IRCTC Tour Package For North East | Chandigarh To Guwahati

5/5 - (2 votes)
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC लाया है, 7 दिनों का टूर पैकेज। यह 6 दिनों की टूर की यात्रा 4 दिसंबर से चंडीगढ़ से शुरू होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम ENCHANTING GUWAHATI EX CHANDIGARH है। इस टूर पैकेज मे आप पाँच जगह- चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनॉन्ग और शिलांग की यात्रा करेंगे।

इस पैकेज मे आप को फ्लाइट टिकेट, बस, होटल, खाना तथा इनश्योरेंस की सुविधा दि जाएगी, चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC Tour Package For North East मे और क्या – क्या मिलेगा !

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

IRCTC Tour Package For North East Details-

Package NameENCHANTING GUWAHATI EX CHANDIGARH (NCA07)
Destinationचेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनॉन्ग और शिलांग
AirlineIndiGo 
Departure/StationChandigarh
ClassComfort
Date04.12.2023
Meal PlanBreakfast & Dinner(MAP)

Tour Package मे कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं-

IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज निकलती रहती है, जिसके द्वारा यात्री कम खर्च में देश तथा विदेश की खूबसूरत जगह को देख सकते हैं। यदि आपके मन में भी अपनी छुट्टियों को मनाने का अलग तरीका आया है, तो आप हमारे इस टूर पैकेज के जरिए बहुत ही आसानी से खूबसूरत शहरों में घूम सकते हैं।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की IRCTC ने GUWAHATI EX CHANDIGARH Tour Package की घोषणा की है। इस यात्रा में आपको चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनॉन्ग, शिलांग में घुमाया जाएगा। चंडीगढ़ के इस टूर पैकेज का नाम ENCHANTING GUWAHATI EX CHANDIGARH (NCA07) है।

कितने दिन की होगी यात्रा-

इस टूर पैकेज में आपको 7 दिन तथा 6 रातें मिलेंगी। इस यात्रा में यात्री को चण्डीगढ़ एयरपोर्ट से वाया लखनऊ से फ्लाइट के द्वारा लाया जाएगा। इस पैकेज मे यात्रियों को कंफर्ट क्लास की सुविधा प्रोवाइड कराई जाएगी। इस टूर की शुरुआत 04.12.2023 से होने वाली है। इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति के लिए लगभग 45,460 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

किन-किन स्थानों पर घुमाया जाएगा-

इस टूर पैकेज में यात्रियों को पाँच खूबसूरत जगह चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनॉन्ग तथा शिलांग में घुमाया जाएगा। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को इन शहरों के खूबसूरत नजारे तथा प्रमुख पर्यटन स्थल भी देखने को मिलेंगे। बहुत ही कम खर्चे में आप भारत के इन खूबसूरत शहरों को करीब से देख सकते हैं।

चेरापूंजी मेघालय में स्थित एक दर्शनीय शहर है। चेरापूंजी भारत का एक ऐसा शहर है, जहाँ पर हर वर्ष वर्षा होती रहती है। यदि आप को बारिश पसंद है, तो आपको यहाँ पर बहुत मजा आने वाला है। चेरापूंजी देशभर में अपनी वर्षा तथा खूबसूरत नजारों के लिए अधिक प्रसिद्ध है। चेरापूंजी को सोहरा नाम से भी जाना जाता है। चेरापूंजी में आप अद्वितीय जलवायु, घाटियों और झरनों का खूबसूरत नजारा कर सकते हैं।

गुवाहाटी असम का सबसे बड़ा शहर है। गुवाहाटी में हर तरह के यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ है। गुवाहाटी में आप प्रकृति के सुंदर नजारों के साथ-साथ एडवेंचर के भी मजे ले सकते हैं। हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं की शानदार पहाड़ियों के बीच स्थित, गुवाहाटी अपने आप में एक आकर्षण है।

काजीरंगा एक नेशनल पार्क है। यह पार्क भारत के असम राज्य के गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित है। रोमांचक सफर वालों के लिए यह पार्क एक बहुत अच्छी जगह है। वन्य जीव प्रेमियों को यह बहुत पसंद आता है। इस पार्क में आपको बहुत सारे जीव जंतुओं की विलुप्त होने वाले प्रजातियाँ भी देखने को मिलेगी।

मावलिननांग मेघालय में स्थित एक छोटा सा गांव है। इस गांव को एशिया का सबसे सुंदर गांव माना जाता है, तथा इस गाँव को ‘गॉड्स ओन गार्डन’ के रूप में भी जाना जाता है। यह भारतीय राज्य में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। मावलिननांग में आप हरी भरी घाटियाँ, नदी में क्रिस्टल साफ पानी, पेड़ों से लटके फूलों के ऑर्किड और बेहद साफ सड़कों के साथ मनोरम प्राकृतिक सुंदरता को देख सकते हैं।

शिलांग भारत में देखने लायक बहुत से प्रसिद्ध और दर्शनीय पर्यटन स्थलों में मौजूद हैं। शिलांग भारत के हिमालय राज्य में मौजूद एक बेहद सुंदर शहर है। इस शहर की सुंदरता को देखने देश से नहीं बल्कि विदेश से भी काफी पर्यटक आते हैं। आप इस यात्रा में यहाँ के खूबसूरत नजारों को देख सकता हैं। शिलांग शहर की खूबसूरती के कारण इस शहर को ‘झीलो के शहर’ और ‘बादलों के निवास’ के नाम से भी जाना जाता है।

IRCTC Tour Package For North East Price Details-

PackagePrice/Person
Single₹ 66,490
Double₹ 48,530
Triple₹ 45,460
Child With Bed (5-11 Yrs)₹ 38,175
Child Without Bed (5-11 Yrs)₹ 31,440
Child (2-4 year)₹ 27,195

टूर यात्रा का कार्यक्रम-

पहला दिन: सुबह में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद शिलांग के लिए निकलेंगे, रास्ते में उमियम झील के खूबसूरत नजारों को देखेंगे। शिलांग पहुंचने पर होटल में चेक इन करेंगे तथा तरोताजा होने के बाद वार्ड झील, लेडी हैदरी पार्क में जाएंगे, तथा डिनर तथा रात में आराम शिवलिंग होटल में करेंगे।

दूसरा दिन: सुबह नाश्ते के बाद चेरापूंजी के लिए निकलेंगे, चेरापूंजी में एलीफेंटा फॉल्स, ड्वान सियेम व्यू प्वाइंट, माव्समाई गुफाएं, सेवन सिस्टर फॉल्स पर घूमने के बाद शिवलिंग होटल में वापस आएंगे, तथा डिनर के बाद वहीं पर आराम करेंगे।

तीसरा दिन: सुबह के नाश्ते के बाद सुबह डाउकी (बांग्लादेश सीमा) घूमने के बाद , एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननॉन्ग की सैर करेंगे तथा वापस से शिवलिंग के लिए ड्राइव करके डिनर तथा रात में विश्राम शिवलिंग होटल में ही करेंगे।

चौथा दिन: सुबह का नाश्ता होटल में करने के बाद, होटल से चेक-आउट करके काजीरंगा के लिए ड्राइव करेंगे। काजीरंगा पहुंचने के बाद वहीं के होटल में विश्राम करके डिनर तथा रात में वहीं पर आराम करेंगे।

पांचवा दिन: सुबह-सुबह हाथी सफारी की यात्रा करेंगे (अपने खर्चे पर)। नाश्ते के बाद, होटल से चेक आउट करने के बाद वापस गुवाहाटी के लिए ड्राइव करेंगें। गुवाहाटी पहुँचने के बाद होटल में चेकिंग करेंगे, तथा बाद में रात्रि में डिनर तथा विश्राम वहीं पर करेंगे।

छठा दिन: होटल में नाश्ता करने के बाद कामाख्या मंदिर, नवग्रह मंदिर, उमानंद मंदिर, श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र की यात्रा करेंगे। इसी के साथ-साथ और भी धार्मिक स्थल को देख सकते हैं। शाम को ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त का नजारा करेंगे तथा ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज का आनंद भी ले सकते हैं।

(क्रूज की यात्रा मौसम पर निर्भर रहेगी तथा क्रूज का किराया आपको अपनी तरफ से देना होगा)। रात्रि में डिनर तथा विश्राम गुवाहाटी होटल में करेंगे।

सातवां दिन: सुबह का नाश्ते गुवाहाटी में करने के बाद गुवाहाटी हवाई अड्डे के लिए स्थानांतरण करेंगे, तथा आपके सुखद यात्रा यहीं पर समाप्त हो जाएगी।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है

  • 6 रातें रुकने के लिए आपको आरामदायक होटल मिलेगा।
  • पैकेज के अनुसार भोजन (6 नाश्ता, 6 रात्रि भोजन और 1 दोपहर भोजन) ।
  • सभी यातायात का खर्चा पैकेज के अंदर ही रहेगा।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल के दर्शन।
  • यात्रा पर बीमा।
  • सड़क टोल और पार्किंग शुल्क पैकेज में उपलब्ध है।
  • पैकेज पर जीएसटी।

पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं है-

  • किसी भी प्रकार का स्मारक शुल्क और प्रवेश शुल्क।
  • किसी भी प्रकार का स्थानांतरण शुल्क।
  • प्रवेश परमिट, प्रवेश टिकट, इनर लाइन और क्षेत्र परमिट पैकेज में शामिल नहीं है।
  • होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, बीमा, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं।
  • कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क।
  • कोई भी सेवा जो पैकेज में शामिल नहीं है।

IRCTC Tour Package For North East Hotel Details-

S.N.PlaceHotels Name
1.गुवाहाटीHotel Daaysco / Similar
2.शिलांगHotel Poinisuk / Similar
3.काजीरंगाLA Vue Resort / Similar

यदि आप इस ट्रिप के द्वारा यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC की website पर जा कर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं – Book Now

“बताते चलें की, IRCTC ने 09 Dec 2023 से 7 दिनों के South India Tour Package की घोषणा की है , यदि आप South India घूमने की भी इच्छा रखते हैं, तो यह पैकेज आप के लिए बहुत सही रहेगा, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – IRCTC South India Tour Package के बारे मे”

🌸🌸🌸


FAQs

IRCTC पैकेज कैसे बुक करें?

हमने इस आर्टिकल मे आप को IRCTC का लिंक दिया है, आप Book Now पे क्लिक कर के IRCTC की website पर पहुँच जाओगे। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की website से आसानी से बुक कर सकते हो।


Leave a Comment