Ahmedabad City Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

अहमदाबाद भारत के गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर है। अहमदाबाद शहर अपनी संस्कृति तथा सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह शहर मौज-मस्ती, उल्लास, चनिया चोली के रंग

और गठिया और उंधियू के स्वाद की एक सुंदर तस्वीर पेश करता है। अहमदाबाद में आपको बहुत सारे धार्मिक तथा दार्शनिक स्थल देखने को मिलेंगेतो चलिय बात करते हैं – Ahmedabad City Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आपको अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे में बताते हैं, तथा इसी के साथ-साथ हम आपको वहाँ के व्यंजन तथा अहमदाबाद कैसे जाएं इन बातों को भी डिटेल से बताएंगे।

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
अहमदाबाद घूमने का खर्चलगभग 20,000 से 25,000 रुपये
अहमदाबाद घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Ahmedabad City Me Ghumne Ki Jagah-

❣ साबरमती आश्रम – Sabarmati Ashram
❣ कमला नेहरू प्राणी उद्यान – Kamla Nehru Prani Sangrahalaya
❣ भद्रा किला – Bhadra Fort
❣ गुजरात साइंस सिटी – Gujarat Science City
❣ बटरफ्लाई पार्क – Butterfly Park
❣ रिवर फ्रंट पार्क – Riverfront Park
❣ अक्षरधाम मंदिर – Akshardham Temple
❣ ऑटो कार संग्रहालय – Vintage Car Museum
❣ हुथीसिंग जैन मंदिर – Hutheesing Jain Temple
❣ अडालज बावड़ी – Adalaj Stepwell

1. साबरमती आश्रम – Sabarmati Ashram

Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

साबरमती आश्रम अहमदाबाद का एक ऐसा स्थान है, जहाँ महात्मा गांधी ने अपने जीवन का काफी समय व्यतीत किया था। आज यह स्थान एक म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है।

साबरमती आश्रम में आप बापू से जुड़े कई रोचक किस्से और चीजें देख पाएंगे। साबरमती आश्रम वह जगह है, जहाँ से ऐतिहासिक दांडी मार्च की यात्रा शुरु भी की गई थी।

2. कमला नेहरू प्राणी उद्यान – Kamla Nehru Prani Sangrahalaya

Image Source – Google | Image By – Ahmedabadtourism

अहमदाबाद का सबसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट कमला नेहरू प्राणी उद्यान है। कमला नेहरू प्राणी उद्यान जिसे अहमदाबाद वासी कंकरियां जू भी कहते हैं। कमला नेहरू प्राणी उद्यान की स्थापना 1951 में की गई थी, और यहाँ पर लगभग 3,000 पशु-पक्षी की देख-रेख की जाती है। ये जू भारत के बेस्ट जू होने का खिताब भी जीत चुका है।

3. भद्रा किला – Bhadra Fort

Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

भद्रा किला अहमदाबाद के मध्य में बना 600 साल पुराना किला है। भद्रा किला की नीवं 1411 में अहमद शाह द्वारा रखी गई थी। लेकिन इस किले का नाम यहाँ पर बने भद्रकाली मंदिर के ऊपर पड़ा है,

जिसे मराठा शासकों ने बनवाया था। भद्रा किला गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर अहम भूमिका भी निभाता है, जब इसे काफी अच्छे से सजाया जाता है।

4. गुजरात साइंस सिटी – Gujarat Science City

Image Source – Google | Image By – Hfi2023

अहमदाबाद में बनी गुजरात साइंस सिटी अपने आप को विज्ञान से रूबरू कराने की अच्छी जगह है। अहमदाबाद की यह साइंस सिटी 160 हेक्टेयर में फैली हुई है,

और यहाँ आपको एनर्जी बार, थ्रीडी शोज, म्यूजिकल फाउंटेन, हॉल ऑफ स्पेस और इलेक्ट्रोड जैसे मनोरंजक स्थान देखने को मिलेंगे। स्टूडेंट को खास तौर पर साइंस सिटी काफी पसंद आती है।

5. बटरफ्लाई पार्क – Butterfly Park

Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

बटरफ्लाई पार्क अहमदाबाद में कांकरिया लेक के किनारे बना हुआ हरियाली से परिपूर्ण पार्क है। एक समय पर यहाँ पर हर फूल-पौधे पर तितलियाँ बैठी हुई दिखती थी, लेकिन अब आपको तितलियाँ देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

बटरफ्लाई पार्क में लगे 150 से ज्यादा प्रजाति के फूल इस पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इस पार्क के पास फंड राइट और टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

6. रिवर फ्रंट पार्क – Riverfront Park

Image Source – Google | Image By – Sabarmatiriverfront

रिवर फ्रंट पार्क साबरमती नदी के तट पर बनी एक मनमोहक जगह है। साबरमती नदी अहमदाबाद के बीच से होकर गुजरती है, और इसको अहमदाबाद की लाइफलाइन भी कहा जाता है।

यहाँ पर आप जिंदगी की भागदौड़ से दूर नदी किनारे अपने वक्त को अपने प्रियजनों के साथ अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे। समय के साथ साबरमती रिवर फ्रंट अहमदाबाद निवासियों के लिए पिकनिक मनाने की प्रमुख जगह भी बन गई है।

7. अक्षरधाम मंदिर – Akshardham Temple

Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

अक्षरधाम मंदिर जिसे श्री स्वामीनारायण मंदिर भी कहा जाता है, अहमदाबाद के कालुपुर क्षेत्र में है, और यह नारायण देव को समर्पित मंदिर है। अक्षरधाम मंदिर खूबसूरती की मिसाल है, और इसके निर्माण में 6000 टन से ज्यादा विशेष गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।

अक्षरधाम मंदिर में स्वामीनारायण देव की एक टन भारी गोल्ड प्लेटेड की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहाँ होने वाला लाइट और साउंड शो देखने लायक होता है।

8. ऑटो कार संग्रहालय – Vintage Car Museum

Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

अहमदाबाद के ऑटो वर्ल्ड विंटेज कार म्यूजियम में आप रूबरू हो पाएंगे 100 से भी ज्यादा ऐसी कारों और मोटरसाइकिलों से जो एक समय पर शान से रोड पर फर्राटा भरती थी। यहाँ की कार कलेक्शन में रॉल्स रॉयल, मर्सिडीज जैसे ब्रांड्स की कारे भी स्थित हैं। जिनको देखकर आप दंग रह जाएंगे।

9. हुथीसिंग जैन मंदिर – Hutheesing Jain Temple

Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

हुथीसिंग जैन मंदिर पंद्रह वीं जयंती फ़नकारा धर्मनाथ को समर्पित है, और इस मंदिर के पत्थरों पर की गयी कारीगरी बेहद ही काबिले तारीफ है। हुथीसिंग जैन मंदिर को अहमदाबाद के दयालु व्यापारी हुथीसिंग ने साल 1850 में बनवाया था। इस मंदिर का जैन समुदाय में खास महत्व है, और इस मंदिर का गर्भगृह काफी विशाल है।

10. अडालज बावड़ी – Adalaj Stepwell

Image Source – Google | Image By – Theleela

अडालज बावड़ी पुराने जमाने में स्टेपल जिसे हिंदी में पानी की बॉलिंग बावड़ी कहते हैं, पानी का एक अहम जरिया होता था। इस कड़ी में एक प्रमुख नाम हैं अडालज का वाव। यह न सिर्फ पानी का स्रोत होने के लिए जाना जाता है,

बल्कि यहाँ की कारीगरी भी अद्वितीय है। 500 साल पुराने इस वाव के निर्माण को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि बिना मशीनों से इसको कैसे बनाया गया होगा। वास्तुकला का यह नायाब नमूना स्तंभों पर खड़ा है।

“बताते चलें की, अहमदाबाद से लगभग 275 किमी की दूरी पर गुजरात का एक खूबसूरत शहर सूरत है। सूरत मे भी घूमने-फिरने की बहुत सारी जगह हैं, साथ ही सूरत मे शॉपिंग करने के लिए भी बहुत सारे मॉल हैं। यदि आपने अहमदाबाद घूमने का प्लान बनाया है तो, साथ ही मे आप सूरत मे भी घूम कर इन्जॉय कर सकते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – सूरत शहर के बारे मे

अहमदाबाद कैसे जाएं-

हवाई मार्ग द्वारा – अहमदाबाद का सबसे प्रसिद्ध हवाई अड्डा सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा है। अहमदाबाद शहर से सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे की दूरी 11 किलोमीटर है। यह हवाई अड्डा देश के सभी छोटे तथा बड़े हवाई अड्डे से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग द्वारा – अहमदाबाद में स्थित रेलवे स्टेशन अहमदाबाद जंक्शन है। अहमदाबाद जंक्शन गुजरात के सभी रेलवे स्टेशनों में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यहाँ से आपको देश के लगभग सभी शहरों से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।

बस मार्ग द्वारा – अहमदाबाद बस मार्ग से जाने पर आपको राजस्थान तथा गुजरात के शहरों से डायरेक्ट बस की सुविधा मिल जाएगी।

Google Map-

अहमदाबाद में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप अहमदाबाद घूमने आए हैं, और अहमदाबाद में रुकने के लिए होटल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप अहमदाबाद में इन होटल में आसानी से रुक सकते हैं।

ये होटल हैं- चरयाना हाइट्स, होटल नीलकंठ पैलेस, संस्कार गेस्ट हाउस, होटल कंचन पैलेस, होटल मिलान, मोहिनी गेस्ट हाउस, होटल सिल्वर स्प्रिंग्स, नीलकंठ पैलेस, होटल असोपलाव, ओयो होटल लिबर्टी, होटल श्री कृष्णा, होटल ग्रीनिटी, अप्सरा गेस्ट हाउस आदि।

अहमदाबाद का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Cookpad

अहमदाबाद गुजरात राज्य में स्थित है। यहाँ पर आपको गुजराती व्यंजन देखने को मिलेंगे। अहमदाबाद अपनी संस्कृति, सभ्यता के साथ लजीज व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है।

अहमदाबाद घूमने वाले सभी पर्यटक इन व्यंजनों को एक बार जरूर ट्राई करते हैं। अहमदाबाद के प्रसिद्ध व्यंजन है- थेपला, खांडवी, खमन, उंधियु, मुथिया, फाफड़ा-जलेबी, ढोकला, दाबेली आदि।

🌸🌸🌸


अहमदाबाद में 1 दिन की पिकनिक कौन सी जगह है?

अहमदाबाद में 1 दिन की पिकनिक के लिए आप साबरमती आश्रम, कमला नेहरू प्राणी उद्यान तथा भद्रा किला घूम सकते हैं। यदि समय बचता है तो अन्य जगह पर भी जा सकते हैं।

अहमदाबाद में क्या चीज सस्ती मिलती है?

अहमदाबाद मे आप को कपड़े तथा इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते मिल सकते हैं।

अहमदाबाद घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?

अहमदाबाद एक बड़ा शहर है, यहाँ पर पिकनिक मनाने तथा शॉपिंग करने की बहुत अच्छी जगह हैं। अहमदाबाद घूमने के लिए 2-3 दिनों का समय काफी है।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! अहमदाबाद से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment