केरल भारत में एक राज्य है, जिसकी राजधानी तिरुवनन्तपुरम है। केरल की मुख्य भाषा मलयालम है। केरल में ईसाई धर्म के लोग ज्यादा रहते हैं। केरल राज्य अपने बीच और बांधों के लिए मशहूर है। केरल में आपको बहुत सारी चीजे देखने को मिलेंगी। जैसे – चाय और कॉफी के बागान, खड़े मसाले के बागान, साथ ही दार्शनिक स्थल भी काफी खूबसूरत है, तो चलिए बात करते हैं – Kerala Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!
केरल पूरा प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ राज्य है। केरल को ‘गॉड्स ओन कंट्री’ के नाम से भी जाना जाता है। केरल पूरे भारत में सबसे अधिक देखा जाने वाला पर्यटन राज्य है। केरल अपनी समान जलवायु, शांत समुद्र तट, शांत बैकवाटर, हरे-भरे हिल स्टेशन,
आयुर्वेदिक उपचार केंद्र और वन्य जीवन के लिए अधिक प्रसिद्ध है। हर साल 10 मिलियन से भी अधिक पर्यटक केरल घूमने आते हैं। केरल में आपको एक से बढ़कर एक सुंदर परिदृश्य, स्मारक तथा पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे।
यदि आपने केरल घूमने का प्लान बनाया है, तो यह एक घूमने के हिसाब से बहुत अच्छा पर्यटन स्थल है। आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे हैं, आपको केरल से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
केरल घूमने का खर्च | लगभग 15,000 से 20,000 रुपये |
केरल घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | अक्टूबर से मार्च के बीच |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Kerala Me Ghumne Ki Jagah–
1. अल्लेप्पी (अल्लपुजा) – Alappuzha
अल्लेप्पी केरल में स्थित एक शहर है। जिसे अलाप्पुझा नाम से भी जाना जाता है। यह सबसे अधिक घूमने जाने वाला पर्यटन स्थल है। यहाँ की खूबसूरत वादियाँ लोगों को बहुत पसंद आती है।
बैकवॉटर और हाउसबोट यहाँ के मुख्य आकर्षण केंद्र हैं। हाउस वोटिंग के साथ-साथ आप यहाँ पर रात में रुक कर भी रात का मजा ले सकते हैं। अल्लेप्पी को भारत का वेनिस भी कहा जाता है।
अल्लेप्पी में आप अल्लेप्पी समुद्र तट, एलेप्पी बैकवाटर्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, जगह कुट्टनाड, वेम्बनाड झील, नेहरू ट्रॉफी स्नेक बोट रेस, अम्बालापुझा श्री कृष्ण मंदिर, मन्नारसाला श्री नागराजा मंदिर, रेवी करुणाकरण संग्रहालय,
पाथिरमानल द्वीप, करुमादिक्कुट्टन, एडथुआ चर्च, विजय बीच पार्क, कयाकिंग, सेंट मैरी फोरेन चर्च, मुल्लाक्कल राजेश्वरी मंदिर, थोटापल्ली बीच, पुननप्रा, पुन्नमदा झील, मारारी बीच आदि जगहों पर घूम सकते हैं। बिना अल्लेप्पी जाए आपकी यात्रा अधूरी रहेगी।
2. मुन्नार – Munnar
मुन्नार केरल में स्थित एक हनीमून डेस्टिनेशन है। यहाँ के हिल स्टेशन, हर-भरे पेड़-पौधे तथा चाय के बगान काफी प्रसिद्ध है। ट्रैकिंग और जंपिंग करने के लिए यह एक परफेक्ट जगह है।
आप यहाँ पर फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। प्रकृति की गोद में बस यह हिल स्टेशन लोगों को प्रकृति से रूबरू कराता है। यहाँ का शांत तथा स्वच्छ वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है।
मुन्नार में कुछ पर्यटन स्थल है, जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए जैसे – टाटा टी संग्रहालय, मुन्नार चाय बागान, शीर्ष स्टेशन, अटुकड़ झरने, अनामुडी पीक, कुंडला झील, इको पॉइंट, कलारी क्षेत्र,
एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, पोथामेडु व्यू पॉइंट, चोकरामुडी पीक, मरयूर, सलीम अली पक्षी अभ्यारण्य, चिनार वन्यजीव अभयारण्य, अनयिरंगल आदि। यहाँ आकर आप खूब सारा मनोरंजन कर सकते हैं।
3. कोच्चि – Kochi
केरल में स्थित कोच्चि अपने विशाल तथा व्यापारिक बंदरगाह के लिए जाना जाता है। इसको ‘क्वीन आफ अरेबियन सी’ के नाम से भी जाना जाता है।
प्राचीन काल से ही कोच्चि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हरे-भरे जंगलों, स्थानीय मसालों की दुकानें और मार्केटप्लेसिस इस जगह की प्रसिद्धी है।
कोच्चि में आपको पहला यूरोपीय चर्च भी देखने को मिल जाएगा। साथ-साथ यहाँ पर बहुत सारे बीच भी हैं जहाँ पर पैदल चलने पर बहुत आनंद मिलता है।
कोच्चि में आप सबसे पुराने पुर्तगाली घर भी देख सकते हैं, जो देखने में भी काफी सुंदर होते हैं तथा यहाँ के इतिहास से भी रूबरू कराते हैं।
कोच्चि में आप पुरातत्व संग्रहालय, महल, समुद्र तट, चर्च, हाथी अभयारण्य, लोकगीत संग्रहालय, झील, बाजार, महल, धार्मिक स्थल, सड़क बाजार, मंदिर, हिंदू मंदिर आदि है यह कोच्चि में आप सांता क्रूज़ बेसिलिका, चेराई बीच, मरीन ड्राइव,
मट्टनचेरी पैलेस, यहूदी नगर, वीरनपुझा समुद्रतट, कोडनाड हाथी अभयारण्य, फोर्ट कोच्चि बीच, एमजी रोड, केरल लोकगीत संग्रहालय, वीरनपुझा बैकवाटर्स, कलादी, एर्नाकुलथप्पन मंदिर, छोटानिकारा मंदिर, हिल पैलेस आदि जगहों पर घूम सकते हैं।
4. पूवर – Poovar
पूवर केरल में अरब सागर और नैय्यर नदी के बीच में स्थित आइलैंड पर बसा का एक छोटा सा शहर है। यहाँ पर पर्यटक हरियाली तथा प्रकृति की सुंदर वादियों का आनंद ले सकते हैं।
यदि आपको फिशिंग का शौक है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट होने वाली है, क्योंकि इस जगह पर पर्यटक फिशिंग करने ही आते हैं।
जिसके कारण इस जगह को ‘फिशिंग विलेज’ कहते हैं। इस शहर में आप नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य, नेय्यर बांध, पूवर बीच, मगरमच्छ-निरीक्षण अभियान, महान हाथी दौड़, गाँव का मेला, थिरपराप्पु झरना, माद्रे डी डेस चर्च,
मछली पकड़ने का गाँव, अरुमानूर कोइक्कविलकोम श्री भद्रकाली देवी मंदिर, कलारीपयट्टु गांव, विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह, विझिंजम गुफा मंदिर, शंकुमुघम समुद्रतट, कोवलम बीच, नेय्याट्टिनकारा ऐतिहासिक यात्रा, कुथिरा मलिका पैलेस आदि चीजे देख सकते हैं, तथा घूम सकते हैं।
यदि आप पूवर में जाएं तो मछली पकड़ना नहीं भूले। यदि आप यहाँ पर बसंत ऋतु में आते हैं, तो बोटिंग के साथ-साथ स्वेम्प फॉरेस्ट के खूबसूरत फूलों के मनमोहक नजारे का भी आनंद ले सकते हैं।
5. वायनाड – Wayanad
केरल में स्थित वायनाड एक हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन खूबसूरत वादियों और हरे-भरे जंगलों के लिए फेमस है। शांति के साथ समय बताने का यह एक परफेक्ट प्लेस है। यहाँ पर आप कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं। वायनाड में आप मसालो की खेती भी देख सकते हैं।
आराम करने के लिए आपके लिए यहाँ पर लक्ज़ीरियस रिसोर्ट भी उपलब्ध है। यहाँ वन्यजीव अभयारण्य, खूबसूरत हिल स्टेशन, घुमावदार घाटियाँ, ऊंचे ऊंचे पहाड़ और झरने आकर्षण के केंद्र हैं।
वायनाड में आप मीनमुट्टी झरने, सोचिपारा फॉल्स, चेम्बरा पीक, बाणासुर सागर बांध, घाट व्यू प्वाइंट, मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य, एडक्कल गुफाएँ, बाथरी जैन मंदिर, नीलिमाला व्यू प्वाइंट, पूकोट झील,
पक्षीपथलम पक्षी अभयारण्य, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, थिरुनेली मंदिर, कुरुवा द्वीप, बांस का जंगल, सुल्तान बाथरी, करापुझा बांध, वरामबेटा मस्जिद, पूकोडे झील आदि आकर्षक चीजे देख सकते हैं।
6. तिरुवनंतपुरम – Thiruvananthapuram
तिरुवंतपुरम केरल की राजधानी है। इस शहर को ‘अनंत भगवान का शहर’ के नाम से भी जाना जाता है। तिरुवंतपुरम में आपको बहुत सारे धार्मिक स्थल देखने को मिल जाएंगे। यह धार्मिक स्थलों की वजह से ज्यादा जाना जाता है।
तिरुवंतपुरम में भारत का सबसे अमीर मंदिर ‘पद्मनाभस्वामी मंदिर’ स्थित है। केरल वासियों के लिए यह मंदिर आस्था का मुख्य केंद्र है। इस मंदिर के कारण ही इस शहर में ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं। तीर्थ स्थल के साथ-साथ आप यहाँ पर संग्रहालय भी देख सकते हैं।
जिससे आपको यहाँ के इतिहास की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। मंदिर के साथ-साथ आप यहाँ पर पूवर द्वीप, कनककुन्नू पैलेस, नेपियर संग्रहालय, कारिकाकोम चामुंडी देवी मंदिर, अजिमाला शिव मंदिर, पुथेनथोप बीच, अककुलम झील, विजिनजम रॉक कट गुफा आदि जगहों पर घूम सकते हैं।
7. देवीकुलम – Devikulam
मुन्नार से 8 किलोमीटर दूर देवीकुलम एक हिल स्टेशन है। यहाँ की घाटियों में बाइक राइडिंग करने का अलग ही मजा है, क्योंकि यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1800 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। हिल स्टेशन में आपको मसाले तथा चाय के बगान भी देखने को मिलेंगे, जो यहाँ की खूबसूरती को और बढ़ते हैं।
यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो यहाँ पर झीलें और झरने आपके लिए एक परफेक्ट जगह है। देवीकुलम में आप देवी झील, चाय और मसाला बागान, थूवनम फॉल्स, पल्लीवसल जलप्रपात, मट्टुपेट्टी बांध, मीसापुलिमला,
इडुक्की राष्ट्रीय उद्यान, अटाला रॉक शेल्टर, कुंडला झील, हिल व्यू पार्क, कीझरकुथु झरना, ब्लॉसम इंटरनेशनल पार्क, अनायिरंकल झील आदि मनमोहन चीजे देख सकते हैं। यदि आपको बारिश का मौसम पसंद है, तो यह शहर आपके लिए परफेक्ट है, क्योंकि इस शहर में ज्यादातर वर्षा होती ही रहती है।
8. वर्कला – Varkala
अरब सागर के तट पर दक्षिण भाग में स्थित बस यह छोटा सा शहर एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह हिंदू धर्म के लिए भी काफी प्रसिद्ध शहर है, क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत सारे मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे। समुद्र की ओर देखने वाली चट्टानें पर्यटकों को काफी पसंद आती है।
वर्कला में आप वर्कला बीच, वर्कला चट्टान, वर्कला मैंग्रोव वन, एडवा समुद्रतट, जनार्दनस्वामी मंदिर, तिरुवंबदी समुद्रतट, सरकारा देवी मंदिर, कप्पिल झील, कप्पिल बीच, दार्जिलिंग कैफे आदि जगहों पर घूम सकते हैं। बीच तथा चट्टान इस शहर की खूबसूरती है।
9. कुमारकोम – Kumarakom
केरल में स्थित कुमारकोम एक गांव है। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी झील ‘वैंबनाड़ झील’ के पास बसा है। कुमारकोम में आपको बहुत बड़ा पक्षी अभ्यारण देखने को मिल जाएगा, जो इस जगह का मुख्य आकर्षण केंद्र है।
इस जगह को पक्षी विज्ञान के सपनों का देश भी कहा जाता है। नहरों, झीलों और नालों की भूलभुलैया पर्यटकों का मन लगाए रखती है। कुमारकोम में आप कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, अरुविक्कुझी झरना, वेम्बनाड झील, कुमारकोम समुद्र तट, कुमारकोम बैकवाटर्स,
बे आइलैंड ड्रिफ्टवुड संग्रहालय, ताड़ी के चिप्स, थानीरमुक्कोम बैंड, वागामोन, कोट्टायम, कुमारकोम शिल्प संग्रहालय, पथिरमनल द्वीप, जटायु रॉक, जुमा मस्जिद सेंट, मैरी चर्च, चेरियापल्ली, एट्टुमनूर महादेव मंदिर, वैकोम महादेव मंदिर, तिरुनक्कारा महादेव मंदिर, थज़थंगडी वलियापल्ली आदि चीजे देख सकते हैं।
10. पेरियार नेशनल पार्क – Periyar National Park
पेरियार नेशनल पार्क केरल के प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। पेरियार नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े ‘टाइगर रिजर्व’ में गिना जाता है। इस नेशनल पार्क के मुख्य आकर्षण टूरिस्ट हाथी, जंगली सुअर, हिरण शेर, सैलानी हाथी, सफेद बाघ, उड़ने वाली गिलहरिया, सांभर हिरण, नीलगिरी लंगूर, भालू, जंगली बिल्लियाँ आदि हैंl
इस नेशनल पार्क में आप बहुत सारे पक्षियों की प्रजातियों को करीब से देख सकते हैं, तथा यहाँ पर जीव जंतुओं की भी बहुत सारी प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं। सरीसृपों में यहाँ पर साँपों की भी बहुत सारी प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं। वन्य जीव के साथ-साथ यहाँ पर आपको हरे-भरे जंगल काफी पसंद आएंगे
इस नेशनल पार्क में एक लेक भी स्थित है, जहाँ पर आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। पार्क को अच्छी तरह से घूमने के लिए यहाँ पर जीप सफारी और बोट क्रूज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
“बताते चलें, गोवा मे भी केरल की तरह बीच मौजूद हैं, तथा गोवा उत्तर भारत के लोगो के लिए केरल की तुलना मे नजदीक पड़ता है। गोवा, केरल की तरह हरा – भरा तो नही है पर खूबसूरत बहुत है। आप चाहें तो मुंबई के साथ गोवा की भी सैर कर सकते हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – गोवा के बारे में“
केरल कैसे पहुँचे–
हवाई मार्ग द्वारा – यदि आप केरल हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं, तो केरल में स्थित तीन हवाई अड्डे कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और कालीकट है। यह तीनों हवाई अड्डे देश के सभी छोटे तथा बड़े हवाई अड्डे से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं।
आप अपने नजदीकी राज्यों से केरल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बुक करके आ सकते हैं। इन फ्लाइट में आपको सारी फैसेलिटीज भी मिलेंगे।
रेल मार्ग द्वारा – केरल का मुख्य रेलवे स्टेशन कोची में स्थित एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ और जयपुर आदि राज्यों से जुड़ा हुआ है। आप अपने करीबी राज्य से केरल के लिए डायरेक्ट ट्रेन पकड़ कर भी जा सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप बस द्वारा या अपनी सवारी से केरल जाना चाहते हैं, तो केरल की सड़क आपको सीधी तथा स्वच्छ मिलेंगी। केरल का सड़क मार्ग आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु राज्य से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
केरल का सड़क नेटवर्क पूरे भारत से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जिससे आप बस के द्वारा भी आसानी से केरल पहुँच सकते हैं। यदि आप अपने कार या बाइक से जाना चाहते हैं, तो आप गूगल मैप के जरिए केरल आसानी से पहुँच सकते हैं।
Google Map–
केरल का फेमस खाना–
केरल के प्रसिद्ध व्यंजन में आपको शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन देखने को मिल जाएंगे। केरल में मुख्य रूप से नारियल का प्रयोग किया जाता है। केरल में आपको मसालो के बागान मिलेंगे, इसलिए यहाँ के व्यंजनों में मुख्य रूप से मिर्च,
करी पत्ता, सरसों, हल्दी, इमली, काली मिर्च, इलायची, लौंग, अदरक, दालचीनी और हींग अधिक मात्रा में डाले जाते हैं। केरल में मुख्य रूप से इडली तथा डोसा अधिक मात्रा में खाया जाता है।
केरल के प्रसिद्ध व्यंजन – नादान कोझी वरुथु (मसालेदार चिकन फ्राई), झींगा करी, नादान बीफ फ्राई, करीमीन पोलीचाथु (फिश ), फिश मोली नॉन-वेजेटेरियन फ़ूड, थालास्सेरी बिरयानी, कल्लुमक्काया उलारथियाथु (मसल्स स्टिर फ्राई),
एराची वरुथार्चा करी, पुट्टू और कडाला करी, अप्पम, इडियप्पम विथ करी, एरीसेरी, इला सादा, डोसा घी रोस्ट विथ सांभर, इडली सांभर, मालाबार पैरोटा, पालदा पायसम, केले के पकौड़े, अडा प्रथमन, चट्टी पाथरी आदि हैं।
यदि आप केरल घूमने जाएं तो व्यंजन को जरूर ट्राई करें। यहाँ पर हमने शाकाहारी, मांसाहारी तथा केरल की फेमस मिठाई के नाम बताएं हैं, आप इन्हें केरल में जरूर ट्राई करें।
केरल में कहाँ ठहरे–
केरल भारत का एक ऐसा राज्य है जिसमें घूमते घूमते आप बोर नहीं हो सकते। केरल में लंबे चौड़े समुद्र तट, धार्मिक स्थल तथा रहस्यमय वादी हिल स्टेशन लोगों को केरल से जोड़े रखते हैं। केरल में जाते ही आप सोचेंगे कि हमें यहाँ पर कहाँ रुकना है?
केरल एक पर्यटन स्थल है, यहाँ पर आपको बहुत सारे होटल देखने को मिल जाएंगे, तथा यहाँ पर फाइव स्टार एंड सेवन स्टार होटल होते हैं, जो आपको सारी फैसेलिटीज प्रोवाइड करते हैं।
यदि आपका बजट कम है तो भी यहाँ पर आपके बजट के हिसाब से बहुत से होटल है। हम आपके लिए कुछ होटल की लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आप केरल में आसानी से रुक सकते हैं। यह होटल है- विल्सन बीच रिसॉर्ट, थॉम्स बीच होमस्टे एलेप्पी,
श्री मूकाम्बिका बीच रिसॉर्ट, जंगल व्यू होमस्टे, ग्रीन व्यू हॉलिडे होम, द टेम्पल ट्री वर्ककल, मेगा टूरिस्ट होम, द विंडी मिस्ट रिसॉर्ट्स, हिमाद्रि मुन्नार छुट्टियाँ, वाइल्ड कैंपर्स, थेक्कमपुरम रेजीडेंसी, सूर्या टूरिस्ट होम, होटल सी ब्रीज़ रिलैक्स इन, राजवालसम, बीच कैंपर्स, जंगल होमस्टे।
आप अपने बजट के हिसाब से होटल सिलेक्ट कर सकते हैं। इन होटल में आपको कम बजट के साथ अच्छा व्यू मिलेगा। यह होटल आपको आपकी लोकेशन के करीबी मिल जाएंगे। तो यदि आप केरल में रुके तो हमारे बताए हुए होटल को एक बार जरूर ट्राई करें।
🌸🌸🌸
केरल से जुड़े सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको दी है। आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है- आप केरल में कैसे जा सकते हैं, कहाँ घूम सकते हैं, केरल के प्रसिद्ध व्यंजन तथा केरल के सस्ते होटल कौन-कौन से हैं।
जरूरी जानकारी !!
👉केरल घूमने के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा है?
केरल दक्षिण भारत मे पड़ता है, इसलिए केरल का मौसम भी उत्तर भारत से बहुत अलग होता है। केरल मे ज्यादातर गर्मी ही पड़ती है। अप्रैल से जून तक केरल मे गर्मी होती है, जून से थोड़ी – थोड़ी बरसात होनी शुरू हो जाती है जो अगस्त तक चलती है। केरल घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च माना जाता है।
👉केरल में सबसे ज्यादा क्या मिलता है?
केरल हिन्द महासागर के तट पर बसा हुआ है, इसलिए केरल मे नारियल, रबड, काली मिर्च, अदरक, चाय, इलायची, काजू तथा कॉफी आदि का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा मे होता है।
👉केरल का सबसे सुंदर भाग कौन सा है?
वैसे तो पूरा केरल ही बहुत खूबसूरत है। केरल की खूबसूरती के कारण ही वहाँ पर बहुत सि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है, लेकिन फिर भी केरल मे अलेप्पी को सबसे खूबसूरत माना जाता है।
👉केरल घूमने के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?
जैसा की हम जानते हैं, की केरल भारत का एक राज्य है, जो की किसी भी शहर की तुलना मे बड़ा होता है, इसलिए केरल को घूमने के लिए काम से काम एक हफ्ते का समय लग सकता है।
👉केरल का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
केरल राज्य मे ओणम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, ये ही यहाँ का सबसे बड़ा त्योहार है।