8+ Golden City, Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

‘गोल्डन सिटी’ के नाम से मशहूर जैसलमेर घूमने के लिए बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। जैसलमेर भारत के राजस्थान में स्थित है। जहाँ हर साल देश दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

रेतीली पहाडियां और थार रेगिस्तान जैसलमेर की सुंदरता को बढ़ातें हैं। दोस्तों जैसलमेर भारत का तीसरा और राजस्थान का पहला सबसे बड़ा जिला है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

हैलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे ‘गोल्डन सिटी’ जैसलमेर के बारे में। तो चलिए जानते हैं, यदि आपने गोल्डन सिटी घूमने का प्लान बनाया है, तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए गोल्डन सिटी से जुड़ी बातों को बताएंगे।

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
जैसलमेर घूमने का खर्चलगभग 12,000 से 15,000 रुपये
जैसलमेर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah

❣ सोनार का किला – Sonar Fort
❣ पटवों की हवेली – Patwon Ki Haveli
❣ मंदिर पैलेस – Mandir Palace
❣ बड़ाबाग – Bada Bagh
❣ गड़ीसर झील – Gadisar Lake
❣ डेजर्ट नेशनल पार्क – Jaisalmer Desert Camp
❣ युद्ध संग्रहालय – War Museum
❣ रामदेवरा मंदिर – Ram Devra Mandir
❣ कुलधरा – Kuldhara
❣ कुलधरा – Kuldhara
❣ तनोट माता मंदिर – Tanot Mata Mandir

1. सोनार का किला – Sonar Fort

Image Source – Google | Image By – Aapkarajasthan

जैसलमेर शहर के बीचों बीच स्थित यह किला शहर का मुख्य आकर्षण है। इस किले का निर्माण बारहवीं शताब्दी में रावल जैसल ने करवाया था। इस किले में 99 बुर्ज लगे हैं, जो इस किले की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।

दोस्तों इस किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल किया गया है। इस किला पर संध्या काल का नजारा बहुत ज्यादा खूबसूरत होता है

2. पटवों की हवेली – Patwon Ki Haveli

Image Source – Google | Image By – Optimatravels

दोस्तों जैसलमेर शहर के मध्य में छोटी छोटी गलियों के बीच में स्थित इस हवेली का आर्किटेक्चर बहुत दर्शनीय है। इस को एक अमीर व्यापारी ने बनवाया था, तथा यह हवेली पांच अलग अलग हवेलियों का एक समूह है।

पटवों की हवेली अपने खूबसूरत इंटीरियर, सुंदर खिड़कियों, दस अन्य बालकनी, रॉयल फर्निचर, अंदर रखी गई पेंटिंग, सोने चांदी के आभूषण तथा अद्भुत कला कृतियों के कारण मशहूर है।

हवेली सुबह नौ बजे से शाम पाँच बजे तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। भारतीय पर्यटकों के लिए इस की एंट्री फीस बीस रुपये है।

 3. मंदिर पैलेस – Mandir Palace

Image Source – Google | Image By – Booking

दोस्तों जैसलमेर में स्थित यह खूबसूरत पैलेस पांच मंजिला है। जिसकी ऊँचाई की वजह से इसे ‘बादल महल’ भी कहा जाता है। इस पैलेस के सबसे ऊपरी मंजिल मुस्लिम शैली से बनी हुई है, जो ताजिया टॉवर के समान है।

इसलिए इसे ‘ताजिया टॉवर’ भी कहा जाता है। दोस्तों वर्तमान में इस पैलेस को हेरिटेज होटल और म्यूजियम में बदल दिया गया है। तो दोस्तो आप भी जैसलमेर यात्रा के दौरान इस मंदिर पैलेस में जाना बिल्कुल न भूलें।

4. बड़ाबाग Bada Bagh

Image Source – Google | Image By – Thirdeyetraveller

बड़ाबाद जैसलमेर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर विशाल गार्डन तथा एक बांध भी बना हुआ है। इसके अलावा चारों और आम के पेड़ लगे हुए हैं।

यहाँ देखने लायक महाराजाओं की छतरियां है। दोस्तों यह जगह अपने, सनसेट व्यू और फोटोग्राफी के लिए काफी ज्यादा मशहूर है,

तथा यहाँ पर का ही फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, जैसे- कि कच्चे धागे, हम दिल दे चुके सनम। दोस्तों आप जैसलमेर की यात्रा के दौरान इस जगह को देखने जरूर जाएं।

5. गड़ीसर झील – Gadisar Lake

Image Source – Google | Image By – Holidayrider

दोस्तों जैसलमेर शहर में स्थित गडीसर झील घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। शांत वातावरण और पक्षियों की मधुर आवाज आपका मन मोह लेने के लिए काफी है। इसके अलावा आप यहाँ पर ही बहुत सारे मंदिरों में दर्शन करने के लिए भी जा सकते है,

जो इस झील के किनारे पर ही स्थित है। साथ ही डेजर्ट में झील पर नाव से सवारी करना बहुत ज्यादा मजेदार होता है। अगर आप जैसलमेर घूमने जाते है तो एक बार गडीसर झील में नाव पर सवारी करने का आनंद जरूर उठाएं।

6. डेजर्ट नेशनल पार्क – Jaisalmer Desert Camp

Image Source – Google | Image By – Makemytrip

दोस्तों अगर आप एक वाइल्ड फोटोग्राफर है, तो यह जगह आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। यह पार्क राजस्थान के सबसे बड़ी वन्य जीव उद्यानों में से एक है। जहाँ पर कहीं प्रकार के जानवर और पक्षियों की विभिन्न 

प्रजातियाँ पाई जाती है। डेजर्ट के बीच में इन जंगली जानवरों को देखना और इनकी फोटो निकालना वास्तव में एक जानदार कार्य होगा। अगर आप एनिमल लवर हैं तो इस जगह का भ्रमण अवश्य करें।

7. युद्ध संग्रहालय – War Museum

Image Source – Google | Image By – Trip

यदि आप भारत और पाकिस्तान के मध्य हुए कारगिल लेगी युद्ध के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको जैसलमेर के युद्ध संग्रहालय में घूमने के लिए एक बार जरुर जाना चाहिए। इस संग्रहालय में आपको को कारगिल युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार और पाकिस्तानी टैंक के अलावा और बहुत सारी चीजें देखने को मिल जायेगी। ये संग्रहालयों भारतीय सैनिकों की वीरता का प्रतीक है।

8. रामदेवरा मंदिर – Ram Devra Mandir

दोस्तों जैसलमेर के पोकरण से 10 किलोमीटर की दूरी पर बाबा रामदेव का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। यहाँ पर सभी धर्मों के लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। यहाँ पास में ही राम सागर तालाब भी स्थित है, जिसे आप देख सकते हैं।

यहाँ पर अगस्त महीने की एकादशी को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें पूरे भारत से राम देव जी के भक्त शामिल होते हैं। दोस्तों आप भी जैसलमेर यात्रा के दौरान बाबा राम देव जी के दर्शन करने तो जरूर जाएं।

9. कुलधरा – Kuldhara

Image Source – Google | Image By – Tripoto

शहर से 35 किलोमीटर दूर कुलधरा एक खंडर गाव है। यह भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। जिसके बारे में कहा जाता है, कि यहाँ कभी ब्राह्मण लोग निवास करते थे। लेकिन एक रात अचानक सारे गाँव के लोग गाँव खाली करके चले गएव ब्राह्मणों ने गाँव क्यों खाली किया,

इसके बारे में बहुत सारी कहानियाँ हैं, लेकिन वास्तव में क्या हुआ था ये आज भी एक रहस्य ही बना हुआ है। दोस्तो आपको बता दूं कि इस जगह पर सूर्यास्त के बाद जाना मना है, लेकिन दिन में इस जगह पर काफी सारे पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

10. तनोट माता मंदिर – Tanot Mata Mandir

भारत और पाक की स्थान के बॉर्डर पर स्थित यह मंदिर बहुत ही लोकप्रिय है। इस मंदिर में श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है, कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था,

तब पाकिस्तानी आर्मी ने इसमें चार सौ से भी अधिक बम मंदिर के परिसर में गिराए थे, लेकिन एक भी बम विस्फोट नहीं हुआ। अगर आप जैसलमेर घूमने जा रहे हैं, तो एक बार एक चमत्कारी मंदिर के दर्शन करने जरूर जाएं।

“बताते चलें की, जैसलमेर से लगभग 500 किमी की दूरी पर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर उदयपुर स्थित है। उदयपुर शहर का इतिहास बहुत पुराना है। उदयपुर मे बहुत सारे किले, घूमने-फिरने की जगह तथा शॉपिंग करने के लिए मॉल भी है। यदि आप राजस्थान के टूर पर निकले हो तो उदयपुर घूमना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, चलिए विस्तार से जानते हैं – उदयपुर के बारे मे

जैसलमेर कैसे जाएं

हवाई मार्ग द्वारा – दोस्तों यदि आप जैसलमेर फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो जैसलमेर में स्थित एयरपोर्ट है। परंतु इस एयरपोर्ट पर पर्यटक बहुत कम मात्रा में आते हैं। क्योंकि यह एयरपोर्ट सिंगल रनवे है। जयपुर का दूसरे सबसे करीबी एयरपोर्ट जोधपुर एयरपोर्ट है, आप जोधपुर एयरपोर्ट तक जैसलमेर बहुत आसानी से पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा – जैसलमेर में स्थित जैसलमेर रेलवे स्टेशन देश के सभी रेलवे स्टेशन से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर और लुधियाना जैसे बड़े शहरों से आपको जैसलमेर तक के लिए ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।

सड़क मार्ग द्वारा – राजस्थान में स्थित सभी आसपास के शहरों से जैसलमेर के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा उपलब्ध है। जैसलमेर सरकारी तथा प्राइवेट दोनों बसों की सुविधा प्रोवाइड कराता है। दिल्ली, अहमदाबाद तथा सूरत से भी आपको जैसलमेर के लिए डायरेक्ट बस मिल जाएगी।

Google Map-

जैसलमेर में कहाँ ठहरे

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप जैसलमेर में घूमने आए हैं, और आप सोचेंगे होंगे कि हम जैसलमेर में कहा ठहरे। तो हम आपके लिए जैसलमेर के कुछ अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। इन होटल की मदद से आप जैसलमेर में आसानी से रुक सकते हैं। यह होटल है-

गोल्डन मैरीगोल्ड होटल, होटल द सूर्या जैसलमेर, होटल क्लासिक जैसलमेर, होटल टोक्यो पैलेस, सागर गेस्ट हाउस, शिवा गेस्ट हाउस, द वांडरलस्ट गेस्ट हाउस, ट्रैवलर स्टे, होटल धोरा जैसलमेर, होटल लील जैसल हवेली, होटल थ्रीमिस हवेली, होटल गणेश, गजानंद गेस्ट हाउस, द वंडर कोज़ रिज़ॉर्ट, बॉब कैफे गेस्ट हाउस जैसलमेर, द उर्मीला पैलेस आदि।

आप अपने बजट के हिसाब के अनुसार इन होटल में रुक कते हैं। इन होटल में आपको सारी फैसेलिटीज भी प्रोवाइड कराई जाती है, तथा इनका व्यू भी आपको काफी अच्छा मिलेगा। यह होटल आपको आपकी लोकेशन के करीब मिल जाएंगे।

जैसलमेर का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Tourpackagejaisalmer

जैसलमेर घूमने वाले सभी पर्यटक यहाँ के फेमस व्यंजन का जायका जरूर लेना पसंद करते हैं। यह शहर जितना देखने में खूबसूरत है, उतने ही लजीज आपको इस शहर के खाने मिलेंगे। जैसलमेर के खाने में आपको राजस्थानी तड़का देखने को मिलेगा।

जैसलमेर में आप स्ट्रीट फूड को भी ट्राई कर सकते हैं। यहाँ के स्ट्रीट फूड भी काफी मात्रा तक अच्छे होते हैं। जैसलमेर के प्रसिद्ध व्यंजन की बात करें तो, प्याज़ की कचोरी, गट्टे की सब्जी, मखनिया लस्सी, दाल बाटी चूरमा,

केर सागरी, भांग लस्सी, मिर्ची भजिया, चने जैसलमेर के, केसरिया ठंडाई, राजस्थानी लाल मास आदि जैसलमेर के प्रसिद्ध व्यंजन है। जैसलमेर घूमने के साथ-साथ आप इन व्यंजनों को भी जरूर टेस्ट करें।

🌸🌸🌸


जैसलमेर घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

जैसलमेर मे घूमने के लिए बहुत सारी जगह हैं, यदि आप जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जैसलमेर घूमने के लिए काम से काम 3-4 दिन का समय होना चाहिए।

जैसलमेर से बॉर्डर कितना दूर है?

 जैसलमेर से भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर मात्र 140 किलोमीटर की दूरी पर है। भारत-पाकिस्तान के इस बॉर्डर को रेडक्लिफ के नाम से जाना जाता है।

जैसलमेर को गोल्डन सिटी क्यों कहा जाता है?

जैसलमेर शहर की वास्तुकला में पीली रेत और पीले बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने आसपास के क्षेत्र को एक सुनहरा रंग प्रदान करता है, इसी वजह से जैसलमेर को गोल्डन सिटी कहा जाता है।

जैसलमेर घूमने मे कितना खर्चा होता है?

जैसलमेर राजस्थान की एक फेमस सिटी है, यहाँ पर देश-विदेश के हजारों की तदात मे पर्यटक आते हैं। इसलिए यहाँ चीज़े थोड़ी महंगी हो जाती हैं। जैसलमेर मे अच्छी तरह से घूमने के लिए 12,000 से 15,000 रुपये का खर्चा आ सकता है।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! जैसलमेर से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment