Ratlam Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide In Hindi

4/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

रतलाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित एक जिला है। रतलाम मध्य प्रदेश से लगभग 140 किलोमीटर दूर है। पहले रतलाम शहर को ‘रत्नपुरी’ के नाम से जाना जाता था, तथा यह शहर अफ़ीम और तम्बाकू के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था।

स्वतंत्रता के बाद इस शहर की वास्तुकला तथा शहरीकरण का विकास हुआ। मध्य प्रदेश का यह शहर अब एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। मध्य प्रदेश आने वाले सभी पर्यटक यहाँ पर घूमने जरूर आते हैं। रतलाम में आप ऐतिहासिक स्थल के साथ-साथ धार्मिक स्थल भी देख सकते हैं, तो चलिए बात करते हैं – Ratlam Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

हेलो दोस्तों, आज बात करते हैं रतलाम के बारे मे। इस आर्टिकल में हम आपको रतलाम के बेहतरीन पर्यटन स्थल के बारे में बताएंगे, तो हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
रतलाम घूमने का खर्चलगभग 10,000 से 15,000 रुपये
रतलाम घूमने के लिए सबसे अच्छा समयनवंबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Ratlam Me Ghumne Ki Jagah-

❣ हुसैन टेकरी – Hussain Tekri
❣ धोलावाद डैम – Dholawad Dam
❣ कैक्टस गार्डन – Cactus Garden
❣ केदारेश्वर महादेव मंदिर – Kedareshwar Mahadev Temple
❣ कालिका माता मंदिर – Kalika Mata Temple

1. हुसैन टेकरी – Hussain Tekri

Image Source – Google | Image By – Wikimapia

रतलाम जिले में उपस्थित हुसैन टेकरी जावरा एक प्रसिद्ध दरगाह है। यह दरगाह रतलाम शहर से मात्र 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह दरगाह 19 वीं शताब्दी में 11 वें नवाब मोहम्मद इफ्तिखार अली खान बहादुर द्वारा बनवाई गई थी।

सभी धर्मों के लोग अपनी बीमारियों, भूत प्रेतों, आत्माओ, जिन आदि से छुटकारे के लिए इस दरगाह पर आते हैं। ऐसा कहा जाता है, कि भूत प्रेत इस दरगाह के सामने आत्मसमर्पण कर देते हैं, और पीड़ितों के शरीर को छोड़ देते हैं।

2. धोलावाद डैम – Dholawad Dam

Image Source – Google | Image By – YouTube

धोलावाद डैम को “सरोज बांध” भी के नाम से भी जाना जाता है। रतलाम शहर से इस डैम की दूरी मात्र 31 किलोमीटर है। इस डैम को रतलाम जिले की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। यहाँ आपको प्रकृति के सुन्दर नज़ारे भी देखने को मिलेंगे।

यहाँ का शांत वातावरण पर्यटकों को काफी पसंद आता है। रतलाम के लोग घूमने, पिकनिक मनाने और शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर शांत वातावरण में कुछ देर के लिए टहलने यहाँ आते हैं। यहाँ आप बोट राइडिंग भी कर सकते हैं।

3. कैक्टस गार्डन – Cactus Garden

Image Source – Google | Image By – Goatsonroad

कैक्टस गार्डन सैलाना रतलाम जिले से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बगीचे में आपको कैक्टस की लगभग 1200 से ज्यादा प्रजातियाँ देखने को मिल जायेगी।

जिसमें 50 भारतीय और बाकी विदेशी प्रजातियाँ हैं। यहाँ आपको 2 फुट से लेकर 20 फुट तक के पौधे देखने को मिल जाएंगे।

यह गार्डन एशिया का दूसरा सबसे बड़ा तथा भारत का सबसे पुराना और बड़ा कैक्टस गार्डन है। इस गार्डन में आपको पूरे एशिया की सारी प्रजातियाँ देखने को मिल जाएंगी। इस गार्डन को देखने बहुत सारे सैलानी आते रहते हैं।

4. केदारेश्वर महादेव मंदिर – Kedareshwar Mahadev Temple

केदारेश्वर महादेव मंदिर रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर और सैलाना से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर परिसर में बारिश के मौसम में ऊंचे पहाड़ों से कुंड में गिरने वाला झरना पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।

वर्षा ऋतु में इस झरने का आनंद लेने के लिए काफी सारे पर्यटक आते रहते हैं। मुख्य सड़क से नीचे मंदिर की ओर जाने का मार्ग पहाड़ों को चीरकर बनाया गया है, यह मार्ग पहली नजर में ही पर्यटकों का मन मोह लेता है। यहाँ प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन भी होता है।

5. कालिका माता मंदिर – Kalika Mata Temple

कालिका माता मंदिर रतलाम शहर के बीच में स्थित है। यह रतलाम का सबसे दिव्य और प्रसिद्ध मंदिर है। यहाँ 3 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं, जिन्हें देखने यहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

इस मंदिर के पास में बहुत ही शानदार बगीचा और एक बहुत बड़ा तालाब स्थित है, जो इस मंदिर की तरफ लोगों को आकर्षित करते हैं। यदि आपको सेल्फी लेने का शौक है, तो यहीं पर तालाब के पास आई लव रतलाम सेल्फी प्वाइंट उपलब्ध है।

मंदिर के पास नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य मेला लगता है, मेले के साथ-साथ यहाँ नवरात्री में गरबा भी खेला जाता है। जिसको देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

बताते चलें, यदि आप रतलाम घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मध्य प्रदेश मे रतलाम ले अलावा और भी बहुत सारे घूमने के पर्यटक स्थल हैं, जैसे इंदौर ! इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा साफ सुथरा शहर हैं, तो चलिए बात करते हैं – इंदौर के बारे मे

रतलाम कैसे जायें-

हवाई मार्ग द्वारा – रतलाम का सबसे निकटतम हवाई अड्डा इंदौर हवाई अड्डा है। रतलाम से इस हवाई अड्डे की दूरी लगभग 140 किलोमीटर है। यह हवाई अड्डा भारत के अन्य हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, इसलिए हवाई यात्रा के द्वरा रतलाम आसानी से पहुँचा जा सकता है।

रेल मार्ग द्वारा – रतलाम में स्थित रेलवे स्टेशन रतलाम रेलवे स्टेशन है, जो दिल्ली से लगभग 732 किलोमीटर, भोपाल से लगभग 280 किलोमीटर तथा इंदौर से लगभग 120 किलोमीटर है।

रतलाम रेलवे स्टेशन आस-पास के सभी रेलवे स्टेशन तथा भारत के अन्य रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, इसलिए रेल मार्ग से भी रतलाम आसानी से जा सकते हैं।

बस मार्ग द्वारा – रतलाम नियमित बसों के माध्यम से आसपास के सभी शहरों से डायरेक्ट बस के द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप बस के द्वारा भी रतलाम आसानी से जा सकते हैं।

Google Map-

रतलाम में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

यदि आप रतलाम घूमने आए हैं, तो आपका रात रुकने का प्लान भी होगा। आप सोचोगे रतलाम में हम रात को कहाँ रुके, तो हम आपके लिए रतलाम में कुछ ऐसे होटल लेकर आए हैं, जो आपको सस्ते दामों पर सारी फैसेलिटीज के साथ मिलते हैं।

ये होटल हैं- होटल सागर कैसल, होटल अमिगो, होटल आदर्श पैलेस, श्री नटराज होटल, पूरोहित गेस्ट हाउस, होटल श्री एलीट, होटल शर्मा लॉज, आराम लॉज, अरिहंत होटल रतलाम, नीलम गेस्ट हाउस, होटल हीरा पैलेस, लावण्या इन गेस्ट हाउस, होटल श्री मनहर, दीपक गेस्ट हाउस, होटल हिमालय आदि।

आप अपने बजट के अनुसार इन होटल में से चुन सकते हैं। यदि आप चाहें तो हमारे affiliate लिंक के द्वारा make my trip से भी अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं।

रतलाम के प्रसिद्ध खाने-

Image Source – Google | Image By – YouTube

रतलाम मध्य प्रदेश में बसा एक ऐतिहासिक तथा धार्मिक शहर है। रतलाम में आपको धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन भी खाने को मिलेगे। यहाँ पर आप स्ट्रीट फूड से लेकर मीठे पकवान तक सभी प्रकार के व्यंजन खा सकते हैं।

रतलाम में मिलने वाले व्यंजन हैं – रत्लामी थाली, केसर चाय, रत्लामी सेवा, केले का समोसा, पालक पत्ता चाट, कुल्फी फालूदा,खोया जलेबी, मूंग दाल पकौड़ा, मालपुआ, आलू वड़ा, दाल भफला, खोपरा पाक, सीख कबाब,

चिकन बिरयानी, पोहा, रसमलाई, साबूदाना खिचड़ी, दही फुल्की, खस्ता कचौरी, समोसा चाट, चिकन टिक्का, भेल पुरी, भुट्टे का खीस, आलू चाट, पिलाफ आदि। यदि आप रतलाम की यात्रा पर जाएं, तो इन व्यंजन को एक बार जरूर खाएं।

🌸🌸🌸


रतलाम की सबसे फेमस चीज क्या है?

वैसे तो रतलाम मे घूमने के लिए बहुत सारी जगह है, लेकिन सबसे ज्यादा फेमस जगह कैक्टस गार्डन हैं। रतलाम घूमने आने वाले पर्यटक इस कैक्टस गार्डन मे जरूर घूमने आते हैं।

रतलाम में खरीदारी के लिए क्या प्रसिद्ध है?

कहा जाता है, की रतलाम मे साड़ियाँ बहुत खूबसूरत मिलती हैं। यहाँ पर आने वाले लोग यहाँ की साड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! रतलाम से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment