Chittorgarh Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

Rate this post
WhatsApp Channel Join Now

चित्तौड़गढ़ भारत के राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ ज़िले में स्थित एक नगर है। राजस्थान की यात्रा करने वाले सभी चित्तौड़गढ़ की यात्रा जरूर करते हैं। राजस्थान से उदयपुर 111 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, चित्तौड़गढ़ अपनी महलों की वजह से चर्चा में रहता है, तो चलिए बात करते है – Chittorgarh Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

महलों के अलावा आपके भव्य मंदिर, महल तथा धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल भी यहाँ की सुंदरता को बढ़ाते हैं। इसी के साथ-साथ आप चित्तौड़गढ़ में वन्य जीव अभ्यारण भी देख सकते हैं। वर्तमान समय में चित्तौड़गढ़ अपने महलों के लिए जाना जाता है।

हेलो दोस्तों, यदि आपने चित्तौड़गढ़ घूमने का प्लान बनाया है, तो आप सही पेज पर आए हैं। इस आर्टिकल के अंदर हम आपको चित्तौड़गढ़ से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे। कि आप चित्तौड़गढ़ में कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं? चित्तौड़गढ़ कैसे जा सकते हैं?

चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं? तथा चित्तौड़गढ़ में रुकने के लिए अच्छी और सस्ती जगह कौन-कौन सी हैं। यदि आप इन सब की जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

चित्तौड़गढ़ घूमने का खर्चलगभग 15,000 से 20,000 रुपये
चित्तौड़गढ़ घूमने के लिए सबसे अच्छा समयसितंबर से नवंबर  के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Chittorgarh Me Ghumne Ki Jagah

1. चित्तौड़गढ़ किला – Chittorgarh Fort

Image Source – Google | Image By – Wikipedia

चित्तौड़गढ़ किला, Chittorgarh Me Ghumne Ki Jagah के सबसे जानदार पर्यटन स्थलों में से एक है। जो कि उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण किलों में से एक है। यह किला राजपूतों की संस्कृति और मूल्यों को दर्शाता है, जो वीरता और बलिदान की काफी कहानियों के साथ आज भी शान से खड़ा है।

इस किले का निर्माण 7वी शताब्दी में ईसा पूर्व मौर्य काल के दौरान किया गया था। इस किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है। अपनी चित्तौड़गढ़ यात्रा के दौरान इस किले को देखना जरूर जाएं, इस किले को देखे बिना आपकी चित्तौड़गढ़ यात्रा अधूरी है।

2. पद्मावती पैलेस – Padmavati Palace

Image Source – Google | Image By – Linkedin

पद्मावती पैलेस चित्तौड़गढ़ किले में स्थित बहादुर पद्मावती रानी का गढ़ था। पैलेस साहस और शाम की कहानियों को बताता है। इस महल के पास एक सुंदर सरोवर है। ऐसा कहा जाता है, कि सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने रानी पद्मावती की सुंदरता की झलक इसी सरोवर से देखी थी।

उनकी सुंदरता को देखकर उनको पाने की इच्छा हो गई। सम्मान और रक्षा के लिए इस महल की वास्तुकला अद्भुत है। यह पर्यटकों को बहुत ही पसंद आता है इस के पास में एक मंदिर भी है।

3. राणा कुम्भा महल – Rana Kumbha Palace

Image Source – Google | Image By – Trawell

राणा कुम्भा महल एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जहाँ पर प्राचीन समय में राणा कुम्भा रहा करते थे। यहाँ पर उन्होंने अपना शाही जीवन व्यतीत किया था। इस महल की आकर्षण वास्तुकला पर्यटकों को बहुत ही आकर्षित करती है।

परिसर का लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। इसके अलावा इस महल के पास में ही एक भगवान शिव का मंदिर मौजूद है। जहाँ पर आप दर्शन करने के लिए बीच जा सकती है।

4. विजय स्तम्भ – Vijay Stambh

Image Source – Google | Image By – Nanchi

विजय स्तम्भ चित्तौड़गढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। जिसका निर्माण मेवाड़ की महान राजा राणा कुम्भा ने महमूद खिलजी की मालवा और गुजरात की संयुक्त सेना पर अपनी विजय के जश्न के रूप में करवाया था।

इस स्तम्भ का निर्माण पंद्रह वीं शताब्दी में किया गया, जो कि चित्तौड़ की सब से आकर्षण रचनाओं में से एक है। यह स्तंभ काफी विशाल और लंबा है।

5. कालिका माता मंदिर – Kalika Mata Temple

Image Source – Google | Image By – Picnicwale

कालिका माता मंदिर चित्तौड़गढ़ के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहाँ पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर की आकर्षण मूर्ति श्रद्धालुओं के साथ साथ पर्यटकों को भी बेहद आकर्षित करती है। वर्तमान में यह मंदिर एक खंडहर है,

लेकिन फिर भी इसकी आकर्षण वास्तुकला पर्यटकों को बहुत पसंद आती है। इस मंदिर में जटिल खूबसूरती नक्काशी की गई है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं, तो अपनी चित्तौड़गढ़ यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।

6. रतन सिंह पैलेस – Ratan Singh Palace

Image Source – Google | Image By – Flickr

रतन सिंह पैलेस चित्तौड़गढ़ किले के परिसर में स्थित पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहाँ स्थित रत्नेश्वर झील इनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। जो पर्यटक इस महल की सैर करने के लिए आते हैं, वह यहाँ की वास्तुकला, प्रवेश द्वार,

विशाल दीवार, भव्य प्रांगण अन्य सभी स्थानों को देखकर हैरान रह जाते हैं। राणा कुंभा पैलेस से एक किलोमीटर की दूरी पर तथा चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से छः किलोमीटर की दूरी पर रतन सिंह पैलेस है। चित्तौड़गढ़ किले में स्थित एक ऐतिहासिक महल है।

7. गौमुख कुंड – Gaumukh Kund

Image Source – Google | Image By – Stock

गोमुख कुंड चित्तौड़गढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है, जो कि चित्तौड़गढ़ किले के अंदर ही स्थित है। इस कुंड को बेहद पवित्र माना जाता है। हिंदुओं की धार्मिक आस्था में यह कुंड काफी महत्व रखता है।

इस स्थान का नाम गोमुख कुंड इसलिए रखा गया क्योंकि यहाँ पर गाय के मुंह के आकार की जगह से पानी बाहर आता है। यहाँ आसपास का शांत और सुहाना वातावरण पर्यटकों का मन मोह लेता है।

8. जौहर प्लेस – Jauhar Place

Image Source – Google | Image By – Filmibeat

चित्तौड़गढ़ में स्थित जौहर पैलेस अपनी आन बान की रक्षा के लिए यह जगह बहुत ही खास है। यह हिम्मत, वीरता, राष्ट्रीय प्रेम तथा महिलाओं और बच्चों के बलिदान का सर्वोच्च उदाहरण है। इस राज्य के सैनिक, महिलाएँ, बच्चो ने तथा

वहाँ के राजाओं ने कभी भी मुगल शासकों के सामने घुटने नहीं टेके। इसके बजाय उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देना सही समझते थे। गोमुख कुंड में के पास में ही महासरस्वती जौहर पैलेस है।

9. मीराबाई मंदिर – Meera Temple

Image Source – Google | Image By – Zeezest

मीराबाई मंदिर चित्तौड़गढ़ किले में स्थित है। यह मंदिर मीराबाई को समर्पित है। महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल में इस मंदिर का निर्माण करवाया था। जिसकी वजह से यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। जानकारों के अनुसार यह मंदिर पहले कुंभ श्याम मंदिर था, बाद में यह मंदिर मीराबाई मंदिर के रूप में प्रसिद्ध हुआ।

10. फतेहपुर पैलेस – Fatehpur Palace

फतेहपुर पैलेस एक खूबसूरत भव्य माहौल है। जो की चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह में से एक शानदार जगह है। इस महल को देखने काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसकी बेहतरीन वास्तु कला पर्यटकों को अपनी और खींच लाती है।

इस महल में आपको खूबसूरत राजस्थानी चित्र देखने को मिल जाएंगे। इस महल के एक बड़े हिस्से को संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया है।

“बताते चलें की, उदयपुर से लगभग 400 किमी की दूरी पर राजस्थान का खूबसूरत शहर जयपुर है। जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत सिटी है। जयपुर मे बहुत सारी ऐसी जगह हैं, जहाँ पर आप घूम फिर सकते हैं। हर साल लाखों की तदात मे पर्यटक यहाँ पर घूमने आते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – जयपुर के बारे मे

चित्तौड़गढ़ कैसे जाएं

हवाई मार्ग द्वारा – चित्तौड़गढ़ का निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर (डबोक हवाई अड्डा) है। चित्तौड़गढ़ से इस हवाई अड्डे की दूरी 70 किलोमीटर दूर है। उदयपुर का हवाई अड्डा नई दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद और मुंबई आदि बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग द्वारा – चित्तौड़गढ़ का रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे स्टेशन का एक व्यस्त जंक्शन है। यह रेलवे स्टेशन मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, अजमेर, उदयपुर, जयपुर जैसे बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग द्वारा – चित्तौड़गढ़ सड़कों द्वारा भारत के सभी राज्य तथा शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहा से स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना और उत्तर-दक्षिण-पूर्व-पश्चिम गलियारा एक्सप्रेसवे चित्तौड़गढ़ से होकर गुजरता है।

Google Map-

चित्तौड़गढ़ में कहाँ ठहरे

दोस्तों, यदि आपने चित्तौड़गढ़ घूमने का प्लान बना ही लिया है, तो अब आप यह सोचोगे कि चित्तौड़गढ़ में अच्छे और सस्ते होटल कहाँ मिलेंगे? मसूरी एक बहुत खास पर्यटन स्थल है। यहाँ पर देश तथा विदेश से लोग रहने के लिए आते रहते हैं। तो आपके यहाँ पर आपको अच्छे से अच्छे होटल देखने को मिल जाएंगे।

यदि आप अपने बजट के हिसाब से होटल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इन होटल में से अपने बजट के हिसाब से होटल को चूस कर सकते हैं, ये होटल हैं- होटल प्रेसिडेंट, होटल श्री करणी विलास, होटल शिवम फोर्ट व्यू चित्तौड़गढ़, होटल कुंभा रिट्रेट एसपीए, होटल कीर्ति प्लाजा,

होमस्टे चित्तौड़ इन, चित्तौड़गढ़ दुर्गा वैली, रॉयल पैलेस, चित्तौड़गढ़, होटल फ्रंटियर चित्तौड़गढ़, ओयो फ्लैगशिप 61373 होटल पैराडाइस, कबीरबीएनबी, होटल साई कृपा चित्तौड़गढ़, होटल पन्ना, होटल राम राखी, होटल जादव और नटराज डिनिग हॉल, राजसी रिज़ॉर्ट चित्तौड़गढ़, होटल मीरा आदि।

चित्तौड़गढ़ का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Livehindustan

चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध व्यंजनों की बात करें तो चित्तौड़गढ़ जितना देखने में खूबसूरत है, उतने ही लजीज आपके यहाँ के व्यंजन मिलेंगे। चित्तौड़गढ़ अपने महलों, झीलों के साथ-साथ अपने फेमस स्ट्रीट फूड के लिए भी जाना जाता है। जब भी आप चित्तौड़गढ़ घूमने जाए तो यहाँ के स्ट्रीट फूड को जरूर ट्राई करें।

चित्तौड़गढ़ के फेमस व्यंजन की बात करें तो, उदयपुर की उबला अंडा भुर्जी, उदयपुर की कचौरी, उदयपुर की दाबेली, उदयपुर की मिनी मिर्ची वड़ा, उदयपुर की फालूदा, दाल बाटी चूरमा, कुल्हड़ कॉफी और हरी मिर्च चाय आदि चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन है। आप महलो और झीलों के साथ-साथ उदयपुर के इन व्यंजनों को का भी आनंद जरूर लें।

🌸🌸🌸

यह थी चित्तौड़गढ़ से जुड़े सारी बातें। हमने इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों का जवाब दे दिया है – चित्तौड़गढ़ कैसे जाना है, चित्तौड़गढ़ जाना है, चित्तौड़गढ़ रहना है, तथा क्या-क्या खाना है।यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सवाल पूछ सकते हैं।


जरूरी जानकारी !!


👉चित्तौड़गढ़ किले का टिकट कितने का है?

चित्तौड़गढ़ किले का टिकट भारतीय पर्यटक के लिए 40 रुपए तथा विदेश से आए हुए पर्यटकों के लिए 600 रुपये का मिलता है। (कृपया किले का टिकेट का मूल्य कभी भी बदल सकता है)

👉चित्तौड़गढ़ मे घूमने का सबसे सही समय क्या है?

चित्तौड़गढ़ राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है, जैसा की हम जानते हैं, की राजस्थान बहुत गरम जगह है, इसलिए चित्तौड़गढ़ घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के महीनों का समय सब से अच्छा माना जाता है।

👉चित्तौड़गढ़ मे घूमने का खर्च कितना आता है?

चित्तौड़गढ़ एक एतिहासिक एवं पर्यटक स्थल है, इलिए ये थोड़ा महंगा भी है। चित्तौड़गढ़ मे घूमने का खर्च 15,000 से 20,000 रुपये का आ सकता है।


Leave a Comment