Statue of Unity Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा और सबसे ऊंची प्रतिमा हमारे भारत में गुजरात में नर्मदा जिले के अंतर्गत स्थित है। आज हम आपको इस आर्टिकल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ी सभी बातों को डिटेल से बताएंगे,

कि आप वहाँ कैसे पहुँचे? टिकिट कैसे निकालेंगे? रुकने की क्या व्यवस्था है? आसपास घूमने की जगह, टोटल खर्चा, और साथ साथ यह भी बतायेंगे कि खाने पीने की क्या व्यवस्था है वहाँ पर, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Statue of Unity Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

घूमने का खर्चलगभग 10,000 से 12,000 रुपये
घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से अप्रेल के बीच

Table of Contents

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Statue of Unity Me Ghumne Ki Jagah

कैसे पहुंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

Statue of Unity Me Ghumne Ki Jagah
Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आपको पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन है, वड़ोदरा जंक्शन। वड़ोदरा जंक्शन से स्टैचू ऑफ यूनिटी की दूरी 90 किलोमीटर की है, और 90 किलोमीटर की दूरी आप बस से कर सकते हैं, क्योंकि वड़ोदरा बस स्टैंड से आपको बहुत सारी बसें मिल जाएंगी जो कि आपको केवड़िया उतारेंगी।

अगर आप M.P, U.P साइट्स से आ रहे हैं, तो आपको अहमदाबाद से भी बस मिल जाएगी। अगर आपकी ट्रेन अहमदाबाद तक की है तो आप अहमदाबाद से भी आप केवड़िया पहुंच सकते हैं। अहमदाबाद से भी केवड़िया तक के लिए बहुत सारी बसें चलती हैं।

वड़ोदरा से बात करें तो, वडोदरा से आपका केवड़िया तक का किराया 210 लगेगा, और अगर आप अहमदाबाद से आते हैं तो अहमदाबाद से आपका जो किराया लगेगा वो आपका 430 रुपए पर पर्सन लग जाएगा।

अगर आप पर्सनल कार से जा रहे है तो भी आपको कोई समस्या नहीं होगी। बेस्ट भारत भवन में आपका पार्किंग एरिया है। अगर पर्सनल कार से आते हैं, तो आप कार को भारत भवन में यानी की श्रेष्ठ भारत भवन पार्किंग कर सकते हैं।

पार्किंग के लिए दूसरी जगह वैली ऑफ फ्लावर है। उस वैली ऑफ फ्लावर पार्किंग में भी आपकी बहुत बड़ी पार्किंग बनी हुई है। यहां पर फोर व्हीलर के लिए रेंट 150 रुपए तथा टू व्हीलर्स के लिए नि: शुल्क पार्किंग होती है।

अगर आप वैली ऑफ फ्लावर पार्किंग से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी यानी कि सरदार पटेल जी की प्रतिमा तक जाना चाहते हैं, तो इसकी दूरी 2 किलोमीटर है। और वहीं अगर आप श्रेष्ठ भारत भवन में पार्किंग करते हैं या फिर अगर श्रेष्ठ भारत भवन बस से उतरते हैं तो,

वहाँ से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दूरी 5 किलोमीटर है। यहाँ पर फ्री बस सर्विस चलती है, तो आपको उस पार्किंग स्थल से आपको स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक वह पहुंचा देगी। यदि आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए ऑनलाइन टिकट निकालते हैं, तो उसमें आपका बस का प्रिय इनक्लूड रहता है।

वही अगर आप ऑनलाइन टिकट नहीं निकालते आप ऑफलाइन काउंटर से जाके निकालना चाहते हैं, उसके इसमें आपको वो फ्री सर्विस नहीं मिलती है। बल्कि तीस रुपए आपको देना पड़ेगा। जो बस आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को पहुंचा देगी।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का टिकिट कहाँ से ले

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचने के लिए आपके पास दो प्रकार के टिकिट मिलती है- पहले टिकिट होती है, एंट्री टिकट और दूसरे टिकिट का नाम होता है व्यूइंग गैलरी टिकिट। एंट्री टिकट का कॉस्ट आपका 150 रुपये पर व्यक्ति होता है।

इस टिकिट से आप सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के पैर तक पहुँचकर, यानी कि उनके चरणों तक पहुँचकर वो सीन और वो नजारा देख सकते हैं, और वह प्रतिमा आप देख सकते हैं।
दूसरे टिकिट की अगर बात करें तो टिकट का किराया 380 रुपए पर व्यक्ति होता है।

अगर बात करें यहाँ पर क्या क्या चीज दिखाई जाती हैं। तो दोस्तो आपको लिफ्ट से सरदार वल्लभभाई पटेल की चेस्ट तक जाने दे दिया जाएगा। आप उनकी चेस्ट तक कब्जा कर के वह नजारा देख सकते हैं। दूसरी चीजें कि आपको वहाँ पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू के नीचे म्यूजियम बना हुआ है, तो आप म्यूजियम जा सकते हैं।

बहुत सारे सरदार भाई पटेल की सामग्रियां रखी है, तो आप वहाँ भी जा सकते हैं। तीसरा आपको मिलेगा वहाँ पर सरदार सरोवर डैम का नजारा। अगर आप 380 वाले टिकट ले जाते हैं, तो वहीं पर आपको सरदार सरोवर डैम भी देखने को मिल जाएगा, प्लस आपको वैली ऑफ फ्लावर यानी कि वहाँ पर एक बहुत बड़ा गार्डन है, मिल जाएगा। साथ ही वहाँ पर फोटोशूट भी करवा सकते हैं।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मे ध्यान रखने वाली बातें-

  • पहला यह कि आपको सोमवार का प्लैन बिल्कुल ही नहीं बनाना है, क्योंकि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सोमवार को क्लोज रहता है।
  • दूसरा, आप को 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक समय मिलता है, तो इसी बीच में आप जाइएगा। अदरवाइज आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की एंट्रेंस नहीं मिलेगी।

स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए बेस्ट टाइम कौन सा है?

हम बात करते स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में आपको पहुंचने के लिए सबसे उचित और सबसे बेस्ट टाइम कौन सा रहेगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बात करें, तो बारह महीनों खुला रहता है। बारह महीने में आप कभी भी जा सकते हैं।

लेकिन अच्छे सीजन की अगर बात करें तो वो आपका अक्टूबर-नंबर से लेकर फरवरी-मार्च तक का समय सबसे अच्छा रहता है। क्योंकि यह विंटर सीजन के अंतर्गत आता है। तो इसलिए यहाँ पर आपको घूमने का नजारा थोड़ा सा ज्यादा अच्छा दिखेगा।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए कितने दिन का टूर बनाएं-

अगर आप सिर्फ सरदार भाई पटेल की स्टैच्यू देखना चाहते हैं, और सरदार सरोवर डैम देखना चाहते हैं, वहाँ के आसपास की चीजों घूमनी है, तो आपके लिए एक दिन सफिशिएंट है। यानी कि अगर आप सुबह आते हैं, और शाम तक घूम सकते हैं।

अन्यथा अगर आप पूरी तरीके से केवड़िया घूमना चाहते हैं। यानी कि वहाँ के नजारे को घूमना चाहते हैं, कुछ रिवर एक्टिविटीज भी आप करना चाहते हैं, तो आप 2 दिन का प्लान बना लीजिए। दो दिन में आप पूरा केवड़िया और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दोनों आप बहुत ही बखूबी घूम लेंगे।

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी में कहाँ रुके-

अगर आप दो दिन का प्लान बनाते हैं, तो हम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में रुकना पड़ेगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में रुकने के लिए आपके पास दो व्यवस्था है- पहला VRG बजट स्टीकर, जहाँ पर आपको 450-500 तक में रूम मिल जाएगा। दूसरा- टेंट सिटी। टेंट सिटी वह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से लगभग 7 मीटर की दूरी पर है। टेंट सिटी का किराया आपको 2500-3000 तक का होता है।

स्टैचू ऑफ यूनिटी में खाने पीने की क्या व्यवस्था है-

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में यानी कि उस परिसर में ही आपको एक फूड कोड नाम का एक रेस्टोरेंट हैं, तो आप वहाँ जाकर खाना खा सकते हैं। रेंट की बात करें तो थोडा सा रेट यहाँ भी ज्यादा है। यानी आपको 150-200 तक देना पड़ेगा। चाहे आप लंच करें चाहे डिनर। अगर ब्रेकफास्ट की बात करें तो ब्रेकफास्ट आपको थोड़ा सा पौष्टिक पड़ेगा। यानी की 80-100 रुपए तक का आपको ब्रेकफास्ट मिलेगा।

स्टैचू ऑफ यूनिटी के आसपास घूमने की जगह-

सरदार भाई पटेल का एक लेजर लाइट शो होता है। जिसका टाइमिंग शाम को साढ़े छह बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक का होता है। टाइमिंग 25 मिनट की होती है। तो आप लेजर लाइट शो में भी सम्मिलित होकर इसका नजारा देख सकते हैं।

एक दिन का प्लान बनाते हैं, तो आपको सरदार वल्लभभाई भाई पटेल का स्टैचू देखना है, दूसरा आपको सरदार सरोवर डैम देखना है, वैली ऑफ फ्लावर देखना है, और चौथा आपको सरदार पटेल जंगल सफारी देखना है।

सरदार सरोवर डैम का नजारा बहुत अच्छा है। तो आप वहाँ भी जा सकते हैं। यहाँ पर एंट्री फीस आपकी कुछ नहीं लगती है। सरदार पटेल जंगल सफारी विजिट करते हैं, तो वहाँ पर आपको दो सिर पर एंट्री टिकट लगता है।

जरबानी वाटरफॉल – जरबानी वॉटरफॉल आपका स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से 15 मीटर की दूरी पर है। और इसके अतिरिक्त भी निशुल्क है।

Image Source – Google | Image By – Gujarattourism

यूनिटी ग्लो गार्डन – यूनिटी ग्लो गार्डन का दृश्य और उसका नजारा बहुत ही अच्छा बहुत ही शानदार है। फोटोशूट के लिए ये सारी जगह बहुत ही शानदार है।

यूनिटी गुलबदन – बात करे एंट्री फीस की तो 100 रुपये पर पर्सन है।

कैक्टस और बटरफ्लाई गार्डन – कैक्टस बटरफ्लाई गार्डन का एंट्री फीस आपको 60 रुपए है। यहाँ पर भी आप खूबसूरत नजारा देख सकते हैं, और अगर आप शॉपिंग में इंट्रेस्ट रखते हैं और थोड़ा सा मॉल घूमना चाहते हैं, एकता मॉल जाकर शॉपिंग कर सकते हैं।

स्टैचू ऑफ यूनिटी के आसपास की जगह पर घूमने के साधन-

यदि आप अपनी कार से आ रहे तो आप अपनी कार से सारी जगह घूम सकते हैं। लेकिन अगर आप बस से आते हैं तो वहाँ पर बस सर्विस भी चलती है। बस से भी आप ये सारी जगह घूम सकते हैं।

वहाँ एक ईको टूरिज्म बस भी चलती है। ईको टूरिज्म बस सात प्लेस में घुमाती है, इको टूरिज्म बस आपको सात जगह पर घूमाने के बाद, वापस स्टैचू ऑफ यूनिटी में छोड़ देगी।

इको टूरिज्म बस का किराया एक व्यक्ति के लिए ₹400 है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही इस बस की बुकिंग करवा सकते हैं।

स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने मे कुल खर्च कितना आएगा-

टोटल खर्च की बात करें तो, आपके बस की टिकिट, आपकी एंट्री टिकट, के एकोर्डियन की टिकिट यानी कि आप जहां भी होटल लेकिन उसकी टिकिट और आपके खाने पीने की टिकिट, इन सब का आपका टोटल खर्चा लगभग 2500 रुपये आ जायेगा।

ऊपर दिए हुयी सभी फीस तथा किराया एक व्यक्ति के लिए ही है। यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ डाउट्स है, तो आप नीचे कमेंट करके हमसे मालूम कर सकते हैं। यदि इसमें कोई सवाल रह गया है, तो भी आप कमेंट करके हमसे मालूम कर सकते हैं।

🌸🌸🌸

“बताते चलें की, यदि आप गुजरात मे स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए जा रहे हो, तो साथ मे गुजरात का खूबसूरत शहर सूरत मे भी घूम सकते हैं। सूरत शहर मे घूमने-फिरने, शॉपिंग करने तथा खाने-पीने के लिए अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – सूरत शहर के बारे मे


जरूरी जानकारी !!

👉स्टैचू ऑफ यूनिटी मे घूमने का टाइम क्या है?

स्टैचू ऑफ यूनिटी मे घूमने का टाइम मंगलवार से रविवार, सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होता है, वहीं लेज़र लाइट शो शाम को 7:30 बजे होता है। सोमवार के दिन स्टैचू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए बंद रहती है।

👉स्टैचू ऑफ यूनिटी मे घूमने का टिकट कितना है?

स्टैचू ऑफ यूनिटी मे घूमने का टिकट वयस्कों के लिए 150 रुपये तथा बच्चों के लिए 90 रुपये है (बस टिकट सहित), वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 380 रुपये तथा बच्चों के लिए 230 रुपये है (बस टिकट सहित)।


Leave a Comment