासिनी पार्क है। यह बहुत ही खूबसूरत पार्क है। पार्क में चारों तरफ आम के पेड़ लगे हुए हैं,

जिससे यहाँ का वातावरण काफी हरा-भरा रहता है। शाम के समय में गोरखपुर के लोग यहाँ टहलने आते हैं बच्चों के लिए पार्क में झूले भी लगे हुए हैं।

7. नीर निकुंज वाटर पार्क – Neer Nikunj Water Park

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

गोरखपुर में स्थित नीर निकुंज वाटर पार्क एक फेमस वाटर पार्क है। यह वाटर पार्क रेल विहार कॉलोनी में स्थित है। इस वाटर पार्क में आप अपनी फैमिली के साथ में जाकर के खूब इन्जॉय कर सकते हैं।

यदि आपको वॉटर एक्टिविटीज का शौक है, तो आप यहाँ आकर बहुत सारी वॉटर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी को अच्छे से इंजॉय करने का गोरखपुर में यह एक अच्छा पार्क है।

8. शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान – Shaheed Ashfaq Ullah Khan Zoological Park

Image Source – Google | Image By – Gorakhpurzoo

शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर गोरखपुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। यह चिड़ियाघर लगभग 20 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस चिड़ियाघर में आपको एशियाई शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, ज़ेबरा, दरियाई घोड़ा,

भालू की 02 प्रजाति, बंदर की 03 प्रजाति, हिरण की 06 प्रजाति, लकड़बग्घा, भेड़िया, एक्वेरियम, तितली पार्क, मगरमच्छ सहित सरीसृपों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियाँ आदि देखने को मिलेंगी।

9. रामगढ ताल झील – Ramgarh Tal Lake

Image Source – Google | Image By – Travelsetu

गोरखपुर में स्थित रामगढ़ ताल झील 7 किलोमीटर के एरिया में फैली हुई है। आप यहाँ पर फैमिली तथा दोस्तों के साथ पिकनिक मनाना आ सकते हैं। रामगढ़ झील में पर्यटक वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।

हाल ही में इस ताल में पर्यटको के लिए क्रूज़ चलाये जाएंगे, जिसमें तैरते हुए पर्यटक भोजन तथा वहाँ के खूबसूरत नजारो का मजा ले सकते हैं।

10. गोरखनाथ टेम्पल – Gorakhnath Temple

Image Source – Google | Image By – Google

श्री गोरखनाथ मंदिर बहुत ही प्रचलित हिन्दू मंदिर है। बाबा गोरखनाथ के नाम पर ही इस जिले का नाम गोरखपुर पड़ा। यह मंदिर हर समय खुला रहता है ।मकर संक्रांति में यहाँ पर एक महीने चलने वाला मेला लगता है। जिसे ‘खिचड़ी मेला’ कहते हैं। हिंदू धर्म के लोग दूर-दूर से इस मेले को देखने आते हैं।

“बताते चलें की, गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक छोटा सा शहर है, जिसमे घूमने-फिरने के कुछ ही पर्यटक स्थल हैं, यदि आप उत्तर प्रदेश को अच्छे से जानना चाहते हैं, तो आप को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे जरूर घूमना चाहिए। लखनऊ मे भी बहुत सारी घूमने-फिरने की जगह, खाने-पीने के लिए बढ़िया रेस्टरोंरेंट तथा शॉपिंग के लिए बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – लखनऊ के बारे मे

गोरखपुर कैसे जाएं-

हवाई मार्ग द्वारा – गोरखपुर में स्थित हवाई अड्डा गोरखपुर हवाईअड्डा या महायोगी गोरखनाथ हवाईअड्डा है। गोरखपुर का यह हवाई अड्डा देश के लगभग सभी हवाई अड्डो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग द्वारा – गोरखपुर का मुख्य रेलवे स्टेशन गोरखपुर जंक्शन है। गोरखपुर जंक्शन तक के लिए आपके आसपास के शहरों से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा भी मिल जाएगी।

सड़क मार्ग द्वारा – गोरखपुर शहर कई स्टेट या नेशनल हाईवे से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। गोरखपुर के आसपास के शहरों से आपको गोरखपुर तक के लिए डायरेक्ट बस मिल जाएगी।

Google Map-

गोरखपुर में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

यदि आप गोरखपुर घूमने आए हैं, तो आपका रात रुकने का प्लान भी होगा। आप सोचोगे गोरखपुर में हम रात को कहाँ रुके, तो हम आपके लिए गोरखपुर में कुछ ऐसे होटल लेकर आए हैं, जो आपको सस्ते दामों पर सारी फैसेलिटीज के साथ मिलते हैं।

इन होटल में आपको रुकने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी मिलती है, तथा यह आपके बजट के हिसाब से होते हैं।

ये होटल हैं- OYO न्यू मयूर होटल, OYO होटल किंग प्लाज़ा, सुपर OYO फ्लाग्शिप होटल मयूर, OYO होटल आरुष, SPOT ON शशांक प्लाज़ा, द वेव होटल, OYO फ्लाग्शिप हाईवे सुइट्स, मूनलाइट होटल और रेस्टोरेंट, शकुंत लॉज, पंडित होटल, कृष्णा होटल बुलंदशहर, सम्राट लॉज, होटल पार्क, OYO होटल ग्रीन स्टार आदि।

गोरखपुर का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Chefajaychopra

गोरखपुर घूमने वाले पर्यटकों को यहाँ के मुगल व्यंजन काफी पसंद आते हैं। गोरखपुर की बिरयानी सभी मुगल व्यंजनों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीज है।

इसी के साथ आपको गोरखपुर में दम बिरयानी के अलावा कबाब, कोरमा, विस्तृत मटन रेसिपी, मुगलई व्यंजन देखने को मिलेंगे। इसी के साथ-साथ गोरखपुर के स्ट्रीट फूड तथा गोरखपुर की मिठाइयाँ भी काफी स्वादिष्ट होती हैं।

🌸🌸🌸


गोरखपुर में कौन सा प्रसिद्ध मंदिर है?

गोरखपुर मे गोरखनाथ मंदिर है, महान योगी गोरखनाथ के कारण ही इस शहर का नाम गोरखपुर पड़ा।

गोरखपुर क्यों प्रसिद्ध है?

गोरखपुर, महान योगी गोरखनाथ के गोरखनाथ मंदिर के कारण प्रसिद्ध है।

गोरखपुर घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?

गोरखपुर मे घुमने के लिए बहुत सारे पर्यटक स्थल एवं प्रसिद्ध मंदिर हैं, यहाँ पर अच्छी तरह से घूमने के लिए 2-3 दिनों का समय तो होना ही चाहिए।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! गोरखपुर से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

1 thought on “Gorakhpur Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi”

  1. hi,
    your Absolutely merizing Your travel photos transport me to another world, and I can almost feel the adventure through the screen. The vibrant colors, stunning landscapes, and the sense of exploration captured in each shot are truly inspiring It seems like you’ve uncovered hidden gems and created unforgettable memories .
    Thanks..

    Reply

Leave a Comment