Hapur Me Ghumne Ki Jagah | A Full Travel Guide

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

हापुड़ उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है। हापुड़ शहर पापड़, पेपर, शंकु और ट्यूबों के लिए प्रसिद्ध है। हापुड़ में आपको बहुत सारे चीजें देखने को मिल जाएगी। हापुड़ में आपको बहुत सारे ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल देखने को मिल जाएंगे, तो चलिए विस्तार से बात करते हैं – Hapur Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह शहर सड़क मार्ग रेलवे मार्ग दोनों से कनेक्टिक है। लिहाजा यहाँ पहुंचने पर आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। यदि आप हापुड़ में घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल के जरिए हापुड़ से जुड़ी सारी बातों का पता चल जाएगा।

हापुड़ घूमने का खर्चलगभग 6,000 से 8,000 रुपये
हापुड़ घूमने के लिए सबसे अच्छा समयसितंबर से अप्रेल के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Hapur Me Ghumne Ki Jagah

1. गढ़मुक्तेश्वर – Garh Mukteshwar

Image Source – Google | Image By – Google

गढ़मुक्तेश्वर हिंदू सनातन धर्म का तीर्थ है। हापुड़, मुरादाबाद रोड पर स्थित या हापुड़ जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहाँ पर मुक्तेश्वर शिव का मंदिर और प्राचीन शिवलिंग कारखंडेश्वर यहीं पर स्थित है।

यहाँ पर परशुराम ने शिवलिंग की स्थापना की थी। यहाँ पर शिवगन को पिशाच योनि से स्वयं भगवान शिव ने आकर मुक्ति दिलाई थी। इसलिए इस जगह का नाम गढ़ मुक्तेश्वर रखा गया है।

2. पिलखुवा – Pilkhuwa

Image Source – Google | Image By – Youtube

पिलखुवा हापुड़ मुरादाबाद रोड पर स्थित एक कस्बा है। यह देश भर में खादी और अन्य वस्त्र उत्पादन के लिए विख्यात है। पिलखुवा शहर इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है।

इसके अतिरिक्त, पिलखुवा कई ऐतिहासिक स्थलों का घर है, जिनमें प्रतिष्ठित जामा मस्जिद और भव्य श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर भी शामिल हैं।

3. पोटिया – Potia

पोटिया गंगा नदी के तट पर बस एक गांव है। जो महाभारत काल में पुष्पावती नाम से प्रसिद्ध रहा है। गौरव यहाँ पर गंगा स्नान के लिए आते थे। महाभारत काल में यह नगर व्यापार का मुख्य केंद्र था।

हस्तिनापुर राज्य की राजधानी का यह नगर हिस्सा था। यहाँ पास ही में लोहारी गांव में राजा कर्ण का महल था। यह मैराथन के बनाए गए मंदिर और मिट्टी के महल आज भी देखने मिलते हैं।

4. ब्रजघाट – Brijghat

Image Source – Google | Image By – Google

यह तीर्थ स्थल दिल्ली, मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर हापुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी के किनारे ब्रजघाट स्थित है। यह स्थल गढ़मुक्तेश्वर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ब्रजघाट एवं आसपास के क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाट पर बहुत बड़ा ऐतिहासिक मेला लगता है।

इस स्थल पर गंगा किनारे शाम के समय आरती का दृश्य अत्यंत मनोहारी होता है। इस क्षेत्र में स्थित वेदांत मंदिर, गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर, गंगा घाट तथा फलहारी माताजी की कुटी आदि अन्य दर्शनीय स्थल है।

5. श्री चंडी मंदिर – Shri Chandi Mandir

यह मंदिर हापुड़ शहर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हापुर के मुख्य बाजार में स्थित है। चंडी देवी का मंदिर बहुत पुराना है। माना जाता है कि इस मंदिर में लोगों की इच्छाएं पूरी होती है।

यह बहुत शांत जगह है। नवरात्रि में यहाँ बहुत अधिक भीड़ होती है। मंदिर परिसर में एक छोटी सी धर्मशाला और संस्कृत विद्यालय भी स्थित है।

6. मुकीमपुर – Mukeempur

यह एक ऐतिहासिक स्थल है। यह कस्बा पिलखुवा से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ देशभक्ति का गांव है। 1857 में राजा गुलाब सिंह इस क्षेत्र के क्रांतिकारी के प्रधान थे। उन्होंने यहाँ एक घड़ी बनवाई थी,

घड़ी के कुएं में अंग्रेजों से लड़ने के लिए बारूद एवं हथियार इकट्ठा किए थे। अंग्रेज़ों से लड़ते हुए राजा शहीद हो गए, और उनके महल भी ध्वस्त हो गया। यह एक अच्छी जगह है, जहाँ पर आप क्रांतिकारी गतिविधियों के अवशेष देख सकते हैं।

“बताते चलें की, हपुर से मात्र 30 किमी की दूरी पर उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध शहर मेरठ स्थित है। मेरठ दिल्ली के पास सबसे डेवलॉप सिटी है। मेरठ कॉलेज एवं अस्पताल का हब बना हुआ है, मेरठ मे घूमने फिरने की भी बहुत सी जगह हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – मेरठ शहर के बारे मे

हापुड़ कैसे पहुंचे-

हापुड़ हवाई, रेल और सड़क मार्ग द्वारा भारत के सभी राज्यों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। मेरठ में स्थित भीमराव अंबेडकर हवाई अड्डा तथा दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हापुड़ के काफी करीब है।

आप इन हवाई अड्डे के द्वारा हापुड़ में आ सकते हैं। रेल की बात करें तो हापुड़ जंक्शन, हापुड़ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जो देश के सभी रेलवे स्टेशन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। बस की बात करें तो NH-20 द्वारा हापुड़ पहुंच सकते हैं।

Google Map-

हापुड़ में कहाँ ठहरे-

दोस्तों यदि आप हापुड़ में रुकना चाहते हैं, तो हापुड़ दिल्ली एनसीआर में आता है। तो आपके यहाँ पर बहुत अच्छे होटल देखने को मिल जाएंगे। कुछ होटल की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जैसे-

ओयो होम 81033 द ट्रस्ट रेसिडेंसी, होटल पैराडाइस, द होनिरव होटल, स्पॉट ऑन रॉयल इन होटल, ओयो फ्लैगशिप 81500 चाचा गेस्ट हाउस, रिसॉर्ट, सुपर ओयो सनराइज रेसिडेंसी ओयो होटल,

ओयो होटल स्टार पैलेस, ओयो होटल एडवेंचर रेसिडेंसी, ओयो थे विलेज होटल , इनवर्टर आदि। इन होटल में आपके सार फैसेलिटीज भी प्रोवाइड कराई जाती हैं,

तथा यह होटल आपको आपके बजट के अनुसार मिल जाएंगे आप अपने बजट के हिसाब से अपने होटल को चुन सकते हैं। यदि आप हापुड़ में रुके तो हमारा बताए हुए होटल को जरूर ट्राई करें।

हापुड़ का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Food.NDTV

हापुड़ शहर दिल्ली एनसीआर के पास आता है, तो आपके यहाँ पर व्यंजनों की भरपूर मात्रा मिलने वाली है। हापुड़ शहर में आपको एक से एक व्यंजन देखने को मिलेंगे। दिल्ली खाने के मामले में सबसे आगे है। तो हापुड़ के पीछे रहे। हापुड़ के पापड़ के स्वाद से बचना तो नामुमकिन है।

हापुड़ के पापड़ का स्वाद देश भर में काफी प्रसिद्ध है। हापुड़ से पापड़ खरीदने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं। यदि आप हापुड़ घूमने आए तो हापुड़ के पापड़ को एक बार जरूर ट्राई करें। इसी के साथ आपको हापुड़ में वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के व्यंजन देखने को मिल जाएंगे।

🌸🌸🌸

तो यह थी हापुड़ से जुड़ी सारी बातें यहाँ पर आपको खाने से लेकर कैसे जाना है? कहाँ घूमना है? क्या खरीदना है? सभी बातों की जानकारी दी गई हैयदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।


जरूरी जानकारी !!

👉हापुड़ की क्या चीज मशहूर है?

हापुड़ के पापड़ पूरे भारत मे प्रसिद्ध हैं। लोग यहाँ पर दूर-दूर से पापड़ खरीदने आते हैं।


Leave a Comment