Gwalior Me Ghumne Ki Jagah | A Full Travel Guide

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

ग्वालियर मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला है। ग्वालियर अपने ऐतिहासिक स्थलों की वजह से बहुत प्रसिद्ध है। संगीत सम्राट तानसेन का जन्म स्थान भी ग्वालियर ही है। इसी के साथ-साथ भारत के मशहूर सिंगर तथा डायरेक्टर जावेद अख्तर भी यही के हैं। ग्वालियर को संगीत की भूमि भी कहा जाता है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Gwalior Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे।

यहाँ पर आपको देखने के लिए बहुत पुराने ऐतिहासिक स्थल मिल जाएंगे। यदि आपको छुट्टियां मनाने के लिए भारत में कोई स्थान समझ नहीं आ रहा है, तो आप ग्वालियर चले जाएं। यहाँ पर आपकी छुट्टियां बहुत ही मजेदार रहेंगी। यदि आप ग्वालियर जाना चाहते हैं, तो आप को यह भी जानना जरूरी है – कि हम ग्वालियर में कहाँ-कहाँ घूमे।

यदि आपको यह पता नहीं की ग्वालियर में कहां-कहाँ घूमना है, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आर्टिकल में हम आपको ग्वालियर से जुड़े सभी जानकारी डिटेल्स में देंगे – कैसे जाना है, कहाँ घूमना है, कहाँ रहना है, तथा ग्वालियर के प्रसिद्ध व्यंजन कौन-कौन से हैं।

ग्वालियर घूमने का खर्चलगभग 8,000 से 12,000 रुपये
ग्वालियर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से फरवरी के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Gwalior Me Ghumne Ki Jagah

ग्वालियर का किला – Gwalior Fort
जय विलास पैलेस – Jai Vilas Palace
तानसेन का मकबरा – Tomb of Tansen
ग्वालियर जू – Gwalior Zoo
तिघरा बाँध – TIGHRA DAM
सूर्य मंदिर – Sun Temple Gwalior
गुजरी महल – Gujari Mahal
सिंधिया संग्रहालय – Scindia Museum
सूरज कुंड – Suraj Kund
माधव राष्ट्रीय उद्यान – Madhav National Park

1. ग्वालियर का किला – Gwalior Fort

Image Source – Google | Image By – Outlooktraveller

ग्वालियर में स्थित यह किला लगभग 3 किलोमीटर में फैला हुआ है। यह किला लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है। भारतीय इतिहास में ग्वालियर के इस किले का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह ग्वालियर शहर की प्रमुख इमारत है। अब भी इस किले की देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जाती है।

इस किले के अंदर आपको कई ऐतिहासिक स्मारक, बुद्ध और जैन मंदिर, महल आदि देखने को मिलेंगे। इस महल में आपको दुर्लभ मूर्ति भी देखने को मिलेंगी। आप यदि ग्वालियर जाए, तो इस महल में जरूर घूमे है। यह महल ग्वालियर की शान कहा जाता है।

महल के अंदर की वास्तुकला लोगों को बहुत आकर्षित करती है, तथा इसकी वास्तुकला बहुत ही सुंदर तरीके से तैयार की गई है। यह किला आपको इतिहास से जागरूक करता है। ग्वालियर जाने वालों की यह किला पहली पसंद है, तो आप भी इसको अपनी लिस्ट में फर्स्ट नंबर पर शामिल करें।

2. जय विलास पैलेस – Jai Vilas Palace

Image Source – Google | Image By – Mptourandtravels

जय विलास पैलेस ग्वालियर की खूबसूरती है। इस महल को भी पर्यटक दूर-दूर से देखने आते हैं। यह पैलेस लोगों को बहुत आकर्षित करता है। इसकी खूबसूरती लोगों को बहुत पसंद आती है। जय विलास पैलेस की संरचना इटालियन तरीके से की गई है।

आपको दरबार में दो झूमर देखने को मिलते हैं, जिनका वजन कुछ टन है। यहाँ की खूबसूरती की बात करें, तो गिल्ट, भारी ड्रेपरियों और टेपेस्ट्री, बढ़िया फ़ारसी कालीन और फ्रांस तथा इटली के प्राचीन फ़र्नीचर की छतें यहाँ की विशेषताएं हैं।

इसी के साथ-साथ आपको इस पैलेस में कटेल वैगन के साथ एक चांदी की ट्रेन भी देखने को मिलती है, जो मेहमानों के स्वागत के लिए हमेशा उपलब्ध रहती है। इस महल में आपको सोने तथा चांदी से की गई सजावट भी देखने को मिलेगी। आप जान गए होंगे, कि ये महल कितना खूबसूरत है, तो यदि ग्वालियर घूमने आए तो यहाँ पर एक बार जरुर विजिट करें।

3. तानसेन का मकबरा – Tomb of Tansen

Image Source – Google | Image By – Flickr

तानसेन का मकबरा ग्वालियर का एक ऐतिहासिक स्थल है। तानसेन अकबर के किले में प्रमुख गायक थे। माना जाता है, की तानसेन अकबर के 9 रत्नों में से एक थे। उनकी आवाज तथा सुर इतने अच्छे थे, कि जब वह अपना मेघ राग गाते थे, तो बारिश होने लगती थी।

तानसेन के मकबरे में आपको तानसेन तथा उनके गुरु मोहम्मद गौस की कब्र देखने को मिलती है। ज्यादातर लोग ग्वालियर मे तानसेन की कब्र को भी देखने जाते हैं, क्योंकि तानसेन एक प्रमुख गायक थे।

यदि आप कभी ग्वालियर आए तो, इस मकबरे पर जरूर आए। यहाँ पर आपको तानसेन से जुड़ी बहुत सारी बातों का भी पता चलेगा साथ ही यदि आप इतिहास में रुचि रखते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट पैलेस है।

4. ग्वालियर जू – Gwalior Zoo

Image Source – Google | Image By – Trip

ग्वालियर में स्थित यह चिड़ियाघर लोगों को काफी पसंद आता है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह ज्यादा बड़ा तो नहीं है, लेकिन इसके अंदर आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं। इस चिड़ियाघर में आपको बाघ से लेकर बब्बर शेर और शुतुरमुर्ग, ईमू पक्षी आदि देखने को भी मिलेंगे।

ग्वालियर के चिड़ियाघर में साउथ अफ्रीका से व्हाइट लायन भी लाया गया है, जो पर्यटकों को काफी पसंद आता है। चिड़ियाघर की बात करें तो, इसमें भालू, चिंकारा, सिविट, सियार, तेंदुआ, मकाऊ बंदर, लंगूर, बंगाल टाइगर, बब्बर शेर, ब्लैक बक, हिप्पो, हिरण, नीलगाय, सांभर, साही आदि हैं।

सरीसृप प्रजाति के घड़ियाल, मगरमच्छ, कोबरा, मानिटर लिजार्ड, पायथन, रसेल वाइपर, धामिन, बोआ आदि पशु पक्षी तथा जानवर आपको देखने को मिल जाते हैं। यदि आप वन्य जीव प्रेमी है तो एक बार इस चिड़ियाघर में जरूर आएं।

5. तिघरा बाँध – TIGHRA DAM

Image Source – Google | Image By – Pushpit4u

तिघरा बाँध एक मीठा पानी का जलाशय है। यह ग्वालियर से 23 किलोमीटर दूर है। ग्वालियर बाँध शहर के लोगों के लिए पानी पीने का एक प्रमुख स्रोत है, तथा इसी के साथ-साथ यह पिकनिक स्पॉट भी है।

यहाँ पर आप स्पीड बोटिंग, जलपरी बोट, पैडल बोटिंग और वॉटर स्कूटी राइड का भी मजा ले सकते हैं। यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यहाँ पर आपकी फोटोग्राफी भी बहुत अच्छी होती है।

यहाँ का व्यू बहुत खूबसूरत नजर आता है, इसलिए आप अपने दोस्तों तथा फैमिली के साथ इसे  बाँध पर आ सकते हैं। आप यहाँ पर सूर्यास्त का नजारा भी देखने आ सकते हैं, जो बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।

6. सूर्य मंदिर – Sun Temple Gwalior

Image Source – Google | Image By – Tourtravelworld

ग्वालियर का सूर्य मंदिर ग्वालियर के सभी मंदिरों में से सबसे शानदार माना जाता है। इसकी वास्तुकला बहुत ही अच्छे तरीके से की गई है। इस मंदिर का निर्माण लाल बलुआ पत्थर तथा सफेद संगमरमर के मिश्रण से किया गया है, जिसका कांबिनेशन बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।

इस मंदिर की वास्तुकला ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आप प्रवेश द्वार पर देखेंगे कि इस मंदिर को भगवान के घोड़े के रथ के रूप में बनाया गया है। जिसमें सात घोड़े रथ को खींचते हुए दिखाई देते हैं। रथ के पहियों पर खूबसूरत फूल की नक्काशी की गई है।

इस मंदिर के चारों तरफ आपको हरियाली भी देखने को मिलती है, तथा साथ में एक फव्वारा भी है, जो इस मंदिर में आने वाले लोगों को बहुत आकर्षित करता है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग यहाँ पर जरूर आते हैं। यदि आप भी इस मंदिर की नक्काशी तथा वास्तुकला को देखना चाहते हैं, तो एक बार इस मंदिर में जरूर आएं।

7. गुजरी महल – Gujari Mahal

Image Source – Google | Image By – Rajasthantourplanner

गुजरी महल 15वीं शताब्दी के दौरान बनवाया गया था। कहा जाता है, कि गुजरी महल का इतिहास बहुत दिलचस्प है। लोग ग्वालियर में यदि इस महल को देखने आते हैं, तो इसके इतिहास की वजह से आते हैं। इस महल का आंगन बहुत ही बड़ा है, तथा आंगन में आपको किनारो पर फूल के बहुत अच्छे पेड़ पौधे भी देखने को मिलेंगे।

इस महल में पुरानी सभ्यता तथा संस्कृति देखने को मिलती है। इस महल के अंदर बहुत ही सुंदर तरीके से मयूर की आकृति बनाई हुई है। गुजरी महल में फारसी भाषा में शिलालेख लिखा हुआ है। इस महल में आप हस्तकला की बहुत सारी मूर्तियों को भी देख सकते हैं, जो देखने में भी खूबसूरत लगते हैं।

आज इस महल को संग्रहालय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस महल के संग्रहालय में आपको बहुत सी प्राचीन चीजें देखने को भी मिलेंगी। बताया जाता है, कि गुजरी महल की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। इसके इतिहास को जानने में सभी रुचि रखते हैं, तो यदि आप यहाँ के इतिहास को जानना चाहते हैं, तो एक बार इस संग्रहालय को देखने जरूर आएं।

8. सिंधिया संग्रहालय – Scindia Museum

Image Source – Google | Image By – Seawatersports

एच एच महाराज सर जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय ग्वालियर में स्थित शाही संस्कृति तथा इतिहास को प्रदर्शित करता है। ग्वालियर के पूर्व शासक के नाम पर इसका नाम रखा गया था। इस संग्रहालय में आप सिंधिया के इतिहास के बारे में जानकारी ले सकते हैं, तथा आपके यहाँ पर संग्रहालय में सिंधिया से जुड़ी बहुत सारी चीजे भी देखने को मिल जाएंगी।

जैसे कलाकृतियों, तस्वीरों, पुस्तकों, पांडुलिपिया और अभिलेख आदि इसी के साथ-साथ आपको इस संग्रहालय में राजघराना में उपयोग होने वाले मूर्तियों, चित्रों, सिक्कों, आभूषणों और फर्नीचर आदि भी देखने को मिलते हैं।

इस संग्रहालय में आपको सिंधिया से जुड़ी निजी वस्तु भी देखने को मिल जाएंगी, जैसे उनके तलवार यह अपने भव्यता तथा खूबसूरती की वजह से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ग्वालियर आने वाले सभी इस संग्रहालय को एक बार देखना जरूर आते हैं, तो आप भी इस संग्रहालय को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें।

9. सूरज कुंड – Suraj Kund

Image Source – Google | Image By – ASI

सूरज कुंड ग्वालियर में स्थित ग्वालियर महल का एक टैंक है। यहाँ की कुछ बातें ऐसी है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कहा जाता है, कि इस पानी में कुछ जादुई शक्ति है। इस कुंड का पानी औषधि की तरह काम करता है।

माना जाता है, कि सूरजकुंड के पानी से पुरानी से पुरानी बीमारी भी दूर हो जाती है। इसी विश्वास के साथ हजारों लोग यहाँ पर आते हैं, तथा इसी के कारण अब यह एक पर्यटक स्थल में बन चुका है।

सूरजकुंड के पास पास आसपास आपको हरियाली भी देखने को मिलेगी, तथा यहाँ का वातावरण भी काफी अच्छा होता है। यहाँ पर आप सूर्य उदय तथा सूर्यास्त का नजारा देख सकते हैं, जो बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।

10. माधव राष्ट्रीय उद्यान – Madhav National Park

Image Source – Google | Image By – Traveltriangle

माधव राष्ट्रीय उद्यान पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। यदि आपको वन्य जीवों से प्यार है, तो आप इस पार्क में घूमने आ सकते हैं। इस पार्क की लोकप्रियता का सबसे प्रमुख कारण बाग है। यहाँ पर आप जानवरों की बहुत अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं। क्योंकि जानवरों को यहाँ पर बफर जोन में रखा जाता है।

यहाँ पर आप बाग को बहुत करीबी से भी देख सकते हैं। इसी के साथ-साथ आपको इस पार्क में तेंदुए, धारीदार लकड़बग्घे, सियार, जंगली बिल्लियाँ, चीतल, सांभर, नीलगाय, चार सींग वाले मृग, जंगली सूअर, चिकारे, सुस्त भालू, लंगूर और मगरमच्छ भी चलते फिरते दिखाई देंगे।

इस उद्यान में आप एवियन निवासियों में बार-हेडेड गीज़, बत्तख, स्पूनबिल, डेमोइसेल क्रेन, जलकाग, पेंटेड स्टॉर्क, सफेद आइबिस, बाज़, बैंगनी सनबर्ड को भी देख सकते हैं। यहाँ पर आप बच्चों के साथ भी आ सकते हैं। बच्चे बहुत करीब से जानवरों को देखना चाहते हैं। इसलिए यहाँ पर पर्यटकों की काफी भीड़ होती हैं।

यहाँ पर आपको एक झील भी देखने को मिलती है, तथा शाम के समय में इस झील के पास बहुत सारे पक्षी उड़ते हुए तथा बैठे हुए दिखाई देता है, जो यहाँ के सुंदरता को और बढ़ते हैं। यदि आप प्रकृति प्रेमी हो तथा वन्य जीवों से प्यार है, तो आप यहाँ पर घूमने जरूर आएं।

“बताते चलें, ग्वालियर से मात्र 300 किमी दूर, जयपुर भी ग्वालियर की तरह ही एतिहासिक नगर है, जो घूमने के लिय बहुत अच्छी जगह हो सकती है । जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता है। और यहाँ बहुत सि फिल्मों की शूटिंग भी हुई है,तो आइए विस्तार से जानते हैं – जयपुर के बारे मे

ग्वालियर कैसे पहुंचे

आप ग्वालियर जाने का सोच रहे हैं, और आपको पता नहीं है, कि ग्वालियर कैसे जाना है, तो हम आपको बता दें, की ग्वालियर मध्य प्रदेश में स्थित एक जिला है, जो अपने पर ऐतिहासिक स्थलों की वजह से काफी प्रसिद्ध है। इसलिए यहाँ पर जाना भी बहुत आसान है।

फ्लाइट द्वारा – सबसे पहले हम बात करते हैं, कि ग्वालियर फ्लाइट से कैसे पहुँचे? ग्वालियर का सबसे करीबी एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट ही है, जो ग्वालियर से 11 किलोमीटर दूर है।

यह एयरपोर्ट देश के सभी छोटे तथा बड़े एयरपोर्ट से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। ग्वालियर के इस एयरपोर्ट पर आपको सभी जगह की फ्लाइट मिल जाती हैं।

ट्रेन द्वारा – यदि आप ग्वालियर ट्रेन से जाना चाहते हैं,तो हम बता दें – कि ग्वालियर का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन ग्वालियर जंक्शन है। यह ग्वालियर शहर से मात्र 80 मीटर की दूरी पर स्थित है।

ग्वालियर जंक्शन के लिए आपको दिल्ली, जयपुर, देहरादून, कोलकाता, चंडीगढ़, लखनऊ, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम के साथ-साथ सभी छोटे तथा बड़े शहरों से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा मिल जाती है।

बस द्वारा – आप ग्वालियर बस से जाने का सोच रहे हैं। हम आपको बता दें, कि ग्वालियर छोटे तथा बड़े सभी शहरों से डायरेक्ट बस के माध्यम से जुड़ा हुआ है। ग्वालियर में एक बहुत बड़ा बस स्टैंड है, जो ग्वालियर शहर से 4 किलोमीटर की दूरी पर है।

कार या बाइक द्वारा – यदि आप अपनी कार या बाइक से जाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें – कि ग्वालियर शहर मध्य प्रदेश का बहुत प्रसिद्ध शहरों में से है, जिसकी वजह से यहाँ की सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी है। यहाँ किसी चीज में आपको कमी नहीं देखने को मिलेगी।

Google Map-

ग्वालियर का फेमस खाना

Image Source – Google | Image By – Wholesomemadeeasy

ग्वालियर अपने ऐतिहासिक स्मारकों की वजह से पर्यटकों में काफी चर्चा में रहता है, तथा इसी के साथ-साथ ग्वालियर के व्यंजन भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं। आप यहाँ के स्टॉल्स में बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन टेस्ट कर सकते हैं। सभी पर्यटकों को ग्वालियर का खाना भी बहुत पसंद आता है।

यदि आप ग्वालियर घूमने आए हैं, तो यहाँ पर आपको यहाँ के स्ट्रीट फूड तथा बेस्ट रेस्टोरेंट के भोजन भी जरूर ट्राई करना चाहिए। आप ग्वालियर में कुछ याद रखें न रखें लेकिन यहाँ का भोजन जरूर याद रखेंगे।

तो चलो बात करते हैं, ग्वालियर के फेमस व्यंजन कौन-कौन से है। पोहा पनीर, पीला पिलाफ, पनीर पराठा, ग्वालियर कबाब, गोंडारु और मीट स्ट्यू इसी के साथ-साथ ग्वालियर की फेमस मिठाई अंजीर रोल, बैठा गिलोरी आदि है।

ग्वालियर के स्ट्रीट फूड की बात करें तो करेला चाट, पनीर जलेबी, कचोरी, पानी पुरी, लड्डू बहुत प्रसिद्ध है। आप एक बार इनको जरूर ट्राई करें, तथा ग्वालियर में कुछ प्रसिद्ध रेस्टोरेंट भी हैं – जैसे इंडिश सिल्वर सैलून, क्वालिटी रेस्टोरेंट, भारतीय कॉफी हाउस, बहादुर स्वीट्स आदि यह कुछ फेमस रेस्टोरेंट है।

ग्वालियर में रुकने के लिए जगह

यदि आपने ग्वालियर घूमने का प्लान बनाया है, तो आप को यह जानकारी होगी कि ग्वालियर बहुत बड़ा है। आप एक दिन में नहीं घूम सकते, आपको यहाँ पर रुकना ही पड़ेगा। हम आपके लिए ग्वालियर में अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसके साथ-साथ आपको इन होटल में सारी फैसेलिटीज भी मिलती है।

तो आईए जानते हैं, ग्वालियर के फेमस होटल कौन से हैं – होटल सन्तेल्ला, होटल सिटी प्लाज़ा एंड रेस्टोरेंट, होटल रिलैक्स, होटल आनंद पैलेस, चैतन्या कल्यान गेस्ट हाउस, होटल सॉलिटेयर इन, होटल दीप्ति, होटल मयूर,  होटल ग्‍वालियर रीजेंसी, शुभम हाईवे ट्रीट, होटल द शाह इम्पीरियल आदि ऐसे होटल हैं, जिनमे आप रात में बहुत ही आसानी से स्टे कर सकते हैं।

🌸🌸🌸

यह थी, ग्वालियर से जुड़ी जानकारी। हमने इस आर्टिकल में आपको ग्वालियर से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिया है। यदि अभी आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं।


जरूरी जानकारी !!

👉ग्वालियर की क्या चीज प्रसिद्ध है?

वैसे तो ग्वालियर मे बहुत सारी चीज़े फेमस हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग इतिहास के मशहूर संगीतकार तानसेन का मकबरा देखने आटे हैं। इसके साथ ही यहाँ का सूरज कुंड भी बहुत फेमस है।

👉ग्वालियर घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

यदि आप ग्वालियर को अच्छी तरह से जानना चाहते हैं, तो आप को पूरा ग्वालियर घूमने मे लगभग 3-4 दिन का समय लगेगा।

👉ग्वालियर में कितने महल है?

वैसे तो ग्वालियर मे बहुत सारे महल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फेमस गुजारी महल है।


Leave a Comment