लोनावला महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। खूबसूरती और प्राकृतिक रूप से धनी होने के साथ-साथ लोनावला पर्यटकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, और जैसे ही मानसून सीजन आता है तो यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं।
प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ आपको लोनावला में कई प्राचीन मंदिर तथा गुफाएं देखने को मिलेगी। इसी कारण लोनावला को ‘गुफाओं का शहर’ भी कहा जाता है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Lonawala Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!
यदि आप लोनावला घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हमने इस आर्टिकल में लोनावला के दार्शनिक स्थलों के बारे में बताया है। इसी के साथ हमने इस लिस्ट में लोनावला से जुड़ी और भी जानकारी दि है। इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े !
लोनावला घूमने का खर्च | लगभग 25,000 से 25,000 रुपये |
लोनावला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय | अक्टूबर से अप्रेल के बीच |
यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े–
यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े | 1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक। 2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें। 3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल। 4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी। |
चिकित्सा किट | 1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ। 2 – दर्द की दवाएँ। 3 – पेट दर्द की दवाएँ। 4 – पट्टियाँ। 5 – एंटीसेप्टिक क्रीम। 6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ। |
खाने पीने की चीज़े | 1 – टी बैग। 2 – ड्राई फ्रूट्स। 3 – चॉकलेट। 4 – बिस्कुट, नमकीन। 5 – सैंडविच। |
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े | 1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां। 2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए) 3 – सेल्फी स्टिक। 4 – कैमरा लेंस का एक सेट। 5 – फ़िल्टर सेट। |
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात | 1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)। 2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी। 3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची। |
Lonawala Me Ghumne Ki Jagah-
❣ राजमाची किला – Rajmachi Fort ❣ कार्ला केव्स – Karla Caves ❣ भुशी बांध – Bhushi Dam ❣ कुने झरना – Kune Waterfall ❣ लॉयंस पॉइंट – Lions Point ❣ पावना लेक – Pavana Lake ❣ भाजा केव्स – Bhaja Caves ❣ तिकोना किल्ला – Tikona Fort ❣ इमेजिका एडलैब्स – Imagica Adlabs ❣ सुनील्स सेलेब्रिटी वैक्स म्यूज़ियम – Sunil’s Celebrity Wax Museum |
1. राजमाची किला – Rajmachi Fort
लोनावाला में स्थित इस शानदार किले का निर्माण दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व यानी सातवाहन काल में हुआ था। इस किले को ‘मनोरंजन बालेकिल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है।
किले में आपको कई प्राचीन मंदिर तथा गुफाएं देखने को मिलेंगी। काल भैरव मंदिर वहाँ का प्रसिद्ध मंदिर है। वर्तमान समय में यह ऐतिहासिक किला पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
2. कार्ला केव्स – Karla Caves
कार्ला केव्स लोनावला में स्थित बहुत ही प्राचीन गुफाएं हैं। यह गुफाएं लोनावला से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इन गुफाओं का संबंध बौद्ध धर्म से हैं, और बहुत सारे पर्यटक इसे देखने के लिए यहाँ आते हैं।
गुफा के अंदर बहुत सुंदर नक्काशी की गई है। गुफा के अंदर मूर्ति, शिलालेख, स्तूप, स्तंभ, 37-स्तंभों वाले गलियारे और बहुत सी प्राचीन चीजें देखने को मिलेगी।
3. भुशी बांध – Bhushi Dam
लोनावला में स्थित भुशी बांध इंद्राणी नदी पर बनाया गया है। यह लोनावला के उन जगहों में से एक है, जो मानसून के दौरान पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। बांध पर जाने के लिए सीढ़ियाँ बनाई गई है,
जहाँ पर बैठकर आप धूप का भी आनंद ले सकते हैं। भुशी डेम तथा चट्टानों से गुजरने वाली पानी की सुरीली आवाज पर्यटकों को परम शांति प्रदान करती है।
4. कुने झरना – Kune Waterfall
लोनावला से 4 किलोमीटर के दूरी पर स्थित कुने झरना एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। यहाँ पर लगभग 200 मीटर की ऊँचाई से पानी गिरता है, जो पर्यटकों के लिए एक दिलचस्प नजारा पेश करता है।
कुने झरना देश का 14 वां सबसे बड़ा झरना है। यहाँ आने वाले टूरिस्ट झरने में स्नान और तैराकी जैसी ऐक्टिविटीज का भरपूर मजा लेते हैं।
5. लॉयंस पॉइंट – Lions Point
लॉयंस पॉइंट लोनावला रेलवे स्टेशन से तकरीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर भुशी डेम और एम्बी वैली के बीच में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। लायंस प्वाइंट को ‘थम्स अप प्वाइंट’ के नाम से भी जाना जाता है।
छोटे-छोटे झरने, हरी-भरी पहाडियाँ और झीलें इस स्थान की सुंदरता को और बढ़ा देती है। लायंस प्वाइंट पर घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून का समय है।
6. पावना लेक – Pavana Lake
लोनावला में स्थित पावना लेक एक आर्टिफिशियल झील है, तथा यह एक लोकप्रिय पिकनिक तथा कैंपिंग स्थल भी है। सुंदर वातावरण और प्राकृतिक हरियाली से भरपूर पावना झील के आस-पास का नजारा पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।
पावना लेक के आस-पास लोहागढ़ किला, तिकोना किला और तुंगा किला को भी देख सकते हैं। आप यहाँ पर वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।
7. भाजा केव्स – Bhaja Caves
भाजा केव्स चट्टानों को काटकर बनाई गई एक शानदार गुफाओं का समूह है। भाजा केव्स लोनावाला में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगहों में शामिल है, तथा यह भारत की सबसे पुरानी गुफाओं में से एक है।
गुफा के आस-पास बहते हुए झरने में भी आप डुबकी लगा सकते हैं, तथा यहाँ का वातावरण भी आने वाले पर्यटकों को काफी पसंद आता है।
8. तिकोना किल्ला – Tikona Fort
लोनावला में स्थित तिकोना किला मराठा साम्राज्य का एक लोकप्रिय ऐतिहासिक स्थल है। किला अपने त्रिकोणीय आकर के कारण पूरे लोनावला में प्रसिद्ध है। तिकोना किला समुद्र तल से लगभग 1066 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
किले में अंदर जाने का रास्ता एक छोटी सी गुफा से होकर जाता है। गुफा से बाहर निकालने के बाद आप पूरे किले का एक अद्भुत नजारा देखेंगे। किले के अंदर एक टूटा हुआ मंदिर, पानी के टैंक और एक बौद्ध गुफा भी स्थित है।
9. इमेजिका एडलैब्स – Imagica Adlabs
लोनावला में स्थित इमेजिका एडलैब्स एक मनोरंजन थीम पार्क है। इमेजिका एडलैब्स थीम पार्क में बच्चों तथा बड़ों के लिए कुछ ना कुछ है। यह पार्क स्नो पार्क, थीम पार्क और वॉटर पार्क में विभाजित है।
इसी के साथ-साथ यहाँ पर रेस्तरां, बार, लाउंज क्षेत्र भी स्थित है। इस पार्क में आकर आप बहुत सारी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं ।परिवार तथा दोस्तों के साथ अपनी छुट्टियों को अच्छे से बिताने का लोनावला में यह एक बेस्ट ऑप्शन है।
10. सुनील्स सेलेब्रिटी वैक्स म्यूज़ियम – Sunil’s Celebrity Wax Museum
यदि आप फ़िल्मों के शौकीन है, या फिर अपने पंसदीदा सितारों से मिलना चाहते हैं, तो एक बार लोनावाला के सुनील का सेलिब्रिटी वैक्स संग्रहालय जरूर आयें। आप यहाँ पर दुनिया भर की मशहूर हस्तियों की मॉम से बनी मूर्ति देख सकते हैं,
जैसे- एआर रहमान, माइकल जैक्सन, एडॉल्फ हिटलर, राजीव गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम, छत्रपति शिवाजी महाराज और दलाई लामा आदि। यहाँ पर आप इन मॉम की मूर्तियों के साथ फोटो भी खिंचवा सकते हैं।
“बताते चले की, लोनावला से मात्र 90 किमी की दूरी पर भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला फेमस शहर मुंबई है। सभी जानते हैं की, मुंबई मे घूमने के लिए बहुत सारे फेमस पर्यटक स्थल हैं। लोनावला घूमने वालों के लिए मुंबई भी बहुत अच्छी जगह हो सकती है, चलिए विस्तार से जानते हैं – मुंबई शहर के बारे मे”
लोनावला कैसे जाएं–
हवाई मार्ग द्वारा – लोनावला में स्थित कोई भी हवाई अड्डा नहीं है। लोनावला का सबसे निकटतम हवाई अड्डा पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे है। यह हवाई अड्डा लोनावाला से 64 किलोमीटर दूर है। आप इस हवाई अड्डे के जरिए बहुत ही आसानी से लोनावला आ सकते हैं।
रेल मार्ग द्वारा – लोनावला में स्थित रेलवे स्टेशन है, जो इंदौर, दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यदि आपके शहर से लोनावाला तक के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं मिलती है, तो आप मुंबई या पुणे रेलवे स्टेशन के जरिए आ सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा – यदि आप लोनावाला बस से जाना चाहते हैं, तो आप मध्य प्रदेश या गुजरात से डायरेक्ट बस के जरिए लोनावाला जा सकते हैं। महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से भी लोनावाला तक के लिए आपको डायरेक्ट बस मिल जाएगी।
Google Map-
लोनावाला में कहाँ ठहरे-
दोस्तों यदि आप लोनावाला घूमने आए हैं, और लोनावाला में रुकने के लिए होटल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप लोनावाला में इन होटल में आसानी से रुक सकते हैं।
ये होटल हैं- होटल ओम पैलेस, सैनिवास, रिवरडेल रिज़ॉर्ट होटल लोनावला, होटल लोनावला, होटल रेन स्काई इन, होटल डीन विला, लोनावाला कैम्पिंग रिज़ॉर्ट, व्हिस्परिंग वुड्स रिज़ॉर्ट, होटल एरिस्ट्रो, द होस्टेलर लोनावला, ज्वेल रिसॉर्ट्स लोनावला, सनराइज़ हिल रिज़ॉर्ट खंड लोनावला आदि।
लोनावाला का फेमस खाना-
लोनावाला ट्रैकिंग हरियाली तथा खूबसूरत वातावरण के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। लोनावला की छोटी-छोटी दुकानों पर आप काफी स्वादिष्ट व्यंजन खा सकते हैं। चाय से लेकर वडा पाव तक आपको सभी तरह के स्ट्रीट फूड के स्टॉल देखने को मिल जाएंगे।
लोनावला की ‘चिक्की’ पूरे भारत में मशहूर है। इसलिए यदि आप लोनावाला जाए तो वहाँ की चिक्की जरूर खाएं। इसी के साथ-साथ लोनावाला के कुछ प्रसिद्ध रेस्तरां है, जैसे-
फरियास रिज़ॉर्ट का फ़्यूज़न, गुरुकृपा होटल, होटल रामकृष्ण, कामत का ग्रीन हाउस, क्रीम डेला, होटल चंद्रलोक, बास्किन रॉबिंस, ला बौलंगेरे, होटल विसवा, रोहित फैमिली रेस्तरां, शान उडुपी रेस्तरां आदि। आप लोनावाला जाए तो इन रेस्तरां के व्यंजन जरूर ट्राई करें।
🌸🌸🌸
लोनावला के लिए 1 दिन काफी है?
लोनावला मुंबई के पास सबसे खूबसूरत हिलस्टेशन है। यहाँ पर घुमने के लिए गुफा, किले, म्यूज़ियम आदि हैं, तो इसलिए यहाँ पर घूमने के लिए 2-3 दिनों का समय होना चाहिए।
लोनावला क्यों प्रसिद्ध है?
लोनावला पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ, यहाँ की चिक्की मिठाई के लिए फेमस है।
लोनावला में मानसून कब आता है?
आमतौर पर लोनावला मे मानसून जुलाई से सितंबर के महीने मे आता है।
तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! लोनावला से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇