Hampi Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

हम्पी कर्नाटक राज्य में स्थित एक गांव है। यह दक्षिण भारत में स्थित है। दक्षिण भारत, भारत का वह खूबसूरत हिस्सा है, जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। वेस्टर्न घाट के आँचल में समाया हम्पी में आपको बहुत सी चीजें देखने को मिलेगी, तो चलिए बात करते हैं – Hampi Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

चाहे वह विशाल समुद्र तट हो या फिर बड़े बड़े झरने हो। या फिर आप बात करें यहाँ की झीलें, केरल के बैक वॉटर, या फिर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से दक्षिण भारत में हर ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ जरूर है। साथ ही दक्षिण भारत जाना जाता है, अपने प्राचीन इतिहास के बारे में। जिसके प्रमाण आज भी आपको हम्पी जिससे शहर में देखने को मिलेंगे।

तो चलिए दोस्तों, आज हम्पी आपको लेकर चलते हैं। हम्पी गांव के सफर में जो दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत गांव में स्थित है, और जिसका इतिहास जानने के लिए आज भी आपको देश विदेश से हजारों पर्यटक देखने को मिलेंगे।

हम्पी घूमने का खर्चलगभग 10,000 से 15,000 रुपये
हम्पी घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से फरवरी के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Hampi Me Ghumne Ki Jagah

1. विरूपाक्ष मंदिर – Virupaksha Temple

Image Source – Google | Image By – YouTube

विरूपाक्ष मंदिर जो यहाँ के सबसे मुख्य आकर्षण केंद्रों में से एक है। पंद्रह वीं शताब्दी में निर्मित यह मंदिर बाजार क्षेत्र में स्थित है, और साथ ही यह नगर के सबसे प्राचीन स्मारकों में से एक है। और आज भी जब भी हम्पी शहर में कोई फेस्टिवल या फिर त्यौहार का आयोजन होता है, तो सबसे ज्यादा भीड़ और लोग आपको यहीं पर देखने को मिलेंगे।

तो अगर हम बात करे इस मंदिर के निर्माण की, इस मंदिर का शिखर जमीन से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, और एक बार मंदिर के अंदर जाने के बाद आपको बहुत से छोटे छोटे अनेक मंदिर देखने को मिलेंगे जिन सबका अपना अपना महत्व है।

2. कुंडा राम मंदिर – Kodanda Rama

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

यह मंदिर राम भगवान को समर्पित है। कुंडा राम मंदिर विरूपाक्ष मंदिर से लगभग दस से पंद्रह मिनट के पैदल कदम की दूरी पर स्थित है। और इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि तुंगभद्रा नदी के किनारे पर बसा हुआ है।

और अगर हम स्थानीय मिथकों के हिसाब से बात करें तो यह वही स्थान है, जहाँ पर भगवान श्री राम जी ने बाली का वध किया था, और सुग्रीव का राज्य अभिषेक भी किया था।

और आज भी आपको यहाँ पर लाखों की तादाद में भगवान राम के भक्त देखने को मिलेंगे। और साथ ही आप यहाँ पर बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।

3. लक्ष्मी नरसिम्हा मंडल – Lakshmi Narasimha Temple

Image Source – Google | Image By – Nanchi

लक्ष्मी नरसिम्हा मंडल मंदिर के साथ आपको भगवान शिव का बड़ा बिलिंग मंदिर भी देखने को मिलेगा। जहाँ पर आपको 3 मीटर ऊंची बहुत ही बड़ी शिवलिंग देखने को मिलेगी।

वहीं पर आपको लक्ष्मी नरसिम्हा की मूर्ति भी देखने को मिलेगी। जो 1528 में बनाई गई थी, और ये दोनों ही जगहें वीरूपक्ष से लगभग 20-25 मिनट की दूरी पर स्थित है।

4. अंडरग्राउंड शिवा टेम्पल – Underground Shiva Temple

Image Source – Google | Image By – Hampitourism

अंडरग्राउंड शिवा टेम्पल हम्पी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। विजयनगर साम्राज्य के समय में बनाया गया मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। इसको 1980 में ही खोजा गया था। उससे पहले चार सौ साल तक लगभग जमीन के नीचे ही दबा हुआ था।

5. क्वीन्स बाथ – Queen’s Bath

Image Source – Google | Image By – Hampitourism

अंडरग्राउंड शिवा टेम्पल से क्वीन्स बाथ तक आने के लिए आपको पंद्रह से बीस मिनट का वक्त लग जाएगा। जो आप साइकिल को रेंट पर लेकर कवर कर सकते हैं। हम्पी में रानी का स्नानागार एक विशाल स्नानागार है,

जो विजयनगर साम्राज्य के दिनों में प्रचलित वास्तु उत्कृष्टता को दर्शाता है। इस जगह के निर्माण के 500 साल बाद भी यह जगह आज भी आपको उतनी ही खूबसूरत लगेंगी।

6. महानवमी डिब्बा – Mahanavami Dibba

Image Source – Google | Image By – Orias

महानवमी डिब्बा इस क्षेत्र की सबसे लंबी संरचना है। और इसलिए रॉयल इनक्लोज में प्रवेश करते ही सबसे पहली चीज आपको यह नजर आने वाली है। दूर से ही आपको एक सामान्य ऊंचे चौकोर आकृति जैसा दिखेगा, लेकिन जैसे जैसे आप इसके करीब आएंगे इसकी खूबसूरती और बढ़ती जाती है।

उसी के साथ आपको ब्लैकस्टोन पुश करने भी देखने को मिलेगी, जो डिब्बा के साथ ही स्थित है। हम्पी में अधिकतर मंदिरों के साथ आपको यह पुष्करिणी देखने को मिलेंगी, और पुष्करिणी मंदिरों से जुड़ा पवित्र सरोवर होता है।

7. हजारा राम मंदिर – Hazara Rama Temple

Image Source – Google | Image By – Hampitourism

भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर हम्पी क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि उस वक्त विजयनगर राज्य के राजाओं का यह एक निजी मंदिर हुआ करता था। इस स्थान का इस्तेमाल केवल शाही अवसरों पर ही किया जाता था।

श्रद्धालुओं के बीच यह अपनी निम्न नक़्क़ाशीदार मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर के भीतरी और बाहरी दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी आपको देखने को मिलेगी। मंदिर की दीवारों पर नक्काशी में आपको हाथी, घोड़ा, सेनाएं, बालाओं का नित्य और बहुत से भगवानों की कलाकृति आपको देखने को मिलेगी।

8. बिठाना मंदिर परिसर – Bithana Temple Complex

Image Source – Google | Image By – Clubmahindra

बिठाना मंदिर परिसर सबसे शानदार स्मारकों में से एक है। यहाँ तक आने के लिए वीरूपक्षा से आपको एक बाइक रेंट पर लेनी होगी, या फिर आप एक ऑटो भी पर लेकर यहाँ तक आ सकते हैं। 30-40 रुपए की टिकट पर आपको मंदिर परिसर में एंट्री मिल जाएगी।

यहाँ आते ही सबसे पहले आपको ‘ज्वेल ऑफ हम्पी’ भी देखने को मिलेगा, जो द स्टोन कैरिज, यानी कि पत्थर से निर्मित रथ। और इसी की तस्वीर दोस्तों आपको भारतीय पचास रुपए के नोट पर भी देखने को मिलती है।

9. विठ्ठल मंदिर – Vitthal Temple

Image Source – Google | Image By – Hampitourism

विठ्ठल मंदिर का निर्माण 15 वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य के शासकों में से एक देवराज द्वितीय के शासन के दौरान हुआ था। और यह मंदिर भगवान विट्ठल को समर्पित है, जो कि भगवान विष्णु का अवतार भी माने जाते हैं। इसी मंदिर में आपको म्यूजिकल पिलर्स भी देखने को मिलते हैं। जिन्हें बजाने पर आपको बहुत ही खूबसूरत ध्वनि सुनाई देती है।

10. अंजनाद्री हिल – Anjanadri Hill

Image Source – Google | Image By – Thehindu

इस पर्वत के बारे में यह माना जाता है, कि यह वही जगह है जहाँ पर भगवान श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था। अंजेयनाद्री पर्वत हम्पी के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में से एक है। तो अगर आप हम्पी कि किसी भी भाग में है, आप इस पर्वत को कहीं से भी देख पाएंगे।

अंजेयनाद्री पर्वत के ऊपर आपको भगवान हनुमान जी का मंदिर देखने को मिलेगा। और यहाँ तक आने के लिए आपको बीस से तीस मिनट के लिए ट्रैक करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको सीढ़ियां चढ़नी पढेंगीं। जो कि अपने आप में बहुत ही शानदार एक्सपीरिएंस रहता है।

“बताते चलें की, हम्पी कर्नाटक राज्य मे स्थित है। कर्नाटक की राजधानी, यानि की बेंगलुरु शहर देखने मे बहुत खूबसूरत है। बेंगलुरु को भारत का फाइबर सिटी भी कहा जाता है। बेंगलुरु मे भी घूमने – फिरने के लिए बहुत सारी जगह, तथा शॉपिंग करने के लिए भी बहुत अच्छे-अच्छे मॉल हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – बेंगलुरु के बारे मे

हम्पी कैसे जाएं

हवाई मार्ग द्वारा – कर्नाटक का हुबली एयरपोर्ट हम्पी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है, जो हम्पी से लगभग 166 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट सभी बड़े एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग द्वारा – हम्पी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हॉस्पेट जंक्शन है। जिसकी दूरी हम्पी से 13 किलोमीटर दूर है। आसपास के सभी क्षेत्रों तथा बड़े-बड़े शहरों से इस रेलवे स्टेशन तक आपको डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।

बस मार्ग द्वारा – कर्नाटक के सभी शहरों से हम्पी के लिए आपको डायरेक्ट बस की सुविधा मिल जाएगी। यदि आप बस से जाना चाहते हैं, तो आप कर्नाटक के किसी भी शहर से हम्पी तक के लिए डायरेक्ट बस के जरिए बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं।

Google Map-

हम्पी में कहाँ ठहरे

दोस्तों यदि आप हम्पी घूमने आए हैं, और हम्पी में रुकने के लिए होटल ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। आप हम्पी में इन होटल में आसानी से रुक सकते हैं।

ये होटल हैं, व्हिस्परिंग रॉक्स हम्पी, लियो वुडेन रिज़ॉर्ट होटल, हेरिटेज रिज़ॉर्ट हम्पी, किरियाड सर्वेश गंगावती हम्पी, ग्रीनस्टोन रिज़ॉर्ट हम्पी, क्लार्क्स आईएनएन हम्पी, होटल वर्षा हम्पी, होटल गौरी, विनायक होमस्टे, ड्रीम हम्पी विला, हिप्पी लैंड हम्पी,

किष्किंदा हेरिटेज रिज़ॉर्ट, हम्पी नेचर्स  झोपड़ी आदि। इन होटल का बजट भी ज्यादा नहीं है। आप अपने बजट के हिसाब से इन होटल में से चुन सकते हैं। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी प्रोवाइड कराई जाती है।

हम्पी का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Cookpad

हम्पी एक दक्षिण भारत में स्थित है। आपको दक्षिण भारत में कई व्यंजन देखने को मिलेंगे, जिसमें- डोसा, इडली आदि शामिल है। हम्पी की यात्रा करने वाले सभी पर्यटक यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजन को खाना पसंद करते हैं।

आप हम्पी की यात्रा के दौरान हम्पी के प्रसिद्ध व्यंजन को एक बार जरूर ट्राई करें। हम्पी के प्रसिद्ध व्यंजन है- बीसी बेले भात, डोसा, मैसूर पाक, मद्दुर वड़ा, टाटे इडली, धारवाड़ पेड़ा, जोलाडा रोटी, चिरोटी, मैंगलोर बज्जी, कोरी गस्सी, हलबाई और हग्गी, सागु, ओब्बट्टू, आदि।

🌸🌸🌸

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने आपको हम्पी से जुड़ी सभी बातें बताई हैं। यदि आप हम्पी यात्रा पर जा रहे हैं, तो हमारे लेख की मदद से बहुत आसानी से घूम सकते हैं। 


जरूरी जानकारी !!

👉हम्पी जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

हम्पी दक्षणी भारत मे स्थित है, इसलिए यह थोड़ा गरम इलाका है। सर्दियों के मौसम मे अक्टूबर से फरवरी तक का समय हम्पी घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।


👉हम्पी देखने के लिए कितना समय चाहिए?

हम्पी मे घूमने के लिए बहुत सारी खूबसूरत एवं एतिहासिक जगह हैं। जिसके लिए काम से काम 2 से 3 दिनों का समय चाहिए होता है।

👉क्या हम्पी रविवार को खुला रहता है?

हम्पी के फेमस पर्यटक स्थल सप्ताह के प्रत्येक दिन सुबह सूरज निकालने से शाम सूरज छिपने तक खुले रहते हैं।

👉हम्पी मे घूमने का खर्च कितना आता है?

हम्पी दक्षणी भारत का एक फेमस पर्यटक स्थल है, इसलिए ये थोड़ा महंगा भी है। हम्पी घूमने के लिए 2 दिन का खर्च लगभग 10,000 से 12,000 रुपये तक आ सकता है।


Leave a Comment