IRCTC Andaman Tour Package | An Honest Review

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC ने पर्यटकों के लिए अपने नए टूर पैकेज की शुरुआत की है। इस टूर पैकेज में आप दिल्ली से अंडमान कम खर्चे में आसानी से घूम सकते हैं।

यह यात्रा आपको अंडमान के साथ-साथ पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप, नॉर्थ बे और रॉस द्वीप आदि पर्यटन स्थल की सैर करवाएगी। चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC Andaman Tour Package मे और क्या – क्या मिलेगा !!

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC Andaman Tour Package Details –

Package NameAMAZING ANDAMAN EX DELHI
Total Seats30
Destinationपोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील
AirlineVistara
Departure/Stationदिल्ली
ClassComfort Class
HotelThree Star (3*)
Hotel NamePort Blair – TSG Grand/Ariees Grand/Similar
Neil – TSG Blue/ Reef Valley/Similar
Havelock Island – TSG Aura Resort/Haywizz/Similar
Date15.01.2024

IRCTC Andaman Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

इस यात्रा में आपके 6 दिन और 5 रातें लगेंगी। इस यात्रा के अंतर्गत यात्रियों को अंडमान द्वीप समूह की सैर करवाई जाएगी। साथ में पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप, नॉर्थ बे और रॉस द्वीप जैसे खूबसूरत द्वीप दिखाए जाएंगे।

IRCTC के इस टूर पैकेज में फ्लाइट में सारी सुविधाएं, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, भोजन, टूर एस्कॉर्ट, प्रवेश शुल्क, और यात्रा बीमा आदि चीजें शामिल है। यात्रा के दौरान आपको प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ वहाँ के प्राकृतिक नजारो को भी दिखाया जाएगा।

कितने दिन की होगी यात्रा-

यदि आप इस टूर पैकेज के अनुसार जाना चाहते हैं, तो टूर पैकेज की तारीख 15-01-24 है। टूर पैकेज के लिए ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यदि आप इस टूर पैकेज के लिए इच्छुक है, तो इस टूर पैकेज के लिए जल्दी बुकिंग करें।

IRCTC Andaman Package Price Details-

ClassSingleDoubleTripleChild with Bed
(05-11)
Child Without Bed
(05-11)
Child Without Bed ( 2 -4 yrs)
Comfort₹ 89,500₹ 72,600₹ 70,990₹ 63,970₹ 60,470₹ 49,900

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन- सुबह 6:00 के करीब दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे। फ्लाइट का नाम UK 747 है। 11:20 बजे पोर्ट ब्लेयर पर उतरेंगे। होटल में स्थानांतरण करने के बाद दोपहर का भोजन करेंगे, दोपहर का भजन पैकेज में शामिल नहीं है। दोपहर लगभग 01:30 के करीब ऐतिहासिक स्थल सेलुलर जेल पर घुमाया जाएगा।

इसके बाद पोर्ट ब्लेयर शहर से 7 किलोमीटर दूर कॉर्बिन्स कोव बीच पर घूमेंगे, दूर कॉर्बिन्स कोव सबसे सुरम्य, नारियल ताड़ के किनारे बसा एक खूबसूरत बीच है। शाम को सेल्यूलर जेल में लाइट एंड साउंड शो को देखने जाएंगे।

यह शो काफी मनोरंजक होता है, तथा साथ-साथ वहाँ के आसपास की चीजों को भी देखेंगे। रात में भोजन के बाद पोर्ट ब्लेयर होटल में आराम करेंगे।

दूसरा दिन – सुबह में नाश्ते के बाद नौसेना संग्रहालय और मानवविज्ञान संग्रहालय को देखने के लिए जाएंगे। उसके बाद उत्तरी खाड़ी के खूबसूरत नजारों को देखेंगे। उत्तरी खाड़ी में मूंगा चट्टानों, सुंदर सजावटी मछलियों की विदेशी किस्मों और अन्य समुद्री जीवन को देखते हुए पूरा दिन वहीं पर गुजार देंगे।

उसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर घूमने के लिए निकलेंगे। सुभाष चंद्र बोस द्वीप हिरण, मोर और विदेशी पक्षियों के साथ जंगली वातावरण के बीच प्रकृति की सैर करने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। इन सबको देखने के बाद पोर्ट ब्लेयर के लिए वापस जाएंगे तथा वहाँ के होटल में रात्रि भोजन के बाद विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन – सुबह लगभग 5:00 बजे के समय जेट्टी से पिक-अप किया जाएगा। सुबह का नाश्ता पैक करके यात्रियों को दे दिया जाएगा। उसके बाद पोर्ट ब्लेयर से समुद्र के रास्ते नौकायन करते हुए हैवलॉक द्वीप पर जाएंगे।

हैवलॉक द्वीप पर 2 घंटे गुजरने के बाद विश्व प्रसिद्ध राधा नगर समुद्र तट पर दोपहर का भोजन करेंगे। होटल में थोड़ी देर रुकने के बाद शाम में काला पत्थर समुद्र तट पर घूमने के लिए जाएंगे। शाम में वहाँ के खूबसूरत नजारे लेने के बाद होटल में रात का भोजन करके विश्राम करें।

चौथा दिन – सुबह में नाश्ते के बाद होटल से एलिफेंटा गुफा के लिए निकलेंगे। वहाँ पर घूमने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के वॉटर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। वॉटर एक्टिविटीज एवं दोपहर का भोजन पैकेज में शामिल नहीं है।

समुद्र तट पर पूरी मौज मस्ती करने के बाद वहाँ पर थोड़ी देर आराम करेंगे तथा उसके बाद क्रूज़ के समय के अनुसार नील द्वीप के लिए निकलेंगे। नील होटल में पहुंचने के बाद रात्रि का भोजन करके वहीं पर विश्राम करेंगे।

पांचवां दिन – सुबह के नाश्ते के बाद प्राकृतिक का नजारा देखने ब्रिज पर जाएंगे। वहाँ पर समुद्र में रंगीन मछलियों के साथ-साथ मूंगों का भी आनंद लेंगे। इसके बाद भरतपुर बीच पर जाएंगे। क्रूज़ समय के अनुसार पोर्ट ब्लेयर जाने के लिए हार्बर की ओर जाएंगे। पोर्ट ब्लेयर रात्रि का भोजन तथा होटल में विश्राम करेंगे।

छठा दिन – सुबह 9:00 नाश्ते के बाद हवाई अड्डे के लिए निकलेंगे। 11:55 पर यूके 778 फ्लाइट के द्वारा दिल्ली के लिए निकलेंगे। 17:45 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तथा इसी के साथ आपकी यात्रा यहीं पर समाप्त हो जाएगी।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है-

  • कन्फर्म्ड फ्लाइट टिकट। (दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर और पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली)
  • होटल में रुकने के लिए सारी सुविधा, ऐसी रूम (तीन रातें पोर्ट ब्लेयर में , एक रात नील में और एक रात हैवलॉक में )।
  • यात्रा के दौरान फ्लाइट में खाने की सुविधा।
  • टूरिस्ट प्लेस में जाने के लिए एसी बस की सुविधा।
  • यात्रा खाने कार्यक्रम के अनुसार भोजन ( 5 नाश्ता और 5 रात का भोजन)
  • नौका के टिकट की सुविधा।
  • यात्रा का बीमा।
  • जीएसटी और अन्य सभी लागू कर।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • पैकेज में प्रवेश शुल्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • यात्रा के दौरान होटल में मिनरल वाटर की सेवा शामिल नहीं है।
  • यात्रा के दौरान कोई आईआरसीटीसी टूर मैनेजर या एस्कॉर्ट सेवा शामिल नहीं है।
  • शाम की चाय तथा नाश्ता पैकेज में शामिल नहीं है।
  • स्थानांतरण के लिए दिल्ली में कोई भी हवाई अड्डा शामिल नहीं है इसकी व्यवस्था यात्रियों को स्वयं करनी होगी।
  • दोपहर का भजन पैकेज में शामिल नहीं है।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
  • यात्रियों के लिए कोई भी कैमरा तथा फोटोग्राफी से रिलेटेड कोई भी वस्तुएं पैकेज में शामिल नहीं है।
  • यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का भजन या किसी दार्शनिक स्थान के लिए शुल्क आदि पैकेज में शामिल नहीं है।
  • किसी बाधा के कारण खराब मौसम, खराब स्वास्थ्य, आदि के कारण फ्लाइट रद्द होने पर पैसो की आकस्मिक लागत शामिल नहीं है।

यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now

“बताते चलें की, IRCTC समय – समय पर अच्छे – अच्छे टूर पैकेज निकलता रहता है। यदि आप नेपाल की खूबसूरती को देखना चाहते हो, नेपाल मे माउंट एवरेस्ट को देखना चाहते हो, तो IRCTC ने 23/02/2024 से भारत – नेपाल के लिए एक टूर प्लान किया है। यदि आप नेपाल घूमना चाहते हो तो, ये पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, चलिए विस्तार से जानते हैं – भारत नेपाल टूर के बारे मे

🌸🌸🌸


FAQs

👉IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Leave a Comment