Goa Me Ghumne Ki Jagah | Goa Ghumne Me Kitna Kharch Aata Hai?

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

गोवा भारत का एक बहुत छोटा सा राज्य है, लेकिन फिर भी यहाँ पर घूमने के बहुत सारे पर्यटक स्थल मौजूद है। गोवा भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है। यह दो भागों में बंटा हुआ है।

नॉर्थ गोवा तथा साउथ गोवा। सुंदर बाग बगीचे और शांत वातावरण नॉर्थ गोवा के अंदर आते हैं, जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है, तो चलिए बात करते हैं Goa Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

यदि आप गोवा जाने की सोच रहे हैं, और पता नहीं कहाँ-कहाँ जाना है, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए। यहाँ पर हम बताएंगे कि गोवा में आपको कौन-कौन सी जगह ज्यादा पसंद आएंगी? तथा गोवा में रुकना कहाँ है? गोवा कैसे जाना है? तथा गोवा का मशहूर भोजन कौन सा है?

गोवा घूमने का खर्चलगभग 30,000 से 40,000 रुपये
गोवा घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Goa Me Ghumne Ki Jagah

❣ अवर लेडी ऑफ इमैक्युलेट कॉन्सेप्ट चर्च – Our Lady Of Immaculate Conception Church
❣ बागा बीच – Baga Beach
❣ अगुआडा फोर्ट – Aguada Fort 
❣ पालोलेम बीच – Palolem Beach 
❣ रीस मैगोस फोर्ट – Reis Magos Fort
❣ कैंडोलिम बीच – Candolim Beach
❣ वागाटोर बीच – Vagator Beach
❣ हरवलेम वॉटरफॉल – Harvalem Waterfalls
❣ डेल्टिन रॉयल – Deltin Royale
❣ गोवा राज्य संग्रहालय – Goa State Museum

1. अवर लेडी ऑफ इमैक्युलेट कॉन्सेप्ट चर्च Our Lady Of Immaculate Conception Church

Image Source – Google | Image By – Wikipedia

यह चर्च गोवा के पणजी में स्थित है। चर्च की थीम सफेद रंग की है, इसलिए यह पूरा सफेद रंग से बना हुआ है, जो काफी लोकप्रिय है। इस चर्च में एक घंटी लगी हुई है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

इस चर्च में पहुंचने के लिए 78 सीढ़ियाँ चलनी पड़ती है। यदि आप कभी गोवा आएं, तो इस चर्चा में भी घूमे। इसकी थीम व कलर आपको अपनी ओर जरूर आकर्षित करेगी।

2. बागा बीचBaga Beach

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

यदि आप दोस्तों के साथ गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह बीच आपके लिए परफेक्ट है। बागा बीच उत्तर गोवा का सबसे लोकप्रिय बीच है। इस बीच के किनारे डिस्को और पब भी है, इसलिए यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके एंजॉय कर सकते हैं।

रात के समय में यहाँ का नजारा बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। इस बीच में डॉल्फिन ट्रिप, विंडसर्फिंग, जेट्सकीइंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, बनाना राइड, रिवर क्रूज़ और वॉटर स्कूटर जैसी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।

3. अगुआडा फोर्टAguada Fort 

Image Source – Google | Image By – Susegadsuitesgoa

अगुआडा फोर्ट, अरब सागर के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए मशहूर है, यहाँ से आप अरब सागर का बहुत ही शानदार नजारा देख सकते हैं। यह फोर्ट गोवा के प्रमुख स्थलों में आता है। आप इस जगह का नजारा देखना चाहते हैं,

तो आप अपने साथ कैमरा जरूर लेकर जाएं, जिससे आप यहाँ पर बहुत अच्छी फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यह पणजी से 18 किलोमीटर दूर है। यह स्थान प्रेमियों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।

4. पालोलेम बीचPalolem Beach 

Image Source – Google | Image By – Leaveyourdailyhell

यह पालोलेम बीच ताड़ के पेड़ और खूबसूरत झोपड़ियों के लिए मशहूर है। यहाँ पर समुद्र के किनारे ताड़ के पेड़ और खूबसूरत लकड़ियों से झोपड़ियां बनी हुई है, जो देखने मे बहुत ही सुंदर लगती हैं। यहाँ का वातावरण बिल्कुल शांत है। समुद्र की शीतल हवाएं मन को बहुत सुकून देती हैं।

यहाँ के डिस्को में सबको अपने-अपने हेडफोन दिए जाते हैं, जिससे आप अपने ही धुन में आराम से जमकर थीरक सकते हैं। शांत वातावरण समुद्र की लहरें तथा हल्का सा म्यूजिक आपको बहुत ही सुकून देगा।

5. रीस मैगोस फोर्टReis Magos Fort

Image Source – Google | Image By – Whatshot

रीस मैगोस फोर्ट पहाड़ की चोटी पर बना है। यह किला गोवा के सबसे पुराने किलों में से एक है। इसका वातावरण बहुत ही खूबसूरत और शांत है।

यह फोर्ट अपने शांत वातावरण और खूबसूरती की वजह से ही गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में शामिल है। इस फोर्ट की खूबसूरत संरचना जो लेटराइट की दीवारों और पुर्तगाली बुर्ज के साथ पूरी होती है, देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है।

6. कैंडोलिम बीचCandolim Beach

Image Source – Google | Image By – Rentmystay

यदि आप गोवा में ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहाँ ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो, सिर्फ शांति हो तो आप कैंडोलिम बीच पर जा सकते हैं। यहाँ पर कोई भी दुकान, रेस्टोरेंट या व्यवसायिक गतिविधियों की भीड़ भाड़ नहीं मिलती है।

7. वागाटोर बीचVagator Beach

Image Source – Google | Image By – Momondo

वागाटोर बीच बिग वैगेटर और लिटिल वैगेटर दो मुख्य समुद्री तत्वों में विभाजित है। यदि आप पानी के साथ साथ एक्टिविटी का भी मजा लेना चाहते हैं, तो आप एक बार इस बीच पर आ सकते हैं। यहाँ पर आप जेट स्कीइंग और पैरासेलिंग एक्टिविटी का मजा भी ले सकते हैं।

इस बीच में आपको शाम के समय में सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। इस बीच के पास में ही लाल चट्टानें हैं जो इस बीच की सुंदरता को और बढ़ती है। तो आप एक बार यहाँ का नजारा जरुर लीजिएगा।

8. हरवलेम वॉटरफॉलHarvalem Waterfalls

Image Source – Google | Image By – Tourmyindia

यह वॉटरफॉल नॉर्थ गोवा में है। यह यहाँ की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है। 50 मीटर की ऊँचाई से गिरता झरना मानसून के सीजन में बहुत ही खूबसूरत दिखाई पड़ता है। इस वॉटरफॉल के साथ-साथ आप इसी के पास अरवलम गुफा और रुद्राक्ष मंदिर को भी देख सकते हैं।

9. डेल्टिन रॉयलDeltin Royale

Image Source – Google | Image By – Travelandleisureasia

डेल्टिन रॉयल एक प्रकार का चलता फिरता कसीनो है। यदि आपको कैसीनो का शौक है, तो आप यहाँ पर आ सकते हैं। गोवा कैसीनो के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहाँ पर बहुत से कैसीनो हैं,

लेकिन डेल्टिन रॉयल यहाँ का फेमस कैसीनो है। यह देखने में भी बहुत खूबसूरत नजर आता है। इस कैसीनो में बेहद बड़े-बड़े आलीशान रूम, विस्की लाउंज और रेस्टोरेंट बहुत ही लग्जरी स्टाइल से बने हुए हैं।

10. गोवा राज्य संग्रहालयGoa State Museum

Image Source – Google | Image By – Itsgoa

यदि आप गोवा के बीच में घूमते घूमते थक गए हैं, तो आप एक बार गोवा राज्य संग्रहालय आ सकते हैं। इस जगह की मदद से आप गोवा का इतिहास जान सकते हैं। संग्रहालय में गोवा के इतिहास की बहुत पुरानी चीजे अभी तक रखी हुई हैँ, जैसे –

रोक मूर्तियाँ, लकड़ी से बने सामान, कलाकृति, पांडुलिपियाँ, असामान्य चांदी के सिक्के और मानव संस्कृति के बहुत ज्यादा अवशेष मौजूद है। आप इन चीजों में यदि दिलचस्पी रखते हैं तो आप एक बार इस संग्रहालय अपना समय बताइये आपको अच्छा लगेगा।

“बताते चलें, भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला प्रसिद्ध शहर मुंबई भी गोवा के नजदीक ही है । यदि आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हो तो , काम खर्च मे मुंबई घूमने का आनंद भी उठा सकते हो , तो आइए विस्तार से जानते हैं – मुंबई के बारे मे

गोवा कैसे पहुंचे-

गोवा ऐसी जगह है, जो सभी के घूमने के लिए फेवरेट है। तो यहाँ का जाने का रास्ता भी बिल्कुल आसान है। आप यहाँ पर हवाई जहाज, रेल, बस किसी के भी जरिए आसानी से पहुँच सकते हैं।

फ्लाइट द्वारा – गोवा की राजधानी पणजी से 28 किलोमीटर दूर डाबोलिम एयरपोर्ट है। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, गो एयर, इंडिगो, जेट एयरवेज और स्पाइस जेट सभी फ्लाइट इस एयरपोर्ट पर आती-जाती है।

ट्रेन द्वारा – गोवा शहर में दो रेलवे स्टेशन हैं, एक वास्को डी गामा और दूसरा माडगांव रेलवे स्टेशन। इनके जरिये आप आसानी से गोवा में पहुँच सकते हैं, और यह गोवा पहुंचने का सबसे आसान रास्ता है। गोवा के लिए ट्रेन सभी जगह से आसानी से मिल जाती है।

बस द्वारा – मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे आसपास के शहरों में, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम, और के टी सी कुछ प्रमुख संचालक हैं, जो बस सेवाएं प्रदान करते हैं। आप इन बसों के जरिए बहुत आसानी से गोवा पहुँच सकते हैंl

Google Map-

गोवा में कौन सा खाना फेमस है-

Image Source – Google | Image By – Sanjeevkapoor

गोवा के लोग अधिकतर अपने खाने मे नारियल, चावल, मछली, मांस और कोकम जैसे स्थानीय फूड शामिल करते हैं। गोवा के अधिकांश व्यंजनों में ज्यादातर समुद्री भोजन जैसे – टूना, पॉम्फ्रेट और मैकेरल मछली शामिल हैं। गोवा का मुख्य भोजन चावल और मछली करी है।

गोवा में कहाँ ठहरे-

गोवा में बीच तथा कैसीनो के साथ-साथ लग्जरी होटल भी बने हुए हैं, जो आपको सारी सुविधाओं के साथ-साथ एक अच्छा नजरा भी देते हैं। लेकिन ये होटल थोड़े महंगे भी होते हैं। यदि आप कम पैसों में गोवा में रुकना चाहते हैं, तो हम आपके लिए अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं जैसे-

रिज़ॉर्ट डे टियो कार्मिनो, सांता मोनिका रिज़ॉर्ट, फार्मागुडी रेसीडेंसी, होटल संगोल्डा ग्रीनज़ में, एवेन्यू मारिया बीच रिज़ॉर्ट, होटल पंचशील, होटल सूर्या पैलेस, अंकोरा बीच रिज़ॉर्ट, सी व्यू रिजॉर्ट, रिज़ॉर्ट विलेज रोयाले, जिमी कॉटेज, लुइ बीच रिज़ॉर्ट, एप्पल हाउस, सिल्वर सैंड्स सनशाइन आदि ऐसे होटल हैं, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है, लेकिन ये बजट मे अच्छी सुविधा देते हैं।

🌸🌸🌸

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! गोवा से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है।


कुछ जरूरी जानकारी !!

👉गोवा घूमने में कितना खर्च आता है?

वैसे तो खर्च करना अपने बजट पर निर्भर करता है, लेकिन मान कर चलें तो, 2 लोगो का 4-5 दिन का खर्च 15,000 से 20,000 रुपये के बीच मे आ सकता।

👉गोवा कौन से महीने में जाना चाहिए?

गोवा मे जून से सितंबर तक बहुत अधिक वर्षा होती है, जिस कारण यहाँ जाना ठीक नहीं रहता । गोवा घूमने के लिए aktubar से फरवरी के महीने अच्छे होते हैं ।

👉गोवा कितने दिन में घूम सकते हैं?

गोवा मे घूमने के लिए बहुत सारी जगह है । यदि आप गोवा को अच्छे ढंग से महसूस करना चाहते हैं, तो कम से काम 4 दिन का समय आप के पास होना चाहिय।


Leave a Comment