Nepal Border, Khatima Me Ghumne Ki Jagah | A Full Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

खटीमा भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक नगर है। खटीमा को पहले ‘थारवाट’ के नाम से जाना जाता था। यह शहर छोटे से पिकनिक को मनाने के लिए एक बेस्ट जगह है। खटीमा में आप बहुत सारी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं।

खटीमा में आपको हरियाली ज्यादा देखने को मिलेगी, क्योंकि यहाँ के अधिकतर लोग किसान हैं। यहाँ पर चावल और गेहूं उगाई जाने वाली मुख्य फसलें हैं, तो चलिए विस्तार से जानते हैं – Khatima Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

दोस्तों, यदि आप खटीमा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल मे आपको खटीमा से जुड़ी बहुत सारी बाते जानने को मिलेंगी। इस आर्टिकल में हम खटीमा की फेमस जगह के बारे में बताएंगे। आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
खटीमा घूमने का खर्चलगभग 10,000 से 15,000 रुपये
खटीमा घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से अप्रेल के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Khatima Me Ghumne Ki Jagah-

❣ सुरई वन क्षेत्र – Surai Forest Area
❣ बनबसा रेंज – Banbasa Range
❣ पुरानी जामा मस्जिद – Old Jama Masjid
❣ नानकमत्ता – Nanakmatta
❣ शारदा घाट – Sharda Ghat

1. सुरई वन क्षेत्र एवं इको टूरिज्म जोन – Surai Forest Area and Eco Tourism Zone

Image Source – Google | Image By – Allseasonsz

खटीमा में स्थित सुरई वन क्षेत्र 180 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। सभी वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह एक बहुत ही सुंदर जगह है। इस वन क्षेत्र के प्रमुख आकर्षण रॉयल बंगाल टाइगर, भालू, चीतल,

सांभर, काकड़, पैंगोलिन, मूंगा सांप आदि है। यहाँ पर पक्षियों की 150 से अधिक प्रजातियाँ, जानवरों की 125 प्रजातियाँ तथा सरीसृप की लगभग 20 प्रजातियाँ मौजूद है।

2. बनबसा रेंज – Banbasa Range

Image Source – Google | Image By – Allseasonsz

बनबसा रेंज शारदा नदी पर बना एक बैराज है। यहाँ पर बनी पुरानी इमारत पर्यटकों को काफी पसंद आती है, तथा वह यहाँ पर आकर अतीत में खो जाते हैं। बैराज के पास एक पार्क भी बना हुआ है,

जहाँ पर आप अपना एक छोटा सा पिकनिक भी बना सकते हैं। अंग्रेजों द्वारा बना यहाँ पर पुराना डाक बंगला भी है, जिसको आप बनबसा रेंज की यात्रा के दौरान देख सकते हैं।

3. पुरानी जामा मस्जिद – Old Jama Masjid

Image Source – Google | Image By – Allseasonsz

खटीमा में स्थित पुरानी जमा मस्जिद शारदा नदी के किनारे बनी हुई है। यह मस्जिद नेपाल के पुल के करीब भी हैं। खटीमा आने वाले सभी पर्यटक यहाँ भी घूमने जरूर आते हैं।

इस मस्जिद की वास्तुकला देखने लायक है। यह मस्जिद 1886 में बनाई गई थी, तब से यह ऐसे ही खड़ी हैं। इस मस्जिद के पास एक मदरसा और एक पब्लिक स्कूल भी चल रहा है।

4. नानकमत्ता – Nanakmatta

Image Source – Google | Image By – Tripuntold

खटीमा में स्थिति यह गुरुद्वारा खटीमा यात्रियों के लिए एक विश्राम स्थल का कार्य करता है। सिख धर्म के लोग यहाँ पर भारी संख्या में आते रहते हैं। यह गुरुद्वारा खटीमा रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है।

गुरुद्वारा बाहर से देखने में भी काफी सुंदर दिखाई देता है। यदि आप खटीमा की यात्रा करते हैं, तो इस गुरुद्वारे में भी एक बार घूमने आ सकते हैं।

5. शारदा घाट – Sharda Ghat

Image Source – Google | Image By – Allseasonsz

शारदा घाट खटीमा में बस स्टेशन के पास ही स्थित है। खटीमा में स्थित शारदा घाट वह स्थान है, जहाँ पर लोग पूर्णागिरी मंदिर से जाने से पहले खुद को धोते हैं, तथा यहीं पर हिंदू धर्म के लोग मुंडन भी करवाते हैं। यदि आप हिंदू धर्म में विश्वास रखते हैं तो यहाँ पर घूमने आ सकते हैं।

“बताते चलें की, लगभग 100 किमी की दूरी पर उत्तर प्रदेश का मशहूर शहर बरेली स्थित है। बरेली बॉलीवूड की वजह से भी काफी फेमस है, तथा साथ ही यहाँ पर घूमने-फिरने तथा शॉपिंग करने के लिए अच्छे-अच्छे मॉल भी हैं, खटीमा के साथ-साथ आप यहाँ पर भी इन्जॉय कर सकते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – बरेली के बारे मे

खटीमा कैसे जाएं-

हवाई मार्ग द्वारा – खटीमा का सबसे निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर का हवाई अड्डा है। खटीमा से इस हवाई अड्डे की दूरी 74 किलोमीटर है। आप अपने नजदीकी हवाई अड्डे से पंतनगर हवाई अड्डे तक बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा – खटीमा रेलवे माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। खटीमा के आसपास के रेलवे स्टेशन के लिए लगातार ट्रेन चलती रहती हैं। खटीमा रेलवे स्टेशन पहुँचने के बाद आप वहाँ से टैक्सी तथा बस की सुविधा ले सकते हैं।

बस मार्ग द्वारा – यदि आप खटीमा बस से जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से भी खटीमा तक के लिए बस से जा सकते हैं। खटीमा के आसपास के शहरों के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा भी मिलती है।

Google Map-

खटीमा में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप खटीमा की यात्रा पर निकले हैं, और आपकी यात्रा एक दिन में पूरी नहीं होती है, तो आप वहाँ पर होटल में रुक सकते हैं। खटीमा शहर ज्यादा बड़ा नहीं है,

आप इस शहर को दो या तीन दिन में कवर कर सकते हैं। यदि आप एक-दो दिन के लिए होटल में रुकना चाहते हैं, तो हम आपके लिए अच्छे होटल की लिस्ट लेकर आए हैं।

ये होटल हैं- होटल सोलितैरे, होटल लोहाघाट INN & रेस्टोरेंट, पूर्णागिरी होटल, ओम होटल, महारानी होटल, होटल हवेली, मूनलाइट होटल, यामंदीप गेस्ट हाउस, होटल शिवा रेज़िडेंसी आदि।

खटीमा का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Himalayanhaat

जब भी खाने की बात की जाती है, तो उत्तराखंड के व्यंजन सबसे पहले याद आता है। उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है।

उत्तराखंड के व्यंजन स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी होते हैं। खटीमा यात्रा के दौरान आपको उत्तराखंड के व्यंजन ही देखने को मिलेंगें। साथ-साथ आप वहाँ के स्ट्रीट फूड को भी ट्राई कर सकते हैं।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध व्यंजन है, मंडवे की रोटी, झंगोरे की खीर, अरसा, चैसोणी, भांग की चटनी, बाड़ी, कंडाली का साग, फाणु का साग, गहत के परांठे आदि। आप खटीमा आए तो उत्तराखंड के इन व्यंजनों को जरूर ट्राई करें।

🌸🌸🌸


खटीमा में क्या प्रसिद्ध है?

खटीमा नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ एक खूबसूरत पर्यटक स्थल हैं, लोकल के रहने वाले लोगों के लिए खटीमा एक बेहतरीन पिकनिक पेलेस है। यहाँ पर आप सुबह से शाम तक घुमन कर इन्जॉय कर सकते हैं।

खटीमा मे घूमने के लिए कितने दिन काफी है?

खटीमा ज्यादा बड़ा शहर नहीं है, यहाँ पर कुछ गिनी-चुनी ही जगह हैं जहाँ पर आप पिकनिक माना सकते हो, इसलिए खटीमा घूमने के लिए 1-2 दिनों का समय काफी है।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! खटीमा से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment