5+ Kota Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान का तीसरा सबसे घनी आबादी वाला शहर कोटा है। चंबल नदी के किनारे पर बसा यह शहर पर्यटकों के लिए भी एक खास स्थान रखता है। पर्यटक चंबल नदी के किनारे जाकर एक्टिविटीज का मजा भी लेते हैं,

तथा इसी के साथ कोटा अपनी सफलतापूर्वक संपन्न की जाने वाली कोचिंग के लिए भी देश भर में जाना जाता है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Kota Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप कोटा कैसे जा सकते हैं? कोटा में रुकने के लिए अच्छे होटल कौन से हैं? तथा होटल के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं?

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
कोटा घूमने का खर्चलगभग 15,000 से 20,000 रुपये
कोटा घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Kota Me Ghumne Ki Jagah-

❣ सेवन वंडर्स पार्क – Seven Wonders Park
❣ चंबल गार्डन – Chambal Garden
❣ कोटा बैराज – Kota Barrage
❣ जगमंदिर पैलेस – Jag Mandir
❣ गडरिया मंदिर – Gadaria Temple
❣ कोटा पैलेस – Kota Palace
❣ खड़े गणेश जी – Khade Ganesh Ji
❣ गैपरनाथ जलप्रपात – Gaipernath Waterfalls

1. सेवन वंडर्स पार्क – Seven Wonders Park

Image Source – Google | Image By – IBB

कोटा में किशोर सागर झील के किनारे स्थित यह पार्क कोटा में घूमने लायक प्रसिद्ध जगहों में से एक है। यदि आपने दुनिया के सात अजूबों को नहीं देखा है, तो यहाँ पर आकर उन सभी सात अजूबों को देख सकते हैं, और उनकी सुंदरता का दीदार कर सकते हैं।

इस पार्क में ताजमहल से लेकर एफिल टावर, स्टैचू ऑफ लिबर्टी, ग्रेट पिरामिड, कोलोसियम जैसी इमारतें शामिल है। इसके अतिरिक्त इस पार्क में मौजूद खूबसूरत पौधे और फूल इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

2. चंबल गार्डन – Chambal Garden

Image Source – Google | Image By – Tourism-Rajasthan

कोटा में चंबल गार्डन भी काफी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह कोटा में चंबल नदी के पास स्थित है। इस गार्डन का शांत वातावरण लोगों को काफी पसंद आता है, तथा वह यहाँ पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं।

चंबल गार्डन में आप ऊंचे पेड़ों, हरी-भरी झाड़ियों और रंग-बिरंगे तथा सुगंधित फूलों की क्यारियों के बीच सुव्यवस्थित रास्तों पर बगीचे में टहल सकते हैं।

3. कोटा बैराज – Kota Barrage

Image Source – Google | Image By – Flickr

कोटा बैराज चंबल घाटी परियोजना का चौथा निर्माण हैं। जो कि यहाँ बहने वाली चंबल नदी पर बनाया गया है। कोटा बैराज परियोजना, राणाप्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध और गांधी सागर बांध इन तीनों बांध के पानी को संग्रहित करने के उद्देश्य से बनाई गई थी।

पानी की वजह से उठने वाला सफेद धुआं लोगों के बीच का आकर्षक का केंद्र बना रहता है। मानसून के मौसम में यहाँ पर पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है।

4. जगमंदिर पैलेस – Jag Mandir

Image Source – Google | Image By – Hoteldekho

कोटा शहर में स्थित किशोर सागर झील एक कृत्रिम झील है। जिसका निर्माण 1346 के दौरान करवाया गया था। किशोर सागर झील ब्रिज विलास महल संग्रहालय के किनारे पर स्थित है। जगमंदिर नामक एक संग्रहालय महल के बिल्कुल केंद्र में स्थित है।

लाल पत्थर से निर्मित करामाती महल कोटा की भव्यता का एक प्रचलित स्मारक है। किशोर सागर की झील का पानी, महल की उत्तम दीवारें और गुम्बदों के प्रतिबिंब अत्यंत ही आकर्षित हैं।

5. गडरिया महादेव मंदिर – Gadaria Mahadev Temple

500 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह गडरिया महादेव मंदिर कोटा के चंबल नदी के किनारे स्थित है। मंदिर के आसपास के सुंदर प्राकृतिक वातावरण, चारों ओर फैले हरे भरे मैदान इस जगह को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। जिस कारण यह एक आदर्श पिकनिक स्थल है। इसके साथ ही यह फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए भी आकर्षक जगह है।

6. कोटा गढ़ पैलेस – City Palace Garh

Image Source – Google | Image By – Wikipedia

कोटा गढ़ पैलेस म्यूजियम, मुगल शासनकाल के दौर की वास्तुकला, संस्कृति और कला का बेहतरीन संगम है। पैलेस की दीवारों को चित्रों से, फूलों की सजावट और रोशन की रोशनी के साथ सजाया गया है,जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।

7. खड़े गणेश जी का मंदिर – Khade Ganesh Ji Temple

खड़े गणेश जी का मंदिर कोटा के चंबल नदी के बिल्कुल नजदीक स्थित एक पवित्र स्थल है। जो 600 साल से भी अत्यधिक पुराना है। यह मंदिर कोटा के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा खड़ी है, जो पूरे भारत में शायद गणेश की ऐसी मूर्ति वाला एकमात्र मंदिर है।

8. गैपरनाथ जलप्रपात – Gaipernath Waterfalls

Image Source – Google | Image By – Filtershotcreations

गैपरनाथ जलप्रपात कोटा के शहर में स्थित सुंदर और मनमोहक पर्यटन स्थल है, जो पर्यटकों के लिए पिकनिक, प्राकृतिक फोटोग्राफी, छोटे ट्रैक सहित अन्य कारणों से लोगों के बीच लोकप्रिय है। मानसून के मौसम में यहाँ पर्यटक झरने के दर्शन ले सकते हैं, तथा मीठे पानी में डुबकी लगाकर इसका लुफ्त भी उठा सकते हैं।

“बताते चलें की, यदि आप राजस्थान मे घूमने का टूर प्लान बना रहे हैं, तो अपनी लिस्ट मे राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर को भी शामिल करें ! जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता है। जयपुर मे ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों के साथ-साथ, और भी घूमने फिरने की काफी जगह हैं। जयपुर मे शॉपिंग माल तथा मूवी थियेटर भी है, चलिए विस्तार से जानते हैं – जयपुर के बारे मे

कोटा कैसे पहुँचे-

हवाई मार्ग द्वारा – कोटा में स्थित एयरपोर्ट कोटा एयरपोर्ट है। यह शहर से मात्र 6 किलोमीटर दूर है।

रेल मार्ग द्वारा – कोटा का नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटा जंक्शन है। जहाँ से कोटा तक की दूरी 3 किलोमीटर है। राजस्थान के छोटे तथा बड़े शहरों से कोटा तक के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध है।

बस मार्ग द्वारा – कोटा जाने के लिए राजस्थान सरकार ने कोटा के लिए डायरेक्ट तथा प्राइवेट बस की सुविधा उपलब्ध कराई है। कोटा के नजदीकी शहरों से आपको डायरेक्ट बस भी मिल जाएगी।

Google Map-

कोटा में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप कोटा घूमने आए हैं, और कोटा में रुकने के लिए होटल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप कोटा में इन होटल में आसानी से रुक सकते हैं। ये होटल हैं-

होटल खजांची INN, हॉलमार्क होटल, सुपर OYO होटल कंचन रेसिडेंसी, APNA गेस्ट हाउस, होटल पार्लिन्न, होटल श्री लालजी, OYO फ्लाग्शिप होटल श्री वैदेही, कलेक्शन O होटल राधिका रॉयल, होटल सुर्पिंन पैलेस, होटल क्राउन रॉयल, होटल वंदना पैलेस आदि।

इन होटल का बजट भी ज्यादा नहीं है। आप अपने बजट के हिसाब से इन होटल में से चुन सकते हैं। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी प्रोवाइड कराई जाती है।

कोटा में क्या खाएं-

Image Source – Google | Image By – Mahendraindianews

कोटा राजस्थान राज्य में स्थित एक शहर है। आपको यहाँ के खाने में राजस्थानी तड़का देखने को मिलेगा। कोटा के प्रसिद्ध व्यंजन है, जैसे- जैसे प्याज की कचोरी, दाल बाटी चूरमा, सगरे की सब्जी, बेसन गट्टे की

सब्जी, सगरी घेवर, राजस्थानी बिना पकोड़े की कढ़ी, मावा कचोरी, प्याज कचोरी, केर सांगरी, मिर्ची बड़ा, आम की लौंची आदि। आप कोटा घूमने जाएं तो इन व्यंजनों को जरूर ट्राई करें।

🌸🌸🌸


कोटा में कौन सा पार्क है?

कोटा मे वर्ल्ड लेवल का एक बहुत ही सुंदर पार्क बना बना है, जिसका नाम कोटा सिटी पार्क है।

क्या कोटा में सिटी पार्क फ्री है?

कोटा सिटी पार्क की एंट्री फीस मात्र 100 रुपये है, लेकिन छात्रों के लिए ये फीस 50 रुपये है। जो लोग रोजाना पार्क मे सैर करने चाहते हैंं, उनके लिए मासिक पास की भी सुविधा है। मासिक पास एक महीने के लिए 300 रुपये मे बनाया जाता है।

कोटा मे घूमने का सबसे सही समय क्या है?

राजस्थान के बाकी शहरों की तरह कोटा मे भी बहुत अधिक गर्मी पड़ती है, इसलिए कोटा मे घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च यानि सर्दियों का समय सब से अच्छा है।

कोटा घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?

कोटा मे घूमने के लिए बहुत सारी अच्छी-अच्छी जगह हैं, लेकिन फिर भी कोटा घूमने के लिए 1-2 दिन का समय पर्याप्त है।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! कोटा से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment