Raipur Me Ghumne Ki Jagah | Full Travel Guide in Hindi

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Channel Join Now

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है। रायपुर छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर तथा सबसे बड़ा शहर है। रायपुर में घूमने फिरने के लिहाज से भी कई सारे पर्यटक स्थल मौजूद हैं।

रायपुर आकर आप छत्तीसगढ़ के इतिहास, धार्मिक स्थल और सुंदर पर्यटक स्थलों को देख पाएंगे, तो चलिए बात करते हैं – Raipur Me Ghumne Ki Jagah के बारे मे !!

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।
रायपुर घूमने का खर्चलगभग 15,000 से 20,000 रुपये
रायपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समयअक्टूबर से मार्च के बीच

यात्रा के दौरान ले जाने वाली जरूरी चीज़े

यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली जरूरी चीज़े1 – फ़ोन, चार्जर या पावर बैंक।
2 – मोबाइल मे Google Map डाउनलोड करें।
3 – टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल।
4 – धूप के चश्मे, टॉर्च लाइट और घड़ी।
चिकित्सा किट1 – सर्दी के लिए कुछ दवाएँ।
2 – दर्द की दवाएँ।
3 – पेट दर्द की दवाएँ।
4 – पट्टियाँ।
5 – एंटीसेप्टिक क्रीम।
6 – गैस्ट्रिक गोलियाँ।
खाने पीने की चीज़े1 – टी बैग।
2 – ड्राई फ्रूट्स।
3 – चॉकलेट।
4 – बिस्कुट, नमकीन।
5 – सैंडविच।
फोटोग्राफी के लिए जरूरी चीज़े1 – कैमरा, कैमर चार्जर, तार और बैटरियां।
2 – पावर बैंक (कैमरा चार्ज करने के लिए)
3 – सेल्फी स्टिक।
4 – कैमरा लेंस का एक सेट।
5 – फ़िल्टर सेट।
पहचान पत्र तथा जरूरी कागजात1 – टिकट, मतदाता पहचान पत्र, आदि (पासपोर्ट यदि जरूरी हो तो)।
2 – यात्रा कार्यक्रम की एक फोटोकॉपी।
3 – आपकी यात्रा (उड़ान),होटल और सेवा बुकिंग की पर्ची।

Raipur Me Ghumne Ki Jagah-

❣ बूढ़ा तालाब – Budha Talab
❣ पुरखौती मुक्तांगन – Purkhauti Muktangan
❣ महामाया मंदिर – Mahamaya Temple
❣ ऊर्जा पार्क – Energy Park
❣ ब्लू वाटर – Blue Water
❣ नंदनवन उद्यान – Nandanvan Garden
❣ महंत घासीदास म्यूजियम – Mahant Ghasidas Museum
❣ दूधाधारी मठ – Dudhadhari Math
❣ एमएम फन सिटी – MM Fun City
❣ गांधी उद्यान पार्क – Gandhi Udyan Park

1. बूढ़ा तालाब – Budha Talab

Image Source – Google | Image By – Google

बूढ़ा तालाब रायपुर में घूमने की सबसे सुंदर जगह में से एक है। इसे स्वामी विवेकानंद सरोवर के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह रायपुर में बहुत ज्यादा फेमस है, और रायपुर रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

माना जाता है, कि जब विवेकानंद रायपुर की यात्रा पर आए थे तो उन्हें यह झील बहुत पसंद आई थी। यहाँ पर विवेकानंद जी की 37 फुट ऊंची मूर्ति भी बनी है। यहाँ पर पर्यटक बोटिंग के साथ-साथ यहाँ पर होने वाली एक्टिविटीज के मजे भी ले सकते हैं।

2. पुरखौती मुक्तांगन – Purkhauti Muktangan

Image Source – Google | Image By – Hamar36garh

रायपुर शहर से 18 किलोमीटर दूर नया रायपुर में लगभग 200 एकड़ के विशाल दायरे में पुरखौती मुक्तांगन पार्क फैला हुआ है। इस पार्क की खास बात यह है, कि यहाँ पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बड़े ही सुंदर ढंग से दिखाया गया है।

इस राज्य में निवास करने वाले अनेक जनजातियों का रहन-सहन, नाच-गाना, उनके घर, उनके गांव, उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुएं और उनकी कलाकृतियों को यहाँ पर दर्शाया गया है।

3. महामाया मंदिर – Mahamaya Temple

रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर महामाया का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। यह मंदिर देवी महामाया को समर्पित है, जिन्हें मां दुर्गा का एक रूप माना जाता है।

कहा जाता है, कि इस मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति में शिव और विष्णु दोनों के गुण हैं। जो उन्हें शक्तिशाली देवी बनाते हैं।

4. ऊर्जा पार्क – Energy Park

Image Source – Google | Image By – Tripadvisor

ऊर्जा पार्क रायपुर में घूमने की एक खास जगह है, जो कि रायपुर रेलवे स्टेशन से 11 किलोमीटर दूर है। यह जगह शांत वातावरण और वोटिंग के लिए फेमस है। इस विशाल पार्क में एक बड़ा तालाब भी है।

बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताने की रायपुर में यह सब से अच्छी जगह है। रायपुर के लोग अक्सर वीकेंड में यहाँ पर घूमने आते हैं।

5. ब्लू वाटर – Blue Water

Image Source – Google | Image By – Indiapublickhabar

यह खूबसूरत स्थान रायपुर रेलवे स्टेशन से 17 किलोमीटर दूर स्थित एक प्राकृतिक झील है। जिसका पानी इतना साफ है कि इसका रंग आसमान के नीले रंग जैसा दिखता है।

हरी-भरी पहाड़ियों और जंगल के बीच स्थित यह झील बहुत ही शानदार नजर आती है अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को यह जगह बहुत आकर्षित करती है।

6. नंदनवन उद्यान – Nandanvan Garden

Image Source – Google | Image By – Yappe

रायपुर का नंदनवन उद्यान रायपुर रेलवे स्टेशन से 27 किलोमीटर दूर जंगली जानवरों को देखने की खास जगह है। यह एक मिनी जू है, जहाँ पर बाघ, पैंथर, शेर और हिरण जैसे कई पशु-पक्षियों को रखा हुआ है।

इसके अलावा बच्चों की इंजॉय के लिए यहाँ पर कई प्रकार के झूले भी हैं। अगर आप रायपुर में घूमने का प्लान बनाते हैं, तो इस पार्क को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लें।

7. महंत घासीदास म्यूजियम – Mahant Ghasidas Museum

Image Source – Google | Image By – Naidunia

रायपुर रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर महंत घासीदास म्यूजियम है। जहाँ पर हर साल हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। 2 हेक्टेयर विशाल भूमि में फैले इस म्यूजियम का निर्माण राजा महंत घासीदास ने 1875 में कराया था।

यह म्यूजियम भारत के दस सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है। यहाँ म्यूजियम की सुंदर वास्तुकला और सुंदर डिजाइन को देखा जा सकता है।

8. दूधाधारी मठ – Dudhadhari Math

रायपुर रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर दूधाधारी मठ नाम का एक प्रसिद्ध मंदिर है। कहते हैं, कि त्रेता युग में भगवान राम और माता सीता यहाँ पर आई थी। इसलिए बड़ी संख्या में भक्त यहाँ पर दर्शनों के लिए आते हैं। यहाँ पर भगवान राम के जीवन से जुड़े बहुत से चित्रों को दीवार पर दिखाया गया है।

9. एमएम फन सिटी – MM Fun City

Image Source – Google | Image By – Thrillophilia

रायपुर शहर में अन्य बड़े शहरों की तरह ही एक शानदार वाटर पार्क है। जो रायपुर रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। छुट्टी वाले दिनों में भारी संख्या में टूरिस्ट यहाँ वाटर एक्टिविटी को इंजॉय करने आते हैं। यहाँ पर फिल्मों में दिखाई जाने वाली कई प्रकार की स्लाइड्स आप देख पाएंगे।

10. गांधी उद्यान पार्क – Gandhi Udyan Park

Image Source – Google | Image By – Yappe

गांधी उद्यान पार्क रायपुर शहर के बीच में स्थित है। पार्क में बहुत से पेड़-पौधे और घूमने फिरने के रास्ते से बने हैं। लोग यहाँ सुबह शाम टहलने आते हैं। इसके अलावा यहाँ बच्चों के खेलने के झूले और योग के मैदान हैं। रायपुर शहर में कुछ देर शांति में बैठने की यह एक अच्छी जगह है।

“बताते चलें की, यदि आप रायपुर से बाहर कहीं ओर घूमना चाहते हैं, तो रायपुर से लगभग 200 किमी की दूरी पर महाराष्ट्र राज्य का खूबसूरत शहर नागपुर है। नागपुर पूरे भारत मे संतरों की खेती के लिए फेमस है। संतरों के साथ-साथ नागपूर मे घूमने-फिरने के भी बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं – नागपुर के बारे मे

रायपुर कैसे जाएं-

हवाई मार्ग द्वारा – रायपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट है। आप अपने नजदीकी एयरपोर्ट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट तक के लिए उड़ान भर कर बहुत ही आसानी से रायपुर पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा – रायपुर में स्थित रेलवे स्टेशन रायपुर जंक्शन है। यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के हावड़ा, नागपुर , मुम्बई लाइन पर स्थित है। आसपास के सभी जगह से आपको डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा भी मिल जाएगी।

बस मार्ग द्वारा – रायपुर से आसपास के शहरों के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा उपलब्ध है। रायपुर शहर से ओड़िशा के संबलपुर जिला, महाराष्ट्र के नागपुर जैसे बड़े शहरों से रेलवे के माध्यम से रायपुर अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रायपुर में कहाँ ठहरे-

आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप रायपुर में घूमने आए हैं, और आप सोचेंगे होंगे कि हम रायपुर में कहाँ ठहरे। तो हम आपके लिए रायपुर के कुछ अच्छे और सस्ते होटल की लिस्ट लेकर आए हैं। इन होटल की मदद से आप रायपुर में आसानी से रुक सकते हैं।

ये होटल है- SPOT ON होटल प्राइम, SPOT ON होटल प्रज्ञा 4, सुनीता लॉज, होटल शिवम रायपुर, दिमपले होटल, OYO होटल सुप्रीत, OYO होटल मिडटाउन, OYO होटल संदीप, होटल देविका, OYO होटल सुप्रीत इन्न, होटल स्वस्तिक आदि।

रायपुर का फेमस खाना-

Image Source – Google | Image By – Healthshots

रायपुर के खानों में आपको आधुनिक तथा पारंपरिक मिश्रण देखने को मिलेगा। रायपुर को मध्य भारत का ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है। रायपुर के लोग चावल तथा चावल से बने आटे का प्रयोग अधिक करते हैं।

रायपुर में वेजीटेरियन तथा नॉन वेजिटेरियन दोनों प्रकार के भोजन काफी स्वादिष्ट होते हैं। रायपुर के प्रसिद्ध व्यंजन हैं, दही और लाल भाजी, चेच भाजी, चौलाई भाजी, कोचई पत्ता, कोहड़ा, बोहर भाजी, उदयपुर की उबला अंडा भुर्जी,

उदयपुर की कचौरी, उदयपुर की दाबेली, उदयपुर की मिनी मिर्ची वड़ा, उदयपुर की फालूदा, दाल बाटी चूरमा, कुल्हड़ कॉफी, हरी मिर्च चाय और जलेबी आदि।

🌸🌸🌸


रायपुर क्यों प्रसिद्ध है?

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य का महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केन्द्र, साथ ही रायपुर राज्य का सबसे बड़ा शहर है। इसके अलावा रायपुर मे घूमने के लिए खूबसूरत पर्यटक स्थल भी हैं।

रायपुर में खाने के लिए क्या प्रसिद्ध है?

रायपुर मे रहने वाले लोग ज्यादातर पत्तेदार सब्जियों को खाना पसंद करते हैं। जिसमे कोचाई पत्ता, चौलाई भज्जी, खोदा भाजी, बोहर भाजी और चेच भाजी जैसे खाने बहुत फेमस हैं।

रायपुर में घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?

रायपुर कुछ बहुत खूबसूरत घुमने की जगह हैं, जहाँ पर आप मनोरंजन कर सकते हैं। रायपुर वैसे तो ज्यादा बड़ा शहर नहीं है, लेकिन रायपुर को अच्छी तरह घुमने के लिए 2-3 दिनों का समय काफी होगा।


आप घर बैठे सस्ता एवं अच्छा होटल make my trip पर बुक कर सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल ! रायपुर से जुड़ी बातें जैसे – कहाँ रहना है? कैसे घूमना है? कहाँ जाना है? क्या खाना है? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है, इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 👇

Leave a Comment